*वृहद वृक्षारोपण के तहत विकास खण्ड मेजा परिसर के बाबा बोलननाथ उद्यान में लगाए गए वृक्ष*

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।शासन के निर्देशानुसार दिनांक 20.07.2024 को वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत विकास खण्ड मेजा के परिसर में बने बाबा बोलननाथ उद्यान में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा के अध्यक्षता में वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।ज्ञातव्य कराते चले कि शासन द्वारा दिनांक 20.07.2024 को समूचे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन रखा गया था।सर्वप्रथम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा एवं खण्ड विकास अधिकारी मेजा ने बाबा बोलननाथ धाम में बने शिवजी एवं हनुमान मन्दिर में पूजा-अर्चना की ततपश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरम्भ हुआ।इस दौरान विकास खण्ड के बहुत से अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी वृहद वृक्षारोपण अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर जगह-जगह वृक्षों का अधिष्ठापन किया और साथ ही वृक्षों को जल से भी सिंचित किया गया।ब्लॉक प्रभुख प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्ष हम मानवों के जीवन में प्राण के समान हैं।यदि वृक्ष नही होंगें तो न हमें छाया मिलेगी न ही ईंधन मिलेगा और न ही वर्षा का जल ही हमें प्राप्त होगा।अतः हम सभी का मूल धर्म है हम जहाँ भी रहे निरन्तर वृक्षों को लगाते रहे।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित मिश्रा ने कहा वृक्ष हैं तभी हम हैं।हमारा सम्पूर्ण जीवन ही वृक्षों पर ही निर्भर है।वृक्ष हमें फल-फूल सहित आक्सीजन रूपी जीवन भी प्रदान करते हैं।इस अवसर पर अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी ने कहा कि वृक्ष हैं तभी जल है।यदि वृक्ष ही नही होगें तो जल कहाँ से होगा क्योंकि वृक्ष ही मानसून को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करते हैं जिससे हमें वर्षा जल प्राप्त होता।इस अवसर पर उपस्थित एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे शरीर में प्राण-वायु इन वृक्षों पर ही निर्भर है।वृक्ष ही वातावरण प्रदूषण को स्वयं में सोखकर हमें जीने के लिए आक्सीजन प्रदान करते हैं जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा वृक्षों को अपने बाल-बच्चों के ही समान उनकी देखभाल करनी चाहिए और यदि अपने जीवन में एक नन्हें पौधे को वृक्ष के रूप में तैयार कर दिए तो समझों आपने इस धरती पर सबसे महान पुण्य का कार्य किया है।जिला मंत्री ने यह भी कहा वृक्ष से हम और हम से वृक्ष हैं अर्थात हम दोनों एक दूसरे के पूरक है किसी एक के बिना इस पृथ्वी पर जीवन सम्भव नही है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, सुरक्षित, ग्रीन, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की समीक्

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में सभी कार्यों को पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने माफियाओं से मुक्त करायी गयी भूमि पर महिला संरक्षण गृह व गरीबों के लिए आवास बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने होर्डिंग के स्थान पर डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने के दिए निर्देश

नगर निगम को घरों के ऊपर लगे हुए बड़े-बड़े होर्डिंग को हटाये जाने के दिए निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हिंदी, अग्रेंजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइनेज लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

ग्रीन कुम्भ के दृष्टिगत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के दिए निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने महाकुम्भ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गणना के लिए आवश्यक व्यवस्थायें किए जाने के दिए निर्देश

मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किए

मा0 मुख्यमंत्री जी ने मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी के आवास पर पहंुचकर पुत्र व पुत्रवधू को अपना आर्शीवाद प्रदान किए

मा0 मुख्यमंत्री जी ने संगम क्षेत्र पहुंचकर बड़े हनुमानजी का किया दर्शन एवं पूजन

मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ, सुरक्षित, ग्रीन, दिव्य एवं भव्य रूप से आयोजित किए जाने के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। कुम्भ मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द के द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी को महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत विभागों के द्वारा कराये जा रहे कार्यों के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गयी।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने एयरपोर्ट के पास माफियाओं से मुक्त करायी गयी जमीन पर मथुरा में बने कृष्णा कुटीर की भांति बेहतरीन महिला संरक्षण गृह बनाये जाने का प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के लिए कहा है, जिसमें वृद्ध व निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ वे बच्चियां जो पारिवारिक प्रताड़ना व अन्य कारणों से घर से निकल व बिछड़ जाती है, वे वहां रह सके व उन्हें स्वरोजगार का अवसर भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा माफियाओं से मुक्त जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाये गये थे, उसी प्रकार माफियाओं से मुक्त जमीन पर गरीबों के लिए और आवास बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि शहर के अंदर प्रचार हेतु लगाये गये होर्डिंग के स्थान पर नगर निगम के द्वारा या पीपीपी मोड पर डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाये, जिससे एक ही डिस्प्ले बोर्ड पर कई विज्ञापन एक साथ प्रसारित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुम्बई व लखनऊ की घटना से हमें सबक लेते हुए घरों के ऊपर जो बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए है, उन्हें हटाने की कार्यवाही की जाये। कुम्भ-2019 में मेला क्षेत्र व शहर के अंदर साइनेजेज् लगाये गये थे, इस बार उन्हें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जिस क्षेत्र में नेपाली, तमिल सहित अन्य स्थानों के लोगो की आने की ज्यादा सम्भावना रहती है, वहां पर अन्य भाषाओं के साथ-साथ उनकी क्षेत्रीय भाषाओं में साइनेजेज् लगाये जाये। उन्होंने मेला क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी जनसुविधाएं बढ़ाने एवं पार्किंग स्थलों व स्टेशनों के आस-पास भी अच्छे टॉयलेट, रैनबसेरे, लोगो के बैठने व रूकने के लिए उत्तम व्यवस्थायें एवं सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब कुम्भ स्वच्छ होगा, तो वही स्वच्छ कुम्भ ही सुरक्षित कुम्भ में बदलेगा और हमें फिर से स्वच्छता, सुरक्षा व सुव्यवस्था का एक नया मॉडल देखने को मिलेगा और तभी यह भव्य, दिव्य कुम्भ के रूप में वैश्विक मान्यता प्राप्त करेगा। इसके लिए स्टेक होल्डर्स, मा0 जनप्रतिनिधियों, स्थानीय व्यापारियों एव उद्यमियों, अलग-अलग संस्थाओं, अखाड़ा परिषद, संतो व आश्रमों से जुड़े हुए लोगो के साथ हमारा निरंतर संवाद होना चाहिए। केन्द्र व राज्य सरकार से जुड़े हुए सभी विभागों के साथ भी हमारा यह कार्यक्रम आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि द्वादश माधव व भारद्वाज आश्रम प्रयागराज की पहचान है इसलिए इस बार हमें यहां पर और विशेष ध्यान देना होगा, जिससे हम इनकी पुरातन पहचान व वैभव वापस दिला सके।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नाविकों को प्रशिक्षण व लाइफ जैकेट उपलब्ध करायें जाने के साथ ही उनके साथ बैठक कर एक रेट फिक्स करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने मैनपॉवर जैसे सफाई कर्मी, जलआपूर्तिकर्ता, विद्युत विभाग से जुड़े लोगो की टेªनिंग कराये जाने और उन्हें नेम प्लेट, यूनिफार्म व पहचान यूनिक कोड़ दिए जाने के लिए कहा है, जिससे कौन व्यक्ति किस प्रकार का कार्य कर रहा है, इसकी पहचान हो सके। इस कुम्भ को एक भव्य, दिव्य व ग्रीन कुम्भ के रूप में स्थापित करना है, इसके लिए अभी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने क्रिटिकल प्रोजेक्ट से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उन क्रिटिकल प्रोजेक्टों पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर समन्वय के साथ कार्य को आगे बढ़ाते हुए समय से पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने रेलवे विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए महाकुम्भ के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में टेªनों को बढ़ाये जाने व मेले में आने वाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए रैम्प की व्यवस्था करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि जिस टेªन को जिस प्लेट फार्म पर आने की सूचना प्रसारित की जाये, वह टेªन उसी प्लेट फार्म पर ही आये, अंतिम समय में प्लेट फार्म में परिवर्तन न किया जाये।

पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण देना है, जिसके लिए टैªफिक मैनेजमेंट व भीड़ नियंत्रण के लिए एआई टूल व साफ्टवेयर का प्रयोग बेहतर तरीके से किया जाये। उन्होंने महाकुम्भ मेले में एआई तकनीकी का प्रयोग कर मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गणना किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस का अच्छा व्यवहार हो, इसके लिए उन्हें अच्छे ढंग से प्रशिक्षित किए जाने के लिए कहा है।

विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी कार्य चल रहे है, उनको समय से पूर्ण कर लिया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के लाइन मैन, मीटर रीडर, जेई, एई व अन्य सम्बंधित अधिकारियों की अच्छे ढंग से काउसलिंग व प्रशिक्षण कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि मेला में किसी भी तरह से विद्युत आपूर्ति बाधित न हो। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी कार्यों को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने इसकी मानीटरिंग के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के लिए कहा है।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने परिवहन विभाग की समीक्षा करते हुए महाकुम्भ मेले के दृष्टिगत लगायी जाने वाली बसों की संख्या व पार्किंग के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाये, इसके लिए शटल बसों की व्यवस्था की जाये। मा0 मुख्यमंत्री जी ने सेतु निगम, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों को गुणवत्ता के साथ सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मैनपॉवर एवं उपकरण की आवश्यकता के अनुसार डिमाण्ड समय से किए जाने के लिए कहा है, जिससे कि श्रद्धालुओं को मेला अवधि में किसी प्रकार की समस्या न हो।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विकास परियोजनाओं से जुड़े सभी सम्बंधित विभाग अपने विकास कार्यक्रमों को समयबद्धढंग से आगे बढ़ायेंगे और हमें विश्वास है कि हम लोग एक बार फिर से भव्य, दिव्य महाकुम्भ का सफल आयोजन करके प्रयागराज को वैश्विक मान्यता दिलाने में अपना योगदान देंगे।

इस अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, मा0 सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक करछना श्री पियूष रंजन निषाद, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद डॉ0 के0पी0 श्रीवास्तव के द्वारा भी अपने-अपने सुझाव दिए गए, जिसपर मा0 मुख्यमंत्री जी ने मा0 जनप्रतिनिधिगणों के सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम सर्किट हाउस में शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किए। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने सर्किट हाउस में पौधरोपण भी किए।

इस अवसर पर अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मा0 मुख्यमंत्री जी के सलाहकार श्री अवनीश अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री अरूण गाबा, एसएसपी मेला, प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौवर कुमार, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चौहान सहित अन्य सम्बंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी मा0 कैबिनेट मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी के आवास पर पहंुचकर पुत्र व पुत्रवधू को अपना आर्शीवाद प्रदान किए। तदुपरान्त मा0 मुख्यमंत्री जी ने संगम क्षेत्र पहुंचकर बड़े हनुमानजी का दर्शन एवं पूजन भी किए।

*भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. की प्रादेशिक स्तरीय जिला स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन कार्यशाला का हुआ विधिवत शुभारम्भ*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

आज प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र ममफोर्डगंज प्रयागराज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार जी के मार्गदर्शन में एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्रीमती कंचन वर्मा, शिक्षा निदेशक बेसिक श्री प्रताप सिंह बघेल जी के निर्देशानुसार जिला स्काउट मास्टर/ जिला गाइड कैप्टन की तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीमती तनुजा त्रिपाठी सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक प्रयागराज मण्डल,विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र प्रताप सिंह सचिव लोक सेवा आयोग प्रयागराज, श्री डी.के. सिंह पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक देवरिया,श्री कुबेर सिंह प्रबंधक भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज प्रयागराज उपस्थित रहे। प्रादेशिक संगठन आयुक्त (स्काउट) श्री हीरालाल यादव, प्रादेशिक संगठन आयुक्त (गाइड) श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव ,सहा. प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल श्री मयंक शर्मा, सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त प्रयागराज मण्डल श्री कमलेश द्विवेदी,सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त आजमगढ़ एवं बस्ती मण्डल श्री नौशाद अली और सहा. प्रादेशिक संगठन आयुक्त लखनऊ एवं झाँसी मण्डल श्रीमती पूनम संधू द्वारा पंजीकरण एवं प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त करकर चार ग्रुप बनाकर जिला स्काउट मास्टर एवं जिला गाइड कैप्टन के दायित्व एवं अधिकारों पर व्यापक चर्चा की गई।मुख्य अतिथि महोदय द्वारा इस अवसर पर स्काउटर- गाइडर के साथ पौधे भी रोपित किए गए। प्रदेश से आए हुए 105 प्रतिभागी स्काउटर और गाइडर द्वारा प्रतिभा किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य रूप से श्री कुलदीप शुक्ला,सुश्री दपिंन्द्र कौर,श्री अकबर अली,सुश्री व्यंजन सिंह,श्री सुनील द्विवेदी, श्रीमती सत्यमबदा द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए कार्यशाला में राजेंद्र त्रिपाठी,निकहत परवीन, रेखा सैनी,प्रतिमा शुक्ला,निरुपमा वाजपेई,ज्योति सिंह,महेश ,कुलदीप सिंह, भावना सिंह,डॉ.रितु वार्ष्णेय,प्रफुल्ल कुमार, अंकुर त्यागी, सुधा शर्मा, भारती शर्मा आदि स्काउटर और गाइडर द्वारा ग्रुप चर्चा प्रस्तुत की गई।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत जनपद में कुल 75,16,369 पौधों का किया गया रोपण

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मा0 सभापति विधान परिषद एवं मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में किया पौधरोपण

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने एक पेड़ मां गंगा के नाम, एक पेड़ मां यमुना के नाम, एक पेड़ मां सरस्वती के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने और उसका संरक्षण का प्रण लेने को कहा

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत शनिवार को जनपद में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव ने बताया कि शनिवार को पूरे जनपद में कुल 75,16,369 पौधों का रोपण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि जुलाई एवं अगस्त माह में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा, जिसमें शेष बचे हुए पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा।

इस अवसर पर मा0 सभापति, विधान परिषद उत्तर प्रदेश श्री कुंवर मानवेन्द्र सिंह जी शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क पहुंचकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उन्होंने पौधरोपण भी किया।

वृहद वृक्षारोपण के तहत मुख्य कार्यक्रम शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्वप्रथम शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया। तत्पश्चात मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने हरिशंकरी के पौधे का रोपण किया। वृहद वृक्षारोपण के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने वहां पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम यह प्रण लें कि हम एक पेड़ मां गंगा के नाम, एक पेड़ मां यमुना के नाम, एक पेड़ मां सरस्वती के नाम, एक पेड़ धरती मां के नाम और एक पेड़ अपनी मां के नाम लगायेंगे और उसका संरक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज हम सबके सामने वन और जल को बचाने की चुनौती है, अगर हमें आने वाली पीढ़ियों को बचाना है, तो हमें पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर रखना होगा, जिसके लिए हमें बड़े पैमाने पर पौधरोपण करना होगा। कहा कि पौधों का रोपण महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ये पेड़ हमारे जीवन के लिए संजीवनी के समान है और हमारे प्राणदाता है। हम सबकों मिलकर समाज व परिवेश को सुंदर बनाना है। इसलिए हम आज यह संकल्प लें कि पौधरोपण के साथ ही उसका संरक्षण भी अवश्य करेंगे।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार इतने बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर वन क्षेत्र को बढ़ाने का प्रयास कर रही है, जिसमें आप सभी लोगो के जनसहभागिता की विशेष आवश्यकता होगी। उन्होंने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को जनआंदोलन के रूप में लेने के लिए लोगो से अपील की।

इस अवसर पर मा0 महापौर श्री उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती निर्मला पासवान, महानगर अध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्रा, गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के साथ प्रमुख सचिव श्री एम0 देवराज, मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, प्रभारी जिलाधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य वन संरक्षक श्री शेष नारायण मिश्रा, अपर प्रधान मुख्य संरक्षक श्री सुजॉय बनर्जी, पूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री के0पी0 दुबे, प्रभागीय वनाधिकारी श्री अरविंद कुमार यादव के द्वारा भी इसी स्थान पर पौधरोपण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारीगणों के अलावा जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे भी उपस्थित रहे।

उप जिलाधिकारी बारा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी सरकारी नाला की जांच करने का दिया आदेश

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज शंकरगढ़ क्षेत्र के चुंदवा ग्राम सभा में लगातार सरकारी नाला को पाट कर निर्माण करने वाले माफिया के खिलाफ की जा रही शिकायतों को उप जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान में और तत्काल सक्षम अधिकारियों को सौंपा जांच का आदेश

देखना अब यह होगा कि हल्का लेखपाल किस तरीके से जांच कर सौंपेंगे उच्च अधिकारी को अपनी रिपोर्ट

क्षेत्र के सरकारी नाला पर चल रहे अवैध कब्जे पर अधिकारियों के एक्शन लेते ही माफिया में मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के एक ग्राम सभा के पूर्व सरपंच अपने साथियों के साथ सरकारी नाले पर कर रहा है अवैध कब्जा

पीड़ित राम सिंह का आरोप है कि माफियाओं से लेखपाल और ग्राम प्रधान की मिली भगत है जिसके कारण सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा रुकने का नहीं ले रहा है नाम

भगेसर गांव के यस्सी बस्ती में महीनो से जला पड़ा है ट्रांसफार्मर विभाग मौन

कोरांव / प्रयागराज

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगेसर के यस्सी बस्ती में 10 केवी का ट्रांसफार्मर महीनो से जला पड़ा है जबकि बस्ती के लोगो द्वारा बताया गया कि इसकी कंप्लेन भी की गई हैं और जेई को कई बार इसकी सूचना भी दी गई लेकिन जेई द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जहा एक तरफ समूचा प्रदेश भयंकर गर्मी से जल रहा है और गर्मी सितम ढा रही है वही दूसरी तरफ विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते यस्सी बस्ती के लोगो को भीषण गर्मी व पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है साथ ही साथ ग्रामीण अधेरे में रहने को मजबूर हैं जहा सरकार द्वारा शक्त आदेश भी जारी किया गया है कि बिजली कटौती नहीं की जाएगी और जले हुए ट्रांसफार्मर 24 घंटे मे बदले जाने को कहा गया है लेकिन भगेसर गांव के यस्सी बस्ती में अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है ग्रामीणों में भारी आक्रोश है

भूजल सप्ताह दिवस का विकास खण्ड मेजा में किया गया आयोजन

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।विकास खण्ड मेजा में अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी के अध्यक्षता में भूजल सप्ताह दिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ज्ञातव्य कराते चले कि प्रत्येक वर्ष 16 जुलाई से 22 जुलाई तक इस भूजल सप्ताह का आयोजन पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।इस भूजल सप्ताह के आयोजन के माध्यम से लोगों को जल संचयन करने हेतु जागरूक किया जाता है।अवर अभियंता लघु सिंचाई प्रदीप अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें व्यर्थ का भूजल का दोहन नही करना चाहिए एवं साथ ही साथ वर्षा के जल का भी शोकपिट पाइप प्रणाली एवं गड्ढे में जल का संचयन कर भूजल का स्ट्रैटा ऊपर लाने का प्रयास करना चाहिए।तालाब के समीप बसे लोगों को वर्षा के जल की धारा को तालाब से जोड़ देना चाहिए जिससे तालाब भर जाए और भूजल का स्ट्रैटा ऊपर की ओर आ जाए।इन माध्यमों से भूजल स्ट्रेटा को ऊपर लाया जा सकता है।विकास खण्ड मेजा में कार्यरत बोरिंग टेक्नीशियन एवं प्रयागराज बोरिंग टेक्नीशियन संघ के मंत्री राजेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जल है तो कल है।हमसभी को मिलकर वर्षा के जल का संचयन एवं भूगर्भ जल का बहुतायत मात्रा में दोहन रोकने हेतु हरसम्भव प्रयास करना होगा अन्यथा कि स्थिति में हमें शुद्ध पेयजल भी नही प्राप्त होगा।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि वर्षा के जल के संचयन हेतु अवर अभियंता लघु सिंचाई मेजा द्वारा बतलाए गए दिशा-मार्ग पर चलकर हम वर्षा के जल का भी संचयन कर सकते हैं और इससे हमारे क्षेत्र का भूजल स्तर अच्छा-खासा बना रहेगा और भविष्य में हमें पेयजल सम्बन्धी कोई परेशानी नही उठानी पड़ेगी।इस अवसर पर बोरिंग टेक्नीशियन अशोक सिंह ने कहा कि हमें वर्षा के समय अपने मकानों के छत के पानी को शोकपिट गड्ढे या नजदीक कोई तालाबों से जोड़ देना चाहिए जिससे उस क्षेत्र के भू-भाग का जल स्तर नीचे न जाने पाए और पेयजल सहित सिंचाई हेतु पर्याप्त जल मिल सके।इस अवसर पर आषुतोष मिश्रा एवं मयंक शुक्ला सहित विकास खण्ड मेजा के बहुत से अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

वन विभाग व पुलिस की मेहरबानी से ठेकेदारों द्वारा हो रही जोरो पर हरे पेड़ों की कटाई


Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोराव,प्रयागराज। यमुनापार के कोरांव तहसील छेत्र में वन विभाग व पुलिस ठेकेदारों पर खूब मेहरबान है वन विभाग के

पुलिसकर्मियों को ठिकेदार द्वारा हर माह मोटी रकम दी जाती है गुप्त सूचना के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस समय मई माह मे जहा समूचा प्रदेश भयंकर गर्मी में जल रहा है वही कोरांव तहसील में हरे पेड़ो की कटाई तेजी से हो रही है और लकड़ी की कीमत अचानक इतनी तेजी से बढ़ गई की हर गांव मे जैसे भोगन, मलीपुर, बड़ोखर, हरदिहा, इत्यादि गावों में दर्जनों से अधिक नए नए युवा ठिकेदार इस समय हरे पेड़ों का कारोबार लकड़ी के नाम पर कर रहे है जबकि सरकार द्वारा ठिकेदार का लाइसेंस होना चाहिए लेकिन कोरांव में किसी भी परमिट की जरूरत नहीं है कुछ माह पूर्व कुछ ठिकेदार द्वारा मध्य प्रदेश में भी पुलिस की मिलीभगत से हरे पेड़ों की कटाई जोरो पर की जा रही थी लेकिन ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचित कर कई ट्रैक्टरों को लकड़ी सहित सीज कर दिया गया और कुछ ठेकेदारों पर मुकदमा भी लिखा गया है इस तरह कार्रवाई हो जाने पर मध्य प्रदेश को छोड़कर बड़ोखर और देवघाट की शरण ले लिए और कई माह से अधाधुंध कटाई की जा रही है और वन विभाग कुंभ करनी निद्रा में सो गया है अगर देखा जाए तो कुछ ही पेड़ो का परमिशन मिलता है लेकिन लकड़ी का भाव तेजी से बढ़ जाने की वजह से वन विभाग द्वारा हर प्रकार के पेड़ो को कटने का परमिशन मिल गया है गावों में चर्चा हो रही है की अगर ऐसे ही हरे पेड़ों कि कटाई तेजी से होती रही तो आने वाले समय में ना पेड़ रहेंगे और न हम लोग पेड़ो की कटाई होने की वजह से लोगो को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और मानसून के कारण बरसात भी कम होगी आपको बताते चले कि इस समय ठिकेदार द्वारा नदियों, नालों, व जंगलों के किनारे तक के हरे पेड़ों की कटाई जोरो पर हो रही है

और गुप्त सूचना द्वारा बताया गया कि पेड़ो की कटाई दिन मे की जाती है क्यों कि जब सैया भाई कोतवाल तो डर कहेका और ढुलाई अक्सर रात में शाम 7 बजे से 10 बजे रात में और भोर के समय मे सुबह 8 बजे तक की जाती हैं छेत्र के लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त हैं और लोगो द्वारा प्रयागराज के जिलाधिकारी का ध्यान उत्कृष्ट कराते हुए ऐसे लापरवाह वन विभाग अधिकारी व ठिकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाय ताकि अवैध रूप से पेड़ो की हो रही जोरो से कटाई को रोकी जा सके और हम सब लोग सुरक्षित रह सके।

पत्रकार की दो पहिया गाड़ी मामा भांजा तालाब नैनी से चोरी हो गई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय बड़े भैया राजेंद्र प्रसाद पांडे निवासी नैनी उनकी दो पहिया गाड़ी चोरी हो गई मामा भांजा तालाब बैंक आफ बडौदा के बगल गली से जो की टीवी फुटेज वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर गाड़ी में चाबी लगाकर खोल रहा है और गाड़ी  लेकर फरार हो गया है।

सभी पत्रकार भाइयों से विनम्र निवेदन है कि चोर का फोटो और वीडियो है उसे ज्यादा से ज्यादा अपने सभी ग्रुप में भेजने की कृपा करें और जिससे चोर पकड़ा जाय जिससे और पत्रकार भाइयों की गाड़ी चोरी न हो और दो पहिया गाड़ी मिलने पर पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की तरफ़ से मिल जाने पर ₹5000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा जब दो पहिया गाड़ी उनकी मिल जाएगी उनका मोबाइल नंबर 9260980155 पर सूचित करें
उनकी दो पहिया गाड़ी पर उनका बड़ा बेटा बगल खड़ा हैं और दो पहिया गाड़ी का नंबर साफ़ -साफ दिखाई दे रहा है।
जल संरक्षण को बचाए,जन-जन तक पहुचाएं जल

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।विकास खण्ड कोरांव परिसर में खण्ड विकास अधिकारी धीरेन्द्र सिंह यादव ने जल संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को दिलाई शपथ।


वही इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे खण्ड विकास अधिकारी कोरांव ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि पानी को उफालतू न बहाए और पानी की हर एक एक बूंद का महत्व समझे हर एक व्यक्ति को पानी का महत्व समझना चाहिए ताकि पानी गलत तरीके से न बहाया जाए।और पानी को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया

।इस दौरान उपस्थित रहे ज्ञानेन्द्र सिंह ने भी लोगो से अपील करते हुए कहां कि हम सभी लोग शपथ लें कि जल का बचाव करना चाहिए और जल के सम्बन्ध में भी आम लोगो को  जानकारी देना चाहिए,जिससे पानीं का बचाव हो सके।और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी अनावश्यक पानी बहता रहता है इस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है ऐसा नहीं होना चाहिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि लोगों को जागरूक करें।