प्रयागराज मण्डल ने समयपालनता में कीर्तिमान स्थापित किया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मण्डल रेल प्रबंधक/प्रयागराज, हिमांशु बडोनी के नेतृत्व प्रयागराज मण्डल यात्री सुविधाओं के सभी मानकों पर उच्च प्रदर्शन कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रथम तिमाही में रेलगाड़ियों का परिचालन बेहतर समयपालनता के साथ किया गया है।

प्रयागराज मण्डल में यात्री एवं मालभाड़ा परिवहन की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक/प्रयागराज, श्रीकृष्ण शुक्ला के कुशल निर्देशन में प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को दूसरी बार 90 फीसदी समयपालनता के स्तर को पार किया है यह मण्डल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व 28 जून, 2024 को प्रयागराज मण्डल ने 90 फीसदी समयपालनता हासिल की थी ।

समयपालनता की अन्य उपलब्धियों में प्रयागराज मण्डल ने 26 अप्रैल, 2024 को 89.86 फीसदी समयपालनता हासिल की थी । |

प्रयागराज मण्डल ने 14 जुलाई, 2024 को राजधानी, शताब्दी, वन्दे भारत गाड़ियों में 100 फीसदी समयपालनता हासिल की जबकि सुपरफास्ट गाड़ियों में 91.66 फीसदी एवं मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में 87.91 फीसदी समयपालनता हासिल की ।

ध्यातव्य है कि प्रयागराज मंडल पर कुंभ सहित अन्य रोड ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज, स्टेशन पुनर्विकास कार्य, अन्य परिचालन क्षमता विस्तार आदि विकास कार्यों को भी प्राथमिकता पर किया जा रहा है जिससे क्षमता प्रभावित होती, इसके बावजूद भी 90% से अधिक की समयपालनता प्राप्त करना एक बड़ी उपलब्धि है ।

तीन तस्कर गिरफ्तार, 26 किलो गांजा बरामद

प्रयागराज : औद्योगिक क्षेत्र पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की टीम ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार में छिपाकर ले जाया जा रहा करीब 26 किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तो में चित्रकांत साहू निवासी बोइल कांपा, थाना कवर्धा, छत्तीसगढ़, धीरज सिंह निवासी हसनपुर कसार मोहम्मदपुर गांती, थाना सुल्तानपुर घोष, जनपद फतेहपुर व लक्ष्मी नारायण निवासी ग्राम अंडाम, थाना डोंगर गांव जनपद राजनादगांव, छत्तीसगढ़ शामिल हैं।

अतीक की 25 बीघा बेनामी जमीन अब सरकारी

प्रयागराज: गौसपुर कटहुला में माफिया अतीक की बेनामी 25 बीघा जमीन अब सरकारी हो गई है। इस जमीन को माफिया अतीक ने वर्ष 2015 में राजमिस्त्री हुबलाल के नाम लिया था। गत वर्ष इसे कुर्क किया गया था। यह संपत्ति एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में है, संपत्ति को चिह्नित करते हुए कुर्क करने के बाद पत्रावली पुलिस कमिश्नर कोर्ट भेजी गई जहां सुनवाई होने के बाद मामले को जिला न्यायालय की गैंगेस्टर कोर्ट में भेजा गया। गैंगेस्टर कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर के कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए पूरी संपत्ति को सरकार में निहित करने को आदेश जारी किया है। जमीन की सरकारी कीमत करीब 12.5 करोड़ है जबकि बाजारू कीमत करीब 50 करोड़ आंकी गई है।

संविधान है इसलिए हम सुरक्षित: मेघवाल

प्रयागराज। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री स्वतंत्र प्रभार अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार शाम यहां कहा कि हम इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे पास अच्छा संविधान है। विधायिका कार्यपालिका और न्यायपालिका के साथ-साथ चौथा स्तंभ मीडिया इसके मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध है और आर्थिक, राजनीतिक समानता सुनिश्चित करने में योगदान दे रहे हैं जबकि हमारे साथ ही स्वतंत्र हुए पाकिस्तान में क्या स्थिति है, उसे देखा जा सकता है। यहां इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन (एएमए) कन्वेंशन सेंटर में हमारा संविधान-हमारा सम्मान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चेक एंड बैलेंस इसी संविधान से तय होता है।

प्रयागराज को ऐतिहासिक शहर बताते हुए उन्होंने कहा कि इसने संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए कई विभूतियां दी हैं। इंदिरा गांधी के चुनाव को वर्ष 1975 में रद करने वाले जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा और फिर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एचआर खन्ना को भी मेघवाल ने याद किया। चंद्रशेखर आजाद का बलिदान तथा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का नामोल्लेख कर तालियां बटोरीं। इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने कहा कि संविधान हमारी आत्मा है। वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार सिन्हा ने मीडिया व सिविल सोसायटी की भूमिका की भी सराहना की। आयोजन में संविधान की जानकारी सरलता से देने व लोगों को और जागरुक करने के लिए पोर्टल लांच किया गया। हाई कोर्ट के महानिबंधक राजीव भारती ने न्याय बंधु योजना (प्रो-बोनो ) की प्रगति की जानकारी दी। न्याय विभाग के सचिव राजकुमार गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिव नीरज गार्बी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी ने मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विश्वनाथ प्रताप सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के द्वारा सोमवार को कलेक्टेज्ट परिसर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर ही किये जाने हेतु फूड सेफ्टी आॅन व्हील के दृष्टिगत मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

जिलाधिकारी के समक्ष मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के संचालक द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की जॉच मौके पर करके दिखाया गया। सहायक आयुक्त खाद्य के द्वारा बताया गया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के द्वारा मिल्क व मिल्क प्रोडक्ट्स एवं अन्य खाद्य पदार्थों जैसे-सरसों का तेल, हल्दी, मसाले, मिठाईयों में स्टार्च, डिटर्जेन्ट, माल्टो डेक्सट्रिन, अमोनियम सल्फेट इत्यादि की जॉच मौके पर ही करके खाद्य कारोबारियों एवं आमजनमानस को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जायेगा। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के वाहन का नियमित भ्रमण होता रहेगा। इस अवसर पर नगर मजिस्टेज्ट श्री विनोद कुमार सिंह, सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक, श्री सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहें।

ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है: जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री ने डॉ०तेज सिंह से उनके निज शान्ती क्लीनिक बरदहा करछना में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री एवं डॉ० सिंह से बहुत ही पुराना घरेलू रिश्ता है।जिला मंत्री का एकबार इन्हीं डॉ० साहब के क्लीनिक के पास मोटरसाइकिल एवं कुत्ते की भिडन्त से एक्सिडेंट हो गया था जिनका फर्स्ट-एड इलाज डॉ० साहब ने ही किया था तभी से जिला मंत्री एवं डॉ०सिंह के बीच बहुत ही अच्छे सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन से रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है क्योंकि ऊपर ईश्वर यदि भगवान है तो नीचे चिकित्सक को भी ईश्वर का दर्जा प्राप्त है।यदि ईश्वर की कृपादृष्टि एवं चिकित्सक की सच्ची लगन है तब किसी भी गम्भीर रोग से ग्रसित रोगी को मृत्यु के मुख से भी बाहर निकाला जा सकता है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि वैसे तो इस धरती को मृत्युलोक के नाम से जाना जाता है और इस पर जन्म लेने वाले प्राणी को एक ना एक दिन मृत्यु के आगोश में समाना ही पड़ेगा परन्तु जो मनुष्य मानव का तन पाकर अपने आत्मा में सत्य,पुण्य एवं न्याय को अभिसिंचित कर लेगा तब उसका मानव जीवन सफल हो जाएगा।

वह चाहे तो ईश्वर से प्रार्थना कर इसी धरती पर हरषु ब्रह्म एवं बबा महराज जैसा अमरत्व को भी प्राप्त कर सकता है परन्तु यह तभी सम्भव है जब मनुष्य मानवता के सभी गुणों को अपने हृदय में समाहित कर लेगा।दया,करुणा,सहानुभूति एवं परोपकार के गुण ही मनुष्य को मनुष्य से देवता के रुप में अवतरित कर देते हैं।इस दरमियान उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि आज कितने सौभाग्य का दिन है कि जिला मंत्री के मुखरबिन्दु से मनुष्य से कैसे देवत्व को प्राप्त किया जा सकता है उसे बहुत ही बखूबी से सरलतम भाषा में हमसभी में जिला मंत्री द्वारा ज्ञान का संचार कराया गया।इस मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय लोहरा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया

विश्वनाथ प्रताप सिंह ,प्रयागराज । प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोहरा में अध्यापिकाओं व कर्मचारियों ने लापरवाही बरतते हुए एक 4 वर्षीय नौनिहाल शिवांश पाल पुत्र शिवपाल निवासी लोहरा को विद्यालय कक्ष के अंदर बंद करके चले गए।

बच्चे की माता व अन्य परिजन परेशान होकर बच्चे को खोजना शुरू किया लेकिन बच्चा नही मिला। दोपहर दो बजे के आसपास गांव के ही एक युवक अनूप को अचानक बच्चे के होने की आहट मिली तो वो छहर दीवारी फांदकर अंदर गया तो अर्ध बेहोशी की हालत में बच्चे को पड़ा हुआ देखकर उसके होश उड़ गए, तत्काल युवक ने इसकी सूचना युवा जनसेवक सुनीत शुक्ला को दी जिसपर सुनीत शुक्ला तुरंत मौके पर कुछ अन्य युवकों के साथ पहुंचे और कुछ ही देर में बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

कुछ ही देर में गांव के लोग व बच्चे के परिजनों की भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना को लेकर गांव के लोग आक्रोशित हैं व त्वरित कार्यवाही की मांग की है। विद्यालय का समय 2 बजे तक है, इसके बावजूद सभी अध्यापक 11.30 बजे तक ही विद्यालय बंद करके कैसे चले गए ये भी जांच का एक विषय है। गांव वालों के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी मर्जी की मालिक हैं और कई वर्षों से लेट लतीफ आना और समय से पहले चले जाना इनकी आदत में है। कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई किन्तु कोई समाधान नही मिला।

अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त - उज्जवल

प्रयागराज । सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सोमवार को कहा कि अघोषित बिजली कटौती से जनता त्रस्त हो गई हैं।उक्त बातें सांसद ने लगातार जमुनापार का दौरा कर देखा कि सम्पूर्ण जमुनापार में 15-18 घंटे बिजली गायब रहतीं हैं जिससे जनता मे बहुत आक्रोश हैं वो लगातार शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि इस भीषण गर्मी में बिना लाईट के जीवनयापन मुश्किल हो रहा है और साथ में ही धान की रोपाई का समय हैं वर्षा हो नहीं रही हैं सिंचाई के लिए बिजली मिल नहीं रही हैं इस वजह से बुआई भी पिछड़ रही हैं और मोहर्रम के महीने में बिजली कटौती अत्यंत दुखदाई हैं।

सपा प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा ने बताया कि जनता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सांसद उज्जवल रमण सिंह ने तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा से टेलीफोन पर वार्ता कर कहा कि कुंवर रेवती रमण सिंह बिजली मंत्री थे तो सम्पूर्ण जमुनापार को बुंदेलखंड घोषित कराया था जिससे 20 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी।लेकिन आज स्थिति यह हो गई हैं कि बहुत से ऐसे गांव हैं जहां आज 20 घंटे बिजली गायब रहतीं हैं ।उन्होंने मंत्री जी से कहा कि जमुनापार को कटौती मुफ्त किया जाय इसके सापेक्ष मंत्री जी ने सांसद से कहा कि मांग और सप्लाई में बहुत ज्यादा अंतर है जिसकी वजह से कटौती हो रही हैं जल्द सुधार हो जायेगा।

सीएम का फरमान जारी, मुहर्रम को लेकर अलर्ट पुलिस फोर्स भारी बाजार खाला कोतवाली पुलिस कर रही निगरानी

लखनऊ । मोहर्रम पर कोई भी मनमानी न कर पाये किसको लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फरमान जारी किया। जिसको मद्देनजर रखते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर ने रणनीति तैयार करके अपने पुलिस जवानों को लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए हैं।

खास कर पश्चिम जोन बाजार खाला चौक ठाकुर गंज ताल कटोरा इन थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जाये। जिसको मद्देनजर रखते हुए बाजार खाला इंस्पेक्टर संतोष आर्या अपने बुद्धि विवेक से अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहे गली मुहल्लों में अपने पुलिस जवानों को तैनात कर दिए हैं बिल्लौच पुरा हैदरगंज चौराहा बुलाकी अड्डा टिकैत तालाब ऐशबाग खजुआ भदेवा बाजार खाला नौ बस्ता ऐसे जगहों पर खुद पैदल गश्त करके कड़ी मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभाते नजर आ रहे हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा।

और मुहर्रम शांती सदभावना के साथ मनाया जायेगा यदि भूल से कोई अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो बाजार खाला कोतवाली पुलिस उसे मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। आपको बता दें बाजार खाला कोतवाली जिस तरह मिलन सार है गरीब कमजोर वर्ग की मदद भी करते हैं व्योहार कुशल है तो वहीं पर अराजक तत्वों के लिए काल भी हैं अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाले को तत्काल कार्यवाही करके सलाखों के पीछे भेजने में देर भी नहीं करते हैं।

महाकुंभ 2025 से पहले नैनी का यमुना पुल दबा,अफसरों की बढ़ी टेंशन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।बिहार में एक महीने के अंदर 17 पुल धराशाई हो चुके हैं।बारिश के मौसम में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पुलों के धराशायी होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी में यमुना पर बने पुल के दबने का मामला सामने सामने आया है।

राहत सिर्फ इतनी है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सेतु यानी न्यू यमुना पुल पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है,बल्कि पुल दबने के कारण पिछले पखवाड़े भर से हर रोज घंटों जाम लग रहा है। लोगों को पुल पार करने में घंटे भर का समय लग रहा है।

दरअसल भारी वाहनों के दबाव के कारण के पुल का एक हिस्सा दब गया।एक्सपेंशन जॉइंट के पास बड़ा गड्ढा हो गया है,जिससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कत आ रही है। इस पर किसी की नजर नहीं जा रही है।एनएचएआई के अधिकारी इस प्रकार की बड़ी समस्या को नजरअंदाज करते रहे तो इससे पुल की स्थिति पर प्रभाव पड़ने का अंदेशा जताया जा रहा है,जो आने वाले महाकुंभ के लिए भी घातक हो सकता है।

हर रोज यमुना पुल लग रहा भारी जाम

प्रयागराज के नए यमुना पुल से रोजाना हजारों की संख्या में भारी वाहन गुजर रहे हैं। बीते माह मई के पहले सप्ताह से ही नैनी से प्रयागराज की तरफ जाने वाले लेन में एक्सपेंशन जॉइंट के पास गड्ढा हो गया है,जिससे पुल दब गया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना लेप्रोसी मिशन चौराहे से बांगड़ धर्मशाला चौराहे तक भीषण जाम लगता है। छोटे से लेकर बड़े वाहनों को रेंगते हुए निकलना पड़ता है।महज पुल की दूरी तय करने में घंटा भर का समय लग रहा है।

कार्य की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

नैनी का यह यमुना पुल काफी नामचीन पुल है।पिछले कुछ महीने पहले इसकी मरम्मत भी कराई गई थी।उसके बाद वर्तमान समय में आई खामी को ठीक करने के लिए कई बार आरसीसी की ढलाई की गई,लेकिन समस्या बार-बार आने पर कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहा है।ढलाई की परतें भी कई जगहों पर उखड़ने लगी हैं,जिसका खामियाजा पुल से गुजरने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है।

क्या बोले मेलाधिकारी विजय किरण आनंद

यमुना ब्रिज के दबने के मामले को आने वाले महाकुंभ से जोड़ कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यदि समय रहते इसे सही नहीं किया गया तो यह बड़ी समस्या बन सकता है। वहीं इस मामले को लेकर मेलाधिकारी महाकुंभ विजय किरण आनंद ने कहा कि इसके मरम्मत की जिम्मेदारी एनएचएआई के पास है।उनके अधिकारियों से बात कर इसे जल्द ठीक कराया जाएगा।