sultanpur

Jul 18 2024, 10:40

*बीती रात अमहट क्षेत्र की स्विमिंग पूल की दीवार गिरने से श्रमिक की दबकर हुई मौत*
सुल्तानपुर स्विमिंग पूल की दीवार गिरने से श्रमिक की दबकर हुई मौत। बीती रात जिला मुख्यालय के अमहट इलाके में हुई बड़ी घटना से नगर कोतवाली पुलिस को नहीं भनक। मृतक सतीश यादव निवासी लाखीपुर थाना धम्मौर के रुप में हुई पहचान। मोहम्मद फहद खान निवासी अजीतगंज कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर जिला कानपुर कर रहा‌ था स्वीमिंग पूल का संचालन। सूत्रों की माने तो नगर कोतवाल को ऐसी किसी घटना की नही है जानकारी और जानकारी मिलने पर की जाएगी विधिक कार्रवाई।

sultanpur

Jul 18 2024, 10:23

*प्रा.वि.अहिमाने में कार्यरत गायत्री सिंह शि.मि.का हुआ आकस्मिक निधन*
दुबेपुर-सुलतानपुर प्रा.वि.अहिमाने में कार्यरत श्रीमती गायत्री सिंह शि. मि.का हुआ आकस्मिक निधन। नाबालिक दो बेटियां और एक नाबालिक बेटा सहित बुजुर्ग मां-बाप भी हो गए अनाथ। अपने मां बाप की तीन बहनों मे सबसे बडी़ संतान होने के चलते ससुराल और मायके दोनों की जिम्मेदारी संभाल रही थी गायत्री सिंह। श्रीमती गायत्री सिंह की दो नाबालिक बेटियां और एक नाबालिक बेटा के साथ-साथ बुजुर्ग मां-बाप भी अनाथ हो गए ! क्योंकि गायत्री सिंह अपने मां-बाप की तीन बहनों में सबसे बडी़ संतान थी ! जिसके चलते ससुराल और मायके दोनों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी ! इनकी प्रथम नियुक्ति 2006 में विकास क्षेत्र पीपी कमैचा में हुई थी ! 2014 में सहायक अध्यापक पद पर समायोजन होने के उपरांत इन्होंने विकास क्षेत्र दूबेपुर के प्राथमिक विद्यालय अहिमाने में अपनी जिम्मेदारी संभाली ! समायोजन निरस्त होने के बाद भी वे यहीं पर रहकर शिक्षण कार्य करती रही ! लेकिन 2024 से वे लगातार अवसाद में रहने लगी ! जिसके चलते कल दुनिया को अलविदा कहते हुए शहीद हो गई !अचानक घटित हुई इस घटना से सभी शोक संतृप्त हैं !शिक्षामित्र संगठन ने असमय हुई मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन अपने साथी के परिवार के सहयोग हेतु हर समय उपलब्ध रहेगा।

sultanpur

Jul 17 2024, 17:56

*या हुसैन की सदाओ के साथ निकला दसवीं मोहर्रम का जुलूस*
सुल्तानपुर- नगर के खैराबाद से बुधवार को दसवीं मोहर्रम का जुलूस निकला। इमाम बाड़ा अहमद हुसैन साहब मरहूम से जुलूस निकला। जिसकी मजलिस को मौलाना असगर नकी ने सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि दस मोहर्रम सन 61 हिजरी को इमाम हुसैन ने 72 कुर्बानिया पेश की थी। सबसे आखिर में खुद इमाम हुसैन क़ुरबानी देने के लिए आए। जब वे खेमे से मैदान के लिए निकल रहे थे तो उनकी जुदाई पर खेमे में मौजूद महिलाओ और बच्चों में कोहराम मच गया। उन्होंने सबको संतावना दिया और मैदाने करबला में तीन दिन की भूखो प्यास में वो जंग किया कि यजीदी फौज रहम की भीख माँगने लगी। इस पर इमाम हुसैन ने तलवार रख लिया तो यजीदियो ने उन पर हमला बोल दिया। तलवार, नेजा, पत्थर और तीर की उन पर बारिश की। अंत में खंजर से गला काटकर उन्हें शहीद किया। इसी की याद में अंजुमन गुंचए मजलूमिया शहर सुल्तानपुर ने नौहा मातम किया। जुलूस शिया मस्जिद, अन्नू चौराहा, बाधमंडी, दरियापुर तिराहा होते घासीगंज करबला में शाम को समाप्त हुआ। बाधमंडी चौराहे पर जंजीर का मातम भी किया गया। इस अवसर पर हाज़ी मुजाहिद अकबर, अबुल हसन उर्फ़ नब्बन, शाहिद हुसैन, बलागत हुसैन, अनवार हैदर, रफअत हुसैन, कलबे हसन, जियाउल हसनैन आदि मौजूद रहे। ये जानकारी अजहर अब्बास ने दी।

sultanpur

Jul 17 2024, 14:21

*छात्र-छात्राओं को 116 स्मार्ट फोन और 144 टैबलेट का वितरण किया गया*
सुल्तानपुर,हौसिला प्रसाद सिंह स्मारक महिला पी जी कॉलेज गोविंदपुर शरीफपुर गोसाईगंज में छात्राओं को 116 स्मार्ट फोन और 144 टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने किया। कार्यक्रम में मुख्यथिति के रुप में उपस्थित सरवन ग्राम सभा के प्रधान शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्टफोन वितरण निश्चित ही प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री जी की अच्छी पहल है। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ऑनलाइन शिक्षा एवं अध्ययन सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्मार्टफोन जैसे गैजेट्स का होना आवश्यक बताया । इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्रबंधक अवधेंद्र कुमार सिंह भोला ने बताया किउत्तर प्रदेश की सरकार ने जनता की भलाई के लिए जितनी योजनाएं चला रही है, उनमें से एक योजना छात्र-छात्राओं में स्मार्ट फोन वितरण भी है। सरकार की मंशा है कि स्नातक उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन के माध्यम से अधिक ज्ञान अर्जित कर समय के साथ चलें और आगे बढ़े।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रेनू सिंह ने किया। और आए अतिथियों के प्रति आभार वक्त किया। इस मौके पर आशा तिवारी, अशोक यादव, इंद्र प्रताप नारायण तिवारी, पुष्पा सिंह, साधना वर्मा, रागनी यादव, विभा सिंह, अंकिता सिंह, राम बहोरा,विकाश सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 16 2024, 19:44

*जिला पंचायत की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक हुई आयोजित। बैठक की सभी कोरम पूरा रहा। उक्त बैठक में सांसद सुलतानपुर रामभुआल निषाद,सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, विधायक लम्भुआ सीताराम वर्मा, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, विधायक इसौली मो0 ताहिर खान, ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिवकुमार सिंह, अन्य प्रमुखगण एवं जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का पर्यवेक्षण अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 एस.सुधाकरन द्वारा किया गया। उक्त बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष की अनुमति से प्रारम्भ की गयी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायण चन्द्र द्वारा गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर एजेण्डा बिन्दुवार सभी को अवगत कराया गया। अध्यक्ष ने अवगत कराया कि सदस्यगण को कार्यवाही की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है। सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं से अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी/सचिव,जिला पंचायत सुलतानपुर अंकुर कौशिक द्वारा सभी सदस्यगण जिला पंचायत, ब्लाक प्रमुख को आश्वस्त किया गया कि आप लोगों द्वारा अपने क्षेत्र की बतायी गयी समस्याओं का आने वाले समय में एजेण्डावार अमल कर उसे निस्तारण किया जायेगा। अन्त में अध्यक्ष,जिला पंचायत द्वारा बैठक में उपस्थित सांसद सुलतानपुर, सदस्य विधान परिषद,विधायकगण, ब्लाक प्रमुखगण,सदस्यगण जिला पंचायत एवं उपस्थित अधिकारी को बैठक में उपस्थित होने व बहुमूल्य सुझाव देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी। इस अवसर पर सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 15 2024, 21:27

*शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
सुलतानपुर शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों,शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवम अनुचरों के ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सोमवार से ही काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जुनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों अटेवा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एवम कर्मचारियों का एक संयुक्त मोर्चा बनाते हुए डिजिटल हाजिरी से सम्बंधित होने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय एवम जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सरकार समस्त बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की 17140,18150 की वेतन विसंगति,शिक्षा मित्रों एवम अनुदेशकों को समान कार्य के लिए समान वेतन , 31ईएल,15 हॉफ डे सीएल, कैशलेस मेडिकल सुविधा , पुरानी पेंशन सहित कई मांगे कई वर्षों से ठंडे बस्ते में डाल दिया है और समस्त कार्य अभी तक शिक्षकों के व्यक्तिगत मोबाईल से जबरदस्ती करा रही है ह। आए दिन नए नए प्रयोग विद्यालयों में किए जा रहे हैं जिससे बच्चों की मूलभूत आवश्यक शिक्षण व्यवस्था में सभी ऑनलाइन करके व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है। प्रतिकूल परिस्थितियों में उपस्थिति संबन्धित अव्यहारिक आदेश वापस लिया जाए अन्यथा प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। जिला मंत्री दिनेश उपाध्याय ने बताया कि संयुक्त मोर्चा में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उ0 प्र0 महिला शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, शिक्षा मित्र संघ, अनुदेशक संघ बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी संघ, अटेवा, यूटा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की लखनऊ में मिलकर निर्णय लिया गया है कि 15जुलाई को मुख्यमंत्री को इस तरह के अव्यावहारिक आदेश को वापस लेने के लिए 7 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि संदीप वर्मा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। समस्त संगठनो के जिलाध्यक्ष ने समस्त एस आरजी एआरपी प्रधानाध्यापकों एवम शिक्षक संकुल आहवान किया है कि 16 जुलाई को कोई भी डीसीएफ नही भरेगा। मोर्चा के सह संयोजक एवम मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि सभा को संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती सिंह, प्रदेश मंत्री अनिल, योगेंद्र प्रताप सिंह प्रान्तीय संयुक्त मंत्री, मंडल अध्यक्ष विनय पाण्डेय मांडलिक मंत्री अयोध्या शमीम अहमद जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी राम अनुज प्रमेंद्र सिंह राधेश्याम मौर्य केके सिंह कोषाध्यक्ष रामाशीष मौर्य संयुक्त मंत्री डा विनय प्रजापति अरुण वर्मा वैभव भटनागर राजीव यादव मंत्री शिव कुमार विजय प्रकाश मिश्रा,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री कलहूपाल, मंत्री संतोष पाण्डेय दामोदर तिवारी मंत्री शेर बहादुर शुक्ला आदर्श शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा महामंत्री प्रदीप यादव मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार, रमेश कुमार,लालचन्द प्राथमिक शिक्षक संघ कादीपुर राजेन्द्र कुमार शैलेश कुमार रामनयन महामंत्री पवन कुमार उपाध्यक्ष प्रमोद दूबे कोषाध्यक राम प्रसाद मिश्रा जुनियर संघ दूबेपुर अध्यक्ष राजीव मिश्र अटेवा के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष गायत्री सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुचित्रा सिंह मीडिया प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी एवम श्रृद्धा सिंह जिला स्काउट धर्मेंद्र सिंह ज्योति सिंह आईटी टीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष अजय दूबे शिक्षा मित्र संघ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी जुनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मंजुलता राय वैभव भटनागर राम चंद्रपाल राजभर मनोज मौर्या विजय सिंह महिला शिक्षक संघ की महामंत्री सीमा सिंह अनुदेशक संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव व मनोज कुमार सिंह सुनीता श्रीवास्तव अलका डॉ सुदक्षीणा मिश्रा स्मृति शिखा यासमीन बजरंग यादव खादिम सादिक मुजम्मिल दिनेश राजकुमार तिवारी अखिलेश मिश्रा अनूप सिंह,विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा अरविंद सिंह व डा जनार्दन राय शिव कुमार राकेश सिंह शाहबानो श्रद्धा आशा चौरसिया अनीता गीता आलोक जंग बहादुर सिंह अवधेश पाण्डेय सहित हजारों की संख्या में शिक्षा मित्र अनुदेशक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 15 2024, 19:45

*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की द्वितीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 15 जुलाई/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में समीक्षा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन का कार्य राज्य स्तर से कम पाया गया, इसके साथ ही साथ पशुपालन विभाग का भी कार्य राज्य स्तर से कम पाया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए दोनों विभागों को अगले सोमवार तक अपने कार्यों में सुधार लाने को कहा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी बंसीलाल, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 15 2024, 17:58

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रभारी बी एस ए को ज्ञापन*
*डिजिटलीकरण उपस्थिति वापस समेत विभिन्न समस्याओं का शीघ्र निराकरण नही किया गया तो,23 जुलाई को बी एस ए कार्यालय के समक्ष भव्य धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम*

सुल्तानपुर 15 जुलाई 2024 को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को बी एस ए कार्यालय पर शिक्षको का जमावड़ा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत हजारों आक्रोशित शिक्षको ने ज्ञापन दिया डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था लंबित विभिन्न समस्याओं का निराकरण नही किया तो 23 जुलाई को बी एस ए कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया। ध्यातब्य है आक्रोशित शिक्षको ने डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था एव लंबित समस्याओं के दृष्टिगत परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षको के संघर्ष में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षको की लंबित विभिन्न समस्याओं को बिना निस्तारण किये डिजिटलीकरण उपस्थिति व्यवस्था लागू करने से शिक्षको में व्याप्त असंतोष को लेकर चरणबद्व एव योजनबद्ध ढंग से शिक्षको की आवाज को बुलंद करने का निर्णय लिया है। 9 जुलाई को जिले के सभी बी आर सी पर समस्याओं और कठिनाईयों के दृष्टिगत मांगपत्र पढ़ कर सुनाया गया। 11 और 12 जुलाई को डिजीटल व्यवस्था वापस लिए के संघर्ष में शिक्षकों से सहमति और असहमति प्रारूप पर हस्ताक्षर अभियान चला कर हस्ताक्षर लिए गए।उसी क्रम में 15 जुलाई सोमवार को संघ जिलाअध्यक्ष दिलीप पाण्डेय और जिला मंत्री डॉ हृषिकेश भानु सिंह के नेतृत्व में कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पर प्रभारी बी एस ए शिव शंकर मिश्रा को नारेबाजी करते हुए हजारों शिक्षको ने सौंपा ज्ञापन।आंदोलन से सम्बंधित सूचना बी एस ए समेत कई उच्चाधिकारियों को भी दिया गया है।जनपदीय प्रवक्ता निज़ाम खान ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षको की आधारभूत एव व्वहारिक समस्याओं यथा पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति 31 उपार्जित अवकाश,अर्ध आकस्मिक अवकाश ,प्रतिकर एव अध्ययन अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार का अवकाश,निःशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य उपलब्ध करने ,पदोन्नतियां शीघ्र करने जैसे मांगों के सम्बंध में शासन से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एव जिला जिलाधिकारी के माध्यम से लंबित समस्याओं के निराकरण के पत्र ज्ञापन द्वारा संघ लगातार करता चला आ रहा है।इसी क्रम में 30 अक्टूबर 2023 एव 9 नवम्बर 2023 को शासन स्तर पर संघ से हुए वार्ता के उपरांत भी शिक्षको की सेवा शर्तों में अपेक्षित सुधार तथा समस्याओं का निराकरण शासन और विभाग द्वारा अद्दतन नही नही किया गया है। निजाम खान ने आगे बताया बल्कि शासन के शिक्षक विरोधी मानसिकता के अधिकारी शिक्षको के उत्पीड़न और शोषण का स्तर बढ़ाते हुए महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ प्र के पत्र दिनाँक 18 जून 2024 एवं 5 जुलाई 2024 के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों की भौगोलिक स्थिति एव आवागमन हेतु दुर्गम मार्गो तथा यातायात के साधन के अभावो को नजरअंदाज करते हुए निर्गत किये गए उक्त पत्र में उल्लेखित निर्देशो पर शिक्षकों में असंतोष की भावना उत्पन्न हो गयी है। जिला मंत्री हृषिकेश भानु सिंह ने मौजूद कार्यवाहक बी एस ए शिव शंकर मिश्र और शिक्षको को जोर दार आवाज में ज्ञापन का पढ़ कर सुनाया और कहा कि अव्यहारिक दमनकारी नीति ऑनलाइन उपस्थिति आदेश से शिक्षक असहज महसूस कर रहे है। 8 जुलाई से शिक्षक लगातार ऑनलाइन उपस्थिति की जगह ऑफलाइन हाजिरी उपस्थिति पंजिका पर दे रहे है इस प्रणाली के विरोध में बाह में काली पट्टी बांध कर स्कूलों में शिक्षण कार्य सम्पादित कर रहे। जिला संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय ने कहा कि आप लोग जानते है शिक्षको को यदि स्वयं अथवा भाई ,बहन,बेटी या बेटे का विवाह परिजनों की अस्वस्थता स्वजन के अंत्येष्टि करना हो तो इसके लिए भी शिक्षको के पास झूठे मेडिकल अवकाश के अलावा को सहारा नही है। जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि ज्ञापन में वर्णित समस्याओं की निराकरण किये जाने तक यदि यह आदेश वापस नही लिया गया तो निराश और आक्रोशित शिक्षक दिनाँक 23 जुलाई को कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक एकदिवसीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करते हुये प्रबल विरोध ज्ञापित करने हेतु बाध्य होंगे।शिक्षको के विरोध प्रदर्शन से उतपन्न हालात का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शासन और प्रशासन का होगा। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव,अनुदेशक संघ जिलाध्यक्ष आशुतोष यादव,आदर्श शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष दिनेश चन्द्रा और जिला महामंत्री प्रदीप यादव, जिलासंयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, समस्त ब्लॉक अध्यक्षो और मंत्रियों में राम बहादुर मिश्रा निज़ाम खान,करुण सिंह,विजय प्रताप यादव,अंजनी शर्मा,गोमती मिश्रा, रवींद्र प्रताप सिंह,अनिल यादव,अखिलेश उपाध्याय, केदारनाथ दूबे, अखिलेश सिंह,बृजेश मिश्र,शिव नारायण वर्मा,राज कुमार यादव,संतोष आर्य हेमंत यादव,बृजेश सिंह,सुनील सिंह,रीतेश सिंह,विनय पांडेय,धीरेन्द्र राव,अमर सिंह यादव,अजीत सिंह यादव राकेश शुक्ला फ़ैज़ उल्लाह राजमणि यादव राहुल तिवारी,रवि यादव ,अरुण शुक्ला,संतोष चौरसिया,डॉ प्रदीप मिश्रा, राज कुमार गुप्ता, राम आसरे, जमाल अहमद, सना उल्ला खां, मोहम्मद आरिफ, राजेश विश्वकर्मा, हरि श्याम मौर्य, विजय क्रांति यादव, संजय राणा, मोहम्मद इलियास महिला उपाध्यक्ष प्रतिमा सिंह संगीता तिवारी हेमा सिंह विकास शेत्रों के संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंत्री उनकी कमेटी ,टेट मोर्चा के शिवकुमार पाठक शिक्षा में योगेश तिवारी सुनील यदुवंश, तहसील प्रभारी विमलेश सरोज चंद्रशेखर पांडे अब्दुल मजीद युवा विंग के मंत्री राजकुमार चौधरी जयकुमार पूर्व एसआरजी राजकुमार तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 14 2024, 16:19

*आनलाइन डिजिटल उपस्थिति संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन कल*
अव्यवहारिक आनलाइन डिजिटल उपस्थिति संयुक्त मोर्चा का प्रदर्शन दस संगठनों का बनाया गया संयुक्त मोर्चा आर-पार की लड़ाई के मूड़ में है संघ *सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ , महिला शिक्षक संघ ,विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफेयर एसोसियेशन, शिक्षामित्र / अनुदेशक संघ टी एस सी टी के सदस्यों का संयुक्त कर्मचारी मोर्चा के रूप में गठन पूरे प्रदेश के साथ ही साथ जनपद सुलतानपुर में भी दिनांक 11 जुलाई को हो चुका है ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी एवं संयुक्त मोर्चा के सहसंयोजक रणवीर सिंह ने बताया कि आठ जुलाई से चौदह जुलाई तक वांह में काली पट्टी बांध कर शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया जा रहा है प्रदेशीय नेतृत्व के निर्देशानुसार दिनांक 15 / 07/2024 दिन सोमवार को एक बार फिर अव्यवहारिक आनलाइन डिजिटल उपस्थिति का विरोध संयुक्त मोर्चा के साथियों के साथ समय 3-00 बजे तिकोनिया पार्क सुलतानपुर में विशाल घरना प्रदर्शन किया जाएगा तदुपरान्त पैदल मार्च करते हुए 4:30 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को सन्दर्भित सोलह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन का कार्यक्रम नियोजित है।*धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में समस्त सम्मानित शिक्षक गण / शिक्षामित्र गण / अनुदेशक गण टी एस सी टी के सदस्यों तथा शिक्षणेत्तर कार्मिक गण तथा समस्त माननीय सांगठनिक जिलाअध्यक्ष /जिलामन्त्री तथा सम्मानित जनपदीय पदाधिकारी गण समस्त क्षेत्रीय इकाई (ब्लाक) के सम्मानित अध्यक्ष गण , मंत्रीगण / एव समस्त ब्लाक कार्यकारिणी ' समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिका , शिक्षा मित्र ' अनुदेशक शिक्षणेत्तर कर्मचारीगणों टी एस सी टी के सदस्यों,को ससमय भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अपने संवर्ग की रक्षा व अपने होने का एहसास विभाग को कराया जाएगा जिससे सरकार अपने अव्यवहारिक काले निर्णय को वापस लेने हेतु विवश हो जाए ।

sultanpur

Jul 14 2024, 16:10

*शालिनी कसौधन बनी गोमती मित्र मंडल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष*
सुल्तानपुर.शनिवार देर शाम नगर स्थित एक मैरिज लॉन में आयोजित गोमती मित्र मंडल प्रदेश कमेटी की बैठक में महिला मंडल समन्वयिका मिथिलेश पांडे के प्रस्ताव पर संरक्षक द्वय रतन कसौधन,डॉ सुधाकर सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के अनुमोदन पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के सर्वसम्मति से सहमति जताने पर आगामी दो वर्षों के कार्यकाल के लिए श्रीमती शालिनी कसौधन को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया। घोषणा के बाद जय माँ गोमती के उद्घोष के साथ सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित की व उन्हें ससम्मान मंच पर स्थान प्रदान कर अंग वस्त्र व मनोनयन पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया,उसके बाद उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की,संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह ने अपने संबोधन में उनसे परिवार के कार्यक्रमों को विस्तार और गति देने के लिए कहा, प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने उनसे विशेष रूप से नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर महिलाओं को मां गोमती स्वच्छता मिशन से जुड़ने के लिए अपील करने को कहा, अंत में अपने संबोधन में नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष ने अपने मनोनयन को गोमती मित्रों का विश्वास बताया व विश्वास दिलाया की वे स्वच्छता मिशन व पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पित होकर काम करेंगी। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,मिथिलेश पांडे,उपमा शर्मा,रजनी कसौधन,अंजलि कसौधन,राजेश पाठक,राकेश सिंह दद्दा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अनुज प्रताप सिंह, सेनजीत कसौधन,आलोक तिवारी,अजय प्रताप सिंह,राम क्विंचल मौर्या,सोनू सिंहअभिषेक सिंह, दीपक मोदनवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।