कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने श्याम ऑटोमोबाइल्स आर्थोराइज्ड सबडीलर-टीवीएस मोटर कम्पनी लिमिटेड के प्रोपराइटर बी०एल०साहू(गोलू) से कौआ बाजार करछना में कही।
ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं टीवीएस मोटर कम्पनी के प्रोपराइटर साहू के बीच अनन्तवत बहुत ही मृदुल गहरे मैत्रिक सम्बन्ध हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी प्रकार का व्यवसाय हो उसमें सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार की कुशलता ही व्यक्ति को उस व्यवसाय में उसके सबसे उच्चतम शिखर पर ले जाती है,दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि कर्तव्य पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम एवं प्रेम-व्यवहार से सबकुछ पाया जा सकता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि प्रोपराइटर श्री साहू बहुत ही ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं जिनमें सत्यनिष्ठा कूट-कूटकर भरी है और इसी के बदौलत आज समूचे कौआ बाजार में प्रोपराइटर साहू सुप्रसिद्ध हैं एवं ईश्वर की कृपा से सबकुछ प्राप्त है और साथ ही साथ पूरे क्षेत्र में श्री साहू की यश-कीर्ति भी फैली हुई है।
जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नही होता यह कर्म-पथ पर निर्भर करता है कि छोटे व्यवसाय से कैसे बड़े व्यवसाय को प्राप्त किया जा सकता है।यदि कर्म-पथ सही दिशा में नही है तो बड़ा से बड़ा व्यवसाय भी नष्ट हो जाता है।वैसे तो इस संसार में वही होता है जो विधि का विधान है।ईश्वर ने आपको जिस कर्म के लिए रचा है।अन्ततः उसी कर्म-पथ पर आपको चलना होगा और यदि दूसरे कर्म-पथ को यदि आप चुनना चाहते हैं तो ईश्वर से उस कर्म-पथ हेतु प्रार्थना एवं सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम करें तो आपको एक ना एक दिन अवश्य कामयाबी मिलेंगी।ईश्वर महादयालु है उससे जो भी माँगेंगे वह वही प्रदान करेगा परन्तु आपके कर्म-पथ पर यह निर्भर है कि उसमें आप कितना सफल होंगे।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला मंत्री ने मनुष्य के सफलता हेतु एवं अपने जीवन में जो कुछ भी पाना या बनना चाहते हैं उसकी विवेचना ईश्वर भक्ति एवं कर्म-पथ पर सत्यनिष्ठा सहित कठिन परिश्रम बतलाया है।यह मार्ग वास्तव में मनुष्य को सबकुछ प्रदान करता है।इस मैत्रिक भेंटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
Jul 17 2024, 20:15