बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने की विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना
अयोध्या।लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी एक सोची समझी साजिश के तहत गलत अफवाह फैलाकर बहुजन समाज पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया हमें ऐसे राजनीतिक दलों के साजिशों से सावधान रहने की आवश्यकता है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी एक विचारधारा है जो बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रही है शेष राजनीतिक दल सत्ता पाने के लिए प्रत्येक चुनाव में तरह-तरह का झूठ झूठ चुनावी घोषणा करके लोगों का वोट लेने का प्रयास करते हैं ।
हमें अपने संगठन को अनवरत मजबूत बनाने के लिए मेहनत करते रहना है उक्त बातें तारुन बाजार के एक मैरिज हॉल में विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के कार्यकर्ताओं की एकदिवसीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कही बैठक की अध्यक्षता अयोध्या मंडल के प्रभारी दिलीप कुमार विमल संचालन गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रविंद्र भारती ने किया बैठक की।
अध्यक्षता कर रहे दिलीप कुमार विमल ने अपने संबोधन में कहा कि हमें सत्ता प्राप्ति के लिए गांव-गांव जाकर नौजवानों को तैयार करना होगा क्योंकि आज छात्र नौजवान बेरोजगार भटका हुआ सा नजर आता है इसके लिए हमें गांव-गांव कैडर प्रशिक्षण करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में बड़े पैमाने पर दलितों के ऊपर अपराध हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के स्ट्रांग की दिनदहाड़े हुई हत्या है दलितों का वोट लेने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के लोग घड़ियाली आंसू बहांते हैं सत्ता में आने के बाद फिर उनके ऊपर जुल्म करते हैं इससे हमें सावधान रहना होगा बैठक को बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी रवि प्रकाश मौर्य महेंद्र प्रताप आनंद प्रदीप भारती जिला अध्यक्ष कृष कुमार पासी जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद राजकुमार वर्मा एडवोकेट ने मुख्य रूप से संबोधित किया बैठक में सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Jul 17 2024, 20:07