Kannuaj

Jul 20 2024, 18:21

*‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत मंत्री ने लगाया अपनी माँ के नाम का पौधा*

पंकज कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज: पेड़ पौधे मानव जाति के लिए प्रकृति का अनमोल उपहार है।वृक्ष लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारा उत्तरदायित्व है। देश के प्रधानमत्री की प्रेरणा से आज कन्नौज सहित पूरे प्रदेश में जनसहभागिता से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 36 करोड़ से अधिक वृक्ष लगाये जा रहे हैं।

सदर विधायक व मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को उमर्दा क्षेत्र में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष, वीर सिंह भदौरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने इस मौके पर वृक्ष लगाया।

बढ़ते तापमान से सचेत होने पर

इस वर्ष देश के कई स्थानों पर तापमान 50 डिग्री से अधिक पहुँच गया था। ये हम सब के लिए खतरे की घंटी है जो प्रकृति के प्रति सचेत होने की चेतावनी दे रहा है।ऐसे में वृक्ष लगा कर धरती के तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है। इसी क्रम में करीब 30 हेक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण किया गया।

औषधीय पौधे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक

कार्यक्रम के दौरान मंत्री असीम अरुण ने कहा कि औषधीय पौधों का हमारे जीवन में काफी अहम रोल है। कोविड काल में इनसे होने वाले लाभ को पूरी दुनिया ने देखा।अब कई संस्थान अपने परिसर में औषधीय वाटिका और नक्षत्र वाटिका को विकसित कर रहे हैं। ये पौधे हमारी सेहत के लिए उपयोगी तो हैं ही, साथ में सकारात्मक उर्जा भी प्रदान करते हैं।

Kannuaj

Jul 19 2024, 17:53

कन्नौज जिले मे तिर्वा में बारिश के बाद जलभराव, कोतवाली बनी टापू

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में शुक्रवार की सुबह एक घंटे की बारिश से कन्नौज के तिर्वा नगर में कई मोहल्लों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई।

इतना ही नहीं तिर्वा कोतवाली टापू बनी नजर आई।सुबह साढ़े नौ बजे के करीब शुरू हुई बारिश से तिर्वा नगर के सर्राफा गली, महात्मा गांधी मार्ग, दुर्गा नगर, अन्नपूर्णा नगर, खैरनगर मार्ग, तिर्वा ठठिया मार्ग सहित कई मोहल्लों में जलभराव के हालात देखने को मिले। इतना ही नहीं तिर्वा सुजानसराय मार्ग पर नगर स्थित कोतवाली का आलम भी देखने लायक था।


यहां कोतवाली के सामने स्थित तालाब का पानी पहले सड़क पर आ गया और उसके बाद कोतवाली तक पहुंच गया। हालात यह हो गये कि, कोतवाली टापू सी बनी हुई नजर आई। जलभराव से यहां पहुंचने वाले फरियादियों से लेकर पुलिस कर्मियों तक को पानी पार करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जलभराव के दौरान कोतवाली में एक गाड़ी फंस जाने के कारण लोग पानी में घुसकर धक्का लगाते देखे गये।

एक घंटे की वारिश ने जैसे नगर की सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। उपरोक्त संधर्व में नगर पंचायत चेयरमैन मिताली गुप्ता के प्रतिनिधि सौरव गुप्ता का कहना था, पिछले कार्यकाल में अगर काम हुआ होता तो यह दिक्कतें नहीं आती। फिर भी सफाई कर्मियों को अलर्ट किया गया है। काम शुरू करवा दिया गया है। जल्द ही समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगी।

Kannuaj

Jul 15 2024, 20:09

Kannauj : तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत , परिजनों में मचा हाहाकार
सुमित मिश्रा,गुरसहायगंज कन्नौज। सोमवार को तालाब नहाने पहुंचे चार बालको की गहरे पानी में पहुंच जाने से मौत हो गई। बच्चों के मरने की खबर मिलने पर परिजनों में हा हा कार मचा हुआ है।


सोमवार को अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे कोतवाली गुरसहायगंज के कस्बा समधन अंतर्गत मोहल्ला गर्दाबाद में स्थित तालाब पर नहाने जुनेद पुत्र मुबीन आयु लगभग 10वर्ष,अब्दुल्ला पुत्र सहीम आयु लगभग 11वर्ष,हसन पुत्र तनवीर आयु लगभग 12 वर्ष और सादान पुत्र सोहेल आयु लगभग 11वर्ष  साथ साथ पहुंचे।नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारो बालकों की मौत हो गई।

मृतक चारो बच्चे कस्बा समधन के मोहल्ला गर्दा बाद के ही निवासी थे। नहाते समय गहरे पानी में जाने से चारों बच्चे डूब गए। गहरे पानी में डूबने से चारों बच्चों की मौत हो गई। जानकारी होते ही घरों में हाहाकार मच गया । मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।

सूचना पर पहुंचे जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी सदर कमलेश कुमार, एस डी एम उमाकांत तिवारी ने परिजनों को ढाढस बधाने का प्रयास किया।

कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे व उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ विधिक कार्य वाही करते हुए सभी शव विच्छेदन हेतु भेज दिए।

Kannuaj

Jul 15 2024, 09:33

Kannauj : सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत , गंभीर हालत मे दोनो  बच्चे रेफर
सुमित मिश्रा, हसेरन। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत से घर परिवार में कोहराम मच गया ।

सड़क हादसे की सूचना लगते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उपचार के लिए पति-पत्नी सहित बच्चे हसेरन सीएससी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी सहित दो बच्चों को गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। तिर्वा मेडिकल पहुंचते ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया ।


हसेरन क्षेत्र मे बसड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए ।जनपद औरैया के गांव सलेमपुर निवासी आदेश पुत्र कृपाल सिंह अपनी पत्नी रूपा बच्चे राधिका और सिद्धार्थ के साथ अपने घर से अपनी ससुराल हटिया छिबरामऊ जा रहे थे। जैसे ही जोगनीपुरवा बिधूना मार्ग से सरगौली मोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। जबकि पत्नी ने तिर्वा मेडिकल पहुंचते ही दम तोड़ दिया।

वहीं इसकी सूचना उनके घर परिवार के लोगों को मिली। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता समेत छोटे भाई का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत की। पुलिस ने  शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kannuaj

Jul 14 2024, 18:35

Kannauj : सड़क हादसे में मौत , ओमनी ने बाइक सवार को मारी टक्कर , पति की मौत , पत्नी सहित बच्चे घायल

सुमित मिश्रा,हसेरन। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी सहित बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना लगते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उपचार के लिए पति-पत्नी सहित बच्चे हसेरन सीएससी पहुंचे। जहां चिकित्सक ने पति को मृत घोषित कर दिया वहीं पत्नी सहित दो बच्चों को गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।

हसेरन क्षेत्र मे सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई ,जबकि पत्नी सहित दो बच्चे घायल हो गए ।जनपद औरैया के गांव सलेमपुर निवासी आदेश पुत्र कृपाल सिंह अपनी पत्नी रूप बच्चे राधिका सिद्धार्थ के साथ अपने घर से अपनी ससुराल हटिया छिबरामऊ जा रहे थे। जैसे ही जोगनी पूर्व बिधूना मार्ग से सरगौली मोड पर पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पति-पत्नी समेत बच्चे घायल हो गए। जिसमें पति की मौके पर मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं इसकी सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हसेरन ले आए। जहां चिकित्सक डॉ पवन वर्मा ने आदेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं इसकी सूचना उनके घर परिवार के लोगों को मिली। सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था खेती-बाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। पिता समेत छोटे भाई का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार्रवाई की शुरुआत की। शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Kannuaj

Jul 14 2024, 18:34

अस्सीपुरवा में डीएम के निर्देश पर प्रारम्भ हुआ कटान रोधी कार्य

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। विगत शुक्रवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी के जनता दर्शन में पहुंचकर तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत ग्राम पुरैना रघुनाथपुर के मजरा अस्सीपुरवा के निवासियों ने बताया कि सरयू नदी की कटान से अस्सीपुरवा सहित 03 मजरों की सुरक्षा के लिए गांव में कटानरोधी कार्य की नितान्त आवश्यकता है। ग्रामवासियों की बात सुनते हुए डीएम ने तत्काल सरयू ड्रेनेज खण्ड के अधिशासी अभियन्ता जे.पी. वर्मा को निर्देश दिया कि ग्राम अस्सीपुरवा में तत्काल कटानरोधी कार्य करा दिया जाय। डीएम मोनिका रानी के निर्देश पर सम्बन्धित मजरों की कटान से सुरक्षा के मद्देनज़र कटानरोधी कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।

Kannuaj

Jul 12 2024, 19:33

प्रेमिका से प्यार जताने को प्रेमी ने सड़क पर लगवा दी होर्डिंग
*-: Kannauj :-*

सुमित मिश्रा ,कन्नौज।  सच में प्यार अंधा होता है। किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हो जाता है । फिर चाहें इसके लिये जेल की हवा ही क्यों ना खानी पड़ जाय। ऐसा ही प्यार का एक माजरा कन्नौज शहर में सामने आया है। अपनी प्रेमिका के इश्क में एक प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी शादी के प्रस्ताव तो दिया ही, इसके साथ ही अपना प्यार जग जाहिर करने को शहर के मुख्य मार्ग पर भारी भरकम होर्डिंग भी लगवा दी।

होर्डिंग में अंग्रेजी शब्दों में प्यार के वाक्यांश लिखे होने के अलावा आशिक आवारा भी लिखा गया है। शहर के उपरोक्त मार्ग से गुजरने वाले लोग यहां से जब गुजरते तो एक बार यहां जरूर रुक जाते, होर्डिंग पर लिखे प्यार के संदेश को पढ़ते और फिर आगे बढ़ जाते।

कुछ भी कहिये, होर्डिंग और प्यार जताने का अनोखा तरीका लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी होर्डिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद प्यार के इस होर्डिंग को उतरवाने के अलावा इस प्रेमी की तलाश भी शुरू कर दी है।

Kannuaj

Jul 12 2024, 17:50

Kannauj : युवती से दुष्कर्म , बदनामी के डर से युवती ने पिया टॉयलेट क्लीनर , जान देने की कोशिश की

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। एक गांव की रहने वाली युवती से गांव के ही युवक ने घर में अकेला पाकर दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो अफवाह फैल गई। बदनामी की डर से युवती ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पी लिया। हालत बिगड़ने पर घर के लोग उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने उसका उपचार कर जान बचाई। पिता ने युवक के खिलाफ तहरीर देकर मामला पंजीकृत कराया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती घर में अकेली थी। 2 दिन पहले युवती अपने घर पर कमरे में थी। माता-पिता खेतों पर काम कर रहे थे। युवती को अकेला पाकर गांव के ही युवक ने घर में घुसकर अंदर से दरवाजा बंद कर युवती से दुष्कर्म किया। युवती के विरोध करने पर उसकी पिटाई की। जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। घर से बाहर निकलते युवक को गांव के लोगों ने देख लिया। उसकी चर्चा गांव में फैल गई। युवती के साथ दो दिन पहले हुए दुष्कर्म की बदनामी को लेकर युवती ने घर में रखा टॉयलेट क्लीनर पीकर जान देने की कोशिश की। हालत बिगड़ने पर घर के लोग उसे उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने उपचार कर उसकी जान बचाई।

युवती ने बयान देते हुए आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म करने की बात कही। पिता ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना ठठिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्रवाई की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया युवती की हालत स्थिर है। जबकि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जाएगा।

Kannuaj

Jul 12 2024, 12:20

Kannauj : लाइब्रेरी खुलने से विद्यार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी , पढ़ने का अच्छा साधन
सुमित मिश्रा ,हसेरन । विद्यार्थियों की पढ़ने के लिए अच्छा साधन लाइब्रेरी भी है। लाइब्रेरी ना होने से कई विद्यार्थी पढ़ नहीं पा रहे थे। गणपति संस्था से जुड़े लोगों ने विद्यार्थियों के अध्ययन को देखते हुए कस्बा में गणपति लाइब्रेरी के नाम से लाइब्रेरी की शुरुआत की। हवन पूजन कर विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं दी।

*लाइब्रेरी खुलने से खिले चेहरे*

हसेरन कस्बा के खढनी रोड स्थित पुराने प्रखर एकेडमी स्कूल के सामने गणपति लाइब्रेरी के नाम से लाइब्रेरी की शुरुआत की। जिसमें विद्यार्थी पढ़ाई कर सके। बालक बालिकाएं घरों में पढ़ाई नहीं कर पा रही थी। जिसको देखते हुए शिक्षक शिवम अवस्थी व रामजी पांडे ने गांव के विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए लाइब्रेरी की शुरुआत की। लाइब्रेरी खुलते ही विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी।

शिक्षक शिवम अवस्थी व रामजी पांडे ने बताया कस्बा में विद्यार्थियों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं थी। जहां पर बैठकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर सके । आसपास गांव के बच्चे एकांत में पढ़ना चाहते हैं । इन सभी बातों को लेकर हमने विद्यार्थियों के पढ़ने के लिए लाइब्रेरी की शुरुआत की ।जिसमे बैठकर विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर सके। लाइब्रेरी का शुभारंभ खुद विद्यार्थियों ने पहुंचकर किया।

Kannuaj

Jul 11 2024, 19:41

कन्नौज : निजी जमीन से कराया कब्जा मुक्त , ग्राम सभा की जमीन पर रखवाई गुमटी

सुमित मिश्रा ,इंदरगढ़ कन्नौज। एक महिला अपने जीवन यापन के लिए एक निजी जमीन पर गुमटी रखकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है। वही शिकायत करने पर राजस्व टीम व पुलिस ने पहुंचकर गुमटी हटवा कर निजी जमीन को कब्जा मुक्त कराया। तो वहीं महिला को ग्राम सभा की जमीन देकर रहने का आसरा दिया।

क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में करीब 8 वर्ष पहले गांव की महिला कुंती देवी पत्नी जितेंद्र सविता अपने बच्चों के भरण पोषण के लिए गुमटी रखकर गुजर बसर करती है। जिसकी जमीन पर रखे थी वह एतराज करता था।

गुमटी हटाए जाने की शिकायत पर राजस्व की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को समझा बुझाकर गुमटी हटवा कर ग्राम सभा की जमीन देकर रहने का आसरा दिया। महिला ने बताया अपना और अपने परिवार का भरण पोषण इसी गुमटी के सहारे चलता है। यह हमारी गुमटी ही हट जाएगी तो हमारे परिवार पर मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो जाएगा।

राजस्व टीम ने ग्राम पंचायत की पड़ी जमीन पर गुजर बसर के लिए गुमटी रखवाई । गुमटी रखे जाने पर चैन की सांस ली।