saraikela

Jul 20 2024, 20:13

अंचल कार्यालय गम्हरिया का उपायुक्त नें किया निरीक्षण


विभिन्न संधारण पंजी का जांच कर लंबित म्यूटेशन का जाँचोपरान्त निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के द्वारा आज अंचल कार्यालय गम्हरिया का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त के द्वारा अंचल कार्यालय सम्बन्धित विभिन्न पंजी, म्यूटेशन एवं जति-आय प्रमाण पत्र से संबंधित लंबित मामलों, कार्यालय कर्मियों की उपस्थिति आदि की जानकारी लेते हुए लंबित म्यूटेशन को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, तथा जी एम लैंड के म्यूटेशन लंबित मामलों का स्थल निरीक्षण करते हुए निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त नें कहा कि जाति-आय से संबंधित प्राप्त आवेदनों को बिना किसी ठोस कारण के रिजेक्ट ना करें सभी आवेदनों का निर्धारित समय पर निष्पादन हो यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करें, साथ ही विभिन्न माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर यथोचित कार्रवाई करते हुए निष्पदित करें।

saraikela

Jul 19 2024, 20:31

आजसू नेता हरेलाल महतो के प्रयास से एमआर एलॉय प्लांट के मृतक उत्तम लायेक के परिजनों को मिला 16.50 लाख रुपये मुआवजा।

  


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका टुईडूंगरी स्थित एमआर एलॉय प्लांट के कर्मचारी उत्तम लायेक की दुर्घटना में मौत हो गया। इसके बाद तत्काल मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो को फोन के माध्यम से दिया था। परंतु, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो अपने किसी निजी कार्य के कारण क्षेत्र से बाहर हैं। 

हरेलाल महतो ने तत्काल घटना की जानकारी देते हुए आजसू कार्यकर्ताओं को पीड़ित परिवार को सहयोग करने का निर्देश दिया। इसके बाद हरेलाल महतो के अनुज देवराज महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने एमआर एलॉय कंपनी के प्रबंधन से बात की, जिसके बाद चांडिल के चिलगु स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में कंपनी प्रबंधन और मृतक उत्तम लायेक के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में वार्ता हुई। वार्ता में उपस्थित सभी लोगों की संतुष्टि से निर्णय लिया गया कि एमआर एलॉय प्रबंधन की ओर से मृतक उत्तम लायेक के तीन बेटियों के नाम पांच - पांच लाख कुल 15 लाख रुपये मुआवजा राशि दिया जाएगा।

मृतक उत्तम लायेक की बड़ी बेटी अंजली लायेक को उसके योग्यता अनुसार कंपनी में ही नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा स्वर्गीय उत्तम लायेक के श्राद्धकर्म के लिए तत्काल ढेड़ लाख रुपये भुगतान किया गया और श्राद्धकर्म में डेढ़ साल के अलावे अतिरिक्त खर्च को भी कंपनी द्वारा भुगतान किया जाएगा। 

हरेलाल महतो ने कहा है कि मृतक उत्तम लायेक की मौत अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवार के साथ हमेशा आजसू परिवार खड़ा है। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस मौके पर रामप्रसाद महतो, अश्विनी महतो,मनोज महतो, प्रकाश महतो, दिलीप महतो, सुखराम महतो ,जबा लायक,तिलका देवी आदि मौजूद थे।

saraikela

Jul 19 2024, 20:26

हिरण पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा :बाहरी हटाओ,स्थानीय लाओ,मिला जनता का समर्थन, लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव


सराईकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी चांडिल के माकुलाकोचा चेकनाका हिरण पार्क स्थित ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वास्थ्य चांडिल के बैनर तले चारो प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण , ग्रामीणों ने अपना विचार रखा की आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव मे दादा इस बार स्थानीय नेता सह समाजसेवी होने के नाते आप ही विधानसभा चुनाव लड़े हमलोंग समर्थन करेंगे। 

जनता का मिला भरपूर सहयोग । सभी ग्रामीणों गर्मजोशी के साथ एक ही आवाज में हाथ उठाकर बोले इस विधान सभा आप ही विधायक बनेंगे।

इस अभियान में दलमा के तराई बसे बहुल आदिवासी गाँव मकुलकोचा, तुलिन,कटझोर ,कदमझोर ,चिलगु चाकुलिया,बाधडीह चालियामा , बघाडीह, पोडाडीह सह सैकड़ों गाँव के ग्रामीण पहुंचे एवं अपना समर्थन सुखाराम हेम्ब्रम प्रति समर्थन दिया गया। 

हिरण पार्क में सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ चांडिल स्वाथ्य चांडिल के सुखराम हेम्ब्रम ने कहा आज हमलोंग 35 सालो से बाहरी नेता को दिए पर हमलोंग का कोई भी काम नेता लोंग नही किया । इसलिए हमलोंग इस अभियान के तहत पूरे विधानसभा में सेवा करते रहेंगे ओर इस सेवा के माध्यम से आपलोंग अपना विचार दीजिये की हमे विधानसभा में लड़ना चाहिए कि नहीं।

हम किसी पार्टी से नही बल्कि निर्दलीय पार्टी से ईचागढ़ विधान सभा से आपका बेटा खड़ा होकर लड़ेगा ,आप लोगो का आर्शीवाद चाहिए पूरे विधानसभा में स्वच्छ ईचागढ़ स्वथ्य ईचागढ़ का अभियान चलेगा यह मेरा वादा है।इस अवसरपर भरत नाग, दुलाल सिंह,तरुण प्रामाणिक ,सुखदेव माझी,चंदन सिंह, दुखू सिंह,लंभू किस्कू,जितू प्रामाणिक, पुईतू ,मनीराम मुर्मू,लाल मोहन गोराई, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल,मदन मुर्मू ,सुधीर सिंह के साथ सैकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Jul 19 2024, 20:18

सरायकेला : साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र के फरियादियों से मिले उपायुक्त


प्राप्त शिकायतों के आधार पर निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए दर्जनों लोगो से जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसरित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। 

ज्ञात हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

आज आयोजित जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, आपसी बटवारा, गम्हरिया अंचल में आय प्रमाण पत्र के लंबित मामले का निष्पादन, चांडील प्रखंड के रावतडा गाँव में पेयजल सुविधा बहाल करने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा नाम हटाने, सभी विद्यालयों में किचन रिपेयरिंग के लंबित राशि का भुगतान करने, सीतारामपुर डैम के सौंदर्यकरण तथा डैम की साफ सफाई, अंचल कार्यालय गम्हरिया में अनियमितता बरतने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

saraikela

Jul 19 2024, 12:58

कुकड़ू प्रखण्ड में हाथियों का आतंक, जन जीवन अस्त- व्यस्त पीड़ित परिवार को सुरक्षा के लिए मिला टॉर्च।


सरायकेला : ईचागढ़ विधान क्षेत्र में हाथी प्रभावित क्षेत्र के ईचागढ़ वासियों को सेवा देने की कार्य सुख राम हेंब्रम करते आए ओर आज बड़ालापांग, बुरुडीह, और तुलीनडीह आदि गांव के ग्रामीणों पहुंचे स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक चांडिल निवासी सुखराम हेंब्रम के पास और ग्रामीणों ने आप बीती सुनाई कहा चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी एवम वनपाल ,वनरक्षित द्वारा कुकडु ओर नीमडीह प्रखण्ड के दर्जनों गांव आज हाथी प्रभावित हे। जहां शाम ढलते ही हाथी झुंड गांव में प्रवेश कर जाते ओर उपद्रव मचाने लगाते । जिसका सूचना हम सब ग्रामवासी कोई बार अवगत कराया गया । 

परंतु गांव की सुरक्षा के लिए टॉर्च लाइट एब फटाखे दिया जाए , साथ हाथी भगाओ दस्ता भेजने के लिए आग्रह किया गया ।

सुनने के प्रश्चात् आज निजी स्तर से श्री हेंब्रम ने अपने आवास में ग्रामीणों को टॉर्च लाइट और पटाखे का वितरण किया । इस वितरण पर सेकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Jul 18 2024, 21:30

सरायकेला : दालग्राम में 108 कलश स्थापना के साथ नवनिर्मित शिव मन्दिर का संस्कार और शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा पूजा का हुआ शुभारंभ।

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के रुदिया पंचायत के दालग्राम में नवनिर्मित सार्वजनिक शिव मंदिर का संस्कार और शिव शंकर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर समिति द्वारा कलश यात्रा निकाला गया। 

कलश यात्रा में दालग्राम सहित आस-पास के महिलाओं ने 108 कलश में वामनी नदी से जल उठाकर पूरे भक्तिमय वातावरण में हर-हर महादेव के जयकारे के साथ मंदिर पहुंची। जहां पुजारी पंडित के द्वारा सभी कलशों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित करने के पश्चात मन्दिर के संस्कार के साथ प्राण प्रतिष्ठा का पूजा का शुभारंभ किया गया। वहीं मन्दिर के पूजारी ने बताया की यह पूजा अगले तीन दिनों तक चलेगी। 

वहीं इस दौरान मन्दिर समिति के पदाधिकारी सहित विभिन्न गांव के सैकड़ों लोगों ने कलश यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा पूजन में समिल्लित होकर गांव के सुख समृद्धि और शांति की कामना की। इस मौके पर चांडिल निवासी गिरीधारी कुंडू ने कहा यह अत्यंत खुशी की बात है की दालग्राम स्थित प्राचीन शिव मन्दिर का निर्माण में गांव तथा आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम आज मंदिर के निर्माण के रूप में देखने को मिला। 

उन्होंने कहा इस प्रकार के धार्मिक अयोजन से वातावरण में शुद्धता आती है और जीवन के सभी कष्ट दुःख दूर होते हैं। उन्होंने मन्दिर निर्माण में अहम भुमिका निभाने वाले दालग्राम निवासी संदीप मण्डल सहित अन्य लोगों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया। वहीं श्री कुंडू ने गांव की उन्नति और समृद्धि के लिए बाबा भोलेनाथ से हाथ जोड़कर कामना की। मौके पर शिवराम मण्डल, शंभू सिंह, सुबोध साव, समीर तंतुबाई, चुनु साव, रमेश तंतुबाई, भीमसेन मुंडा, अमित तंतुबाई, गीता तंतुबाई, मोनिका मण्डल, नमिता मुंडा सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरुष उपस्थित होकर धार्मिक अयोजन को सफल बनाने के लिए सक्रिय रहें।

saraikela

Jul 18 2024, 17:37

सरायकेला :आद्रा मंडल में विकास कार्य हेतु अगामी 21 जुलाई को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।*

सरायकेला : आद्रा मंडल के बाँकुड़ा-मिदनापुर खंड के सालबोनी स्टेशन यार्ड स्तिथ पैदल ऊपरी पल का गार्डर स्थापित करने हेतु 03 घंटे 55 मिनट (प्रातः 10:00 बजे से 13:55 बजे तक) का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक 21 जुलाई (रविवार) को लिया गया है। इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है । परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा। *शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन* (1) 18024/18023 (गोमो-खड़गपुर-गोमो) एक्सप्रेस 21 जुलाई को चंद्रकोणा रोड स्टेशन पर ही शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड/शॉर्ट ऑरिगिनटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा चंद्रकोणा रोड-खडगपुर- चंद्रकोणा रोड मध्य रदद् रहेगी। *मार्ग परिवर्तन* (1) 18628/18627 (रांची-हावड़ा-रांची) इण्टरसिटी एक्सप्रेस 21 जुलाई को कोटशिला- बोकारो- भोजुडीह-आद्रा-खड़गपुर के बजाय कोटशिला-पुरूलिया-चांडिल-टाटानगर-खडगपुर के रास्ते चलेगी।

saraikela

Jul 18 2024, 16:30

आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र हाईको इंजीनियरिंग में ईडी की दबिश, चल रही जांच


सरायकेला : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र पेज संख्या एक स्थित हाईको इंजीनियरिंग कंपनी में ईडी ,प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरुवार सुबह दबिश दी है. जहां कंपनी के अंदर जांच चल रही है। 

रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से पहुंची टीम कंपनी कार्यालय में मामलों की जांच कर रही है.ईडी की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बल भी कंपनी परिसर में तैनात हैंम कार्रवाई के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। समाचार लिखे जाने तक कंपनी परिसर में जांच चल रहा है।

saraikela

Jul 18 2024, 15:55

सरायकेला :हाथी के दहशत से पीड़त लोगों को सुखराम हेंब्रम ने दिया ग्रामीण को टॉर्च लाइट
सरायकेला :  जिला के ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के चार प्रखण्ड के ग्रामीण हाथी की आतंक से भयभीत है और दहशत में जीने पर मजबूर  हैं । जिसको देखते हुए सुखराम हेंब्रम द्वारा उड़िया पंचायत के ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट बड़ा और फटाके दिया गया ।  वन विभाग की ओर से हाथी को भागने की समुचित व्यवस्था आज विफलता देखा गया । हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्राम  वासी हाथी के दहशत में जीने पर विवश हैं। सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि  फॉरेस्ट विभाग का लापरवाही के  कारण  हमारे ग्रामीणों को घर से बेघर होना पड़ रहा है ओर हमे जान भी गवाना पड़ रहा है। दलमा सेंचुरी को हर साल सरकार  द्वारा लाखों ,करोड़ों फण्ड देती है, हाथियों को दलमा सेंचुरी के अंदर रखने के लिए। लेकिन हाथी आज जंगल मे ना रहकर गांव की ओर जाने में विबश हो गई है । इसका कारण है कि दलमा सेंचुरी में हाथियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं कि जा रही हैं ओर सरकार की सारे फण्ड का बन्दर बांट करके हज़म किया जा रहा है।

चांडिल डैम बहुउद्देशीय परियोजना के जलाशय के नदी किनारे बसे गांव में पानी अपर्याप्त भंडार और गांव के किसान द्वारा खेती करके फसल, घान , सब्जी को भूखे हाथी की झुंड द्वारा अपना  निवाला बनता जा रहा है। वन विभाग  द्वारा हाथी के सरक्षण के लिए दलमा सेंचुरी से हाथी को सुविधा नहीं रहने पर दलमा सेंचुरी से हाथी पलायन करके  गांव की ओर आ रहे हैं।

वन विभाग की ओर हाथी भगाने की साधन केवल खानापुर्ति की जा रही है। विभाग की ओर हर प्रकार की व्यवस्था है। सारे व्यवस्था खोखला साबित हो रहे हैं। वन विभाग के लिए गज परियोजना से  वन कर्मी के लिए दुधारू गाय साबित हो रहा है
जिससे जनता परेशान हैं।

saraikela

Jul 17 2024, 22:09

चांडिल में मुहर्रम जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न


सरायकेला : चांडिल मस्जिद रोड स्थित इमाम बड़ा से बुधवार को आलीशान मुहर्रम कमिटी द्वारा निकाला गया जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न. विधायक प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायक,चांडिल स्वच्छ चांडिल स्वस्थ के सुखराम हेंब्रम मुहर्रम जुलूस में शामिल हुए.

मौके पर आलीशान मुहर्रम के सदर ने फूलो की माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया. मुहर्रम जुलूस मस्जिद रोड से बस स्टैंड,थाना,चौक बाजार,नामो पारा होते आदि क्षेत्रो में भ्रमण किया.इस दौरान मुस्लिम समुदाय के युवकों, बच्चो ने जगह - जगह पर तलवार बाजी,चाकू, टांगी, लाठी, पाईप,आदि से हैरतअंगेज करतबो का प्रदर्शन किया जिसका उपस्थित भीड़ ने उत्साहपूर्वक देखा.

जुलूस के दौरान चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने पुलिस बलो के साथ विधिव्यवस्था बनाए रखने के लिए पसीना बहाते देखा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक नियंत्रण के साथ, विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इस अवसर पर मो.जाकिर, मो अब्दुल खालिक, अरमान,मो कारू , मो शहीद, आदि उपस्थित थे।