कार्यालय से गायब रहना दर्जन भर अधिकारी और कर्मचारी पड़ा महंगा, डीएम ने अगले आदेश तक वेतन पर लगाया रोक
डेस्क : कार्यालय से अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों पर प्रशासन का डंडा चला है। जिला प्रशासन के धावा दल द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन पर जिलाधिकारी ने अगले आदेश तक रोक लगा दिया है।
दरअसल बीते मंगलवार को भी जिला प्रशासन के धावा दल ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जांच में चार अधिकारी एवं 12 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिलास्तरीय धावा दल के सदस्य अपर जिला दंडाधिकारी (आपूर्ति), स्थापना उप समाहर्ता तथा जिला कल्याण पदाधिकारी ने मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय, जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक सहयोग समितियां कार्यालय एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला निबंधन कार्यालय में 11 कर्मी, मत्स्य कार्यालय में 1 अधिकारी, जिला सहकारिता कार्यालय में 1 अधिकारी एवं एक कर्मी तथा सहायक निबंधक सहयोग समितियां में 2 अधिकारी निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी 16 अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। सभी से शोकॉज किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब यदि संतोषजनक नहीं पाया जाएगा, तो लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अनुपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक रोकते हुए सभी स्पष्टीकरण मांगा गया है।









पटना : वीआईपी सुप्रीमो व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की हत्या कर दी गई है। आज मंगलवार की सुबह उनकी क्षत-विक्षत लाश उनके दरभंगा जिले के पैतृक गांव स्थित आवास से बरामद हुई है। इधर उनके पिता की हत्या के बाद इसपर सियासत शुरु हो गई है। विपक्ष इस मामले को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार और खासकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है।
डेस्क : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। मुकेश सहनी के पैतृक घर दरभंगा जिले के विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल में आज मंगलवार की सुबह उनके पिता जीतन सहनी घर के अंदर से ही क्षत-विक्षत लाश बरामद हुई है।
Jul 17 2024, 10:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
28.7k