अयोध्या में पेड़ बचाने उतरी मिशन ग्रीन अयोध्या की टीम
अयोध्या।अयोध्या महानगर के विकास के लिए हजारों हरे पेड़ों के बलिदान होने का खामियाजा महानगर भुगत रहा है। अब नए सिरे से सहादतगंज से निर्मलीकुण्ड तक सड़क चौड़ीकरण में फिर से हजारों पेड़ों के बलिदान देने की तैयारी है। जिसको बचाने के लिए मिशन ग्रीन अयोध्या टीम, सहयोग बेलफेयर फाउन्डेशन, यंग हयूम सोसाईटी, प्रयास ट्रस्ट के युवाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार सर्वे में कटने वाले पेड़ों की संख्या नोट कर कौन सा पेड़ विस्थापित हो सकता है और कौन सा पेड़ बिना काटे वजूद बच सकता है, आदि का सर्वे कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, महापौर, मंडलायुक्त, सी ईओ कैंट, सेना मुख्यालय, वन विभाग एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों को मांग पत्र सौंप कर पेड़ों को बचाने की गुहार शुरू किया है। युवा अब
मुख्यमंत्री के पास भी फरियाद लेकर
पहुंचने वाले है। यह सही है कि हम हर साल पेड़ को काट रहें है और हर साल पर्यावरण असंतुलन की मार झेल रहे है। अयोध्या महानगर में रामपथ बनने से हजारों पेड़ कट चुके है अब सहादतगंज से नया घाट तक ही शायद कोई पेड़ हो जिसकी छाया का लाभ लोगों को मिल सके। नए सिरे से सहादतगंज से निर्मली कुण्ड तक सड़क चौड़ीकरण में करीब 1200 से अधिक पेड़ों को काटने के लिए चिन्हीकरण किया गया
है, अधिकतर हिस्सा डोगरा रेजीमेंट सेंटर के अधीन है। मिशन ग्रीन अयोध्या के धनंजय पांडेय, हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी, तरून मालवीय, आचार्य राम सुफल, राजपाल व अभिषेक शुक्ल, प्रफ्फुल गुप्ता,दिलीप दुबे, अमित पाठक जो पूरे मनोयोग से पेड़ों को बचाने की जद्दोजिहद कर रहे है। युवाओं ने बताया कि निर्मली कुण्ड मार्ग पर न तो बाजार है न ही बस्ती है, धार्मिक पर्यटन के लिए गुप्तारघाट, निर्मली कुण्ड, जमथरा चाट की तरफ लोग जाते है, ऐसे में बहुत चौड़ा मार्ग की
आवश्यकता नही है। केवल 14 कोसी परिक्रमा के लिए मार्ग चौड़ा हो रहा है।
यह करें तो बचेंगे पेड़
ग्रीन मिशन के अनुसार सहादतगंज से निर्मलीकुण्ड तक परिक्रमा मार्ग को एलाइनमेंट नदी की तरफ यानी बाई तरफ करने से पेड़ बच सकेंगे। बाई और दाई तरफ 276 पेड़ छोटे है, सड़क का एलाइमेंट बाई तरफ करने पर बाई तरफ के 70 बरगद के पेड़ को विस्थपित किया जा सकता है। सहातगंज से चेकपोस्ट ने तक करीब 100 पेड़ है जिसमें 35 कि विस्थापित हो सकते है तो चेकपोस्ट क से मोनल एस्सपोर्ट की तरफ 64 पेड़ है जिसमें से 27 विस्थापित हो सकते हैं। मोनल एस्सपोर्ट से रेजिडेंस की तरफ 34 पेड में से 09 विस्थातिप हो सकते है। बताया कि निर्मलीकुण्ड में से सहादतगंज हनुमानगढ़ी तक करीब नि 1200 से अधिक पेड़ हैं जिसमें आधे से अधिक विस्थापित हो सकते हैं ।मुख्यमंत्री से मिलने की योजना ।
मिशन ग्रीन टीम अब अधिकारियों से का मिलने के बाद अयोध्या विधायक वेद जा प्रकाश गुप्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री गल तक अपनी गुहार लगाने की योजना से बना रही है। बताया कि पेड़ कटने से वैसे भी महानगर में छाया खत्म हो रही चुकी है, कैंट ईलाके में ही हरियाली बची है जिसे कुछ प्रयास कर बचाया जा सकता है।
Jul 16 2024, 16:59