Ayodhya

Jul 16 2024, 18:32

निःशुल्क मिनी किट का विधायक नें किया वितरण

रुदौली अयोध्या।मोटे अनाजों में मनुष्य को निःरोग रखने की क्षमता है हमारे पूर्वज सदियों से इन्ही मोटे अनाजों को खाकर निःरोग रहते थे मोटे अनाजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक थी, जबसे मानव नें मोटे अनाजों को खाने से दूरी बनाई तब से मनुष्य को बीमारियों नें घेर लिया है इसी कारण योगी सरकार नें मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए किसानों में निःशुक वितरण करने की योजना बनाई उपरोक्त बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें आज विकासखंड रुदौली मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत मिनी किट का वितरण करते हुए कहीं इस अवसर पर शैलेंद्र प्रताप सिंह उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी रुदौली ,गोदाम प्रभारी अनिल गौड़, राम प्रेस यादव पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली, पूर्व प्रधान राम भवन रावत, पूर्व प्रधान कुलदीप मौर्या, विकास मिश्रा, ए.डी.ओ. ए.जी. वंश भूषण सिंह ,संजय यादव, संजय कुमार ,आत्मा राम चतुर्वेदी,रामचंद्र , हीरालाल , राकेश कुमार बीटीएम सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे आज किसानों में अरहर ,रागी, ज्वार, बाजरा और उर्द का वितरण किया गया ।

Ayodhya

Jul 16 2024, 16:59

ऑनलाइन चालान शुरू

अयोध्या।यातायात के नियमों का पालन न करने पर चौराहों पर ऑनलाइन चालान शुरू हुआ । शहर के तीन चौराहे रिकाबगंज, पुष्पराज व गुदरी बाजार चौराहे पर शुरू हुआ ऑनलाइन चालान,अब तक 157 हुए ऑनलाइन चालान । रेड लाइट पार करने पर, रॉन्ग साइड जाने पर, ट्रिपल सवारी करने पर व हेलमेट न लगाने पर हो रहा ऑनलाइन चालान । ई रिक्शा की भी हो रही कोडिंग, ई रिक्शा की भीड़ को देखते हुए यूपी 42 रजिस्टर्ड ही अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट में चल सकेंगे ई रिक्शा । यूपी 42 के अतिरिक्त रजिस्टर्ड ई रिक्शा जनपद से किए जाएंगे बाहर, जहां रजिस्टर्ड हैं वही चलाएं ई रिक्शा।

Ayodhya

Jul 16 2024, 16:01

अवध विवि के फार्मेसी के छात्र चयनित ने जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण की

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट फार्मेसी के छात्र ने जीपैट परीक्षा-2024 उत्तीर्ण किया। बीफार्मा के प्रथम बैच के छात्र चयनित जयसवाल के ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूट टेस्ट उत्तीर्ण करने पर एम. फार्मेसी में प्रवेश की राह आसान हो जायेगी। वह एनआईपीईआर व आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश ले सकेगा। बताते चले कि जीपैट परीक्षा एम.फार्मेसी जैसे मास्टर कोर्स में प्रवेश के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय परीक्षा है।

इस कोर्स में जीपैट स्कोर आधारित छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाता है। मास्टर कोर्स में प्रवेश लेने पर छात्र को स्कॉलरशिप की सुविधा भी मिलेती है। विवि के छात्र चयनित के जीपैट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. शैलेन्द्र कुमार, समन्वयक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. सिंधु सिंह, डॉ. विमल कुमार यादव, डॉ. अजय कुमार शुक्ला, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, विनीत भारती, कुणाल अगम सहित अन्य ने बधाई दी।

Ayodhya

Jul 16 2024, 16:00

एलएलबी, बीएससी-एमएससी एजी सहित अन्य विषयों की परीक्षा 18 जुलाई से

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी, बीबीए, बीसीए, बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होगी। वही दूसरी ओर बीएड व एमएड की परीक्षाएं 29 जुलाई से प्रारम्भ होगी। विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न केन्द्रों पर कुल 86559 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय के साथ बीबीए, बीसीए, बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर तथा बीपीएड व एमपीएड सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू हो रही है।

वहीं बीएड व एमएड की परीक्षा 29 जुलाई से शुरू होगी। उक्त परीक्षाएं 25 जुलाई व 07 अगस्त तक चलेगी। उन्होंने बताया कि एलएलबी की परीक्षा में लगभग 19069, बीएड व एमएड में 37000, बीएससी व एमएससी एग्रीकल्चर की परीक्षा में 26000, बीबीए, बीसीए में 2000 व बीपीएड तथा एमपीएड में 2500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 7 से 10 बजे तक और अपराह्न 2 से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए केन्द्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी।

Ayodhya

Jul 16 2024, 15:42

नवागत अयोध्या जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने की प्रेसवार्ता

अयोध्या।राम नगरी का चार्ज लेने के बाद नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताई । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या एक सुप्रसिद्ध नगरी है, अयोध्या धाम है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है । उन्होने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी जो यहां के निवासी हैं और जो आने वाले श्रद्धालु हैं उन्हें किसी तरह की दिक्कत ना हो, उनकी समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान किया जाएगा ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी सुधार की आवश्यकता है वहां सुधार किया जाएगा और बेहतर तरीके से जनता के बीच इन सब चीजों को लाया जाएगा । उन्होंने बताया कि चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में भी और बेहतर कर सके इसका प्रयास होगा, सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है । उन्होने कहा कि शासन ने जो जिम्मेदारी दी है जनता की जो अपेक्षा है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा ।

जिलाधिकारी ने बताया कि सावन झूला मेला व कावड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रहा है इसके लिए प्रशासन व पुलिस की टीम की कोआर्डिनेशन मीटिंग हो चुकी है इस पर बैठक हुई है । उन्होंने कहा कि इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो, लॉ एंड ऑर्डर अच्छी तरह सब मेनटेन रहे, क्राउड मैनेजमेंट भी अच्छी तरह से मैनेज किया जाएगा।

Ayodhya

Jul 16 2024, 12:50

रोड पर चलते समय वाहन के वैद्य कागजात साथ रखें-एआरटीओ

अयोध्या : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन एवं प्रवर्तन डॉ राजेश प्रताप सिंह ने जनपद के समस्त वाहन स्वामियों से अपील किया है कि मार्ग पर चलते समय अपनी गाड़ियों के फिटनेस के साथ सभी कागजात पास में मौजूद रखें। जो गाड़ियां कन्डीशन में नहीं है वह रोड पर नहीं चलेगी उन गाड़ियों को निरस्त कर दिया जाएगा।

इन दिनो एआरटीओ की प्रवर्तन टीम और भी सक्रिय हो गई है। जिसमें सभी बसें जो प्राइवेट है। इसके अलावा चार चक्का वाहन चालकों को यह बताया गया कि आप अपनी गाड़ियों का टेक्निकल फिटनेस बिना लाइसेंस के चलने वाली गाड़ियां इन सभी लोगों को कहा गया है कि रोड पर वही गाड़ी चलेगी जो मानक के अनुरूप हो मानक की विपरीत गाड़ियां नहीं चलेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ सिंह ने कहा इन दिनो बरसात के मौसम में अपने वाहनों को धीमी गति में चलाएं ताकि सड़क दुर्घटना से बचें और चार चक्का वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना अति आवश्यक है इसी तरह दो चक्का पर हेलमेट जरूर लगाए।

फिटनेस के साथ गाड़ी का इंश्योरेंस व लाइसेंस मौके पर मौजूद होना चाहिए। जिन वाहन चालको के पास कोई भी कागज नही है जो वाहन शर्तो के विरुद्ध रोड पर संचालित करते पाये जायेगें उनकी गाड़ियों को तुरंत सीज कर दिया जाएगा। सरकार व शासन के मंशानुरूप अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जिले के लोग सहयोग करें। अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Ayodhya

Jul 16 2024, 12:48

मध्यस्थता केंद्र सिविल कोर्ट फैजाबाद की पहल पर पति-पत्नी के चेहरे पर आई मुस्कान

अयोध्या।शादी होने के बाद पति-पत्नी के बीच जिस तरह से मधुरता से खुशी का इजहार होता है उसी प्रकार जब पति पत्नी के बीच विवाद होने पर दोनों पक्ष अलग-अलग जीवन यापन करने लगते हैं तो उन्हें उस समय जीवन अंधकार हो जाता है और जब दोनों पक्ष सुलह समझौता के आधार पर मिलन होता है तो एक बार पुनः जीवन सुख मय हो जाता है और दोनों के बीच के बच्चों का जीवन भी अंधकार मुक्त हो जाता है ।

ऐसे ही एक मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के बरगदी गांव का न्यायालय में चांदनी बानो बनाम महफूज आलम चल रहा था उभय बच्चों की शादी वर्ष 2018 में हुई थी दोनों के बीच एक लड़की 5 साल की है, विवाद 2 साल से चल रहा था जिस कारण पति-पत्नी अपना अलग-अलग जीवन यापन कर रहे थे, ऐसे में यह मुकदमा न्यायालय द्वारा सुलह समझौता के लिए मध्यस्थता केंद्र सिविल कोर्ट अयोध्या को संदर्भित किया गया जहां पर मध्यस्थता देव बक्स वर्मा ने दोनों पक्षों को अलग-अलग वह संयुक्त रूप से एक साथ रहने के लिए समझाया बुझाया अलग-अलग रहने और एक साथ रहने के लाभ और हानि के बारे में भी बताया उभय पक्ष समझाने बुझाने पर सुलह समझौता के आधार पर एक साथ जीवन यापन करने को तैयार हो गए ।

मामले की मध्यस्थता से सुलह समझौता किया गया पति पत्नी हंसी खुशी से सुलह समझौता केंद्र से एक साथ बाहर निकले उभय पक्षों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई, जब दोनों ने एक साथ जीवन यापन करने पर राजी हुए अब उभय पक्ष अंधकार से निकलकर बच्चों के सुनहरे जीवन के सपनों को लेकर उज्जवल भविष्य की तरफ आगे बढ़े, जिला विधिक सेवा के सचिव अनिल कुमार वर्मा व मध्यस्थत देवबक्श वर्मा ने उभय पक्षों को सुलह समझौता के आधार पर घर बसाने के लिए और बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए अपनी मंगल शुभकामनाएं मुबारकबाद दिया ।

Ayodhya

Jul 16 2024, 12:31

अयोध्या के नए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या।अयोध्या के नवागत जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह पहुंचे सर्किट हाउस अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, एडीएम कानून व्यवस्था, नगर मजिस्ट्रेट, एसडीएम बीकापुर, एसडीएम सदर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Ayodhya

Jul 16 2024, 12:29

रौजागांव चीनी मिल के अधिकारियो ने गन्ना किसानों को दिया जरूरी सुझाव

अयोध्या। आप की गन्ने की फसल में वर्तमान में मिली बग कीट के प्रकोप की संभावना बढ़ जाती है जिससे फसल की बढ़वार रुक जाती है।

जिन प्लाटों में मिली बग कीट का प्रकोप दिखाई दे उनमें निम्न कार्य करने अति आवश्यकता है~

सबसे पहले ग्रसित पौधे की नीचे की सूखी पत्तियों को उतार कर खेत से बाहर निकालना दें।

Imidachloroprid 400 ml कीटनाशक 400 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर अच्छी तरीके से स्प्रे करें।

स्प्रे में N.P.K 12:26:20 का प्रयोग भी किया जा सकता है जिससे ग्रसित गन्ने की बढ़वार दोबारा से हो सके।

 स्प्रे में बालों में लगाने वाला अवश्य मिलाए जिससे कीटनाशक का स्प्रे अच्छी तरीके से पौधे पर चिपक जाए और कीट पर दवा का सही परिणाम मिल सके

Ayodhya

Jul 15 2024, 19:34

रालोद ने दिया ज्ञापन

अयोध्या । नूर कोल्ड स्टोरेज एण्ड आइस फैक्ट्री चिर्रा जगनपुर सोहावल मे 18 जून को गैस रिसाव होने व दिवाल गिर जाने से स्टोरेज मे जमा की गई किसानों की हजारों बोरा आलू खराब होने से किसान परेशान है ।

जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने उप निदेशक उद्यान अयोध्या मंडल अयोध्या गीता त्रिवेदी से मिलकर शीघ्र किसानों को बाजार भाव₹2500 कुंतल आलू का मुआवजा दिलाने की मांग किया है श्री पटेल ने बताया कि स्टोरेज मलिक किसानों को गुमराह और परेशान कर रहे हैं और मात्र ₹300 पैकेट देने के लिए कह रहे हैं किसान कई वर्षों से आलू के रेट को लेकर परेशान थे कई वर्षों बाद जब आलू का इस वर्ष अच्छा भाव आया तो स्टोरेज मालिक द्वारा शोषण किया जा रहा है₹2500 कुंतल आलू मुआवजा दिलाने की मांग रालोद नेता ने उप निदेशक उद्यान से किया है इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा जिला सचिव राम जियावन वर्मा ,शिवमंगल वर्मा मौजूद रहे ।