कम्योजिट विद्यालय दर्शननगर द्वितीय अयोध्या में सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत सामग्री वितरित - कुमुद दूबे
अयोध्या ।कम्योजिट विद्यालय दर्शननगर द्वितीय शिक्षा क्षेत्र पूरा जनपद अयोध्या मैं अध्ययनरत नौनिहालो को कक्षा कक्ष में पंखे के अभाव में अत्यधिक गर्मी के चलते शिक्षा ग्रहण करने में असुविधा हो रही थी ।
कुमुद दुबे स0अ0 ने रामचंद्र वर्मा निवासी ग्राम निधान का पुरवा को अवगत कराया । वर्मा ने विद्यालय आकर कक्षा कक्ष का अवलोकन किया। कुमुद दूबे स0अ0के अनुकरणीय नेतृत्व, कर्तव्यनिष्ठा एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक एवं भौतिक वातावरण के सृजन से प्रभावित होकर माननीय श्री रामचन्द्र वर्मा जी ने छात्रों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने हेतु रिमोट से संचालित पंखा प्रदान किया ।
इस दिशा में राम चन्द्रवर्मा का कार्य प्रशंसनीय है। बच्चों ने रिमोट पंखा पाकर हर्ष व्यक्त किया वे अत्याधुनिक टेक्नोलाजी से परिचित हुए तथा श्री वर्मा को बहुत शुभकामनाएं दी ।श्री वर्मा ने कुमुद दुबे सहायक अध्यापिका की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया कि विद्यालय सदैव विकास के पथ पर निरन्तर बढ़ता रहेगा।
Jul 17 2024, 20:12