Bihar

Jul 17 2024, 13:41

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता हत्याकांड : पुलिस का बड़ा दावा, इस वजह से घटना को दिया गया अंजाम

डेस्क : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा दावा किया हैं। पुलिस का दावा है कि ब्याज पर लिए गए पैसों के लेनदेन में इस इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए चार संदिग्धों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। 

 एसएसपी दरभंगा के कार्यलय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मृतक जीतन सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी से प्राप्त में यह देखा गया कि सोमवार की रात 10.30- 11.00 बजे के बीच चार लोग घर के अंदर प्रवेश किये और कुछ देर घर के अंदर रहने के बाद बाहर निकल गये। 

इन लोगो को चिह्नित कर डिटेन कर पूछताछ की जा रही है। इनके मोबइल डिटेल, पूर्व की हिस्टी ,मृतक के साथ लेनदेन ,देर रात्रि में घर जाने के कारण आदि बिन्दुओ पर पूछताछ के साथ –साथ अन्य लोगों से भी इनके बारे मे जानकारी एकत्र की जा रही हैं।

अभी तक की जांच में ये पाया गया है कि इनमे दो लोगो ने मृतक से ब्याज पैसा उधार लिया था , इनमे से एक संदिग्ध ने अपनी मोटरसाइकिल भी मृतक के पास लोन के सिक्युरिटी के रुप मे रखी हुई थी ,जिसे छुड़ाने के लिए ये लोग रात मे गये थे। इनमे दो लोगों के साथ मृतक की दो दिन पहले विवाद भी हुआ था। दोनों ने सबक सिखाने की धमकी भी दी थी।  

बताते चले कि वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बीते मंगलवार की सुबह उनके घर (दरभंगा के सुपौल) से क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई थी। उनकी हत्या बहुत की निर्मम तरीके से चाकू से गोदकर की गई थी। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि लूटपाट और चोरी की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ रहा है और भी कई त थ्य सामने आने लगे हैं। मामले की जांच के लिए दरभंगा के तेज-तर्रार ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जो मामले की जांच कर रही हैं।

Bihar

Jul 17 2024, 10:39

राजधानी पटना के इस मार्ग पर दो दिन नहीं चलेंगे वाहन, तजिया जुलूस को लेकर य़ातायात पुलिस ने जारी किया निर्देश

डेस्क : राजधानी पटना अशोक राजपथ पर बुधवार और गुरुवार को आम वाहन नहीं चलेंगे। ताजिया जुलूस को लेकर यातायात पुलिस की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दोनों दिन कारगिल चौक से पटना सिटी या उधर से गांधी मैदान की ओर परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस दौरान जेपी गंगा पथ और पुरानी बाइपास के रास्ते गांधी मैदान से पटना सिटी आया और जाया जा सकेगा। ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि एंबुलेंस, अग्निशमन सहित अनिवार्य सेवा वाले वाहनों पर कोई रोक नहीं रहेगी।

बुधवार को मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। इसमें व्यवधान उत्पन्न ना हो और जाम ना लगे, इसलिए मार्ग परिवर्तन किए गए हैं। इस दौरान कारगिल चौक से अशोक राजपथ होते हुए गायघाट की ओर आम वाहनों का परिचालन नहीं होगा। जो वाहन चालक कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाना चाहते है वे कारगिल चौक से बाकरगंज मोड़, रामगुलाम चौक, एक्जिबिशन रोड- चिड़ैयाटाड़ पुल-पुरानी बाईपास से होकर अथवा रामगुलाम चौक, जेपी गोलम्बर, चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय मोड़ से जेपी गंगा पथ के रास्ते अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

दक्षिण बारीपथ से भी नहीं जा सकेंगे अशोक राजपथ

पटना सिटी से अशोक राजपथ से वाहन गांधी मैदान नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं उपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल, बिस्कोमान गोलम्बर से पुरानी बाइपास होकर गांधी मैदान व पटना जंक्शन की ओर या गायघाट पुल के नीचे से जेपी गंगा पथ पर पर डायवर्ट कर दिया जायेगा। इस दौरान दक्षिण बारीपथ (गोविन्द मित्रा रोड, मखनियां कुआं, खजांची रोड, रमणा रोड, गांधी चौराहा आदि) से अशोक राजपथ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी।

Bihar

Jul 17 2024, 09:23

कार्यालय से गायब रहना दर्जन भर अधिकारी और कर्मचारी पड़ा महंगा, डीएम ने अगले आदेश तक वेतन पर लगाया रोक

डेस्क : कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासन का डंडा चला है। जिला प्रशासन के धावा दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। 

दरअसल बीते मंगलवार को भी जिला प्रशासन के धावा दल ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच में चार अधिकारी एवं 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलास्तरीय धावा दल के सदस्य अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति), स्थापना उप समाहर्ता तथा जिला कल्याण पदाधिकारी ने मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक सहयोग समितियां कार्यालय एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला निबंधन कार्यालय में 11 कर्मी, मत्स्य कार्यालय में 1 अधिकारी, जिला सहकारिता कार्यालय में 1 अधिकारी एवं एक कर्मी तथा सहायक निबंधक सहयोग समितियां में 2 अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए। 

जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी 16 अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। सभी से शोकॉज किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब यदि संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, तो लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए सभी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Bihar

Jul 17 2024, 09:10

मुहर्रम आज : राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन कैमरे से इन इलाको की होगी निगरानी

डेस्क : मुस्लिम समुदाय के बड़े पर्वो में एक आज मुहर्रम है। इसे लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में चार हजार पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वहीं पटना पुलिस ड्रोन कैमरे से पटना सिटी के सुल्तानगंज, आलमगंज, चौक और फुलवारीशरीफ के कई इलाकों में नजर रखेगी। ड्रोन कैमरे के जरिये किसी तरह की हरकत कैद हुई तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। 

डीआईजी सह पटना एसएसपी राजीव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीते मंगलवार को कई इलाकों में फ्लैगमार्च किया। मोहर्रम पर्व पर लोगों के बीच शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से पुलिस ने मंगलवार को गर्दनीबाग, कदमकुआं, दानापुर, फुलवारीशरीफ सहित अन्य थाना इलाकों में फ्लैगमार्च किया। दमरिया व पहाड़पुर गांव में फ्लैगमार्च कर लोगों से पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई।

सुल्तानगंज और फुलवारीशरीफ में सेंट्रल रैफ के जवानों की तैनाती की गई है। बड़े जुलूस के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान भी रहेंगे। क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) के जवानों को 24 घंटे अलर्ट मोड में रया गया है।

सोशल मीडिया पर विशेष नजर 

मुहर्रम के मौके पर पुलिस टीम तीन शिफ्ट में सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। 24 घंटे प्रत्येक सोशल साइट खंगाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर किसी ने आपत्तिजनक कंटेट अपलोड किये तो तुरंत उस पर कार्रवाई होगी। फेसबुक, एक्स, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट्स पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा पटना पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी नजर रख रही है।

Bihar

Jul 16 2024, 19:59

मुकेश सहनी की पिता के हत्या के बाद विपक्ष सरकार पर हमलावर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार पर किया यह तीखा कटाक्ष

पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। उन्होंने सहनी के पिता की हत्या पर दुख जताया है। साथ ही इसके लिए उन्होंने सीधे-सीधे बिहार की खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बता दिया है। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बता दिया है।

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है।

NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा"

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अखिलेश सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश सिंह ने कहा कि जिसने भी इस तरह का कार्य किया है उसे सलाखों के पीछे पहुंचना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश के तकरीबन हर जिले में हत्या हो रही है और नीतीश जी कान में तेल डालकर सोए हुए हैं।

Bihar

Jul 16 2024, 18:51

अब दुनिया भर में मशहूर हुआ बिहार का हाजीपुर शहर, यहां के बने बूट पहनकर रुसी सेना सैन्य अभियान में करती है मार्च

डेस्क : बिहार के वैशाली जिले का जिला मुख्यालय हाजीपुर अबतक केले की खेती के लिए जाना जाता था। लेकिन अब इसकी एक अलग पहचान बनी है। जिसे लेकर यह देश ही नहीं विदेश में भी मशहूर हो गया है। अब इस शहर ने रूसी सेना के लिए बूट बनाकर खुद की नई इबारत लिखी है। ऐसा करके हाजीपुर शहर दुनियाभर में मशहूर हो गया है। रूस का यूक्रेन के साथ युद्ध चल रहा है। यूक्रेन में सैन्य अभियानों के दौरान रूसी सैनिक हाजीपुर में बने 'मेड इन बिहार' जूतों को पहनकर मार्च करती है। इस तरह हाजीपुर शहर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान दर्ज कराई है।

*यह कंपनी बनाती है ये जूते*

हाजीपुर के इंडस्ट्रेलियल एरिया स्थित कॉम्पिटेंस एक्सपोर्ट्स (Competence Exports) कंपनी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, जो रूस में स्थित कंपनियों के लिए सेफ्टी शूज् रूसी की सेना के लिए जूते बनाती है। यह साथ ही यह कंपनी यूरोपीय बाजारों के लिए भी डिजाइनर जूते बनाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस कंपनी के जूतों की वहां काफी डिमांड है।

कंपनी के जनरल मैनेजर ने बताया, 'हमने 2018 में हाजीपुर फैसेलिटी शुरू की। इसके पीछे का मुख्य मकसद स्थानीय लोगों को रोजगार पैदा करना है।' उन्होंने ने बताया, 'हाजीपुर में सेफ्टी शूज बनाते हैं, जिन्हें रूस को एक्सपोर्ट किया जाता है। अभी रूस को ही एक्सपोर्ट किए जाते हैं। हम धीरे-धीरे यूरोप पर भी काम कर रहे हैं और जल्द ही घरेलू बाजार में लॉन्च करेंगे।'

उन्होंने बताया कि जूतों को रूसी सेना की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है। ये जूते हल्के और फिसलन रोधी होते हैं। इन जूतों को फिसलन रोधी बनाने के लिए इनके तलवों को खास तरह से डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं इन जूतों को -40 डिग्री सेल्सियस के जबरदस्त ठंड के मौसम के लिए बनाया गया है। बताया गया है कि जब रूसी सैनिक इन जूतों को पहनते हैं, तो उनके पैर जबरदस्त ठंड से बच पाते हैं। रॉय ने बताया है कि इन्हीं खूबियों के चलते ही रूसी सैनिकों के लिए ये जूते पहली पसंद बने हुए हैं।

बताया कि उनकी कंपनी रूस के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक है। कंपनी के एमडी की महत्वाकांक्षा बिहार में एक वर्ल्ड क्लास फैक्ट्री बनाने और राज्य के रोजदार में योगदान देना है। हम कर्मचारियों को अधिकतम रोजगार देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, जिनमें से 300 कर्मचारियों में से 70 फीसदी महिलाएं हैं।' उन्होंने बताया कि पिछले साल 1.5 मिलियन जोड़ी जूते निर्यात किए गए, जिसकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। उनका टारगेट अगले साल इसे 50 फीसदी तक बढ़ाना है।

Bihar

Jul 16 2024, 18:15

सीएम नीतीश कुमार ने वीआईपी सुप्रीमों को कॉल कर पिता के निधन पर जताया गहरा शोक, डीजीपी को दिया तुरंत एक्शन लेने का निर्देश

डेस्क : दरभंगा में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हाईप्रोफाइल हत्या की घटना के बाद हाई प्रोफाइल हत्याकांड से बिहार के सियासी गलियारे में भूचाल आ गया है। सत्ताधारी दल के नेता जहां अपराधियों को सख्स से सख्त सजा दिलाने की बात कह रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं और इसे डबल इंजन सरकार का जंगलराज करार दे रहे हैं।

वहीं राज्य में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर हो रही सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी के पिता के निधन पर शोक जताया है। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने डीजीपी आर.एस भट्टी को फोन लगाकर तुरंत एक्शन लेने को कहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के असामयिक निधन पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी पूरी संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जीतन सहनी की हत्या अत्यंत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री ने डीजीपी आरएस भट्टी को फोन कर दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। सीएम ने पूर्व मंत्री और वीआईपी चीफ मुकेश सहनी से भी फोन पर बातचीत की है और उन्हें सांत्वना दी है।

Bihar

Jul 16 2024, 13:09

मुकेश सहनी की पिता का हत्या मामला : जांच के लिए एसआईठी गठित, दरभंगा के इस तेज-तर्रार एसपी टीम को करेंगी लीड

डेस्क  : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मुकेश सहनी के पैतृक घर दरभंगा जिले के विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल में आज मंगलवार की सुबह उनके पिता जीतन सहनी घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई है।

हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है. इस हत्याकांड की जांच के लिए दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ जलारेड्डी ने एसआईटी का गठन किया गया है। दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा एसआईटी को लीड करेंगी। काम्या मिश्रा की देखरेख में एसआईटी इस हत्याकांड की जांच करेगी।

इस टीम में बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बिरौल एसएचओ और तकनीकि कोषांक दरभंगा को शामिल किया गया है। एसआईटी जल्द ही अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी, इसके आधार पर पुलिस एक्शन लेगी। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से घटना की जांच के लिए एडीजी रैंक के अधिकारी को पटना से दरभंगा भेजा जा रहा है। इस हत्याकांड की वैज्ञानिक जांच के लिए मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम दरभंगा पहुंच गई है।

Bihar

Jul 16 2024, 12:08

बड़ी खबर : पूर्व विधायक गुलाब यादव के पटना समेत कई ठिकानों पर ईडी छापेमारी, मनी लॉंड्रिग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला*

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। ईडी ने आज मंगलवार की सुबह-सुबह झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। ईडी ने गुलाब यादव के पटना और मधुबनी और पुणे समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है। मिल रही जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व विधायक के खिलाफ एक्शन लिया है। पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं, जबकि उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पहुंची और छापेमारी की है। हालांकि इस दौरान घर में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं था। झंझारपुर के साथ साथ पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित आवास पर छापेमारी की बात कही जा रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार गुलाव यादव के परिवार के सभी लोग पटना में मौजूद हैं। पैतृक गांव गंगापुर में दो तीन केयर टेकर मौजूद हैं। छापेमारी के दौरान घर के अंदर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं है। केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया। घर में न तो गुलाब यादव हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं। घर में सिर्फ केयर टेकर मौजूद है और उसी की मौजूदगी में ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

Bihar

Jul 16 2024, 09:50

*बिहार में बढ़ रहा बाढ़ का खतरा : कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी, कटिहार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के

डेस्क : बिहार में एकबार फिर भयंकर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार में नदियों के जलस्तर में वृद्धि सोमवार को भी जारी रही। कटिहार में गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया। वहीं कारी कोसी और बरंडी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि जारी रही। सुपौल में कोसी नदी में फिर से पानी बढ़ने लगा है। कटिहार में पिछले 18 घंटे में गंगा नदी के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर, कोसी नदी के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर, कारी कोसी नदी के जलस्तर में आठ सेंटीमीटर और बरंडी नदी के जलस्तर में करीब 10 सेंटीमीटर की वृद्धि की हुई है। बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार कर गया है। वहीं सुपौल में कोसी नदी में सोमवार को दिन के 12 बजे के बाद से पानी पुन बढ़ने लगा। नेपाल के तराई क्षेत्र में बारिश होने के बाद बराह क्षेत्र में जलस्तर में एक बार पुन वृद्धि होने लगी है। सहरसा जिले में कोसी नदी के जलस्तर में कमी के कारण कटाव का खतरा बढ़ गया है। इधर सारण जिले में गंडक नदी में दूसरी बार आये उफान के पानी से तरैया प्रखंड के तीन गांव घिर चुके हैं। जिमदाहा, सगुनी व चंचलिया दियारा गांव के लोग अचानक आये पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं। नाव से ग्रामीणों को बाहर निकाला जा रहा है। इसी तरह से मुजफ्फरपुर जिले के कई निचले गांव में बाढ़ का पानी घूस गया है। जिसकी वजह से बड़ी आबादी प्रभावित है।