Ayodhya

Jul 20 2024, 19:52

वृक्ष हमारी धरती की शान है इसी शान को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी- गजेंद्र सिंह

अयोध्या :पर्यावरण को साफ सुथरा बनाये रखने के लिए सभी विभाग द्वारा वृक्षारोपणनगर अभियान के तहत पेड़ लगाया जा रहा है इसी क्रम में निगम अयोध्या टैक्स विभाग अधिकारी CTAO, गजेंद्र सिंह , पार्सद जगत नारायण यादव और साथ मे TS( टैक्स सुप्रीटेण्डन )जय प्रकाश के साथ सभी ने मिलकर अश्वनी पुरम वार्ड में मुख्य मंत्री जी की प्रेरणा से बृहद बृक्षा रोपण कार्य किया l बृक्षा रोपण के उपरांत टैक्स विभाग अधिकारी CTAO, गजेंद्र सिंह ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती की शान है इसी शान को बनाये रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी ने हर व्यक्ति का आवाहन किया है कि एक वृक्ष माँ के नाम ही लगा दिया जाय l सभी देशवासियों द्वारा एक ही वृक्ष लगा दिया तो सम्पूर्ण परिवेश हरा भरा हो जायेगा l श्री सिंह ने लोगो को हमारे जीवन में वृक्षों के महत्व पर जानकारी दी गई और उपयोगिता को बताई गई। साथ ही संबोधन में कहा कि सबको संकल्प लेना चाहिए की अपने आसपास जितना अधिक पेड़ लगा सकें लगाएं, क्योंकि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि पौध रोपण करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संतुलित करना होना चाहिए l

Ayodhya

Jul 20 2024, 19:33

वामबलो ने मुख्यमंत्री के बयान का किया आलोचना

अयोध्या

वामदलों ने मुख्यमंत्री योगी के उस आदेश की कड़ी आलोचना की है । जिसमें उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा वाले रास्तों पर पड़ने वाली खाने पीने की दुकानों पर उनके मालिकों का नाम लिखने को अनिवार्य किया गया है। अभी तक ऐसा आदेश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों व होटलों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से जारी किया गया था किन्तु अब इस विषय पर मुख्यमंत्री का भी बयान आ गया है । भाकपा जिला सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद एवं माकपा जिला सचिव अशोक यादव ने शनिवार को जारी संयुक्त बयान में कहा कि इस तरह का सरकारी आदेश साम्प्रदायिक सद्भाव को क्षति पहुंचाने वाला, विभाजनकारी, अस्पृश्यता मूलक और संविधान विरोधी है। वामदलों ने इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

वाम नेताओं ने कहा कि कांवड़ यात्रा की आड़ में भाजपा सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। आदेश का मकसद अल्पसंख्यक समाज को निशाना बनाना है। नफ़रत फैलाकर समाज को बांटने की कोशिश को प्रदेशवासियों ने लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया। लगता है भाजपा ने कोई सबक नहीं सीखा।

उन्होंने कहा कि जन दबाव में मुजफ्फरनगर पुलिस आदेश को लेकर बैकफुट पर आ गई थी और गुरुवार को नया नोटिस जारी कर स्वेच्छा से पालन करने को कहा था। मगर चौबीस घंटे के भीतर ही नये फरमान के साथ खुद मुख्यमंत्री के सामने आने से स्पष्ट हो गया कि मामला सिर्फ मुजफ्फरनगर या दो तीन जिलों के प्रशासन का नहीं है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की नीति है। वामदलों ने कहा कि इस आदेश का राज्यव्यापी विरोध किया जाएगा और हर हाल में गंगा जमुनी तहजीब, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा की जाएगी।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:51

अवध विवि में वृक्षारोपण, धरती माँ हम सभी की जीवनदायिनीः कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल

अयोध्या

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ के अन्तर्गत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने आम के पौधे रोपित कर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया। इस वृक्षारोपण अभियान में लवकुश व सरयू छात्रवास, आईईटी परिसर, फार्मेसी संस्थान में एक हजार से अधिक वृक्षों को रोपित किया गया। मौके पर कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि धरती माँ हम सभी जीवनदायिनी है। इसे बचाये रखने के लिए वृक्ष जरूर रोपित करें। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। समाज के सभी लोगों को पर्यावरण के महत्व को समझते हुए वृक्ष जरूर रोपित करें। इसके साथ ही समाज को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करें।विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत परिसर में चार हजार वृक्ष रोपित किए जायेंगे। जिसमें प्रथम दिन एक हजार वृक्षरोपित किए गए है। कुलपति प्रो0 गोयल, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों द्वारा आम, जामुन, अमरूद, हरसिंगार, शीशम, सागौन के पौधे रोपित किए गए है। इस अभियान में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उप कुलसचिव दिनेश मौर्य, डाॅ0 रंजन सिंह, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, शैलेश कुमार मिश्र, मनोज यादव, हनुमान वर्मा, शैलेश यादव, ह्दय राम, मुकेश सोनकर, धर्मेंद्र यादव, मिठाई लाल, आसाराम, अमरनाथ तिवारी, ज्ञान चैधरी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:49

बीएड व एमएड के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित

अयोध्या

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष-2024 की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि दो दिन विस्तारित की। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने छात्रहित में अंतिम अवसर प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं के लिए 22 से 23 जुलाई तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई। इस तिथि के बाद छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भराये जाने संबंधित प्रत्यावेदन पर विचार नही किया जायेगा।

आनलाइन परीक्षा फार्म को छात्र-छात्राओं द्वारा 23 जुलाई सायं चार बजे तक संबंधित महाविद्यालय एवं संस्थान में जमा करना होगा। वहीं इसी तिथि में देरशाम तक महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा फार्म के सत्यापन के बाद 24 जुलाई को छात्र-छात्राओं की सूची परीक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी । विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि बीएड एवं एमएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए आनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित की गई है। महाविद्यालयों से अपेक्षा की गई है कि छात्र-छात्राओं के पूरित परीक्षा फार्म का सूक्ष्मता से परीक्षण कर ले। परीक्षा फार्म में त्रुटि होने पर संस्थान एवं छात्र-छात्राएं स्वयं जिम्मेदार होगे। मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस अधिसूचना को विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं कालेज की लाॅगिन पर अपलोड कर दिया गया है।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:14

कृषि विवि में प्राकृतिक खेती परामर्श संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन, 25 प्रगतिशील किसानों को किया गया सम्मानित

कुमारगंज अयोध्या

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि यह कृषि विश्वविद्यालय पूरे देश में नंबर वन विवि बन गया है। हमनें बहुत विवि देखे लेकिन यह विश्वविद्यालय पूरी तरह से जीवंत है। इस मौके पर उन्होंने कुलपति के साथ-साथ कृषि मंत्री के कार्यों को जमकर सराहा। 40 साल पहले कैंसर, सुगर और ब्लडप्रेशर जैसी बीमारी नहीं थी लेकिन आज के समय में हर व्यक्ति किसी न किसी बीमारी की समस्या से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि आज की कृषि प्रणाली हिंसात्मक हो गई है जो मनुष्यों की जिंदगी को धीरे-धीरे निगल रही है। उन्होंने कहा कि अपने देश में किसान भाईयों को डीएपी, यूरिया आदि रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग बंद कर प्राकृतिक और जैविक खेती का रास्ता अपनाना होगा। अगर 10 साल के बच्चे को कैंसर हो रहा है तो उसका मुख्य कारण आहार है और उसके जिम्मेदार भी हम हैं। राज्यपाल ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में हमारे सैंपल फेल हो जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका में लोग धान की खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सही समय पर चेतने की जरूरत है। यूएनओ के रिपोर्ट के मुताबिक 40 से 50 साल में विश्व की धरती फर्श हो जाएगी और किसी अनाज की पैदावार नहीं हो सकेगी। राज्यपाल ने कहा कि केंचुआ धरती को उपजाऊ बनाने का कार्य करता है लेकिन किसान अधिक उपज पैदा करने के चक्कर में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कर इन्हें मारने का कार्य कर रहे हैं। यूरिया में 46% मात्रा नमक की होती है। धरती का आर्गेनिक कार्बन 0.6 हो गया है। जमीनें बंजर हो चुकी हैं। खाना, पानी और हवा सबको अशुद्ध करने में हम ही जिम्मेदार हैं। आगे भी यही हालत रही तो आने वाले समय में इंसान बच्चे तक नहीं पैदा कर पाएगा। उन्होंने कहा कि जैविक एवं रासायनिक खेती में खर्च आएगा लेकिन प्राकृतिक खेती करने के लिए बाजार से कुछ भी नहीं खरीदना है। घर में देशी गाय से हम प्राकृतिक खेती को कर सकते हैं। गाय के एक ग्राम गोबर में 300 से 500 करोड़ तक जीवाणु होते हैं और छुट्टा जानवरों में इनकी संख्या और अधिक हो जाती है। किसान अगर जैविक खेती करते हैं तो तीन वर्ष के बाद किसानों को अधिक उत्पादन मिलना शुरू हो जायेगा। इस दौरान उन्होंने विवि में चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान की उन्होंने जमकर सराहना की। वे शनिवार को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में प्राकृतिक खेती पर आयोजित परामर्श संगोष्ठी में किसानों को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी का शुभारंभ सभी अतिथियों ने जल भरो कार्यक्रम के साथ किया। छात्राओं ने विश्वविद्यालय कुलगीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि देशभर में यह पहला विश्वविद्यालय है जिसने एक ही बार में नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त किया है। आज से कुछ समय पहले प्राकृतिक खेती के कारण हमारा देश सोने की चिड़िया के नाम से जाना जाता था। हमारे देश में काफी धन संपदा थी और प्राकृतिक उत्पाद विदेशों में जाता रहा। शाही ने कहा कि आज पोषणयुक्त अनाज नहीं खाने से मनुष्य कैंसर, सुगर, थायराइड जैसी कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो रहा है। समय रहते अगर सावधानी नहीं बरती गई तो आने वाली पीढ़ियां खतरें में होंगी। मंत्री शाही ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकारें प्राकृतिक खेती के लिए विभिन्न योजनाएं तैयार कर रहीं हैं। बुंदेलखंड को प्राकृतिक खेती का हब बनाने पर तेजी से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रीलियन डालर तक पहुंचाने में प्राकृतिक खेती की अहम भूमिका होगी। आज हमारा देश विदेशों को आम और अन्य उत्पाद निर्यात कर रहा है। 40 कुंटल आम अमेरिका भेजा गया है। उन्होंने कहा की कृषि विवि में 10 करोड़ की लागत से आर्गेनिक टेस्टिंग लैब बनेगा जिसमें प्राकृतिक खेती के उत्पादों की टेस्टिंग हो सकेगी। इसके लिए किसानों को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि अगर देश का प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपने देश और एक पेड़ मां के नाम लगाए तो पूरे देश में हरियाली आ जायेगी। छात्र-छात्राओं द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान को मंत्री ने जमकर सराहा और उन पौधौं की रक्षा करने की भी बात कही। अपने स्वागत संबोधन में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय को पहली बार में ही नैक मूल्यांकन में A++ ग्रेड प्राप्त हुआ यही सभी की सामूहिक परिश्रम का परिणाम है। कुलपति ने कहा की विश्वविद्यालय में 10 एकड़ बंजर भूमि पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती की जा रही है। जिस जगह पर कभी जानवर जाने से डरते थे आज वहां फसल लहलहा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा हो या शोध एवं प्रसार सभी क्षेत्रों में विश्वविद्यालय ने अभूतपूर्व प्रगति की है। कुलपति ने कहा कि एनआइआरएफ रैंकिंग में आने के बाद विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का प्रवेश हुआ। अब नैक मूल्यांकन में सर्वोच्च ग्रेड पाने के विदेशी छात्र-छात्राओं की संख्या में तेजी से इजाफा होगा। इस मौके पर राज्यपाल ने प्राकृतिक खेती एवं अन्य क्षेत्र में काम करने वाले 25 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। समस्त अतिथियों ने प्राकृतिक खेती, शोध एवं प्रसार साहित्य का विमोचन किया।

इससे पहले सभी अतिथियों ने नरेंद्र उद्यान पहुंचकर आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद अपनी मां के नाम एवं देश के लिए वृक्षारोपण किया। राज्यपाल एवं मंत्री शाही गौपूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद राज्यपाल एवं अन्य अतिथिगण मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां किसान मेले में लगे विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया। धन्यवाद ज्ञापन कृषि निदेशक जितेंद्र कुमार तोमर ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अयोध्या रोली सिंह, किसान, शिक्षक, वैज्ञानिक सहित जिले से पहुंचे अन्य प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:12

आरटीओ ऑफिस अयोध्या एवं डीटीटीआई में हुआ वृक्षारोपण













अयोध्या: सम्भागीय परिवहन कार्यालय, अयोध्या एवं डीटीटीआई, उदया चौराहा अयोध्या में परिवहन विभाग द्वारा सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अयोध्या ऋतु सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रेम सिंह, एवं समस्त कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें पीपल, आम, नीम, से अर्जुन, वोगनबेलिया, आदि पेड़ लगाये गए। आरटीओ द्वारा बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ते प्रदूषण, पेड़ों के कटान को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण, मानव जीवन एवं हमारी धरती माँ को बचाने के लिए बेहद आवश्यक है।पेड़ों से उत्सर्जित ऑक्सीजन वाहनों एवं अन्य मशीनों से निकलने वाली हानिकारक गैसों से होने वाले प्रदूषण को कम करने में सहायक होती है। साथ ही बाढ सूखा आदि रोकने में सहायक सिद्ध होती है।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:03

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या के सांसद का स्वागत

अयोध्या: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर हुआ अयोध्या जनपद की फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद अवधेश प्रसाद का स्वागत, ज्ञात हो कि 19 जुलाई को समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें अयोध्या की ऐतिहासिक जीत पर सपा ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव का अंगवस्त्र पहना कर मंच पर स्वागत किया गया, आज उद्धव ठाकरे के आवास पर पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद एवं आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव ने मुलाकात कर भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की, इस दौरान अयोध्या से निर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद का उद्धव ठाकरे ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वागत कर ऐतिहासिक जीत की बधाई दी।

इस दौरान समाजवादी पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी, महाराष्ट्र की भिमंडी से सपा विधायक रईस शेख, समाजवादी पार्टी जनपद अयोध्या के ज़िलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, बीकापुर विधानसभा से सपा पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मोहम्मद अली, ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, अमित प्रसाद , शशांक शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 20 2024, 18:02

पूर्व ब्लाक प्रमुख मेराज अहमद ने किया पौधरोपण

सोहावल अयोध्या: सी एच सी सोहावल के प्रांगण में सोहावल ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख मेराज अहमद खान ने विरीक्षारोपण किया इस अवसर पर उन्होंने कहा पर्यावरण ही जीवन को सांसे प्रदान करता है क्षेत्र की जनता से अपील किया की हर व्यक्ति अपने हाथो से एक वृक्ष जरूर लगाए।इस मौके पर डॉक्टर इकबाल बकाई सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

Ayodhya

Jul 20 2024, 17:50

ज्यादा से ज्यादा लोग विज्ञान में रहे- प्रो शर्मा

अयोध्या: कामता प्रसाद सुन्दरलाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अयोध्या में रसायन विज्ञान विभाग और राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के राजा जगदंबिका प्रताप नारायण सिंह सभागार में आयोजित द्विदिवसीय कार्यशाला के दूसरे और अंतिम दिन नई दिल्ली स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट फॉर इंडस्ट्रियल रिसर्च नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ मुकुल दास ने बायोइनफॉर्मेटिक्स का महत्व इंगित करते हुए कहा कि इसकी सहायता से हजारों की संख्या में होने वाले प्रयोगों से बचते हुए केवल कुछ प्रयोगों से हम अंतिम निष्कर्ष पर पहुँच सकते हैं। जिससे अनुदान एजेंसियों का धन और वैज्ञानिकों का बहुमूल्य समय बच सकता है। छात्रों का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक चेतना का होना जरूरी है। अयोध्या के सन्दर्भ में सरयू में अर्पित किए जाने वाले फूलों से रंगों का निष्कर्षण किया जा सकता है। चढ़ने वाले प्रसाद के गुणवत्ता परीक्षण करके उसके गुणवत्ता को बनाए रखने की बात कही। डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के माइक्रोबायोलॉजी विभाग से सेवानिवृत प्रो० राजीव गौर ने विद्यार्थियों को छोटे-छोटे समूह बनाकर और जिला प्रशासन से मदद लेकर पौधारोपण करने और उनके संरक्षण पर जोर दिया। प्रो० राजीव गौर का कहना था कि यदि ठोस कचरा प्रबन्धन, प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन, सीवेज उपचार के लिए प्रयोग होने वाले सूक्ष्म जीवियों को स्थानीय स्तर पर छात्रों के समूहों द्वारा संवर्धन करके वितरित किया जाए तो उसकी दक्षता बाजार में मिलने वाले सूक्ष्मजीवियों की तुलना में कहीं अधिक होती है। इस कार्य में महाविद्यालय के छात्र अवध विश्वविद्यालय, आचार्य नरेंद्र देव विश्वविद्यालय, कुमारगंज से तकनीकी मदद ले सकते हैं और अयोध्या जिला प्रशासन से आर्थिक मदद भी ले सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग की पूर्व सचिव पद्मभूषण प्रो० मंजू शर्मा ने विज्ञान को समाज से जोड़ने पर जोर देने को कहा।

महाविद्यालय के मुख्य नियंता के प्रो० अशोक मिश्र ने रामचरितमानस का सस्वर पाठ कर सभी का मन मोह लिया। व्याख्यानों के अन्त में राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी प्रयागराज के प्रतिनिधि डॉ० संतोष शुक्ल ने अकादमी की तरफ से सभी आगंतुकों, प्राचार्य प्रो० अभय सिंह, समन्वयक प्रो०आशुतोष सिंह और छात्रों का को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य प्रो०अभय कुमार सिंह ने वैज्ञानिकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यापित किया। इस द्विदिवसीय व्याख्यान कार्यशाला में प्रो०अरुण कुमार पाण्डेय मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय भोपाल, डॉ० देवाशीष मोहंती, निदेशक नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इम्यूनोलॉजी, नई दिल्ली, प्रो० प्रतिभा जॉली, पूर्व प्राचार्य मिरांडा हाउस, नई दिल्ली, प्रो० अखिलेश त्यागी, दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ० अलका शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार बायोटेक्नोलॉजी, प्रो० नीलम पाठक, अवध विश्विद्यालय, प्रो० अभिषेक सिंह, यू० पी० कॉलेज वाराणसी सहित महाविद्यालय के मुख्य निंयता प्रो०अशोक कुमार मिश्र,प्रो पवन कुमार सिंह, प्रो० फौज़दार यादव, प्रो० अशोक कुमार राय, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो० प्रीति सिंह, प्रो० प्रतिभा सिंह, प्रो० वंदना जायसवाल, प्रो० कविता सिंह, डा मनीष कुमार सिंह, डॉ० अविनाश तिवारी, डॉ० अरुण कुमार डा पुनीता श्रीवास्तव, डा सोमवीर, डा अवधेश शुक्ला , डा सतेन्द्र तिवारी, डा संदीप सहित अन्य गणमान्य प्राध्यापक-प्राध्यापिकायें उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो आशुतोष सिंह ने किया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ इस द्विदिवसीय व्याख्यान कार्यशाला का समापन हुआ।

Ayodhya

Jul 20 2024, 17:49

सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार ने किया पौधरोपण

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में पौध रोपण अभियान के अंतर्गत लाखों पौध लगाने का लक्ष्य शुरू हुआ , कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर क्षेत्र में पौध रोपण अभियान में हुए शामिल, एसडीएम सोहावल व तहसीलदार ने भी तहसील परिसर में किया पौध रोपण, लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार व मंत्री तरुण मिश्रा ने भी किया पौध रोपण l इसी के साथ विभिन्न विभागों के द्वारा भी पौधारोपण किया गया।