26 को होगी मण्डलीय कर करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक, मण्डलायुक्त करेंगे बाढ़ राहत कार्यों की मासिक समीक्षा

गोण्डा । आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में आगामी 26 जुलाई को आयुक्त सभागार में मंडलीय कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई है। बैठक में वादों के निस्तारण, वसूली, भूमि आवंटन, आडिट आपत्ति, विभागीय कार्यवाही की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा बाढ़ सुरक्षा राहत कार्यों की मासिक मंडलीय समीक्षा बैठक भी आहूत की गई है। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की बैठक दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक तथा बाढ़ सुरक्षा राहत कार्यों की समीक्षा शाम 5 बजे से की जाएगी। यह जानकारी अपर आयुक्त प्रशासन राम प्रकाश ने दी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री व नोडल अधिकारी की मौजूदगी में लगाए गए पौधे, जनपद में 5389299 पौधे रोपित किये गये

गोंडा: प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था। उसी क्रम में जनपद गोंडा में 5373024 लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य मिला। जिसमें 5389299 पौधे जनपद में रोपित किये गए। गोण्डा के रामगढ़ टिकरी परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्ति वर्धन सिंह, नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, विधायक मनकापुर, तरबगंज, मेहनौन, गौरा तथा गोण्डा सदर की गरिमामयी उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

विकासखंड बेलसर की ग्राम पंचायत अकौनी के आयुष वन में "एक पेड़ माँ के नाम" पौधारोपण सांसद कैसरगंज, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक तरबगंज, विधान परिषद सदस्य, नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगणों ने वृक्षारोपण किया

पूरे कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कंचन वर्मा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण कार्यक्रम में मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित विद्यालयों के छात्र-छात्रायें एनसीसी, स्काउट एण्ड गाइड सहित अन्य बच्चों को भी पौधों का वितरण माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री, नोडल अधिकारी, मा० विधायकगण, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया गया।

केन्द्रीय राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि आज के विशेष अभियान में जितने भी पेड़ लगाए गए है, उन सभी पेड़ों को जिंदा रखा जाए उनकी समय से देखभाल हो। समय-समय पर अधिकारी भी उसकी देख-रेख करते रहे। उन्होंने कहा प्रत्येक विद्यालय के एक छात्र एवं छात्रा को पौधे लगाने की जिम्मेदारी दे दी जाए और सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जितना अधिक वृक्षारोपण होगा वातावरण उतना ही सुंदर होगा।

उन्होंने लोगों से फलदार छायादार औषधीय वृक्ष लगाने की भी अपील की। इस मौके पर मौजूद नोडल अधिकारी ने भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वृहद अभियान में जो पौधे लगाए गए हैं उनके सुरक्षा हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जायें। सभी पौधों की जियो टैगिंग हो उनको पर्याप्त मात्रा में खाद पानी भी उपलब्ध कराया जाए।

इस मौके पर नोडल अधिकारी श्रीमती कंचन वर्मा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ०प्र०, मा० विधायक मनकापुर, तरबगंज, मेहनौन, गौरा तथा गोण्डा सदर, मुख्य वन संरक्षक, इको डेवलमेंट उ०प्र०, मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव पूर्वी गोण्डा, वन संरक्षक देवीपाटन वृत्त गोण्डा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम.अरून्मोली, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी मनकापुर, एसडीईएओ वन विभाग सुदर्शन, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, अन्य सभी जनप्रतिनिधिगण, संबंधित विभाग के अधिकारीगणों द्वारा पौधे लगाए गए।

मण्डलायुक्त ने देर रात किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, मरीजों को दी जाये बेहतर चिकित्सीय सुविधा - मण्डलायुक्त


गोण्डा । शुक्रवार देर रात मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील ने गोण्डा जिला अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती कई मरीज एवं उनके तीमारदारों से भी बातचीत की उनका हाल चाल जाना। उनसे अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने इलाज के दौरान मिलने वाली दवाइयों आदि के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान टीबी, बुखार, शुगर, सर्पदंश आदि से संबंधित मरीजों से बातचीत की। सर्पदंश से पीड़ित एक बच्ची और उनके तीमारदारों से बातचीत की और इलाज के बारे में जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। ट्रेन हादसे में घायल मरीजों के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज दिया जाए और उन्हें जल्द स्वस्थ किया जाए। उन्होंने अस्पताल में सभी स्टाफ के मौजूद रहने के निर्देश दिये। मरीज को कोई दिक्कत होने पर तत्काल उसके समस्या को दूर किया जाए। मरीजों की देखरेख में कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

खनन माफिया पुलिस और लेखपाल को चकमा देकर हुआ फरार

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव में दिन-दहाड़े अवैध रूप से रैपर मशीन लगाकर खनन कर रहा माफिया पुलिस एवं लेखपाल को चकमा देकर फरार हो गया।

थाना क्षेत्र के मंहगूपुर गांव के बखिरा मजरे में टावर के पास लक्ष्मी नरायन चौबे के खेत में शनिवार को कुख्यात खनन माफिया अपने साथियों के साथ अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहा था। सूचना मिलने पर दोपहर में स्थानीय लेखपाल मौके पर पंहुचे और खनन रोक दिया। लेखपाल ने स्थानीय थाने पर अवैध खनन की सूचना दी। इसी बीच कुख्यात खनन माफिया ने अपने अन्य साथियों को फोन करके बुला लिया और लेखपाल पर दबाव बनाने का प्रयास करने लगे। वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस भी पंहुच गयी। जिसके बाद खनन माफिया के साथी फर्जी परमीशन की प्रति लेखपाल एवं पुलिस को दिखाने लगे। इन सबके बीच मौका पाकर खनन माफिया अपने साथी के साथ मिट्टी लदी ट्रैक्टर-ट्राली एवं रैपर मशीन लेकर भाग गया। इस नाटकीय छीना-झपटी के घटनाक्रम में अवैध खनन में लगे ट्रैक्टरों की चाभी लेखपाल के हाथ लग गई।

इस संबंध में स्थानीय लेखपाल दीपक कुमार ने बताया कि खनन की रिपोर्ट बनाई जा रही है। अवैध खनन माफिया एवं उसके सहयोगियों पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।

इनसेट :- थाना क्षेत्र में एक बार फिर अवैध मिट्टी खनन का काला कारोबार अपने पैर पसार रहा है। गुरुवार एवं शुक्रवार की रात में ईस्माइल पुर गांव के सरायहर्रा में कुख्यात खनन माफिया, बुधवार की रात में रामापुर गांव में जय भगत सिंह की दुकान के बगल में खनन माफिया सचिन मिश्रा ने बड़े पैमाने पर खनन किया। विश्नोहरपुर गांव में भी अज्ञात खनन माफिया द्वारा दर्जन ट्राली मिट्टी रातोंरात खनन कर बेच डाली गई। एक हफ्ते पूर्व कोल्हमपुर गांव के खौपुर मजरे में खनन माफिया ने लगभग डेढ़ सौ ट्राली मिट्टी का अवैध खनन कर डाला। इन सभी मामलों में स्थानीय पुलिस, राजस्व कर्मियों के साथ ही जिले के आला राजस्व हुक्मरानों को भी स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई लेकिन सब चैन की नींद सोते रहे और खनन होता रहा। वहीं क्षेत्र के दुल्लापुर, हरिवंशपुर, चौबेपुर गांव में भी बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन की घटना को खनन माफियाओं ने अंजाम दे दिया लेकिन यहां की लेखपाल अपने क्षेत्र से गायब रहती हैं। इन गांवों की लेखपाल अयोध्या जनपद से आती-जाती हैं जिसके चलते खनन की इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं क्षेत्र में पनप रहे अवैध मिट्टी खनन के इस व्यापक कारोबार की ओर से खनन विभाग ने भी निगाहें फेर रखी हैं।

गोण्डा वन प्रभाग के टिकरी रेंज स्थित रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

मनकापुर (गोंडा)।'एक पेड़ मां के नाम अभियान‘ के तहत वन पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने गोण्डा वन प्रभाग के टिकरी रेंज स्थित रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पौधरोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

गांवों में ग्राम प्रधानों ने भी पौधारोपण कर महाभियान में हिस्सा लिया ।

शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया ने अपने पांचों विधायकों के साथ रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विधि विधान से हरि शंकरी का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यातिथि रहे केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सर्वप्रथम रुद्राक्ष वृक्ष व मोमेंटो देकर स्वागत किया इसी क्रम में एसके अवस्थी अतरिक्त महानिदेशक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह का मोमेंटो व वृक्ष देकर स्वागत किया। श्री सिंह ने

आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मानसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और अपने घर, के आसपास के परिवेश, गांव-खेत-खलिहानों और शहरों को खूब हरा-भरा करे तथा श्री सिंह ने पोध रोपण करने वाले सभी प्रतिभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा जो पौधा लगाया जा रहा है उसका पालन पोषण आप लोग अपने बेटे की तरह करे धरती हमारी मा है और उसकी देख भाल करना हम सब की जिम्मेदारी है पूरे विश्व मे जिस तरह पर्यावरण की संकट देखनों को मिल रहा है उसको देखते हुए पौधों को लगाना हम लोगों की जिम्मेदारी है तथा उसका संरक्षण भी जरूरी है केंद्रीय राज्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से करीब 53 करोड़ पौधारोपण तथा अपने जिले में लगभग 53 लाख तिहत्तर हजार 24 पौध रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में बढ़-चढ़कर जुड़ने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।

मनकापुर विधायक व पूर्व कैबिनट मंत्री रमापति शास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय, मेहनौंन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा एव विभिन्न स्कूलों के छात्रों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान में शामिल होकर ‘एक पेड़ माँ के नाम‘ अभियान के तहत पौधारोपण किया। स्कूल से आए सभी छात्रों को फलदार एक एक वृक्ष वितरित किया गया । इस अवसर पर कंजरवेटर मनोज कुमार सोनकर, डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला, एसडीओ सुदर्शन सिंह, सीडीओ अरुण मौली, सीएमओ रश्मि वर्मा, जिला नोडल अधिकारी कंजन वर्मा, एमएलसी मंजू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी,बाबू लाल शास्त्री, वेद प्रकाश दुबे ,कमलेश पांडेय राजेश सिंह,वन विभाग के समस्त स्टाफ व पुलिस विभाग

एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

नवाबगंज (गोंडा) lथाना क्षेत्र केसिरसा गांव के सिरसा फार्म बगल खेत मे एक खेत में शनिवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला। सूचना मौके पर पहुंची नवाबगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की टिकरी मोड़ से आगे मनकापुर रोड पर एक बाइक पड़ी हुई है बाइक से कुछ दूरी पर एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव भी पड़ा हुआ है। सूचना पर उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना का स्थल का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया की अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है।शव के कुछ दू परी पर ही सडक किनारे बाइक और पेड की पत्तियां का ढेर पडा था, युवक के गले मे गमछा लपेटा गया था और सर पर चोट के निशान थे, उसकी हत्या बेदर्दी से की गई थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

एक पेड मां के नाम, तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ने ब्लाक प्रमुख के साथ किया पौधरोपण

तरबगंज (गोंडा) ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणा एक पेड़ मां के नाम तहत वृक्षारोपण महाअभियान तहत तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय ब्लाक प्रमुख मनोज पांडेय व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से नगरपंचायत परिसर मे पौधरोपण किया ।मुख्य अतिथि के रूप विधायक ने उपस्थित लोगों को वृक्षो के महत्व और मानव जीवन की जरुरतों को लेकर हर व्यक्ति को एक पौधे अवश्य लगाये और उसका संरक्षण करने का आवाह्न किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न को जन जन तक पहुचाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुट जाने अपील किया इस मौके पर नगर पंचायत इओ अमरनाथ विडियो रवि गुप्ता जिला पंचायत सदस्य राम धोख मिश्रा संदीप पांडेय नरसिंह नरायन पांडेय अनुज शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे सभी ने पौधरोपण किया ।

*चार साल बाद सोमवार से शुरू होगा सावन माह, इस बार सावन महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे, फलदायी होगा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। इस साल सावन माह में चार साल बाद अद्भुत संयोग बन रहा है। सावन माह की शुरुआत भोलेनाथ के अतिप्रिय दिन सोमवार से हो रही है ‌ इसके अलावा सावन में पांच सोमवार को पड़ेंगे। इससे पांच सोमवारी व्रत रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह विशेष फलदायी होगी। जिले के विभिन्न शिव मंदिरों पर सावन को लेकर तैयारी शुरू हैं। ज्ञानपुर के सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव और जंगीगंज के सेमराधनाथ मंदिर आदि प्रमुख मंदिर है। देवाधिदेव महादेव का दर्शन पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ होती है। इस बार 22 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। 19 अगस्त को सावन माह का समापन होगा। सावन माह का आरंभ भी सोमवार से हो रहा है और सावन के अंतिम दिन भी सोमवार पड़ रहा है। पांचों सोमवार एक ही महीने पर पड़ रहा है। आचार्यों के अनुसार सावन माह में पांच सोमवार पड़ना काफी शुभ फलदयी होगा। आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि सावन का हर दिन अत्यंत फलदायी होता है। इसमें पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक सभी मनोरथों को पूर्ण करता है। सावन का व्रत रखने और भोले का अभिषेक करने से पारिवारिक जीवन सदैव सुखी रहता है। व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का कभी अभाव नहीं होता है। सोमवार का व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और कुंडली में समस्त अरिष्ट नष्ट हो जाते हैं।

सावन में पांच सोमवार

पहला सोमवार -22 जुलाई 

दूसरा सोमवार -29 जुलाई 

तीसरा सोमवार -5 अगस्त 

चौथा सोमवार -12 अगस्त 

पांचवां सोमवार -19 अगस्त

सावन की शिवरात्रि पर निश्चित काल मैं महादेव की आराधना 

आचार्य शरद पांडेय ने बताया कि सावन महीने की शिवरात्रि बहुत खास होती है। हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। शुक्रवार दो अगस्त को सावन महीने की शिवरात्रि पड़ रही है। पंचांग के अनुसार, सावन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ दो अगस्त दोपहर 3.28 बजे से होगा। तीन अगस्त को दोपहर 3.53 बजे समाप्त होगा। भगवान शिव की पूजा निश्चित काल में की जाती हैं, इसलिए सावन की शिवरात्रि दो अगस्त को मनाई जाएगी।

राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने ‘एक पेड मा के नाम’ प्रधानमंत्री के अपील पर पौधारोपण किया

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के टिकरी रेंज पर भाजपा केन्द्र सरकार मे राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ9 राजा भैया ने एक पेड मा के नाम प्रधानमंत्री के अपील पर पौध रोपण किया सभी से पौधरोपण कर पौधे के संरक्षण तक के लिए भी सभी ध्यान दे वही अरगा पर्वती पक्षी विहार के चौमुखी विकास कर पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में विकसित करने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तीवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया अपने लोकसभा के विधायकों साथ पौधरोपण किया पौधरोपण के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणा से एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण किया है वही आप सब भी पौधरोपण करे और उसका तीन साल तक देखभाल करे । पौधे ही हमारा हमारे बच्चों के भविष्य है। पौधरोपण से ही मानव जीवन सुरक्षित रहेगा।

ग्रीन गैस परियोजना के तहत हमारा देश इस लक्ष्य को पूरा करेगा, वही लकडी के रजिस्टर्ड चोरो पर कारवाई करने के लिए चिंहांकन कर कारवाई कर कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है वही आप सब भी अवैध कटान रोकने और लादकर भेजने वालो पर कडी कारवाई मे सहयोग करे, वही रुस युक्रेन युद्ध पर उन्होंने बताया कि भारत हमेशा से शांति का पुजारी रहा है और हमेशा प्रयासरत रहेगा वही विदेश मे फंसे लोगों और मृत लोगों को लाने के लिए हमेशा पहली प्राथमिकता रहेगी और किया भी गया है ।वही टिकरी रेंज से निकल कर वह पर्वती अरगा पंक्षी विहार पर जाकर निरीक्षण किया तथा वनविभाग के अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे बैठक पर इस जगह को पर्यावरण संरक्षण के लिए विकसित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

इस मौके पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति शास्त्री, तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनरायन पांडेय, गौरा विधायक प्रभात वर्मा, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, मेहनौन विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, डीएफओ पंकज शुक्ला वनविभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक, मुख्य विकास अधिकारी भाजपा जनार्दन प्रसाद तिवारी, वेदप्रकाश दुबे बाबूलाल शास्त्री रामगोपाल तिवारी, अंकित सिंह, अभिषेक सिंह नेता राजू मिश्रा, राहुल सिंह, अनुज शुक्ला, पिंकू सिंह, सोनू सिंह कीर्तीवर्धन पांडेय रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय अखिलेश त्रिपाठी, हरदवा प्रधान धनीराम, रज्जन पांडेय रामबहादुर चौहान, सुनील कुमार अंकित चौहान सहित प्रशासन के तमाम लोग मौजूद रहे।

ग्रामीणों की शिकायतों का समयबद्ध समाधान करायें अधिकारी - सीडीओ



गोण्डा । गोण्डा में निरन्तर चलाए जा रहे जन चौपाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को उन्होंने करनैलगंज ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर गांव में हो रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत को जाना। सीडीओ ने गांव में विकास कार्यों का सत्यापन भी कराया तथा जहां खामियां मिली, उन्हें तुरंत दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं  विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे। 

सीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम सकरौरा ग्रामीण, नारायनपुर माझा, कटराशहबाजपुर, जहंगिरवा, चंगेरिया तथा कोनहटा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन सभी चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा राशन, आवास, किसान सम्मान निधि राजस्व, पेंशन आदि से संबंधित समस्या को रखा गया। ग्राम वासियों से कहा कि आपके द्वारा जिस भी जन कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने की अपेक्षा की गई है उसके संबंध में संबंधित विभाग द्वारा पात्रता की जांच की जाएगी यदि आप उसमें पात्र निकलेंगे तो आपको सरकारी योजना का लाभ अवश्य दिया जाएगा। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी पात्र होने के बावजूद लाभ नहीं दे रहा है तो उस संबंध में मुझे अवगत करायें संबंधित के खिलाफ बेहद कठोर कदम उठाया जाएगा।

इस मौके पर सीडीओ ने विकास कार्योें की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कहा गया कि अगर कार्यों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं होगा तो लापरवाही मानते हुए उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

सीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी यदि किसी कर्मचारी या किसी अधिकारी द्वारा जनता की समस्या को समाधान में जरा सी भी लापरवाही बरती गई तो लापरवाह कर्मचारी अथवा अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
          इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खंडविकास अधिकारी करनैलगंज, सभी ग्रामों के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम पंचायत सचिव, सहित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।