onlinerakeshk

Jul 18 2024, 20:11

नवादा :- बंद मकान से 10 लाख के जेवरात ले उड़े चोर, दहशत में लोग, बढ़ती चोरी की घटना से चिंतित है जिलेवासी।
आप हर मामले में महफूज हैं बावजूद चोरी हो जाये तो बोलना भी मना है। बता दे कि पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के बेगराजपुर ज्यूरी में जब बेखौफ चोरों ने बीती रात बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया तो सवाल खड़े होने लग गये हैं।
चोरों ने 9 से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया और मकान में लगे सीसीटीवी को भी अपने साथ लेकर चलते बने। ऐसा रामराज्य की पोल न खुल जाय इसका प्रबंध चोरों ने बखूबी किया। ताजा मामला जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के वेगराजपुर जुरी गांव का है,
जहां बीती रात बेखौफ चोरों ने वेगराजपुर जुरी गांव के सुनील पंडित के बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे 9 से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है। चोरों ने आराम से पूरे घर को खंगाल घटना को अंजाम दिया। चोरों की ये करतूत मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित गृह स्वामी सुनील पंडित ने बताया कि घर में ताला बंद कर पूरा परिवार मुंबई गया था। आसपास के लोगों ने फोन किया कि घर का ताला टूटा हुआ है और चोरी की सूचना मिली। चोरी की सूचना अपने परिजन को दी। सूचना पर परिजन घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने आलमीरा का लॉक तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात पर हाथ साफ किया।
स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। वहीं, बंद घर में चोरी की वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरी की वारदात का जल्द खुलासा करने की मांग की है।
यह हाल तब है जब पिछले दिनों थाना परिसर में जिला प्रशासन की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में एक जनप्रतिनिधि ने थानाध्यक्ष के शासनकाल में रामराज्य का दावा करते हुए चरण वंदना किया था। तब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 20:08

नवादा :- अस्पताल है या कबाड़खाना... मंगल पांडेय जी कभी नवादा सदर अस्पताल आइए, यहां कैसे त्राहिमाम करते हैं मरीज।
नवादा जिले का सदर अस्पताल बदहाल है। यहां मरीजों के लिए सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। ना बेड है, ना दवाई, गंदगी तो इतनी कि इसे केवल वहां जाकर ही समझा जा सकता है। उमस भरी गर्मी में मरीजों के लिए ठीक ठाक पंखा तक नहीं है। मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं।‌
सदर अस्पताल कुव्यवस्था को लेकर सुर्खियों में है। आलम यह है कि जिले के प्रभारी मंत्री से लेकर विधायक तक अस्पताल का दौरा किया । दौरे के दौरान मंत्री के पसीने तक छूट गए। लेकिन सुधार के बजाय अस्पताल की व्यवस्था और चौपट होती जा रही है। बिजली की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने से मरीज गर्मी से त्राहिमाम कर रहे है।
पंखा चलता है लेकिन हवा नहीं है। मरीजों के परिजनों को अपने घर से हाथ पंखा लेकर आना पड़ रहा है। सदर अस्पताल लूट का अड्डा बन गया है। विकास के नाम पर लूट हो रही हैं, जांच करने वाला कोई नहीं है। सवाल तो स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर भी खड़ा होता है कि इस अस्पताल की व्यवस्था कब दुरुस्त की जाएगी। सदर अस्पताल जिले का सबसे बड़ा स्वास्थ्य केंद्र है।
यहां की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात की जाती है, लेकिन वास्तविकता कोसों दूर है। यहां कोई किसी का सुनने वाला नहीं हैं। पानी की समस्या, बेड पर गंदी चादरें, अस्पताल की टूटी बेड, बेकार हो चुके पंखे ऐसे तमाम समस्याओं से लोग परेशान हैं। व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है। इमरजेंसी वार्ड को पूरी तरह दवाई के खाली डिब्बों से भर दिया गया है।

ऐसा लगता है कि इसे कबाड़खाना बना दिया गया है। सर्जिकल वार्ड टूटे फूटे सामानों से भरा पड़ा है। इमरजेंसी वार्ड का बेड टूट चुका है। टूटे बेड पर मरीज का इलाज हो रहा है। आलम यह कि अस्पताल में 20 मिनट भी सर्जिकल वार्ड में मंत्री खड़े भी नहीं हो सके और पसीना छूटने लगा। अस्पताल के कोने-कोने में समस्या ही समस्या है, लेकिन इसका हल नहीं हो पा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 20:03

नवादा :- सिविल सर्जन कार्यालय पर संविदा पर बहाल एएनएम का रोषपूर्ण प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गई, कामकाज प्रभावित।
संविदा पर बहाल एएनएम के द्वारा गुरुवार को नवादा में सिविल सर्जन कार्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई। दर्जनों एएनएम ने सिविल सर्जन कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में जमकर प्रदर्शन किया।
राज्य संघ के निर्णय के आलोक में संविदा आधारित एएनएम आंदोलन पर उतरी हैं। एएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से बच्चों को दिए जाने वाले टीकाकरण सहित कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित होना तय माना जा रहा है। इन्हीं एएनएम के भरोसे पूरे बिहार में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियान चलता है।

बता दें कि जबसे बिहार सरकार द्वारा एफआरएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आदेश जारी किया गया संविदा आधारित एएनएम विरोध पर उतर आई हैं। समान काम के लिए समान वेतन की मांग भी एएनएम के द्वारा की जा रही है। अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर एएनएम के द्वारा स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक, जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया है। जिसमें कई मुद्दे को उठाया गया है।

इन लोगों का कहना है कि संविदा के आधार एमआरएनए एनएचएम के तहत एएनएम काम कर रही है, उनका वेतन बहुत ही कम है। अब एचआरए पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा कर अटेंडेंस बनाने को कहा जा रहा है, जो गलत है। मौके पर कुमारी रोहिणी, रिना कुमारी, दीपमाला सिन्हा, षीलम कुमारी, सोनाली कुमारी, स्वीटी कुमारी, डेजी कुमारी, अन्नू देवी, सोनी कुमारी, उषा कुमारी आदि मौजूद थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 18:34

नवादा :- नारदीगंज में 3656000 की अवैध निकासी को लेकर भ्रष्टाचारी अधिकारी और मुखिया के खिलाफ अनशन पर रहे युवक का बिगड़ा तबीयत।
नवादा के नारदीगंज में भ्रष्टाचार के खिलाफ (36 लाख 56 हजार की अवैध निकासी) में वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार का पंचायती राज कार्यालय के समीप आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है।
वहीं अनशन कर रहे युवक के तबीयत बिगड़ने पर नारदीगंज के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्वास्थ्य जांच किया है । अनशनकारी ने बताया कि जब तक भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तबतक अनशन जारी रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 16:33

नवादा :- मध्य विद्यालय कौवाकोल के छात्र विवेक राज को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के लिए सफल छात्र को किया गया सम्मानित।
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के मध्य विद्यालय कौवाकोल के छात्र विवेक राज को राष्ट्रीय मेधा छात्रवृत्ति के लिए सफलता प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विवेक राज ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों को देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों ने उसे इस सफलता की सिढी तक पहुंचने में सहयोग किया है।

साथ ही विवेक राज ने इसके लिए विशेष तौर पर तैयारी करने का श्रेय विद्यालय के शिक्षक विजय कुमार सुमन को दिया है। वहीं मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रदेव दास विजय कुमार सुमन निधि कुमारी शबनम प्रवीण विष्णुदेव रजक रामजन्म पासवान एवं सूर्यकांत निराला के अलावा दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 16:17

नवादा :- मोहर्रम पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नारदीगंज बीडीओ सीओ थाना अध्यक्ष संयुक्त रूप से कर रहे क्षेत्र में फ्लैग मार्च।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। हम आपको बता दे की मोहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु नारदीगंज प्रखंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार अंचल अधिकारी मोहम्मद रईस आलम थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद की संयुक्त मौजूदगी में थाना के पुलिस पदाधिकारी के द्वारा क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
मौके पर मौजूद प्रखंड विकास अधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अभी शांतिपूर्ण तरीके से ही मोहर्रम पर्व मनाया जा रहा है किसी प्रकार का कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। वहीं थाना अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बना हुआ है इसके लिए पुलिस पदाधिकारी विभिन्न चौक चौराहों पर तैनात है और शांति व्यवस्था बनाए हुए हैं।
वही अंचल अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती है किसी प्रकार की कोई भी विघ्न उत्पन्न नहीं होगा। कोई भी असामाजिक तत्व अगर इस पर्व में विघ्न उत्पन्न करना चाहते हैं तो उसपर कानूनी कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की जाएगी इसके लिए पुलिस पदाधिकारी तैनात है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 18 2024, 15:40

नवादा :- कौवाकोल प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पांडे गंगौट में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बापू इंटर विद्यालय में किया गया पौधारोपण।
नवादा जिले के कौवाकोल प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पांडे गंगौट में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के बाद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने कहा कि बिना पेड़ पौधे के हम जीवित नहीं रह सकते। पेड़ पौधे हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं पेड़ पौधे नहीं रहने पर हमें ना तो शुद्ध हवा मिल सकेगी और ना ही इसके बिना हम जीवित रह सकते हैं।

इसलिए हम सब एक-एक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि कम से कम पांच पौधा प्रत्येक वर्ष अपने गांव के आसपास विद्यालय तथा बंजर भूमि पर आवश्यक रूप से लगाए तथा उनकी अपितु देखभाल भी करें। तभी हम और आप खुशहाल जीवन जी सकते हैं और हमारी धरा भी हरियाली से सुशोभित हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना चलाया जा रहा है जिसमें हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाए। हम सब का फर्ज बनता है कि प्रधानमंत्री के इस मुहिम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का काम करें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 17 2024, 21:23

नवादा में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा मुहर्रम पर्व। विधि व्यवस्था हेतु तैनात है नवादा पुलिस।
नवादा में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा मुहर्रम पर्व। विधि व्यवस्था हेतु तैनात है नवादा पुलिस।

onlinerakeshk

Jul 17 2024, 19:40

नवादा :- पिकअप वैन के सीक्रेट तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद।
नवादा :- पिकअप वैन के सीक्रेट तहखाने से शराब की बड़ी खेप बरामद। शराब तस्करी रोकने के लिए सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं।
रोज नए-नए तरीके अपनाकर तस्करी की कोशिश हो रही है लेकिन चेकिंग के दौरान पुलिस उन्हें पकड़ ले रही है। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत बिहार-झारखण्ड सीमावर्ती स्थित समेकित जांच चौकी का है, जहां उत्पाद विभाग ने वाहन जांच के क्रम में हैंड स्कैनर की मदद से एक पिकअप वाहन में बने सीक्रेट तहखाने से भारी मात्रा में केन बियर बरामद किया है। उत्पाद एसआई पिंटू कुमार ने शराब लदे वाहन के साथ वाहन चालक को मौके से गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक बोलेरो पिकअप वाहन से पश्चिम बंगाल के चितरंजन से झारखंड के रास्ते बिहार के बाढ़ जा रहा था।
इस दौरान झारखंड-बिहार सीमा पर चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने पिकअप वाहन में बने सीक्रेट तहखाने से भारी मात्रा में केन बियर की खेप को जब्त कर शराब तस्करों के होश उड़ा दिए। देर रात झारखंड-बिहार की सीमा पर रजौली चेकपोस्ट पर चेकिंग चल रही थी। इस दौरान मद्य निषेध और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने हैंडहेल्ड स्कैनर की मदद से पिकअप वाहन की जांच की तो तहखाने का खुलासा हुआ। काफी मशक्कत के बाद भी अधिकारी जब तहखाना नहीं खोल पाए तो उन्होंने ड्राइवर से पूछा, जिसके बाद रॉड की मदद से तहखाने को खोल भारी मात्रा में केन बियर की खेप को जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई पिंटू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से प्रतिदिन झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। उन्होंने कहा कि मंगलवार की देर रात वाहन जांच के क्रम एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप में तहखाना बनाकर भारी मात्रा में बियर की शराब पकड़ी गई । मौके से चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान पटना के सुधीर सिंह के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। जांच चौकी पर पहली बार हैंड स्कैनर की मदद से उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब से भरे एक पिकअप वाहन BR01GK6019 को जब्त कर लिया । जब्त शराब और पिकअप वाहन के अलावे गिरफ्तार युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

onlinerakeshk

Jul 17 2024, 19:36

नवादा के बुंदेलखंड थाना अंतर्गत कुछ बच्चे पैगाम करने के लिए मस्तानगंज से रजौली बस स्टैंड आ रहा था और अपने हाथ में तलवार लिए हुए था।
नवादा के बुंदेलखंड थाना अंतर्गत कुछ बच्चे पैगाम करने के लिए मस्तानगंज से रजौली बस स्टैंड आ रहा था और अपने हाथ में तलवार लिए हुए था।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा बुंदेलखंड थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष द्वारा सभी तलवार को जब्त किया गया।
बच्चों को समझा बुझाकर भेज दिया गया।उपस्थित लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने हेतु अनुरोध किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !