प्रयागराज मण्डल ने समयपालनता में कीर्तिमान स्थापित किया
विश्वनाथ प्रताप सिंह,मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी के नेतृत्व प्रयागराज मण्डल यात्री सुविधाओं के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही में रेलगाड़ियों का परिचालन बेहतर समयपालनता के साथ किया गया है।
प्रयागराज मण्डल में यात्री एवं मालभाड़ा परिवहन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला के कुशल निर्देशन में प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को दूसरी बार 90 फीसदी समयपालनता के स्तर को पार किया है यह मण्डल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व 28 जून, 2024 को प्रयागराज मण्डल ने 90 फीसदी समयपालनता हासिल की थी ।
समयपालनता की अन्य उपलब्धियों में प्रयागराज मण्डल ने 26 अप्रैल, 2024 को 89.86 फीसदी समयपालनता हासिल की थी । |
प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को राजधानी, शताब्दी, वन्दे भारत गाड़ियों में 100 फीसदी समयपालनता हासिल की जबकि सुपरफास्ट गाड़ियों में 91.66 फीसदी एवं मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में 87.91 फीसदी समयपालनता हासिल की ।
ध्यातव्य है कि प्रयागराज मंडल पर कुंभ सहित अन्य रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अन्य परिचालन क्षमता विस्तार आदि विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है जिससे क्षमता प्रभावित होती, इसके बावजूद भी 90% से अधिक की समयपालनता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है ।
Jul 17 2024, 18:32