Hazaribagh

Jul 20 2024, 18:15

सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का योग्य लाभुकों के बीच बरही विधायक के हाथों हुआ परिसंपत्तियों का वितरण


हज़ारीबाग़: विधायक -सह -सभापति निवेदक समिति श्री उमाशंकर अकेला, द्वारा बरही विधानसभा द्वारा आज 20 जुलाई को बरही प्रखंड के नगर भवन में राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना अंतर्गत योग्य लाभुकों को अबुआ आवास, वृद्धा/विधवा पेंशन, KCC ऋण,बत्तख/बकरी का वितरण किया गया.

 राशन कार्ड, बिरसा कूप निर्माण, सखी मण्डल की दीदियो को ऋण वितरण, साइकिल वितरण आदि का स्वीकृति पत्र एवं परिसम्पति वितरण किया गया। जिसमे प्रमुख/उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरही, अंचल अधिकारी, बरही, पंचायत समिति सदस्यगण मुखियागण,जनप्रतिनिधिगण, प्रखंड एवं अंचल के कर्मिगण एवं लाभुक ग्रामीण उपस्थित रहे।

Hazaribagh

Jul 20 2024, 18:04

चौपारण प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र जमुनियातरी में PVTG के लिए लगाया गया विशेष शिविर।


उपविकास आयुक्त हज़ारीबाग़ के निर्देशानुसार नीति आयोग अंतर्गत आकाँक्षी प्रखड़ं चौपारण के सभी PVTG क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 जुलाई से 26 तारीख तक लगाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बिरोहर क्षेत्र जमुनयातरी में शिविर लगाया गया।

गहन सूदूरवर्ती क्षेत्र जमुनियातरी में आज शिविर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, ANC, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग आदि की जांच की गई साथ ही दवा वितरण किया गया! प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी के द्वारा बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी साथ ही सभी बच्चों को कॉपी-पेंसिल बांटी गई! 

जिनका आधार नही बना था उनका नया आधार आवेदन भरा गया, आपूर्ति विभाग के द्वारा राशन कार्ड में नाम, जन्म प्रमाण पत्र, कल्याण विभाग के द्वारा पेंशन आवेदन भरे गए!

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चौपारण CHC से डॉक्टर, चोरदाहा पंचायत मुखिया, आकाँक्षी प्रखडं फेलो एवं समस्त विभाग के पदाधिकारी जिसमे प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर, आपूर्ति अधिकारी, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य से CHO, ANM, BTT, CRP, पीरामल टीम के सदस्य, जेएसलपीएस के सीसी, AW सहायिका, समूह के सदस्य एवं अन्य सहकर्मी मौजूद रहे!

Hazaribagh

Jul 19 2024, 18:57

जिला स्तरीय रुआर ( अभियान) 2024 की शुरुआत।

हज़ारीबाग़ : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय स्कूल रुआर (अभियान),2024 अभियान का शुभारंभ डायट हजारीबाग में शुक्रवार को किया गया। 21 दिवसीय रूआर 2024 अभिया के तहत 16 दिनो का कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर होगा।

 इस अभियान का उद्घाटन उपायुक्त नैन्सी सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान उपायुक्त को शिक्षा विभाग के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया।

  उपायुक्त ने कहा कि जिले के कोई भी बच्चे स्कूल से बाहर नहीं रहे इसके लिए रूआर (अभियान) की शुरुआत की गई। इस अभियान में शिक्षक,बीआरपी,सीआरपी शिक्षा विभाग के अधिकारी की अहम भूमिका होगी.जिनके प्रयास से विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर मिशन को सफल को बनाएंगे। उन्होंने कहा की आप सबों के प्रयास से ही हजारीबाग शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहा है बेहतर प्रदर्शन किया है। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा की किसी भी कारण से विद्यालय ने नामांकन नही हो सका है या किसी कारण से विद्यालय छोड़ चुके हैं वैसे बच्चों को पुनः नामांकन कराकर विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित करना है। जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता ने कहा की अभियान की सफलता में शिक्षा विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी,शिक्षक, बीआरपी सीआरपी की अहम भूमिका है जिसे बेखूबी निभाना है। इसके अलावा सीआरपी प्रविंद कुमार सिंह, दयाल प्रसाद, अनुपमा रानी, शिक्षिका रूपा वर्मा ने भी विचारों को रखा.कार्यक्रम का संचालन एपीओ संजय तिवारी एवं बीपीओ डॉ वंदना श्रीवास्तव ने किया. कस्तूरबा विद्यालय पदमा की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं बैंड के साथ उपायुक्त का स्वागत किया। मौके पर बीइईओ नागेश्वर सिंह, जवाहर प्रसाद, किशोर कुमार,राकेश कुमार सिंह, बीआरपी/सीआरपी संघ के अध्यक्ष प्रविंद कुमार सिंह, सचिव ओमप्रकाश कुमार, प्रवक्ता अजय नारायण दास, अनुपमा रानी, रम्भा कुमारी, गुलाब चंद्र प्रसाद, दयाल प्रसाद,नरसिंह महतो, जीतेश्वर प्रसाद, रूम टू रीड के कार्तिक बनर्जी एवं उनके सहयोगी समेत जिले के सीआरपी बीआरपी शामिल थे।

Hazaribagh

Jul 19 2024, 16:14

उपायुक्त की संवेदनशीलता,कई दिव्यांगों को मिला बैटरी चलित ट्राई साइकिल

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त के सप्ताहिक जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में जिला के दूर दराज के ग्रामीण अपने फरियाद लेकर आते है।

उन आवेदनों को पूरी संवेदनशीलता के साथ संबंधित विभागों में प्रक्रियाधीन किया जाता है। उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा हर जरूरतमंदों को न्याय व सहायता मिल सकें इसलिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को उपायुक्त का द्वार आमजनता के लिए खोल दिया जाता है।

विगत कई दिनों से दिव्यांगजनों के द्वारा बैटरी चलित ट्राई साईकिल की मांग को देखते हुए उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को दिव्यांगजनों की सूची बनाने का निर्देश दिया था।

आज समाहरणालय भवन परिसर से दस दिव्यांगजनों को DMFT मद से बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। साथ ही यातायात के नियमों का पालन व सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन लाभुकों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया। साईकिल पाकर लाभुकों ने उपायुक्त को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।

Hazaribagh

Jul 18 2024, 21:44

मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा बच्चों के बीच एजुकेशन किट किया गया वितरण

Ramgarh:- मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा आज आज दिनाँक 18 जुलाई को 9 दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन के कार्यक्रम जो कि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री विनय अग्रवाल जी के सम्मान में शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के झंडा चौक स्थित एजी चर्च के प्रांगन में डी यू मिशन विद्यालय में कुल 30 छात्र छात्राओं के बीच गुरुवार को शिक्षा सेवा के तहत शिक्षा किट का वितरण किया गया। 

प्रत्येक किट में नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, कलर, ड्रॉइंग बुक था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था का इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य असमर्थ असहाय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं शिक्षा की सामग्री उपलब्ध कराना है।

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षित समाज ही सुसज्जित समाज का निर्माण करती है। हमारे संस्था के माध्यम से शिक्षा के साथ-साथ शिक्षा सामग्री भी उपलब्ध कराया जाना केवल रामगढ़ में ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य जिलों में भी जहां शिक्षा की जरूरत है उन लोगों को शिक्षा से जोड़ना एवं शिक्षक सामग्री को उपलब्ध कराना है।

मौके पर मौजूद विधालय की प्रधानाध्यापिका कृपा सोई, शिक्षिका 

लता होरो, एवं अभिनाष कुमार ने मंच के इस कार्य की प्रोत्साहना करते हुए कहा कि मंच हमारे विधालय में समय समय पर इस तरह का कार्य करता रहता है एवं मंच के कार्य से बच्चे काफी उत्साहित रहते है। शिक्षा के क्षेत्र में युवा मंच के समर्पण को उन्होंने साधुवाद किया। 

इस कार्य को संपन्न करने में युवा मंच के सदस्य आशीष अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, विजय खंडेलवाल, संतोष गोकुलका, नीतेश बेरलीया, साकेत चौधरी आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Hazaribagh

Jul 18 2024, 21:42

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने किया कटकमसांडी प्रखंड का दौरा और जनसंपर्क।

हज़ारीबाग: कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने आज कटकमसांडी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गांवों का दौरा किया और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य लोगों से संवाद स्थापित करना और पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करना था।

मुन्ना सिंह ने अपने दौरे की शुरुआत करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और स्थानीय जनता की समस्याओं और उनकी अपेक्षाओं को समझने के लिए उनसे सीधा संवाद स्थापित किया। मुन्ना जी ने कहा, "जनता की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। हम हर संभव प्रयास करेंगे कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी जाए और उनका त्वरित समाधान हो।

इसके साथ ही मुन्ना सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे जनसेवा को प्राथमिकता दें और लोगों के बीच जाकर ज़मीनी स्तर पर कार्य करें।

Hazaribagh

Jul 18 2024, 21:36

दारू अंचल में एसीबी की धावा। अंचल कर्मचारी और दलाल 40,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

एसीबी की टीम ने दारू अंचल के एक अंचल कर्मचारी, सिमंतो दत्ता को 40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ख़बरों के अनुसार, दत्ता को जमीन से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए रिश्वत दी गई थी। 

इस मामले में एक जमीन दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दलाल रिश्वत लेने में दत्ता की मदद कर रहा था।

दारू अंचल के कई लोगों ने शिकायत की थी कि बिना रिश्वत दिए कोई भी काम नहीं होता था। कामों में देरी भी एक आम समस्या थी। 

एसीबी की यह कार्रवाई दारू अंचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी जीत है। एसीबी ने बताया है कि वे क्षेत्र के एक अन्य कर्मचारी पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं।

यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाती है कि एसीबी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले रही है।

Hazaribagh

Jul 18 2024, 18:45

दारू अंचल में एसीबी की धावा। अंचल कर्मचारी और दलाल 40,000 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार।*

रिपोर्टर पिंटू कुमार। एसीबी की टीम ने दारू अंचल के एक अंचल कर्मचारी, सिमंतो दत्ता को 40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ख़बरों के अनुसार, दत्ता को जमीन से जुड़े कामों में तेजी लाने के लिए रिश्वत दी गई थी। इस मामले में एक जमीन दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दलाल रिश्वत लेने में दत्ता की मदद कर रहा था। दारू अंचल के कई लोगों ने शिकायत की थी कि बिना रिश्वत दिए कोई भी काम नहीं होता था। कामों में देरी भी एक आम समस्या थी। एसीबी की यह कार्रवाई दारू अंचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी जीत है। एसीबी ने बताया है कि वे क्षेत्र के एक अन्य कर्मचारी पर भी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह दर्शाती है कि एसीबी आम जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले रही है।

Hazaribagh

Jul 17 2024, 19:08

हजारीबाग में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व


रिपोर्टर पिंटू कुमार।

हजारीबाग: कंचनपुर पंचायत स्थित छड़वा मैदान में मोहर्रम के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में कांग्रेस के नेता मुन्ना सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया। इस कार्यक्रम में मोहर्रम कमेटी द्वारा मुन्ना का भव्य स्वागत किया गया, और उन्हें पगड़ी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

मुन्ना सिंह ने कई अखाड़ा धारियों को लाठी और शिल्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा, "हमें आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ इस त्यौहार को मनाना चाहिए।

Hazaribagh

Jul 16 2024, 19:58

मुहर्रम त्यौहार को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 तहत निषेधाज्ञा लागू


हज़ारीबाग़: उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय हजारीबाग एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग श्री अरविंद कुमार सिंह के संयुक्त आदेशानुसार दिनांक 17/07/2024 को मुहर्रम 2024 का त्योहार शौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु हजारीबाग सदर अनुमण्डल क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश दिए है ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।

इस बाबत अनुमण्डल दण्डाधिकारी, सदर द्वारा सदर अनुमण्डल के क्षेत्रान्तर्गत भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश घोषित की गई है।

जिला दण्डाधिकारी से अनुमति के उपरांत ही धार्मिक जुलूस निकाला जायगा।

पूर्व से रिकार्ड किये गये संगीत या डी० जे० बजाना निषिद्ध है।

सभी धार्मिक स्थान यथा मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा में किसी प्रकार का धार्मिक कार्यक्रम, सभा, गोष्टी, जलसा आदि का आयोजन निषेध रहेगा।

रात्रि 10.00 बजे के बाद धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर Social Networking Sites जैसे Whatsapp, Twitter, Facebook & any other Social Media/Media Platform पर भड़काऊ साम्प्रदायिक भाषण/शब्दों/मैसेज ऑडियो/विडियो के प्रेषण पर प्रतिबंध रहेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने के आलोक में संबंधित व्यक्ति/एडमिन पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी।

किसी प्रकार का अफवाह फैलने पर उस स्थान पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी,पूरी कर्मठता एवं विवेक से उससे निपटने हेतू द्रुतगामी उपलब्ध साधन से वरीय पदाधिकारी को सूचित करेंगे।

असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, पुलिस हस्तक नियम 21 के अध्याय XIX तथा भा०८० सं० अध्याय X के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे l।

यह निषेधाज्ञा प्रतिनियुक्त पुलिस बल/कर्मचारी/पदाधिकारी/शादी-विवाह / शव यात्रा पर लागू नहीं रहेगा।