NEET पेपर लीक मामले में CBI पटना और रांची से एक-एक लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 12 लोगों को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन जारी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पटना और हजारीबाग से इस मामले में क्रमश पंकज कुमार सिंह और राजू सिंह को गिरफ्तार किया है। पंकज पेशे से एक सिविल इंजीनियर है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार जब लोहे के ट्रंक में हजारीबाग से पेपर भेजे जा रहे थे, तब कथित तौर पर उसने ही पेपर लीक किया था। पंकज पर नीट पेपर चोरी करने का आरोप है तो वही राजू इसे आगे बढ़ाया था।

पंकज कुमार उर्फ आदित्य जमशेदपुर एनआइटी के 2017 बैच का सिविल इंजीनियर है। आरोप है कि पंकज कुमार झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्नपत्र चुराया था। सीबीआइ के अनुसार राजू सिंह ने पंकज कुमार को प्रश्नपत्र चुराने और गिरोह के अन्य सदस्यों को देने में मदद की थी। इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामलों में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की कुल संख्या अब 12 हो गयी है।

बता दे कि रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में सोमवार 15 जुलाई को सीबीआई में छापा मारा था। जिसके बाद राजू को हिरासत में लिया और फिर पूछताछ के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वही राज गेस्ट हाउस को सील भी कर दिया गया है।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने अभी तक छह प्राथमिकी दर्ज की हैं। इसमें बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं।

दिल्ली प्रवास से राँची लौटे मुख्यमन्त्री हेमंत सोरेन, जाने क्या कहा अपने दिल्ली दौरे को लेकर


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : दो दिनों की दिल्ली यात्रा के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राँची लौटे। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सपत्‍नीक दिल्‍ली प्रवास पर थे। इस दौरान उन्‍होंने पीएम मोदी से शिष्‍टाचार मुलाकात की। वहीं राष्‍ट्रपत‍ि भवन से न्‍योता मिलने पर उन्‍होंने पत्‍नी कल्‍पना संग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की। एक दिन पहले हेमंत सोरेन पत्‍नी के संग वाराणसी पहुंचे थे जहां उन्‍होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और सैलानी की तरह वहां गलियों में भ्रमण किया था।

आज रांची लौटने पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगो मेरी यात्रा को देखा ही होगा कि मैं कहां गया था और क्या किया दिल्ली यात्रा के क्रम में, प्रधानमंत्री से मुलाकात की और इंडिया गठबंधन के नेताओं से मुलाकात की। 

वही प्रधानमंत्री से मुलाकात और बातचीत को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये संघीय ढांचा की व्यवस्था है वो देश को चला रहे हैं और मैं राज्य को। हम उनका सम्मान करें, वो राज्यों का सम्मान करें ...

भाजपा के केंद्रीय नेताओं का झारखंड दौरे को लेकर झामुमो ने कहीं बड़ी बात

 झारखंड आते है रिचार्ज होने हमलोग डिस्चार्ज कर के भेजेंगे

झारखंड विधानसभा का चुनाव अगले 3-4 महीनों में होने वाला है। ऐसे में भाजपा कोई चूक ना हो इसके लिए लगातार बड़े नेताओं का दौरा झारखंड में हो रहा है पिछले दिनों शिवराज सिंह चौहान रांची में संकल्प रैली को संबोधित किया तो वही आज हेमंत विश्व शरमा का भी झारखंड आगमन हुआ। 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी रांची आगमन होना है। इन सारे नेताओं को का रांची आगमन को लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तीखी आलोचना की। 

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची आए थे इसे लेकर उन्होंने कहा कि देश के केंद्रीय कृषि मंत्री देश और किसानों की चिंता छोड़ कर झारखण्ड में दौरा कर रहे है , यहां वह " एमएसपी " खोज रहे है ।

वही 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर कहा कि हमें पता चला है अमित शाह अपने नेता और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे .... उनलोगों को बता दु, कि झारखण्ड में अब टिप्स और तिगड़म काम नहीं आएगा। झारखंड की जनता ने मन बना लिया है, बीजेपी को राज्य की सत्ता से दूर रखने का। देश के दूसरे राज्यो की तरह झारखण्ड में भी बीजेपी के लिए जनता ने दरवाजे बंद कर दिया है ।

सुप्रियो ने यह भी कहा कि राज्य में केंद्रीय नेताओ के आने के कारण प्रोटोकॉल पर राज्य सरकार का बहुत खर्च हो रहा है, और यह बार बार हो रहा है, राज्य को प्रोटोकॉल के तरह उन्हें सुबिधा देनी पड़ रही है ।

भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मिला मुख्य चुनाव आयुक्त से, सौंपा ज्ञापन


छोटानागपुर और संथालपरगना में मुस्लिम मतदाताओं की अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर उठाया सवाल

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के नेतृत्व में धुर्वा स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार को 500 पन्नों का एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष नें कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में अनेक बूथ ऐसे हैं जिसमें अप्रत्याशित रूप से मुस्लिम मतदाताओं की वृद्धि हुई है।

 अमूमन यह देखा गया है कि 5 वर्ष में मुस्लिम बहुल बूथों पर 15से 17 प्रतिशत  की वृद्धि होती है। यह बृद्धि संथालपरगना और छोटानागपुर के कई हिस्सों में हुई है। किसी किसी बूथ पर तो 123% की वृद्धि हुई। मतदाता सूची में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि यह बांग्लादेशी घुसपैठी के कारण ही हुआ है।

 क्योंकि जितने भी वृद्धि हुई हुए हैं वह मुस्लिम बहुल इलाके में है। बीजेपी इन सारे मुद्दे पर जांच को लेकर चुनाव आयोग पहुंची। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी झारखंड ने यह आश्वासन दिया है कि मामले की हम जांच करेंगे।

NEET पेपर लीक मामला : सीबीआई ने हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पटना गई

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची डेस्क : NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग में फिर से अपनी दबिश दी। सीबीआई की टीम 2 दिनों से हजारीबाग आना-जाना कर रही थी। सीबीआई की टीम सोमवार के शाम लगभग 6.30 बजे शहर के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस में छापा मारा। जहां से 7 बजे के आसपास वापस राजकुमार उर्फ राजू को लेकर निकल पड़ी। 

सीबीआई पेपर लीक मामले में हजारीबाग के रामनगर स्थित राज गेस्ट हाउस के मालिक की भी संदिग्ध भूमिका की जानकारी मिली थी। इसके बाद राज गेस्ट हाउस में छापा मारा गया। सीबीआई टीम ने गेस्ट हाउस को घंटों खंगाला। जहां से कई संदिग्ध दस्तावेज टीम के हाथ लगने की खबर है। गौरतलाप है कि सीबीआई की पांच सदस्य टीम एक इनोवा और एक अर्टिगा कार से पहुंची थी। पिछले दो दिनों से हजारीबाग में सीबीआई की टीम बेहद गोपनीय ढंग से इस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ छात्र या अभिभावक का गेस्ट हाउस में आकर रहने की सूचना CBI को हाथ लगी है। इस आधार पर राजू से पूछताछ चल रही है।

बता दे कि हजारीबाग नीट पेपर लीक मामले में केंद्र बिंदु बना हुआ है। सीबीआई अहम सबूत के साथ तीन लोग जिसमें ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल, इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई थी। वहीं कुछ दिनों के बाद स्कूल के दो शिक्षकों को भी समन भेज कर पटना बुलाया था। जिन्हें बाद में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार राजू का हजारीबाग से गिरफ्तार पत्रकार जमालुद्दीन के साथ संबंध बताए जा रहे हैं।

TATA और BSNL की बड़ी डील,अब लगेगी Jio और Airtel की वाट! हर गांव में मिलेगा सुपर फास्ट इन्टरनेट

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : प्राइवेट टेलीकॉम जियो और एयरटेल ने जबसे अपने-अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं, इंटरनेट जगत पर बीएसएनल का बोलबाला फिर से शुरू हो चुका है। हाल के दिनों में देखा जा रहा है कि एयरटेल और जियो यूजर्स काफी तेजी से बीएसएनएल में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा रहे हैं। वजह है प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कॉलिंग, टैरिफ प्रीपेड जैसे सभी प्लानो में बढ़ोतरी कर दी है। टेलीकॉम कंपनी अपने प्लान में 12 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। जो नई दरें जुलाई से ही लागू हो चुका है। 

नई दरों के लागू होते ही लोगों का झुकाव एक बार फिर से बीएसएनएल की ओर झुकाओ हो गया है। इंटरनेट जगत की सोशल मीडिया में भी लोग जियो और एयरटेल को लेकर तरह-तरह की बाते कर रहे है और बीएसएनएल में पोर्ट करने की वकालत करते नजर आ रहे है। इसे लेकर खूब ट्रेंड्स चलाए जा रहे हैं।

सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL, भारत में अभी 4G नेटवर्क ही प्रदान कर रही है। लेकिन इसे दुरुस्त करने के लिए टाटा और बीएसएनल के बीच 15 हजार करोड़ रुपये की डील हुई है। टाटा कंपनी के टाटा कंसल्टेसी सर्विस (टीसीएस) और बीएसएनएल दोनो मिलकर भारत के 1000 गांव तक 4G इंटरनेट सर्विस को रोलआउट करेंगी, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

टाटा भारत के करीब चार रीजन में डेटा सेंटर बना रहा है, जो कि भारत के 4G इंफ्रॉस्ट्राक्चर को बनाने में मदद करेगा। बीएसएनल की ओर से देशभर में 9000 से ज्यादा 4G नेटवर्क को लगाया गया है, जिसे एक लाख करने का लक्ष्य है। इससे आने वाले दिनों में भारत में फास्ट स्पीड इंटरनेट सर्विस मिलेगी।

मौजूदा समय की बात करें तो अभी 4जी इंटरनेट सर्विस में जियो और एयरटेल का दबदबा बना हुआ है, लेकिन अगर बीएसएनएल मजबूत हो गया तो ये जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा सकता है।

राजभवन घेराव करने जा रहे सहायक पुलिसकर्मी को मोराबादी मैदान में ही रोका गया, अपनी मांगों को लेकर वे लोग मोराबादी मैदान में डटे थे


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में अपनी मांगों को लेकर सहायक पुलिस कर्मी पिछले 14 दिनों से आंदोलनरत है। सहायक पुलिसकर्मियों का आज सोमवार को राजभवन घेराव करने की योजना से निकले, लेकिन मोरहाबादी मैदान से आगे बढ़े ही थे कि पुलिस बैरिकेडिंग में ही रोक दिया गया।

 बेरीकेटिंग के पास ही राज्य सरकार के खिलाफ घंटो प्रदर्शन करते रहे। आंदोलन में महिला पुलिस कर्मियों के साथ छोटे छोटे बच्चे भी थे। 

राज्य के 12 नक्सल प्रभावित जिलों से राजधानी रांची में 14 दिन से डेरा डाले सहायक पुलिसकर्मी आंदोलनरत है। वर्ष 2020 और 2021 में भी पुलिस कर्मियों ने आंदोलन किया था। इसके बाद उनके अनुबंध को बढ़ा दिया गया। इस पर पुलिस कर्मी विवेकानंद का कहना है कि बार-बार सरकार अनुबंध को बढ़ा रही है लेकिन हमारी मानदेय को नहीं बढ़ा रही है। अब हम सभी सहायक पुलिसकर्मी अपनी सेवा को स्थायी करने की मांग पर अड़ गये हैं।

 गौरतलब है कि वर्ष 2017 में नक्सल प्रभावित जिलों में लोगों को सुरक्षा देने के लिए 2,350 सहायक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति हुई थी। उस वक्त 10 हजार रुपये इनका वेतन तय किया गया था। इन्हें आश्वासन दिया गया था कि जब भी पुलिस में बहाली होगी, इन्हें प्राथमिका दी जायेगी। 31 अगस्त को इनका अनुबंध समाप्त हो गया। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि अब सरकार उनके लिए क्या करती है।

भ्रष्टाचार को लेकर भाजयुमो ने हेहल अंचल कार्यालय का किया घेराव, तालाबंदी की


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सदस्‍यों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चहेहल अंचल कार्यालय का घेराव 15 जुलाई को किया। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में मेन गेट पर तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इसमें भाजपा के जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए।

भाजपा युवा मोर्चा के कार्यताओं ने जूलूस निकाल कर अंचल कार्यालय पहुंचे। इसमें शामिल सदस्‍य हेमंत सरकार मुर्दाबाद, बीडीओ सीओ होश में आओ, तानाशाही नहीं चलेगी इत्यादि नारे लगाते हुए मेन गेट में तालाबंदी कर दी।

मौके पर उपस्थित भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि झारखंड में आंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला हुआ है। हेमंत सरकार में प्रशासनिक पदाधिकारी बेलगाम हो गए हैं। इन कार्यालयो में सभी चीज का रेट तय है चाहे आपको मोटेशन करना हो, रसीद कटवाना हो या फिर जाति आवासीय बनाना हो। भ्रष्टाचार चरम पर है। मोटा कमीशन लेकर पदाधिकारी भोले भाले लोगों को कम करते है। 

भाजपा के पूर्व रांची जिला अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि अंचल कार्यालय में एक जमीन का दो दो मोटेशन किया जा रहा है लोग सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। जहां एक और अपनी जमीन का मालिकाना हक पाने के लिए लाखों रुपए खर्च करना पर रहा है तो दूसरी ओर बिना जमीन का लाखों काम रहे है।

इस मुद्दे पर जब हेहल अंचल के सीईओ से बात की तो उन्होंने यहां आए इन लोगों का कहना है कि कुछ लोगों का काम नहीं हो पा रहा है लेकिन मैं अपना काम बखूबी निभा रहा हूं।

डीपी ज्वेलर्स लूट कांड: जेवर दुकानदार ने सब इंस्पेक्टर अशोक प्रसाद को किया सम्मानित, पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में हुए लूटकांड का खुलासा होने के बाद जेवर कारोबारी बेहद खुश हैं। रांची, बिरसा चौक के जेवर कारोबारियों ने जगन्नाथपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक प्रसाद का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें सम्मानित किया। बता दे की लूट कांड के उद्भेदन में अशोक प्रसाद की अहम भूमिका थी।

रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आठ अपराधी गिरफ्तार करने के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था। एसआईटी टीम में शामिल अशोक प्रसाद भी शामिल थे। अगर लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वे और कई जेवर दुकानों को अपना निशाना बनाते। 

लेकिन रांची पुलिस की टीम ने दिन रात मेहनत कर लूट में शामिल आठों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया और लुट के सामान भी बरामत किए। रांची पुलिस के इस कामयाबी को लेकर स्वर्ण व्यवसायी संघ ने रांची, जगन्नाथपुर थाना के अशोक प्रसाद को धन्यवाद दिया और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।

जगन्नाथपुर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर

रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची: मोहर्रम को लेकर जगन्नाथपुर थाना परिसर में आज रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सब इंस्पेक्टर अशोक प्रसाद ने किया। अशोक प्रसाद ने मोहर्रम पर ताजिया जुलूस निकालने वाले अखाड़ा धारियों से आपसी भाईचारगी के साथ त्योहार मनाने की अपील की। 

मोहर्रम में निकल जाने वाले ताजिया जुलूस के रूटों की जानकारी ली। और कहा प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा अन्य धार्मिक समुदाय को ध्यान में रखकर मोहर्रम का जुलूस निकाले।ताजिया जुलूस के लिए किन किन अखाड़ों के पास लाइसेंस है इसकी भी जानकारी अशोक प्रसाद ने ली।

 जगन्नाथपुर थाना में इस शांति समिति की बैठक में अलग-अलग क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगो ने भी अपने सुझाव दिए। हटिया क्षेत्र से आए लोगों ने कहा कि हेसाग और हटिया में निकलने वाला ताजिया हमेशा से शांतिपूर्ण रहा है। त्योहार के दिन शांतिपूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण करने वाले लोगों और अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने की बात शांति समिति ने रखा। प्रशासन ने भी मोहर्रम में विधि व्यवस्था को लेकर जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए आस्वस्त किया.