आज कृषि विवि पहुंचेंगे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत


कुमारगंज अयोध्या ।गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत आज शाम तक आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या पहुंचेंगे। वे 20 जुलाई को कृषि विवि में आयोजित होने वाले प्राकृतिक खेती संगोष्ठी कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगे।


सबसे पहले वे नरेंद्र उद्यान में आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे। उसके बाद गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अन्य अतिथि गणों के साथ विवि के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में पहुंचेंगे और प्राकृतिक खेती पर किसानों को संबोधित करने के साथ-साथ उनके साथ संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही करेंगे।


इस मौके पर उनके साथ कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओलख, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह, पूर्व राज्यसभा सदस्य आर.के. सिन्हा, कृषि निदेशक जितेंद्र तोमर, विधायक रामचंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे। दोनों कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कमेटी के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर समस्त तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।


कृषि विवि में स्वास्थ्य संसद आज से, देशभर से जुटेंगे चिकित्सक
‘स्वस्थ भारत’ भगवान राम की नगरी अयोध्या में तीन दिनों के स्वास्थ्य संसद- 2024  का आयोजन आज से शुरु होगा। यह आयोजन इस बार अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के प्रांगण आयोजित किया जा रहा है। पद्मश्री डा. खादर वली, मिलेट्स मैन ऑफ इंडिया कार्यक्रम के मुख्यअतिथि और सभापति स्वास्थ्य संसद, कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह होंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से चिकित्सक जुटेंगे। स्वास्थ्य के कई आयामों पर गहन चिंतन करेंगे। इस बार का थीम "अमृतकाल में भारत का स्वास्थ्य एवं आहार परंपरा" रखा गया है। विशेष सत्र में भारत में Palliative Care in India  (प्रशामक देखभाल) पर चर्चा होगी। गीत-संगीत का स्वास्थ्य पर प्रभाव की विशेष चर्चा होगी। संगीतमय राम संध्या में देशभर से आये कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर कई हस्तियों को सुशीला नायर स्वस्थ भारत उत्कृष्टता सम्मान, स्वस्थ भारत नारी शक्ति सम्मान, स्वस्थ भारत सारथी सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
कम्पोज़िट विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरित

अयोध्या।कम्पोज़िट विद्यालय राम दत्तपुर अटरावाँ पूरा अयोध्या में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरण का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यशस्वी एस0आर0 जी0 अयोध्या डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया | विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता श्रीवास्तव तथा दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया गया |

दिनेश कुमार तिवारी स0अ0ने बताया की विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच व कुर्सी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं था जिसको मेरे द्वारा सुरेश यादव अध्यक्ष समाज सेवी संस्थान अयोध्या धाम व श्री बृजेश त्रिपाठी संयोजक नमामिगंगे अयोध्या के संज्ञान में लाया गया |

दिनेश कुमार तिवारी स0 अ0 के अनुकरणीय नेतृत्व , कर्त्तव्य निष्ठा , एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक एवं भोतिक वातावरण के सृजन से प्रभावित होकर सुरेश यादव, बृजेश त्रिपाठी द्वारा डेस्क बेंच, कुर्सी मेज़ प्रदान किया गया |

सुरेश यादव व बृजेश त्रिपाठी ने दिनेश कुमार तिवारी स0अ0की अप्रतिम दक्षता की प्रशंशा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया की विद्यालय इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे तथा भरोसा दिलाया की विद्यालय के विकास में जब भी हमारे सहयोग की जरूरत होगी मैं हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार रहूँगा |

कम्योजिट विद्यालय दर्शननगर द्वितीय अयोध्या में सामुदायिक सह‌भागिता के अन्तर्गत सामग्री वितरित - कुमुद दूबे

अयोध्या ।कम्योजिट विद्यालय दर्शननगर द्वितीय शिक्षा क्षेत्र पूरा जनपद अयोध्या मैं अध्ययनरत नौनिहालो को कक्षा कक्ष में पंखे के अभाव में अत्यधिक गर्मी के चलते शिक्षा ग्रहण करने में असुविधा हो रही थी ।

कुमुद दुबे स0अ0 ने रामचंद्र वर्मा निवासी ग्राम निधान का पुरवा को अवगत कराया । वर्मा ने विद्यालय आकर कक्षा कक्ष का अवलोकन किया। कुमुद दूबे स0अ0के अनुकरणीय नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक एवं भौतिक वातावरण के सृजन से प्रभावित होकर माननीय श्री रामचन्द्र वर्मा जी ने छात्रों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु रिमोट से संचालित पंखा प्रदान किया ।

इस दिशा में राम चन्द्रवर्मा का कार्य प्रशंसनीय है। बच्चों ने रिमोट पंखा पाकर हर्ष व्यक्त किया वे अत्याधुनिक टेक्नोलाजी से परिचित हुए तथा श्री वर्मा को बहुत शुभकामनाएं दी ।श्री वर्मा ने कुमुद दुबे सहायक अध्यापिका की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया कि विद्यालय सदैव विकास के पथ पर निरन्तर बढ़ता रहेगा।

नम आँखों से सिपुर्दे खाक किया गया ताजिया

अयोध्या।अलविदा या हुसैन अलविदा या हुसैन की सादाओं के बीच राम नगरी अयोध्या में नम आँखों से ताज़िया को पवित्र सलीला सरयू की गोद में प्रवाहित किया गया। मोहर्रम के आशुरा के दिन यानी दस मोहर्रम को ताजिया को सुपूर्दे दरिया किया जाता है। ये परम्परा सदियों से चली आ रही है।

गौरतलब है कि अयोध्या के सैय्यदबाड़ा में नौ मोहर्रम को पूरी रात नौहा ख्वानी, मजलिस, सीना जनी और मातम करते हुए कर्बला के शहीदों को और मौला इमाम हुसैन को याद किया जाता है। इसके बाद 10 मोहर्रम को सुबह करीब 11 बजे सैय्यदबाड़ा से करीब 14 ताजियों का एक जुलूस निकला। जो गोलाघाट होते हुए पाप मोचनघाट पहुंचा। जहाँ पर सबसे पहले ताजिया रखकर उसकी परिक्रमा की गई। इसके बाद अस्सलाम या हुसैन की सादाओं के बीच सरयू की लहरों में सिपुर्दे दरिया किया गया।वही हैबतपुर से निकलने वाले ताजिया जुलूस का नेतृत्व समाजसेवी अब्दुल कादिर ने किया दर्जनों ताजिया प्रमुख मार्गो से होते हुए मणि पर्वत स्थित करबला पहुंचा जहां पर सुपुर्देखाक किया गया।

वहीं मणिपर्वत स्थित कर्बला में पहुंचे ताजियादार और स्थानीय लोगों ने कई स्टार लगाकर वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद इरफान नन्हे मियां ने शरबत वितरण किया इस मौके पर अब्दुल कादिर, हाजी अच्छन खान, आजम कादरी, पार्षद सुल्तान अंसारी, युवा समाजसेवी इमरान अंसारी के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम भी रहे। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि पूरे शहर में मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनात किया गया है। वहीं मजलिस को सम्बोधित करने वाले सैय्यद नसीम हैदर ने बताया कि ये बहुत पुरानी परम्परा है। सरयू को पवित्र मानते है इसलिए ताजिया को प्रवाहित किया जाता है। बता दें कि इसी क्रम में दोपहर में पूरे शहर में ताजिया जुलुस निकला। जो अपने स्थानीय कर्बला पहुंचकर सिपुर्दे खाक किया गया।

अयोध्या के मणिपर्वत स्थित कर्बला, आईटीआई के पास स्थित कर्बला वक्फ बारी तआला, सहादतगंज आदि कर्बला में या हुसैन अलविदा गई सादाओं के बीच सिपुर्दे खाक किया गया। जुलसू में शामिल अखाड़ों के युवाओें द्वारा एक से बढ़कर एक हैरतंगेज करतब भी दिखाए गए।

साफ-सफाई कर छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश

कुमारगंज अयोध्या।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 19 जुलाई से तीन दिनों तक चलने वाले स्वास्थ्य संसद के आयोजन से दो दिन पूर्व कुलपति के साथ छात्र-छात्राओं ने जमकर सफाई अभियान चलाया।

कुलपति के नेतृत्व में नरेंद्र उद्यान से लेकर मत्स्यकी प्रक्षेत्र और वरुणा छात्रावास तक छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, एनएसएस, एनसीसी कैडेट एवं कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। सुबह-सुबह सफाई अभियान के दौरान सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की और झाड़ू लगाया। नरेंद्र उद्यान, म्यूजियम, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के आस-पास की सफाई करने के बाद छात्र-छात्राएं कालिंदी, वरुणा एवं ब्रह्मपुत्र छात्रावास पहुंचे और साफ सफाई की।

एनसीसी कैडेटों ने पहले से लगे हुए पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि इस बार विश्वविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य संसद का आयोजन हो रहा है। स्वास्थ्य को सही रखने के लिए पर्यावरण का संरक्षण एवं साफ सफाई जरूरी है। सफाई के जरिए यही संदेश छात्र-छात्राओं ने देने का काम किया है।

छात्र-छात्राओं से अपील किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ अपने आसपास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें।

सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. के. द्विवेदी के संयोजन में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, सह छात्रावास अधीक्षक, एनसीसी एवं एनएसएस अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने की विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना

अयोध्या।लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी एक सोची समझी साजिश के तहत गलत अफवाह फैलाकर बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया हमें ऐसे राजनीतिक दलों के साजिशों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है जो बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है शेष राजनीतिक दल सत्ता पाने के लिए प्रत्येक चुनाव में तरह-तरह का झूठ झूठ चुनावी घोषणा करके लोगों का वोट लेने का प्रयास करते हैं ।

हमें अपने संगठन को अनवरत मजबूत बनाने के लिए मेहनत करते रहना है उक्त बातें तारुन बाजार के एक मैरिज हॉल में विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कही बैठक की अध्यक्षता अयोध्या मंडल के प्रभारी दिलीप कुमार विमल संचालन गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रविंद्र भारती ने किया बैठक की।

अध्यक्षता कर रहे दिलीप कुमार विमल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सत्ता प्राप्ति के लिए गांव-गांव जाकर नौजवानों को तैयार करना होगा क्योंकि आज छात्र नौजवान बेरोजगार भटका हुआ सा नजर आता है इसके लिए हमें गांव-गांव कैडर प्रशिक्षण करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में बड़े पैमाने पर दलितों के ऊपर अपराध हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के स्ट्रांग की दिनदहाड़े हुई हत्या है दलितों का वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के लोग घड़ियाली आंसू बहांते हैं सत्ता में आने के बाद फिर उनके ऊपर जुल्म करते हैं इससे हमें सावधान रहना होगा बैठक को बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी रवि प्रकाश मौर्य महेंद्र प्रताप आनंद प्रदीप भारती जिला अध्यक्ष कृष कुमार पासी जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद राजकुमार वर्मा एडवोकेट ने मुख्य रूप से संबोधित किया बैठक में सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

मिशन ग्रीन टीम ने अयोध्या में तेज किया जागरूकता अभियान

अयोध्या।अयोध्या में विकास कार्य बहुत जोरों से चल रहा है।

जिसके अंतर्गत चौदह कोसी एवं पंच कोसी परिक्रमा मार्ग का चौड़ी करण भी हो रहा है जिससे मार्ग में आने वाले छोटे बड़े सभी वृक्षों को काट दिया जा रहा है।

चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग छावनी परिषद अयोध्या से भी होकर जाता है जहां हजारों वृक्षों को काटने के लिए प्रशासन वृक्षों को चिन्हित कर चुका है। जिनको काटने से बचाने के लिए मिशन ग्रीन अयोध्या टीम ने सहादतगंज श्री हनुमानगढ़ी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें 500 से अधिक लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए हस्ताक्षर किया और जिनमें अयोध्या महानगर के प्रथम नागरिक महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने प्रथम हस्ताक्षर किया ।

उसके बाद टीम द्वारा विधायक रुदौली रामचंद्र यादव को मुख्यमंत्री जी तक संदेश पहुंचाने हेतु ज्ञापन दिया गया। चौड़ी करण मार्ग के अंतर्गत आने वाले कटाई हेतु चयनित वृक्षों में से सबसे प्राचीन (कई सौ वर्षों) वट वृक्ष के नीचे मिशन ग्रीन अयोध्या टीम ने वृक्षों के संरक्षण हेतु विभिन्न मीडिया कर्मियों को अपना साक्षात्कार दिया जिसमें टीम ने बताया कि संवैधानिक मौलिक कर्तव्य एवं राज्य के नीति निर्देशक तत्व के अनुसार पर्यावरण एवं वन्यजीवों की सुरक्षा करना देश की प्रत्येक नागरिक एवं सरकार का दायित्व है । साथ ही साथ टीम ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत् विकास लक्ष्य ( SDG) के अनुसार ऐसा विकास होना चाहिए जो कि प्रकृति को क्षति पहुंचाए बिना हो इसलिए अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों में वृक्षों को काटा ना जाए बल्कि, उनको उसी मार्ग के किनारे विस्थापित करके जीवित रखा जाए ताकि वृक्ष बच सकें एवं पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सके एवं विकास भी हो सके।

टीम ने भारतीय दर्शन एवं वेदों की याद दिलाते हुए बताया कि ऋग्वेद में लिखा है कि, " प्राणो वै वनस्पति" अर्थात् वनस्पतियां ही प्राण हैं। यदि वनस्पतियां ही नहीं रहेंगी तो प्राण कैसे बचेगा और जब प्राण ही नहीं बचेगा तो ऐसे विकास का क्या ????

अतः इस कारण भी हमें पेड़ों को बचाना होगा।

इस कार्यक्रम में मिशन ग्रीन अयोध्या टीम ने यह शपथ भी ली कि अयोध्या को हरा भरा एवं प्राकृतिक बनाए रखने हेतु जन- जन को जागृत करेंगे एवं संपूर्ण भारतवर्ष की पुरातन प्राकृतिक सभ्यता को जीवंत रखेंगे।

टीम ने वृक्षों के संरक्षण हेतु कुछ आदर्श वाक्यों का उद्घोष भी किया।

जैसे कि,

सांसें हो रही है कम ।

आओ पेड़ लगाएं हम ।।

पेड़ों की जब करेंगे रक्षा।

तभी बनेगा जीवन अच्छा।। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में धनंजय पांडेय जी, ,हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी योग गुरु राम सुफल ,योगी अभिषेक डॉ० राजपाल, प्रफुल्ल गुप्ता , तरुण मालवीय , योगाचार्या सीमा, सीमा सिंह , अमित, शिवपूजन, विवेक, अनुराग, विश्वा, अंकित सहित मिशन ग्रीन अयोध्या टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

सुरक्षा को लेकर रौनाही पुलिस रही मुस्तैद

सोहावल अयोध्या । अकीदत के साथ मोहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही। ए एसपी ट्रैफिक ए पी सिंह थाना प्रभारी पंकज सिंह चौकी प्रभारी की देखरेख अंजुमन जीनतुल वतन मुस्तफाबाद से दीदार अब्बास की अगुवाई। मे ताजिया का जुलूस निकालने के दौरान मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर के नौहा और जंजीर का मातम कर के गम का इजहार गमगीन माहौल में ताजिए कर्बला में सुपुर्द ए खाक किए गए।

इस दौरान तिरंगे के बीच निकाले गये मातमी महौल मौलाना ने इमाम ए हुसैन मजलूकियत और यजीद की बर्बरता के बारे बताते हुए मुल्क,की सलामती सुख चैन की दुआऐ की।

इमाम साहब क्षेत्र के गांव अकीदत के साथ परंपरागत से हनुमान मंदिर पहुंचने पर हिंदू समुदाय के आचार्य अर्जुन तिवारी रजनीश यादव बाबा अखंडी नाथ शत्रोहन यादव राकेश जायसवाल ने ताजियादारो की अगुवाई की।इसी तरह से रौनाही, शेखपुर जाफर, कोला, नगर पंचायत के खिरौनी बाजार, रसूल पुर, आदि मे विभिन्न स्थानों पर गमगीन माहौल में ताजिया का जुलूस निकाला गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना रौनाही की पुलिस मुस्तैद रही। क्षेत्र में गमगीन माहौल के दौरान निकाले गए ताजिया जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम का त्यौहार पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद को ताजा किया। ताजिया जुलूस में प्रमुख रूप से काशिफ आमिर, आसिफ आमिर, दिशान अहमद, नन्हे, मोहम्मद सलीम , मोहम्मद अकदस अफजल, अदनान, तसीर किशोरअली,राजू ,अजीज ,चंदर चौधरी,जन्नू उर्फ जावेद खान ,धर्मेंद्र, हामिद अली, जलील ,गंगू ,शकील अहमद, बरसाती ,नरेश ,मोकल, सिद्दीक नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज से चेयरमैन प्रतिनिधि रामसुमेर भारती, किसान नेता फरीद अहमद ,राशिद जमील सिद्दीकी ,अबरार खान ,कल्लू नेता, दानिश खान, अरशद खान ,

बड़ी संख्या में गमजदा लोग कर्बला पहुंचे।

कर्मयोगियो को किया गया सम्मानित

अयोध्या। भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के तत्वाधान में 18 दिवसीय कर्मयोगी उत्तर प्रदेश अभियान के तहत आज जनपद अयोध्या में सड़क सुरक्षा_मानव रक्षा_गीता शिक्षा विषय पर आधारित व्याख्यान का आयोजन उदय पब्लिक स्कूल अयोध्या में किया गया।

उक्त आयोजन मे भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करते हुए गीता के कर्म योग को अधिकारियों एवं जन सामान्य के लिए उपयोगी बताते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला उन्होंने बड़े स्पष्ट रूप से यह बात उदय पब्लिक स्कूल के बच्चों के समक्ष रखी की सड़क सुरक्षा एवं जीवन के अन्य उद्देश्यों को पाने के लिए गीता का अध्ययन और परिशिलन बहुत उपयोगी है। उन्होंने एक छात्र के महत्वपूर्ण गुण के संबंध में गीता के श्लोक के माध्यम से बताया कि एक छात्र को एक जो किसी शिक्षक से अथवा गुरु से कोई शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे अपने गुरु के प्रति पूरी समर्पण भावना के साथ-साथ अपने गुरु के प्रति सदैव आदर का व्यवहार अपने जीवन में लाना चाहिए, इसी गुण के आधार पर वह एक अपने सफल उद्देश्य की प्राप्ति कर सकता है।

उत्तर प्रदेश योजना प्रमुख भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के गौरव मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए किसी भी व्यक्ति के साथ-साथ उसे देश का विकास सही मायने में तभी सफल माना जाएगा जब उसे देश की संस्कृति एवं चरित्र का समावेश उसे देश के समस्त व्यक्तियों के व्यक्तित्व में समाहित होता भारतीय संस्कृति में पूरे विश्व को अपना कुटुंब माना जाता है तथा सभी के विकास के लिए कर्म योगी के रूप में काम करने का संदेश का समावेश निहित है।

अयोध्या जनपद के सीओ ट्रैफिक डॉ राजेश तिवारी ने अपने संबोधन में सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न अनुभवों को साझा करते हुए यह संदेश दिया कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन यदि हम सब मिलकर करेंगे तब सड़क दुर्घटनाओं एवं उसमें मारे जाने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य को प्राप्त कर सकेंगे। संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विश्वजीत सिंह ने यातायात नियमों के पालन न करने के विभिन्न अभियोग में कोई परिवर्तन प्रवर्तन कार्रवाई के बारे में विवरण प्रस्तुत किया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि अयोध्या मंडल में यातायात नियमों के उल्लंघन के विभिन्न अवयुगों में 7736 चालान परिवहन विभाग द्वारा किए गए हैं जिसके फल स्वरुप एक करोड़ 24 लाख रुपया जुमार्ना वसूल किया गया है ।

उन्होंने आगे संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हम सभी को गीता के कर्म योग को अपनाना होगा और अनुशासित होकर सभी को यातायात नियमों के पालन करने दृढ़ता अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। आयोजन के समाप्ति पर उदय पब्लिक स्कूल अयोध्या के प्रबंधक चंद्र प्रकाश त्रिपाठी द्वारा भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी के साथ-साथ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग का आभार प्रकट किया गया। उक्त आयोजन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉक्टर आरपी सिंह एवं संभागीय निरीक्षक प्रेम सिंह उपस्थित थे।

स्वामी रामप्रियाचार्य मानस केसरी महाराज को संतों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

अयोध्या। रामनगरी की प्रसिद्ध पीठ श्रीरघुनाथ सत्संग भवन रायगंज के पूवार्चार्य स्वामी रामप्रियाचार्य मानस केसरी महाराज को संतों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। अवसर उनकी 44वीं पुण्यतिथि महोत्सव का था। जो मंगलवार को आश्रम परिसर में कनक बिहारी मंदिर जयपुर राजस्थान के श्रीमहंत सियाराम दास एवं रामजानकी मंदिर रूपईडीहा बहराइच के श्रीमहंत भगवान दास महाराज की सानिध्यता में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। संतों ने मंदिर प्रांगण में स्थापित साकेतवासी महंत के विग्रह पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। श्रीरघुनाथ सत्संग भवन के वर्तमान पीठाधिपति श्रीमहंत मनमोहन दास महाराज ने कहा कि उनके गुरूदेव विलक्षण के धनी संत थे। जिनका व्यक्तित्व बड़ा ही उदार रहा। वह भजनानंदी संत रहे। साधुता तो उनमें देखते ही झलकती थी।

गुरूदेव उच्चकोटि के विद्वान थे। जो मानस केसरी की उपाधि से अलंकृत रहे। वह गौ एवं संत सेवी थे। उन्होंने सेवा को ही अपना धर्म माना। सदैव सेवा ही परमोधर्मा के मार्ग पर चलते रहे। अपने शिष्य-परिकर, अनुयायियों को भी इसी मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। मठ के वर्तमान पीठाधीश्वर द्वारा आए हुए संत-महंतों, विशिष्टजनों का स्वागत-सम्मान किया गया। काफी संख्या में संतों और भक्तजनों ने प्रसाद पाया। पुण्यतिथि पर पूवार्चार्य को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में महंत परमहंस वैष्णव दास, महंत अवधकिशोर शरण, महंत रामकुमार दास, महंत पवनकुमार दास, महंत रामअवध दास, महंत रामकृष्ण दास रामायणी, महंत रामशरण दास रामायणी, महंत रामअवतार दास रामायणी, महंत रामलोचन शरण, महंत सीताराम दास महात्यागी, महंत माधवदास रामायणी, महंत विनोद दास, महंत राममिलन दास, महंत रामदास, आचार्य सत्येंद्र दास वेदांती, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत भरत दास, महंत तुलसीदास, महंत भगवान शरण, महंत उत्तम दास, महंत शिवराम दास, विद्याभूषण शरण, संतदास आदि रहे।