lucknow

Jul 18 2024, 16:06

गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत, कई घायल

लखनऊ । गोंडा जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं। 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी।  हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 


हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ - 8957409292
गोंडा- 8957400965

lucknow

Jul 18 2024, 16:04

गोंडा में चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन की मौत, कई घायल

लखनऊ । गोंडा जिले के गोंडा- मनकापुर रेलखंड के बीच चंडीगढ़ एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है जबकि 14 लोग जख्मी हो गए हैं। 15904 -चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी।  हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे दो डिब्बे बेपटरी हुए, उसके बाद 12 और डिब्बे पलट गए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 


हेल्पलाइन नंबर जारी
पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाही स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के हादसे के फलस्वरूप रेल यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।
लखनऊ - 8957409292
गोंडा- 8957400965

lucknow

Jul 18 2024, 16:02

आठ जिलों के सीएमओ समेत 15 चिकित्साधिकारियों का हुआ तबादला,आजमगढ़ के सीएमओ डा. इन्द्र नारायण तिवारी को भदोही भेजा


लखनऊ। यूपी में स्वास्थ्य विभाग में तबादले को दौर शुरू हो गया है। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड स्तर के 15 चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार आठ जिलों में तैनात मुख्य चिकित्साधिकारियों का भी स्थानान्तरण किया गया है। आठ सीएमओ में से सात को जिला चिकित्सालयों में वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है।

मेरठ के सीएमओ डा. अखिलेश मोहन को गाजियाबाद,बस्ती में ओपेक चिकित्सालय के सीएमएस डा. अच्युत नारायण प्रसाद को प्रतापगढ़,देवरिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार को कौशाम्बी और प्रयागराज के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.तीरथ लाल को बागपत का सीएमओ बनाया गया है।इसी प्रकार बलिया के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार को आजमगढ़, अयोध्या के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिलीप सिंह को महराजगंज, वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय सहारनपुर डा. प्रवीन कुमार को सहारनपुर, जिला चिकित्सालय मेरठ के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अशोक कुमार कटारिया को मेरठ का सीएमओ बनाया गया है।

गाजियाबाद के सीएमओ रहे डा. भवतोष शंखधर को मण्डलीय चिकित्सालय मुरादाबाद में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर भेजा गया है। प्रतापगढ़ के सीएमओ डा. गिरेन्द्र मोहन शुक्ला को वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती,कौशाम्बी के सीएमओ डा.सुष्पेन्द्र कुमार को जिला चिकित्सालय गाजियाबाद, बागपत के सीएमओ डा. महावीर सिंह को आगरा,आजमगढ़ के सीएमओ डा. इन्द्र नारायण तिवारी को भदोही भेजा गया है। वहीं सहारनपुर के सीएमओ डा. संजीव मांगलिक को शामली भेजा गया है। महराजगंज की सीएमओ डा. नीना वर्मा को संयुक्त् निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ बनाया गया है।चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर इसकी सूचना शासन को उपलब्ध करायें।

lucknow

Jul 17 2024, 20:05

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, मंत्रिमंडल में फेरबदल के लग रहे कयास
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की शाम राजभवन जाकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। सियासी हलचल के बीच उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर उनकी इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसी माह के अंत तक यूपी विधान सभा सत्र होना है। उसी को लेकर यह मुलाकात है। साथ ही मंत्रिमंडल में फेरबदल के भी कयास लगाये जा रहे है।

lucknow

Jul 17 2024, 19:57

निकायों में जल भराव, संचारी रोग की रोकथाम, नाले-नालियों की सफाई कार्य पर न हो लापरवाही -नगर विकास मंत्री
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा ने मंगलवार को गोमतीनगर स्थित नगर निगम के केन्द्रीय कार्यशाला में नगर निगम, लखनऊ के नवीन मुख्यालय भवन की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शंख ध्वनि व विधि विधान से पूजा अर्चना कर भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। नगर निगम का यह मुख्यालय भवन 200 करोड़ रूपये की लागत से 18196.4 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बनाया जायेगा। जिसमें भूतल सहित 05 तल होंगे। भवन में वाहन पार्किंग के लिए बेसमेंट भी बनाया जायेगा। भूमि पूजन के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, क्षेत्रीय विधायक, समस्त पार्षद, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह मौजूद रहे।
नगर निगम लखनऊ के नवीन मुख्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ 18 महीने में पूर्ण करा लिया जायेगा। यह भवन गोमती नदी के किनारे पेपरमील वार्ड में विधानसभा की तर्ज पर बनाया जायेगा। जैसे लखनऊ शहर को खूबसूरत और भव्य बनाने का प्रयास हो रहा है, इसी प्रकार से नगर निगम मुख्यालय का यह नवीन भवन भी बेहद दिव्य, भव्य और आकर्षक रूप में बनाया जायेगा तथा आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस भवन में नगर निगम की सम्पूर्ण कार्यवाहियों सहित विधिवत व्यवस्था की जायेगी, जिससे नगर निगम के कार्यों के संचालन में आसानी होगी।
तत्पश्चात नगर विकास मंत्री ने नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्थापित कन्ट्रोल रूम कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस कार्यालय से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की साफ-सफाई, स्वच्छता, व्यवस्थापन, बाढ़ पम्पिंग स्टेशनों, शिवरी प्लांट, आरआर कार्यशाला आदि की निगरानी की जायेगी। ए0के0 शर्मा ने नगर निगम अंतर्गत कूड़ा उठाने वाली वाहनोें, पम्पिंग स्टेशनों, डीजल पंपसेटों की साइटों पर ईधन भरने के लिए फ्यूअल बाउजर वाहन (ईधन वितरण वाहन) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे मौके पर ही वाहनों और मशीनों को ईधन की आपूर्ति हो सकेगी और कार्यों की गति में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आयेगी।
ए0के0 शर्मा ने एसबीएम कार्यालय में ही नगर निगम के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर की साफ-सफाई, स्वच्छता, सुशोभन, व्यवस्थापन पर विशेष ध्यान देने को कहा। लखनऊ में कहीं पर भी जल भराव न हो, संचारी रोग न फैलने पाये, नाले/नालियों की सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, जिससे नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़े।

lucknow

Jul 17 2024, 14:39

भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया: अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में कुर्सी की लड़ाई चल रही है जिससे कि शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। जनता के लिए सोचने वाला भाजपा में कोई नहीं है। अखिलेश यादव ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। 

तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।

भाजपा कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया था कि सरकार से बड़ा संगठन होता है। इसे लेकर पार्टी में सियासी आग भड़क उठी। केशव मौर्य एक महीने में प्रदेश में कैबिनेट व अन्य बैठकों में भी नहीं पहुंचे।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर भी बात की। इससे सरकार और संगठन में मनमुटाव होने की बात सामने आई।

lucknow

Jul 17 2024, 14:36

पिकअप और बाइक की भिडंत में दो युवकों की मौत
लखनऊ । यूपी के बाराबंकी जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में बाराबंकी मार्ग पर मंगलवार देर रात पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी और पेड़ में जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि पिकअप में सवार लोग घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए सीएएचसी भेजा गया है।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धौसार निवासी इमरान (25) अपने ममेरे भाई अरमान (18) के साथ मंगलवार देर रात बाइक से ताजिया देखने बरेठी जा रहे थे। फतेहपुर बाराबंकी मार्ग पर अहिरनपुरवा गांव के पास सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी और असंतुलित होकर पेड़ में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। पेड़ से टकराई पिकअप पलटने से उसमें सवार दो लोग उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप का अगला हिस्सा काटकर उनको बाहर निकाल कर उपचार के लिए देवा सीएचसी भेज दिया। युवकों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा है। फतेहपुर के कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

lucknow

Jul 17 2024, 14:34

योगी की कुर्सी जाएगी या दिल्ली जाएंगे केशव प्रसाद मौर्य ? यूपी की सियासत में क्या होने वाला है बड़ा फेरबदल
लखनऊ । अभी हाल में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश ने तगड़ा झटका दिया। 2019 में यूपी की 62 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2024 में सिर्फ 33 पर सिमट गई. चुनावी हार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को न सिर्फ निराश किया, बल्कि नाराज भी. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में टकराव की खबरें हैं। अटकलों का बाजार गर्म है कि बीजेपी जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकती है।

मौर्य ने मंगलवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की। बाहर निकलते वक्त मीडिया ने खूब कुरेदा मगर मौर्य कुछ नहीं बोले.,दो दिन पहले ही, मौर्य ने यूपी बीजेपी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में अपने बयान से राजनीतिक पारा चढ़ा दिया था। रविवार को, लखनऊ में हुई बैठक में मौर्य ने कहा था, 'संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है'. उस बैठक में नड्डा भी मौजूद थे।


लगातार आ रहे विरोधाभासी बयान

लखनऊ में बीजेपी की बैठक के दौरान मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है.।उन्होंने कहा, 'आपका दर्द मेरा भी दर्द है. संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा.।सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके मान-सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। सपा और कांग्रेस ने 'सांपनाथ' और 'नागनाथ' के रूप में झूठ बोलकर और धोखा देकर हमें कुछ समय के लिए पीछे धकेल दिया है. लेकिन 2027 में हम 300 सीटों को पार करने के लक्ष्य के साथ फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था.।योगी ने कहा था कि पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी. योगी ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी सरकार का रवैया नहीं बदलेगा।

मौर्य के संगठन वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई. समाजवादी पार्टी के नेता मनोज काका ने कहा कि केशव मौर्य ने यह बयान देकर यह जताना चाह रहे हैं कि हम सीएम योगी से बड़े हैं. उन्होंने कहा कि केशव मौर्या योगी को चुनौती दे रहे हैं. भाजपा संगठन में आंतरिक तौर पर बड़ी फूट पड़ी हुई है। प्रदेश में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य अघोषित मुख्यमंत्री हैं।

केशव प्रसाद मौर्य का क्या बढ़ेगा कद

जब से लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं, मौर्य का अधिकतर समय दिल्ली में ही गुजरा है। वह लखनऊ से कटे-कटे से रहे हैं। सरकारी बैठकों से भी मौर्य ने दूरी बना रखी है। रविवार की बैठक में जब मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का दर्द बयान किया तो खूब तालियां बजी थीं। सोशल मीडिया पर सोमवार को मौर्य ने यही लिखा: 'कर्मवीर को जीत या हार से कोई मतलब नहीं होता। कार्यकर्ता ही मेरा गौरव और सम्मान हैं' और 'संगठन सरकार से बड़ा है... संगठन से बड़ा कोई नहीं ।

मौर्य को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। वह ओबीसी चेहरा हैं और संगठन में लंबा अनुभव रखते हैं। बीजेपी को निराश कार्यकर्ताओं का मैसेज भी देना है। मौर्य को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से हारने के बावजूद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था। पांच महीने बाद ही, मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'संगठन, सरकार से बड़ा होता है.' तब भी योगी के साथ उनकी अनबन की खबरें खूब चल रही थी।

lucknow

Jul 17 2024, 14:32

उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने की बैठक,  सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश
लखनऊ । यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई जिसमें सरकार व संगठन के लोग शामिल हुए। बैठक में एक सीट की जिम्मेदारी तीन मंत्रियों को दी गई हैं। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारी तय की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने प्रभारी क्षेत्र में जब तक चुनाव समाप्त न हो जाएं दो दिन-रात्रि विश्राम के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है। बता दें, लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर उप चुनाव होना है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट रिक्त हुई है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं।

lucknow

Jul 17 2024, 14:29

भाजपा: पार्टी के अंदरखाने भड़की आग पहुंची दिल्ली तक, जेपी नड्डा ने केशव प्रसाद और भूपेंद्र चौधरी को बुलाकर की बात
लखनऊ । भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान (सरकार से बड़ा संगठन होता है) से पार्टी के अंदरखाने भड़की सियासी आग की आंच दिल्ली तक पहुंच गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को दिल्ली बुलाकर बात की।

सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं को सरकार और संगठन के बीच तलवार खिंचने की चर्चाओं पर तत्काल विराम लगाने को कहा गया है। साथ ही विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जुटने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि पहले केशव और नड्डा के बीच करीब एक घंटे की मुलाकात में पार्टी के नेताओं के बयानों से हो रहे नुकसान पर चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो एक सप्ताह पहले भी केशव अमित शाह और नड्डा से मिले थे। इसमें दोनों शीर्ष नेताओं ने पार्टी विधायकों, मंत्रियों और पूर्व मंत्रियों द्वारा नौकरशाही को लेकर दिए जा रहे बयानों से पार्टी को नुकसान होने और बयानबाजी रोकने को कहा था।

इस बीच कार्यसमिति की बैठक में केशव के बयान से प्रदेश का सियासी माहौल फिर गरमा गया है। बता दें, एक महीने के दौरान सीएम की मौजूदगी में हुई कैबिनेट व अन्य बैठकों में भी केशव नहीं पहुंचे थे। वे ज्यादातर दिल्ली में ही रहे और उनके शीर्ष नेतृत्व से मिलने की खबरें आती रहीं। इसके बाद से कयासबाजी हो रही है। सोमवार को निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी केशव के बयान का समर्थन किया था। इस पर भी हाईकमान नाराज है।