गांव का बुजुर्ग और युवा दिलो का धड़कन बना किसान का बेटा रितलाल मंडल संवाद सहयोगी,
डुमरी: (गिरिडीह)युवा पीढी को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से एवं सशक्त बनाने को लेकर रोजगार को बढ़ावा देकर गांव का युवा को सही दिशा में उतारने और क्षेत्र का चवमुखी विकास का सोच रखने वाले समाज सेवी रितलाल मंडल है। गांव के बुजुर्ग और युवा इस बार अब मन बना लिया है विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे गरिब किसान का बेटा रितलाला को अगामी चुनाव में बिजय बना कर झारखंड सदन में मुखर आवाज बनानें और क्षेत्र का चवमुखी विकास करने को लेकर श्री आजसू पार्टी प्रखंड प्रभारी है रितलाल मंडल मंडल क्षेत्र मे सेवा देने का मन बना लिया है गांव के लोगों ने भी इस बार मन बना लिया है की श्री मंडल को विधानसभा चुनाव का प्रत्यासी बनाने का निर्णय ले लिया है।और बिजया भव: का आशीर्वाद देने का सोच लिया है। लगातार चार सालों से क्षेत्र में शादी विवाह श्राद्ध कर्म में भर्षक मददगार के रूप में काम कर रहे श्री मंडल का कहना है क्षेत्र का बागडोर संभालने का समय अब आ गया है युवाओं को कमर को कस लिया है साथ ही कहा स्व जगरनाथ महतो ने गांव के युवा पिंडी को पलायन होने से नहीं रोक पाये झामुमो की सरकार अगर क्षेत्र में काल कारखाना की सोच रखते तो युवा पीढ़ी का कुछ हद तक पलायन रूक जाता लेकिन यह सरकार मन बढु सरकार है कहीं नीट की परिक्षा पत्र लिंक का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा तो प्रखंड से लेकर राज्य के हर टेबल में भ्रष्ट पदाधिकारी दोहन और शोषण के साथ दोहरी नीति को अपना रहे हैं भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर पहला क़दम रहेगा। साथ ही क्षेत्र में काल कारखाना को लाने को लेकर केंद्र सरकार के मंत्री से बात कर रोजगार को लेकर पहल करने की बात कही.
झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए चल रही तैयारी - सुदेश महतो
डुमरी :डुमरी में सोमवार को डुमरी विधानसभा स्तरीय चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी का डुमरी विधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सूदेश कुमार महतो और पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पार्टी के डुमरी, नावाडीह और चन्द्रपुरा के प्रखंड समिति के सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आये पार्टी पदाधिकारियों को चुल्हा प्रमुख शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व टास्क सौंपते हुये विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक पुरूष और एक महिला को ग्राम प्रभारी बनाने, पंचायत प्रभारियों को चुल्हा प्रमुख बनाने ग्राम प्रभारी बनाने और प्रत्येक गांव में एक महिला और पुरूष को चयनित करना जो गांव में चैबीस घंटे ग्रामीणों के लिए काम करें, का निर्देश दिया गया। बैठक के बाद पत्रकारों द्वारा पुछे जाने पर केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान झूठ और लूट की सरकार को बेदखल करने के लिए हमारी बड़ी तैयारी चल रही है। क्या 2019 की तरह ही इस बार भी सीट बंटवारे को लेकर पार्टी का कोई इशु होगा के संबंध में पुछे जाने पर उन्होने कहा कि 2019 में जो राजनीतिक घटना घटी उसका परिणाम हम सभी देख रहे हैं। इस घटना में केवल दलीय नुकसान नहीं हुआ बल्कि आम जनता को भी काफी नुकसान हुआ। केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने पर उन्होने कहा कि इंतजार करें सब अनुकुल होगा। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय महा सचिव लखन लाल महतो, डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी, छक्कन महतो, सतीश महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च,
डुमरी:मुहर्रम को लेकर सोमवार को डुमरी अनुमंडल पुलिस प्रशासन की ओर से डुमरी थाना अंतर्गत चालमो बरहमसिया ग्राम में एसडीएम शहजाद परवेज एवं एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।साथ ही करबला मैदान का निरीक्षण किया गया तथा वहा उपस्थित दोनों समाज के लोगो से साफ सफाई रखने एवं मुहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने में सहयोग करने एवं अफवाह पर ध्यान नही देने का निर्देश दिया गया।फ्लैग मार्च में बीडीओ अन्वेषा ओना इंस्पेक्टर मनोज कुमार डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन थाना प्रभारी निमियाघाट राणा जंग बहादुर सिंह सदलबल एवं पीरटांड़ पुलिस शामिल थे।
परसाबेड़ा और डुमरी के बीच खेला गया फाइनल, परसाबेड़ा एक विकेट से जीत दर्ज किया,
परसाबेड़ा और डुमरी के बीच फाइनल खेला गया,

परसाबेड़ा एक विकेट से जीत दर्ज किया,w

डुमरी:युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी द्वारा केबी हाई स्कूल के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 13
जुलाई (शनिवार) की देर संध्या को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।फाइनल मैच परसाबेड़ा और डुमरी के बीच खेला गया जिसमें परसाबेड़ा की टीम एक विकेट से विजयी रहा।विजेता टीम को 25000 रुपये नगद व ट्रोफी एवं उपविजेता टीम को 15000 रुपये
नगद व ट्रोफी दिया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला सचिव सरफराज अहमद गुड्डु परसाबेड़ा मुखिया हसमुद्दीन अंसारी,
जब्बार अंसारी आदि ने विजेता और उपविजेता टीम को आयोजन कमिटी द्वारा निर्धारित नगद राशि और ट्रोफी देकर सम्मानित किया।जबकि वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि खेल शरीर को जहां स्वस्थ बनाता है साथ ही हमें अनुशासन में रहने के लिए सीखाता है।
कहा कि ऐसे टूर्नामेंट के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है।इस दौरान अमन कुमार,
इमरान अंसारी कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, रोहित कुमार,सनाउल्लाह अंसारी,सदीक अंसारी,पप्पू कुमार,समीर अंसारी,इकबाल अंसारी,असलम अंसारी, रूपु कुमार,मकसूद अंसारी,सलमान खान,सोहेल,सैफ,
सदाम,जाकीर,सुनीता देवी,फुलमनी देवी आदि दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए)
टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर , टैंकर  चालक को  पकड़ कर लोगों ने  पुलिस के हवाले  किया,
डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र  जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर रविवार को टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल- बाल बच गए। दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ से से शादी कर दूल्हा और दुल्हन कार से बारातियों के साथ बोकारो लौट रहा था। इसी दौरान जामतारा के समीप विपरीत दिशा को ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टैंकर ने कार को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार चला रहे बोकारो के सद्दाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल बाल बच गए।  कार के पीछे चल रहे बारातियों ने मौके से ही घायल कार चालक को अपने साथ इलाज के लिये बोकारो ले गए। वहीं अन्य बारातियों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर का पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस दौरान टैंकर चालक फरार हो गया।
सर्पदंश से एक किशोर की मौत ,
डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत के बसगोहरा गांव में सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस गोहरा निवासी अशोक मंडल का 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शुक्रवार की रात अपने छोटे भाई के साथ घर के कमरे में सोया था। इसी दौरान एक करैत सांप ने उसे डश लिया। चंदन ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। बताया जाता है कि घरवालों ने स्थानीय स्तर पर ईलाज करवाने लगे, जब उसकी हालत और बिगड़ गयी तो शनिवार को उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत की देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। सूचना के बाद डुमरी पुलिस मृतक के घर पहुंची घर वालों से पोस्टमार्टम कराने की बात कही। परंतु घरवालों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में ससारखो मुखिया कमलपति मंडल ने बताया कि मृतक का पिता बैंगलोर में मजदूरी का काम करता है। मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था।
किसानों के बीच मक्का बीज़ का वितरण,
डुमरी:प्रखण्ड के लक्ष्मणटुंडा के 29 किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये एक-एक किग्रा मक्का का बीज का वितरण शुक्रवार को कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह झारखण्ड एकता किसान मजदूर युनियन कें केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो द्वारा किया गया।संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में कृषक मित्र की उपस्थिति में किसानों को एक-एक किग्रा मक्का का बीज दिया जा रहा है ताकि किसान समय पर मकई का फसल की उपज कर सके।इस दौरान रबीन्द्र कुमार,जाफर अंसारी,सुभाष पंडित,मदन मोहली,मोहन महतो,मीना देवी,अशोक कुमार महतो,सावित्री देवी,कलावती देवी, भागीरथ महतो,झुमरी देवी,वैजयंती देवी,उर्मिला देवी, उपाशी देवी,राजेश कुमार,नारायण महतो,सुदामा देवी, सरिता देवी,काशी महतो,राजू साहू,लियाकत अंसारी, सहदेव पंडित,जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;(किसानों के बीच बीज का वितरण करते)
एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में अवैध पशु लदा ट्रक ज़ब्त
डुमरी:पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पशु की तस्करी का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बारह जुलाई (शुक्रवार) एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप बिहार के तरफ से आते हुए ट्रक संख्या बीआर 26जीए-5400 को रोका गया। उक्त ट्रक की जाँच-पड़ताल करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक भैंस-19 एवं भैस का बच्चा-12, कुल- 31 भैंस को काफी सख्त तरीके से बंधा हुआ पाया।सभी भैंसों को मवेशी तस्कर के द्वारा कसाई खाना ले जाया जा रहा था जिसे कसाई खाना ले जाने से मुक्त कराया गया है। इस घटना में संलिप्त चार (04) व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जूटी थी।
डुमरी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ,
डुमरी:मुहर्रम पर्व 2024 के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरूवार को डुमरी थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमे डुमरी अनुमंडल के एवम थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति, प्रमुख, मुखिया जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा सभी मुहर्रम जुलूस अखाड़ा के सदस्य भी इस बैठक में शामिल हुए। सभी के द्वारा इस पर्व को प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुरूप मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रमुख उषा देवी झामुमो नेता राजकुमार पांडेय आजसू नेता छक्कन महतो पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह थाना प्रभारी प्रिनन आदि दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
रेफरल अस्पताल डुमरी के परिसर में गुरूवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन ,
डुमरी:रेफरल अस्पताल डुमरी के परिसर में गुरूवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया।उद्घाटन रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो एवं चिकित्सा पदाधिकारी
डा सरोज कुमारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान प्रभारी ने
परिवार नियोजन पखवाड़ा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में
जानकारी दी।कहा कि देश को यदि हमें विकसित देश बनाना है तो जनसंख्या नियंत्रण बहुत आवश्यक है क्योंकि सुखी परिवार वहीं है जिसका परिवार छोटा
है।प्रभारी ने सभी सहियाओं से अपने अपने क्षेत्र के
गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करने,परिवार नियोजन के विधि को अपनाने,
परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि आदि की प्रचार प्रसार करने का अपील किया।
इस दौरान बीपीएम पूजा कुमारी बीएएम राम प्रवेश
बीटीटी मानिकचंद महतो व अर्जुन मोदी आदि सभी
स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( परिवार नियोजन पखवाड़ा का उद्घाटन करते हुए)