नोडल अधिकारी ने जिले के अधिकारियों के साथ की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत 20 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने वाले पौधरोपण अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, वाह्य सहायतित परियोजना/विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग, उ.प्र. शासन पनधारी यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि प्रदेश में 36.50 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य तक ही सीमित न रहें, विभागीय परिसम्पत्तियों में यदि पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और वह स्थान पौधरोपण के लिए उपयुक्त है तो लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित कराने का प्रयास करें।

जिलाधिकारी मोनिका रानी ने 20 जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने वाले पौधरोपण अभियान के लिए की गई तैयारियों को विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन द्वारा जनपद के लिए 70.68 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभागवार निर्धारित लक्ष्य की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जनपद की नर्सियों में पर्याप्त संख्या में पौधे उपलब्ध हैं। वन विभाग द्वारा लक्षित विभागों को इंडेंट जारी कर दिया गया है और विभागों द्वारा पौधों का उठान भी कर लिया गया है। डीएम ने बताया कि जिले में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने हेतु न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। अभियान के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु विकास भवन में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

डीएम ने बताया कि पौधरोपण अभियान में नवीन पहल के तहत कई स्थानों पर कलस्टर के रूप में पौध रोपित कर वन के साथ-साथ 04 स्थानों पर वेट लैण्ड विकसित किये जाएंगे। डीएम ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ ब्लाक तेजवापुर की ग्रामसभा कटहा से होगा। जहां पर प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही द्वारा पौधरोपण अभियान का श्रीगणेश किया जायेगा जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। डीएम ने बताया कि  प्रधानमंत्री प्रेरणा से एक पेड़ मॉ के नाम अभियान का जिले में विभिन्न प्लेटफार्म से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को पौधरोपण हेतु जागरूक किया गया है।

नोडल अधिकारी ने कहा कि डीएम के नेतृत्व में जिले में बहुत अच्छी तैयारी की गई है। श्री यादव ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कि आप सभी के सक्रिय सहयोग से हरित उत्तर प्रदेश का यह लक्ष्य अवश्य पूरा होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा कि आमजन व विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित कर पौधरोपण अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।


बैठक के दौरान लक्षित विभागों द्वारा पौधरोपण के लिए की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। जबकि बैठक का संचालन प्रभागीय वनाधिकारी कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग बी. शिव शंकर ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, डीएफओ बहराइच अजीत प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा, डीडीओ राज कुमार, ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर दिनेश कुमार, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, सीओ पयागपुर हीरा लाल कनौजिया सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
बहराइच: गन्ना बकाया भुगतान और बिजली कटौती को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गन्ना बकाया भुगतान व बिजली कटौती सहित जिले की अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने कहा कि जिले में बिजली चोरी हो रही है, जिससे आम आदमी को बिजली ही नहीं मिल पा रही है।


इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन द्वारा घोषित कटौती के अलावा बड़े पैमाने पर आघोषित विद्युत कटौती की जा रही है। भीषण बिजली कटौती से आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर के लोगों को मात्र 7 से 8 घंटे और गांव के लोगों 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। सपाइयों विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बिजली चोरी हो रही है, वह खुद अधिकारी ही करते हैं।

प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिजली संकट से जिले में हाहाकार मचा हुआ है, लेकिन सरकार और अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है। जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बकाया गन्ना मूल का भुगतान 14 दिनों के भीतर करने का वादा किया था, लेकिन समय खत्म होने के बाद अभी तक गन्ने का भुगतान नहीं हो पाया है।

चिलवरिया चीनी मिल पिछले कई वर्षों से किसानों का करोड़ों रुपए दबाए बैठी हुई है। प्रदर्शन के बाद सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौपा। बिजली कटौती कम न होने पर और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बहराइच में भीड़ भड़काकर मारपीट करने वाले 58 लोगों पर केस दर्ज
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले के ग्राम पंचायत सचौली में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान माइक से अनाउंस कर भीड़ ने बहुसंख्यक समाज के लोगों पर हमला कर दिया था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर 58 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सचौली में बुधवार को मुहर्रम का जुलूस निकलने के दौरान प्रेमचंद के खेत मे गड़े खूंटे को उखाड़ने को लेकर दो संप्रदायों के बीच हुये खूनी संघर्ष में आठ लोग घायल हो गए थे। जिनका इलाज सीएचसी में चल रहा है। घायल प्रेमचंद की पत्नी पूनम देवी की तहरीर पर  पुलिस ने 38 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


गुरुवार को सचौली निवासी घायल प्रेमचंद की पत्नी पूनम ने 38 हमलावरों को नामजद तथा 20 अज्ञात के विरुद तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की। थानाध्यक्ष करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है।
ब्लाक हुज़ूरपुर में नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
 
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सूचकांकों की समीक्षा हेतु वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। आकांक्षी ब्लाक में सूचकांकों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी इंडीकेटर की प्रगति राज्य औसत से निम्न नहीं होनी चाहिए।

जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि विकास खण्ड के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों के शौचालयों को क्रियाशील रखा जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि बीईओ व एडीओ पंचायत शौचालय के डाटा का मिलान यू-डायस पर उपलब्ध डाटा से मिलान करें। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी को निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतवार भारत नेट की उपलब्धता का सत्यापन करा लें। जहां पर नेट उपलब्ध न हो ऐसी ग्राम पंचायतों के सम्बन्ध में पत्राचार किया जाय।


डीएम ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देश दिया कि 02 वर्ष पूर्व नीति आयोग से प्राप्त हुए अतिरिक्त आवंटन के उपभोग प्रमाण-पत्र प्रेषित कराएं। नीति आयोग प्राप्त हुए अतिरिक्त रू. 03 करोड़ के लिए तैयार किये गये नवीन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान निर्देश दिया गया कि वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हुज़ूरपुर में सोलर प्लान्ट तथा 11 उप स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को भी शामिल किया जाय। त्वरित विकास निधि योजना अन्तर्गत संचालित कार्य की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता संतोषजनक न पाये जाने तथा बैठक में किसी जिम्मेदार अधिकारी के उपस्थित न होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था के विरूद्ध शासन स्तर से पत्राचार किया जाय।


डीएम ने लक्षित विभागों को निर्देश दिया कि 20 जुलाई से प्रारम्भ होने वाले वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत होने वाले पौधरोपण के लिए सभी तैयारी समय से पूर्ण कर लें तथा रोपित किये पौधों को तत्काल पोर्टल पर लोड किया जाय। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधरोपण अभियान में अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य के लिए जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग प्राप्त करें। डीएम ने सम्पूर्णता अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रदीप कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. दीपक सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, खण्ड विकास अधिकारी हुज़ूरपुर अनुभा श्रीवास्तव, आयुष चिकित्सक डॉ. पीयूष नायक सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
बहराइच: ई ट्रैक्टर का किया गया ट्रायल, अब बिना डीजल के होगी जुताई

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच जिले केवि0ख0 हुजूरपुर के ग्राम पंचायत भग्गडवा में कृषक कल्याण उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड के निदेशक श्री चन्द्रभान सिंह संचित के प्रक्षेत्र पर मारूत ई-टैक्टर 3.0 द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रायल उप कृषि निदेशक, बहराइच टी0पी0शाही द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिवा एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बहराइच के निदेशक अमित सिंह, बिल एण्ड मिलेण्डा गेट्स फाउण्डेशन के तकनीकी सपोर्ट अधिकारी  अरविन्द मिश्रा एवं सहायक विकास अधिकारी कृषि रवि शुक्ला, मारूत ई-टैक्टर 3.0 कम्पनी के को-फाउण्डर  निकुन्ज जी एवं अन्य कृषकगण उपस्थित रहें।


  उप कृषि निदेशक, टी0पी0 शाही द्वारा चन्द्रभान सिंह संचित पूर्व जिला अध्यक्ष भा0जा0पा0 के फार्म पर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर का ट्रायल किया गया जो कृषकों के लिये डीजल पर निर्भरता कम करने में सहायक तथा उनकी आय में भी वृद्धि  होगी। जनपद में यह पहला ई-ट्रैक्टर कम्पनी द्वारा लाँच किया गया है। ई-ट्रैक्टर कम्पनी के को-फाउण्डर द्वारा अवगत कराया गया कि अभी ई-ट्रैक्टर के 02 माडल 18 एवं 28 हार्स पावर की क्षमता में उपलब्ध है। जो कृषि कार्यों को करने में पूर्ण दक्ष है। 18 हार्स पावर के ट्रैक्टर को 04 घंटे की चार्जिंग में 6 से 8 घंटे तक खेत की जुताई की जा सकती है तथा 28 हार्स पावर के ट्रैक्टर को 5 घंटे की चार्जिंग में 6 से 8 घंटे खेत की जुताई की जा सकती है। बताया गया कि ई-ट्रैक्टर में लीथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो 1 से 2.5 टन हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता तक खींचने की पावर रखता है।

ट्रैक्टर द्वारा कृषि कार्यों के साथ माल ढुलाई, एवं अन्य व्यवसायिक प्रयोग भी किया जा सकता है। जिसका उपयोग कर जनपद के कृषक भाई अपनी उत्पादन लागत में कमी कर अधिक आय अर्जित कर सकते हैं। पूर्व भा0ज0पा0 जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रभान सिंह संचित द्वारा कृषकों को बताया गया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढावा देने के तथा पेट्रोलियम वाहनों पर निर्भरता कम करने के लिये पर पहले से ही सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है। अब कृषि क्षेत्र में ई-ट्रैक्टर के आ जाने से कृषकों को भी इसका फायदा मिलेगा। ई-ट्रैक्टर कम कार्बन का उत्सर्जन करेगें जिससे पार्यावरण भी शुद्ध रहेगा।
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रारम्भ हुई स्थलीय जाँच

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। भारत सरकार द्वारा बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन प्रस्तावित है जो खलीलाबाद से चलकर जनपद श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा तक जाएगी। बहराइच-खलीलाबाद रेलवे लाइन के अन्तर्गत जनपद बहराइच के 7 ग्रामों की भूमि प्रस्तावित है।


तहसील बहराइच के ग्राम हटवा रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका, नगरौर एवं अमीनपुर नगरौर की भूमि रेलवे लाइन व स्टेशन निर्माण हेतु ली जा रही है।
बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन हेतु रेलवे विभाग द्वारा प्रस्तुत किये गये भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव की संयुक्त स्थलीय जाँच नगर मजिस्ट्रेट बहराइच शालिनी प्रभाकर की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा स्वयं मौके पर जाकर स्थलीय जाँच का कार्य प्रारम्भ कराया गया।


स्थलीय जाँच में रेलवे विभाग, भूमि अध्याप्ति विभाग व राजस्व विभाग के कर्मी मौके पर उपस्थित रहे। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा बताया गया कि रेलवे द्वारा रेल लाइन के निर्माण हेतु 40 मीटर की चौड़ाई में भूमि ली जा रही है तथा अर्जन क्षेत्र में प्रभावित होने वाली परिसम्पत्तियों का भी परीक्षण कराया जा रहा है। जाँच में जो भी परिसम्पत्तियाँ पायी जायेंगी उनका भी नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।
अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। सावन माह में कांवड़ यात्रा, मोहर्रम एवं अन्य पर्वाे पर सुचारु यातायात के संचालन में मार्ग पर पैच मरम्मत के कार्य के दौरान अभद्रता एवं राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।


शासन/उच्चधिकारियों द्वारा सावन माह में कावड़ियों के आवागमन एवं यातायात के रुप सुचारु से संचालन हेतु मार्गाे को पैचलेस रखने के दृष्टिगत कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड-1 लोक निर्माण विभाग, बहराइच के अर्न्तगत अवर अभियन्ता द्वारा बहराइच के शहरी भाग गोलवाघाट से झिंगहाघाट मार्ग के 1 कि.मी. में जलभराव के कारण हुए पैच को ठीक कराने हेतु मार्ग की पटरी को काट कर सही कराया जा रहा था।


इस मार्ग पर मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करके मार्ग की सतह से ऊंचा करके अतिक्रमण किया गया है। इस ऊंचे भाग को ठीक करने तथा पटरी को काटने के दौरान मकान मालिक/अतिक्रमणकर्ता एवं उनके सहयोगियों द्वारा अवर अभियन्ता के साथ अभद्रता की गई और उनको बंधक बनाते हुये पटरी को पूर्व दशा में लाने हेतु दबाव बनाया गया। अतिक्रमणकर्ता द्वारा राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, राजकीय कर्मचारी को धमकाने एवं बंधक बनाने के कारण अतिक्रमणकर्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।
20 जुलाई को सेवायोजन कार्यालय पर आयोजित होगा रोज़गार मेला

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच में 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ निजी क्षेत्र के 02 प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 9,500=00 तथा ब्राइट फयूचर हर्बल, आयुवैर्दिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मासिक रू. 15,500=00 देय होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।


जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। अभ्यर्थियों को अपने साथ बॉयोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रभाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनका एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर, बहराइच में उपस्थित होना होगा।
राज्य मंत्री कारागार का आगमन 20 जुलाई को

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच।  राज्य मंत्री, कारागार  सुरेश राही का 20 जुलाई 2024 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

श्री राही 20 जुलाई 2024 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे लोक निर्माण विभाग, बहराइच के निरीक्षण भवन पहुंचकर मध्यान्ह 12ः00 बजे वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत विकास खण्ड तेजवापुर की ग्राम सभा कटहा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर जनपद सीतापुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। यह जानकारी प्रभारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
मां के पास सो रहे बच्चे को रात में उठा ले गया भेड़िया, सुबह मिला शव-दहशत में है पूरा गांव

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में मां के साथ सो रहे दो वर्षीय बच्चे को रात में भेड़िया उठा ले गया। बच्चे के रोने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार सुबह उसका क्षत विक्षत शव गांव से कुछ दूरी पर मिला है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

बहराइच वन प्रभाग सदर रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा निवासी अख्तर रजा (02) बुधवार की रात मां के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात भेड़िया ने बच्चे को दबोच लिया और भागने लगा। इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुन पिता अली अहमद ने अन्य परिजनों के साथ उसका पीछा किया, लेकिन भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा का भाग गया।

परिजन ग्रामीणों के साथ रात भर उसकी तलाश करते रहे, सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पड़ा मिला। बालक का पेट से नीचे का हिस्सा भेड़िया खा चुका था। बच्चे का शव मिलने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद शाकिब, वन दरोगा अमित कुमार वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने ग्रामीणों को सजग रहने को कहा, साथ ही पीड़ित परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 5000 की सहायता राशि दी। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जल्द भेड़िए को पकड़ा जाएगा और परिजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।