Bihar

Jul 17 2024, 19:05

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आज INDIA गठबंधन की हुई बैठक, लिए गए यह बड़े फैसले

डेस्क : विपक्ष जहां पहले से ही बिहार में अपराध के चरम पर होने का आरोप लगातार लगा रहा था। वहीं मंगलवार को वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की पिता की उनके ही घर में निर्मम हत्या कर दिये जाने के बाद अब प्रदेश के तमाम विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए है। बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ आज पटना के राजद कार्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलाई गई। जिसमें इंडिया गठबंधन के तमाम दल के नेता शामिल हुए। 

बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ 20 जुलाई को INDIA गठबंधन प्रतिरोध मार्च करेगी। वहीं इस मामले को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी विधायक विधानसभा में भी सवाल उठाएंगे और इस पर रोक लगाने की मांग करेंगे। 

गठबंधन की बैठक में बिहार में हो हिंसा की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया। बताया गया कि पूरे बिहार में भय और आतंक का माहौल है। सुशासन का नारा पूरी तरह से तार-तार हो गया है। एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता जब सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? इसलिए आगामी 20 जुलाई को पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर बढ़ती हिंसा के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकालने का फैसला लिया है। इसके साथ ही विधानसभा सत्र के दौरान भी इंडिया गठबंधन के विधायक इस मसले को उठाएंगे और इस पर रोक लगाने की मांग करेंगे। 

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 2005 के बाद नीतीश कुमार ने बिहार को बर्बाद करके रख दिया है। दुनियां का सबसे भूखा राष्ट्र का नाम भारत और भारत के भीतर सबसे भूखे राज्य का नाम बिहार है। उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार से पूछा कि क्या यही है देश और राज्य का विकास। गलत बात करते-करते अपने निकम्मापन को छिपाने का जरीया बना लिये हैं। 

कहा कि हमारी बच्चियां अनाथालय में भी सुरक्षित नहीं है। हमलोग बहुत दुखी मन से यहां बैठे है। बिहार का जन जन असुरक्षित है। सरकार अपने निकम्मेपन को छिपाने में लगी है। नीतीश कुमार किस लालच में गृह मंत्री बने हुए है वो मंत्रियों को स्वतंत्र नहीं रखते हैं उनके राजस्व मंत्री खुद कह चुके हैं कि बिहार में करप्शन चरम सीमा पर है। मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता की हत्या कर दी गयी। यह बहुत दुखद घटना है। जब किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की हत्या कर दी जाती है तो आम लोगों को क्या होगा?

Bihar

Jul 17 2024, 19:04

आज एकबार फिर पूरे एक्शन में दिखे सीएम नीतीश कुमार, राजधानी पटना में चल रहे सरकारी योजनाओं का किया औचक निरीक्षण

डेस्क : आज एकबार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे एक्शन में दिखे। सीएम नीतीश कुमार आज बुधवार को अचानक पटना की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने पटना में चल रहे सरकार के कई योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले पटना के कदमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित मोइनुअल हक स्टेडियम मेट्रो प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण किया। यहां से सीएम अचानक 70 फीट के लिए हुए रवाना हो गए और वहां कार्यों का जायजा लिया। 

सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पुराने म्युजियम को नए म्युजिम को जोड़ने का काम चल रहा है। यहां अंडर टनल बन रहा है। मुख्यमंत्री इसका निरीक्षण करने एकाएक पहुंच गए। यहां उन्होंने अधिकारियों से काम की जानकारी ली और कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के स्थल निरीक्षण की सूचना के बाद सभी अधिकारी सावधान दिखे। वहीं प्रशासनिक महकमे में उनके आने के बाद हड़कंप मच गया। मुहर्रम के दिन सीएम नीतीश सड़क पर निकल कर कार्यों की समीक्षा करने निकले तो अधिकारियों के पसीना छुटने लगे।

Bihar

Jul 17 2024, 16:18

हाजीपुर के 'मेड इन बिहार' जूतों को विश्वस्तर पर पहचान मिलने पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जताई खुशी, कंपनी के विस्तार के लिए पीएम से करेंग

डेस्क : बिहार के वैशाली जिले का जिला मुख्यालय हाजीपुर अबतक केले की खेती के लिए जाना जाता था। लेकिन अब इसकी एक अलग पहचान बनी है। जिसे लेकर यह देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गया है। अब इस शहर ने रूसी सेना के लिए बूट बनाकर खुद की नई इबारत लिखी है। ऐसा करके हाजीपुर शहर दुनियाभर में मशहूर हो गया है। रूस का यूक्रेन के साथ युद्ध चल रहा है। यूक्रेन में सैन्य अभियानों के दौरान रूसी सैनिक हाजीपुर में बने 'मेड इन बिहार' जूतों को पहनकर मार्च करती है। इस तरह हाजीपुर शहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान दर्ज कराई है। 

यह कंपनी बनती है ये जूते

हाजीपुर के इंडस्ट्रेलियल एरिया स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स (Competence Exports) कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो रूस में स्थित कंपनियों के लिए सेफ्टी शूज् रूसी की सेना के लिए जूते बनाती है। यह साथ ही यह कंपनी यूरोपीय बाजारों के लिए भी डिजाइनर जूते बनाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कंपनी के जूतों की वहां काफी डिमांड है।

स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री चिराग पीएम से करेंगे बात

इधर हाजीपुर की इस कंपनी की विश्वस्तर पर पहचान मिलने के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खुशी जताई है। चिराग पासवान जल्द ही इसके विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे। 

सोशल मीडिया एक्स पर चिराग ने इस कंपनी के जूते की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, “अब रूस में भी चमकेगा हाजीपुर! बिहार में अपराध और हत्या के बीच हम सब के लिए एक सुखद खबर है मेरे संसदीय क्षेत्र में निर्मित जूते का इस्तेमाल रूस की सेना अपने ढाल के रूप में कर रही है। ये बिहार , बिहारी और समस्त देशवासियों के लिए गर्व का विषय है कि अब विदेशों में भी बिहार के हुनर की चर्चाएं होगी”।

Bihar

Jul 17 2024, 14:49

छपरा में ट्रिपल मर्डर : पिता और दो बेटी की सोये अवस्था में धारदार हथियार से काटकर हत्या, मामले में दो गिरफ्तार

डेस्क : बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां तिहरे हत्याकांड हत्या को अंजाम दिया गया है। तीनों हत्याएं सोये अवस्था में ही धारदार हथियार से काटकर की गई है। हालांकि इस घटना की चश्मदीद गवाह एक महिला बच गई है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है जिसका इलाज एकमा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रुप में हुई है। उनमें से एक की उम्र 17 साल और दूसरे की उम्र 15 वर्ष है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। 

बताया जाता है कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब सभी लोग रात को घर की छत पर सो रहे थे। घायल महिला ने बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे, तभी उन पर हमला हो गया। मेरी नींद टूट गई, इसलिए किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। हालांकि उस पर भी हमलावरों ने तेज धारधार हथियार से हमला किया है।

वहीं घायल महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक की पूछताथ में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

Bihar

Jul 17 2024, 13:43

जीतन सहनी की हत्या को लेकर प्रदेश में सियासत जारी, अब राजद सुप्रीमो की बेटी रोहिणी आचार्य ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर किया यह तीखा हमला

डेस्क : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की पिता की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। विपक्ष बिहार की एनडीए सरकार पर चौतरफा हमलावर है और प्रदेश में कानून व्यवस्था को पूरी तरह के विफल करार दिया है। 

इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब रोहिणी आचार्य ने भी बिहार की डबल इंजन सरकार पर हमला बोली हैं। रोहिणी ने कहा है कि बिहार में सरकार की डबल इंजन फेल हो चुकी है और अब उसे बदलने की जरूरत है। रोहिणी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एनडीए की सरकार को अपराध और भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों पर घेरने की कोशिश की है।

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर लिखा, “बिहार में नैतिक तौर पर टूटे निजाम का शासन है सरकार की हर शाख पर एक-एक नक्कारा लाचार बैठा है अवसरवादिता के पुरोधा आत्ममुग्ध श्री नीतीश कुमार जी व भाजपा की मिलीभगत वाली फेल डबल इंजन की सरकार की सरपरस्ती में बिहार बेपटरी हो चुका है, मूलभूत व्यवस्थाएं बदहाल हैं, अफसरशाही सरकार चलाने वालों व विधायिका पर हावी है, संरचनाओं को भ्रष्टाचार का दीमक चाट कर खोखला कर रहा है, कानून-व्यवस्था अपराधियों के रहम-ओ-करम (अनुकंपा) पर है”।

रोहिणी आगे लिखती हैं, “सतत व समग्र विकास के मानकों पर खुद को साबित करने में सरकार विफल है, प्रतियोगी परीक्षाओं की धांधली का हब बनाये जा चुके बिहार में युवाओं का भविष्य गर्त मं धकेलने को सत्ताधारी गठबंधन आमादा है, सत्ता में बैठे लोगों व सत्ताधारी जमात के भोंपूओं के बड़बोलेपन व झूठे-प्रचार से प्रदेश की जनता ऊब चुकी है, शासन व शासक की विश्वसनीयता, प्रदेश की जनता के प्रति इनकी प्रतिबद्धता पर बड़ा सवाल है और ऐसे में जन-जन की बस एक ही पुकार है, इस निक्कमी-नक्कारी सरकार से अब निजात पाने की दरकार है”।

Bihar

Jul 17 2024, 13:41

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड : पुलिस का बड़ा दावा, इस वजह से घटना को दिया गया अंजाम

डेस्क : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया हैं। पुलिस का दावा है कि ब्याज पर लिए गए पैसों के लेनदेन में इस इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए चार संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। 

 एसएसपी दरभंगा के कार्यलय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त में यह देखा गया कि सोमवार की रात 10.30- 11.00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गये। 

इन लोगो को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबइल डिटेल, पूर्व की हिस्टी ,मृतक के साथ लेनदेन ,देर रात्रि में घर जाने के कारण आदि बिन्दुओ पर पूछताछ के साथ –साथ अन्य लोगों से भी इनके बारे मे जानकारी एकत्र की जा रही हैं।

अभी तक की जांच में ये पाया गया है कि इनमे दो लोगो ने मृतक से ब्याज पैसा उधार लिया था , इनमे से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन के सिक्युरिटी के रुप मे रखी हुई थी ,जिसे छुड़ाने के लिए ये लोग रात मे गये थे। इनमे दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले विवाद भी हुआ था। दोनों ने सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।  

बताते चले कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बीते मंगलवार की सुबह उनके घर (दरभंगा के सुपौल) से क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। उनकी हत्या बहुत की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर की गई थी। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि लूटपाट और चोरी की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है और भी कई त थ्य सामने आने लगे हैं। मामले की जांच के लिए दरभंगा के तेज-तर्रार ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जो मामले की जांच कर रही हैं।

Bihar

Jul 17 2024, 10:39

राजधानी पटना के इस मार्ग पर दो दिन नहीं चलेंगे वाहन, तजिया जुलूस को लेकर य़ातायात पुलिस ने जारी किया निर्देश

डेस्क : राजधानी पटना अशोक राजपथ पर बुधवार और गुरुवार को आम वाहन नहीं चलेंगे। ताजिया जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दोनों दिन कारगिल चौक से पटना सिटी या उधर से गांधी मैदान की ओर परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस दौरान जेपी गंगा पथ और पुरानी बाइपास के रास्ते गांधी मैदान से पटना सिटी आया और जाया जा सकेगा। ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस, अग्निशमन सहित अनिवार्य सेवा वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी।

बुधवार को मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसमें व्यवधान उत्पन्न ना हो और जाम ना लगे, इसलिए मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इस दौरान कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट की ओर आम वाहनों का परिचालन नहीं होगा। जो वाहन चालक कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाना चाहते है वे कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एक्जिबिशन रोड- चिड़ैयाटाड़ पुल-पुरानी बाईपास से होकर अथवा रामगुलाम चौक, जेपी गोलम्बर, चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ से जेपी गंगा पथ के रास्ते अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

दक्षिण बारीपथ से भी नहीं जा सकेंगे अशोक राजपथ

पटना सिटी से अशोक राजपथ से वाहन गांधी मैदान नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं उपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल, बिस्कोमान गोलम्बर से पुरानी बाइपास होकर गांधी मैदान व पटना जंक्शन की ओर या गायघाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। इस दौरान दक्षिण बारीपथ (गोविन्द मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, रमणा रोड, गांधी चौराहा आदि) से अशोक राजपथ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी।

Bihar

Jul 17 2024, 09:23

कार्यालय से गायब रहना दर्जन भर अधिकारी और कर्मचारी पड़ा महंगा, डीएम ने अगले आदेश तक वेतन पर लगाया रोक

डेस्क : कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासन का डंडा चला है। जिला प्रशासन के धावा दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। 

दरअसल बीते मंगलवार को भी जिला प्रशासन के धावा दल ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच में चार अधिकारी एवं 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलास्तरीय धावा दल के सदस्य अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति), स्थापना उप समाहर्ता तथा जिला कल्याण पदाधिकारी ने मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक सहयोग समितियां कार्यालय एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला निबंधन कार्यालय में 11 कर्मी, मत्स्य कार्यालय में 1 अधिकारी, जिला सहकारिता कार्यालय में 1 अधिकारी एवं एक कर्मी तथा सहायक निबंधक सहयोग समितियां में 2 अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। 

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी 16 अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। सभी से शोकॉज किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब यदि संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, तो लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए सभी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Bihar

Jul 17 2024, 09:10

मुहर्रम आज : राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से इन इलाको की होगी निगरानी

डेस्क : मुस्लिम समुदाय के बड़े पर्वो में एक आज मुहर्रम है। इसे लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में चार हजार पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वहीं पटना पुलिस ड्रोन कैमरे से पटना सिटी के सुल्तानगंज, आलमगंज, चौक और फुलवारीशरीफ के कई इलाकों में नजर रखेगी। ड्रोन कैमरे के जरिये किसी तरह की हरकत कैद हुई तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। 

डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को कई इलाकों में फ्लैगमार्च किया। मोहर्रम पर्व पर लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार को गर्दनीबाग, कदमकुआं, दानापुर, फुलवारीशरीफ सहित अन्य थाना इलाकों में फ्लैगमार्च किया। दमरिया व पहाड़पुर गांव में फ्लैगमार्च कर लोगों से पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।

सुल्तानगंज और फुलवारीशरीफ में सेंट्रल रैफ के जवानों की तैनाती की गई है। बड़े जुलूस के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान भी रहेंगे। क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवानों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रया गया है।

सोशल मीडिया पर विशेष नजर 

मुहर्रम के मौके पर पुलिस टीम तीन शिफ्ट में सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। 24 घंटे प्रत्येक सोशल साइट खंगाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने आपत्तिजनक कंटेट अपलोड किये तो तुरंत उस पर कार्रवाई होगी। फेसबुक, एक्स, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पटना पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रख रही है।

Bihar

Jul 16 2024, 19:59

मुकेश सहनी की पिता के हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया यह तीखा कटाक्ष

पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। उन्होंने सहनी के पिता की हत्या पर दुख जताया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने सीधे-सीधे बिहार की खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बता दिया है। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बता दिया है।

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।

NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा"

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि जिसने भी इस तरह का कार्य किया है उसे सलाखों के पीछे पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश के तकरीबन हर जिले में हत्या हो रही है और नीतीश जी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं।