शंकरगढ क्षेत्र में जिलापंचायत के नाम पर हो रही खुलेआम अवैध वसूली
विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) शंकरगढ क्षेत्र में इन दिनों भारी वाहनों से जिलापंचायत के नाम पर गुंडा टैक्स की वसूली जोरों से चल रही है । सामाजिक तत्वों व हथियारबंद लोगों की अवैध वसूली की वजह से शंकरगढ़ के अंदर पूरा दिन आम आदमी को भारी वाहनों के कारण यमराज से सामना करना पड़ रहा है ।
नेशनल हाईवे गौहनिया - बारा के रास्ते ना जाकर नारीबारी - शंकरगढ के रास्ते से पावर प्लांट व अल्ट्राटेक कंपनी के लिए भारी वाहन सैकड़ा भर की संख्या में प्रतिदिन गुजरते हैं । शंकरगढ के पास कल्यानपुर गांव में जिला पंचायत के नाम पर शंकरगढ के वरिष्ठ एवं सामाजिक भाजपा नेता की आड़ में कुछ असमाजिक तत्वों व हथियारबंद लोगों के द्वारा दो सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक की भारी वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है । जिसमे सौ रुपए की एक फर्जी रसीद जिला पंचायत के नाम की होती है और वाहन चालकों को पकड़ा दी जाती है ।
इस प्रकार यहां दिनभर में कम से कम 25 हजार रुपयों की लूट हो रही है । की जाती है मारपीट पैसा देने से मना करने पर ड्राइवरों के साथ गाली - गलौज एवं मारपीट भी की जाती है । जिले व प्रदेश से बाहरी होने की वजह से हर गाड़ी वाले चुपचाप पैसा देने में ही अपनी भलाई समझते हैं ।
इन असमाजिक तत्वों एवं हथियारबंद लोगों को शंकरगढ के कल्यानपुर चौराहे पर खुलेआम उगाही करते देखा जा सकता है । इन भारी वाहनों की वजह से शंकरगढ में कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं । जिसको बाद में ले देकर रफ - दफा कर दिया गया था । इस अवैध वसूली के सम्बंध में प्रयागराज के प्रशासनिक अधिकारियों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार शिकायत की जा चुकी है । लेकिन इसके रसूख के आगे अधिकारी भी मौन हो जाते हैं । शासन का आदेश बेअसर आखिरकार शंकरगढ के वरिष्ठ एवं भाजपा नेता व जिला जिला पंचायत की आड़ में इस प्रकार की अवैध वसूली किन माफियाओं के इशारे पर हो रही है । जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं पर फ्री हैंड का आदेश भी बेअसर हो रहा है । यही कारण था कि इस बार लोकसभा चुनाव में प्रयागराज से भाजपा को लगभग पचहत्तर हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है । जनता की परेशानी को देखते हुए हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने जिले के उच्च अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ध्यान देने की मांग की है ।
Jul 17 2024, 20:00