गाय चराने गए किशोर की गहरे पानी में फिसलकर डूबने से मौत
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कोठां ग्रामसभा के भलुआन गांव के निवासी किशोर की आमी नदी के किनारे गहरे पानी में फिसलकर गिरने और डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार भलुआन गांव के निवासी राममिलन यादव का सबसे छोटा बेटा शुभम यादव 15 वर्ष आज सबेरे 11 बजे गाय चराने गया था। गांव के सीवान में (छोर पर) बहने वाली आमी नदी उफान पर है और आसपास के इलाकों में नदी की बाढ़ का पानी फैला हुआ है। किशोर गहरे पानी की ओर जा रही गाय को किनारे लाने का प्रयास कर रहा था कि इस दौरान वह फिसलकर गहरे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौत हो गई। किशोर के पानी में गिरते ही लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और उसे बचाने और बाहर निकलने का प्रयास करने लगे किन्तु गहरे पानी में उसका कोई पता नहीं चला।
इस बीच कुछ लोगों ने किशोर के घर हादसे की सूचना पहुंचा दी।परिवारीजनों के साथ बड़ी संख्या में गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े देखते ही देखते मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला, सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजनों का रो कर बुरा हाल था, लोग उन्हें धैर्य बंधाते नजर आए।
बताया गया कि मृतक किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 8वीं का छात्र था। युवक के पिता सूरत गुजरात में पेंट पालिश का काम करते हैं। खेती का सीजन होने के कारण गांव आए हुए हैं।
ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर मदद की और प्रशासन से गरीब परिवार के लिए समुचित मुआवजे की मांग की है।












गोरखपुर। गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर रविवार को गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिवावतार गुरु गोरक्षनाथ का नाथपंथ की परंपरा के अनुसार विशिष्ट पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ, दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ समेत नाथपंथ के सभी गुरुजन का भी पूजन-अर्चन कर श्रद्धा निवेदित की और लोक कल्याण के पथ पर मार्गदर्शन के लिए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
गोरखपुर। रविवार को गोरखनाथ मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धा और आस्था का उल्लास देखते ही बनता है। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ द्वारा विशेष अनुष्ठान पूर्ण किए जाने के साथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवीपाटन शक्तिपीठ के महंत योगी मिथिलेशनाथ समेत सभी नाथ योगियों ने भी गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को नाथपंथ की परंपरा के अनुसार उन्हें तिलक लगाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Jul 21 2024, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k