आज एकबार फिर पूरे एक्शन में दिखे सीएम नीतीश कुमार, राजधानी पटना में चल रहे सरकारी योजनाओं का किया औचक निरीक्षण
डेस्क : आज एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में दिखे। सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार को अचानक पटना की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने पटना में चल रहे सरकार के कई योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।
![]()
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित मोइनुअल हक स्टेडियम मेट्रो प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण किया। यहां से सीएम अचानक 70 फीट के लिए हुए रवाना हो गए और वहां कार्यों का जायजा लिया।
सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पुराने म्युजियम को नए म्युजिम को जोड़ने का काम चल रहा है। यहां अंडर टनल बन रहा है। मुख्यमंत्री इसका निरीक्षण करने एकाएक पहुंच गए। यहां उन्होंने अधिकारियों से काम की जानकारी ली और कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के स्थल निरीक्षण की सूचना के बाद सभी अधिकारी सावधान दिखे। वहीं प्रशासनिक महकमे में उनके आने के बाद हड़कंप मच गया। मुहर्रम के दिन सीएम नीतीश सड़क पर निकल कर कार्यों की समीक्षा करने निकले तो अधिकारियों के पसीना छुटने लगे।














पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।
Jul 17 2024, 19:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
57.1k