lucknow

Jul 16 2024, 15:48

बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार
सिंह ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद यह आदेश दिया। एक कमेटी गठित की जाएगी। वह कमेटी शिक्षकों की समस्याओं कोसुनेगी ओर समाधान का रास्ता भी निकालेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को शिक्षकों की समस्या का हल ढूढ़ने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से संवाद स्थापित करें और उनकी समस्याएं सुनकर शासन को भेजें ताकि उनका समाधान किया जा सके। योगी सरकार ने प्रदेश के लगभग डेढ़ लाख बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए थे। आठ जुलाई से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगानी थी।

बेसिक शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक इसका विरोध कर रहे थे। जिलों में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप रहे थे। शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़े आंदोलन की चेतानी दी थी। उनका आंदोलन बड़ा रूप ले, इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था।

lucknow

Jul 16 2024, 13:45

लखनऊ के सैरपुर में महिला का शव मिलने से सनसनी

लखनऊ । राजधानी के थाना सैरपुर में एक महिला का शव मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। महिला की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। महिला का शव सड़ गया है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। ताकि सच्चाई का पता चल सके। हालांकि महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।

डीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर ने बताया कि मंगलवार की सुबह आठ बजे के आसपास कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की थाना सैरपुर में आईआईएम के पीछे एक नाला में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच किया तो नाला से करीब तीस फुट दूरी पर महिला का शव पड़ा मिला।
पुलिस ने शव को निकाल कर देखा। देखने पर पता चला का शव काफी सड़ चुका है। जिसकी वजह से महिला की पहचान नहीं हो पा रही है। मौके पर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। महिला के शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया महिला के मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

पुलिस के अनुसार महिला का शव सड़ चुका है। हाथ व पैर सड़ने के कारण कीड़े पड़ चुके है। चेहरा भी काफी गला हुआ है। शव की शिनाख्त न होने के कारण फारेसिंक टीम को बुलाया गया है। मृतक महिला के शरीर पर लाल छींटदार मैक्सी है। पुलिस आसपास के लोगों से भी महिला के बारे में पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक महिला के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। महिला की मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

lucknow

Jul 16 2024, 13:16

स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की जगह ध्यान भटका रही सरकार : मायावती


लखनऊ। सरकारी विद्यालयों में आनलाइन हाजिरी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों की बुनियादी समस्याओं को हल करने की जगह सिर्फ ध्यान भटकाने का काम कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार काे एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में ज़रूरी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव होने के कारण वहाँ बदहाली की शिकायतें आम रही हैं। जिस पर समुचित बजटीय प्रावधान करके उन गंभीर समस्याओं का उचित हल करने के बजाय सरकार उस पर से ध्यान बांटने के लिए केवल दिखावटी कार्य कर रही है, यह क्या उचित ?

आगे उन्होंने कहा कि शिक्षकों की डिजिटल हाज़िरी भी सरकार का ऐसा ही नया कदम लगता है जो जल्दबाजी में बिना पूरी तैयारी के ही थोप दिया गया है। इससे कहीं ज्यादा जरूरी है शिक्षकों की सही व समुचित संख्या में भर्ती के साथ ही बुनियादी सुविधाओं का विकास ताकि अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई सुनिश्चित हो सके।

lucknow

Jul 16 2024, 11:14

बिना परमिट व बिना फिटनेस एक भी वाहन सड़क पर नहीं आनी चाहिए: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  एक उच्चस्तरीय बैठक में चालू वित्तीय वर्ष में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल की उपस्थिति भी रही। मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से जीएसटी, वैट, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन, परिवहन, भू-राजस्व और ऊर्जा में राजस्व संग्रह के लक्ष्य और उसके सापेक्ष प्राप्तियों का विवरण प्राप्त किया साथ ही विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नियोजित प्रयासों से प्रदेश के कर-करेत्तर राजस्व संग्रह में सतत वृद्धि हो रही है। वर्तमान वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही में विविध माध्यमों से अब तक 51 हजार करोड़

से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है। इसमें जीएसटी/वैट से लगभग 28 हजार करोड़, एक्साइज टैक्स के रूप में 12 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 7500 करोड़, परिवहन से 3 हजार करोड़, ऊर्जा से 733 करोड़ और भू-राजस्व के रूप में 114 करोड़ से अधिक का राजस्व संग्रह हुआ है। यह स्थिति संतोषजनक कही जा सकती है। यह जनता से एकत्रित राशि है जो प्रदेश के विकास में, जनता के हित में, लोककल्याणकारी कार्यों में व्यय होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। लगातार प्रयासों से आज प्रदेश में 31 लाख से अधिक जीएसटी पंजीकृत व्यापारी हैं। इसे और बढ़ाया जाना चाहिए। राजस्व संग्रह बढ़ाने के लिए हमें नए स्रोत भी बनाने चाहिए। नियमों को सरल बनाएं, तकनीक को अपनाएं, रिफॉर्म करें। राजस्व की चोरी राष्ट्रीय क्षति है। जीएसटी की चोरी की कोशिशों को रोकने के लिए सजगता बढ़ाये जाने की जरूरत है। राज्य कर विभाग की विशेष अनुशासनिक इकाइयों और सचल दल इकाइयों की सक्रियता और बढ़ाये जाने की जरूरत है। यद्यपि हाल के समय में इनकी सजगता से कर चोरी/अपवंचन पर प्रभावी रोक लगाने में सफलता मिली है। फिर भी अभी कार्यशैली में व्यापक सुधार की जरूरत है। इनके लिए टारगेट तय करें और प्रदर्शन की रिपोर्ट प्रत्येक माह मुख्यमंत्री कार्यालय में उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा/कच्ची शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों को बंद करने में हमें सफलता मिली है। ऐसी गतिविधियों पर कार्रवाई लगातार जारी रखी जानी चाहिए। दूसरे प्रदेशों से अनाधिकृत मदिरा प्रदेश में न आने पाए। इसके लिए हर समय एक्टिव रहना होगा। राजस्व संग्रह लक्ष्य के सापेक्ष आबकारी विभाग द्वारा और बेहतर प्रयास किया जाना अपेक्षित है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा में बिल्डर-बायर्स के बीच समस्याओं का समाधान तेजी के साथ किया जाए। हमें हर एक बायर के हितों की सुरक्षा करनी है। बायर को उसके फ्लैट की रजिस्ट्री समय से मिलनी चाहिए। इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

बिना परमिट/बिना फिटनेस एक भी वाहन सड़क पर नहीं आनी चाहिए। इसके लिए सघन चेकिंग करें। जांच की यह कार्रवाई सड़क पर आवागमन बाधित कर नहीं होना चाहिए। आरटीओ कार्यालयों को दलालों से मुक्त करें। यह लोग व्यवस्था में बाधक हैं।

lucknow

Jul 16 2024, 11:05

भाजपा अभी भी जनता को धोखा देने में लगी है, अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का सफाया करके ही दम लेगी: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार चलने वाली नहीं है। ये सरकार गिरने वाली है। भाजपा सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त है। भाजपा अभी भी जनता को धोखा देने में लगी है। जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारा सबक सिखाया है। अब आगामी विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का सफाया करके ही दम लेगी।

अखिलेश यादव सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में बड़ी संख्या में आए पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने लक्ष्य की तरफ तेजी से बढ़ रही है। सन् 2027 में विधानसभा चुनाव की चुनौती सामने है। सभी कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा और एकजुटता से लगे रहना है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। जनता कमरतोड़ महंगाई से कराह रही हैं नौजवानों के सामने अंधेरा है। भविष्य में रोटी रोजगार मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बुनियादी मुद्दों का हल भाजपा करने वाली नहीं है।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना और सामाजिक न्याय के प्रति संकल्पित है। समाजवादी चाहती है कि जातीय जनगणना हो ताकि लोगों की समानुपातिक भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पीडीए एक नारा नहीं, आंदोलन है। इसके माध्यम से पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों सहित महिलाओं को गरीबों को भी सम्मान एवं हक मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग की मेहनत और खून पसीने की कमाई को लूट रही है। लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी के बाद अब झांसी स्मार्ट सिटी भी शर्म से पानी-पानी हो गई है। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को चौपट करने वाली भाजपा सरकार के सत्ता में अब गिने चुने दिन ही रह गये हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का भरोसा जनता की ताकत पर है। सपा का संकल्प है कि सन् 2027 में बनने वाली समाजवादी सरकार में जनहित में विकास कार्य जारी रखे जाएंगे। गांव-गरीब, किसान हमेशा समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता में रहे हैं। अब सपा जनता को न्याय दिलाने के लिए सड़क से सदन तक वैचारिक संघर्ष करने में पीछे नहीं है।

इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास पुष्पकार पुत्र सुशील कुमार निवासी सुल्तानपुर बाजार, रानीगंज प्रतापगढ़ को राज्य मुख्यालय, लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किया। विकास पुष्पकार समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं।

lucknow

Jul 16 2024, 11:05

युवती ने पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर दुष्कर्म का आरोप लगवाकर भेजा जेल, बाहर आने के बाद परेशान किया तो युवक ने खुद को मार ली गोली, मौत
लखनऊ । राजधानी में एक अजीबों -गरीब घटना सामने आयी। यहां पर एक होटल में एक युवक ने खुद को गोली माकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घटना स्थल से एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें एक महिला का जिक्र करते हुए लिखा था कि मुझे खुद अपना नंबर देकर मुझसे बात की फिर प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठे और मांग पूरी नहीं की तो रेप का केस दर्ज करवा कर जेल भिजवा दिया। जमानत पर छूटने के बाद फिर से रुपयों की मांग कर रही है। इसलिए अब मेरे पास मौत को गले लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।

लखीमपुर से 13 जुलाई को आकर होटल में लिया कमरा

मृतक की शिनाख्त सराफ मनोज कुमार सोनी उम्र 35 पुत्र राम स्वरूप निवासी औरंगाबाद मार्ग मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई। होटल कर्मियों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि मनोज अपने कार से 13 जुलाई को शाम के समय आकर किराये पर रूम लिया था।सोमवार सुबह नौ बजे चेक-आउट करना था। होटल कर्मचारी ने सुबह आठ बजे जब दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। एक घंटे बाद दोबारा प्रयास किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। जब 11 बजे तक कोई जवाब नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि भीतर बेड पर खून से लथपथ मनोज पड़ा मिला। पास में तमंचा पड़ा था।

दुष्कर्म मामले में जेल जाने के बाद पत्नी छोड़कर चली गई थी घर

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक बरगवां बाजार थाना पिसावा जिला सीतापुर में ज्वैलरी शॉप चलाता था । वही की महिला मित्र से अवैध सम्बन्ध में बलात्कार सम्बन्धी प्रकरण में थाना पिसावा से जेल जा चुका है । मृतक के परिवार में पत्नी व दो बच्चे है ,पत्नी पति को छोड़कर बच्चों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है । जिसकी वजह से और परेशान रहता था। अभी पिछले साल जेल से छूटकर घर आया था। जानकारी मिलने पर दोपहर बाद परिजन भी आ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सुसाइड नोट में मृतक व्यक्त किया अपना पूरा दर्द, न्याय की मांग

सुसाइड नोट में मनोज ने लिखा है कि बरगांवा में उनकी ज्वैलरी की दुकान थी। छह साल पहले एक महिला दुकान पर आई थी। अपना मोबाइल नंबर देकर गई थी। उससे बातचीत होने लगी थी। महिला ने प्रेम जाल में फंसाया। करीब नौ लाख रुपये ऐंठे। ये रकम जमीन बेचकर दी। और पैसे मांगने पर जब नहीं दिया तो दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। आगे नोट में लिखा कि पिछले साल नवंबर में जब जमानत पर जेल से छूटा तो महिला फिर से ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगी। इसलिए दुकान बंद कर दूसरी जगह खोली। वह वहां पर भी आने लगी। इसलिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है। मुझे न्याय दिला देना। नोट में महिला का नाम और पता भी लिखा है।

lucknow

Jul 16 2024, 10:15

मौलाना तौकीर रजा खां सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने की तैयारी में, प्रशासन से मांगी अनुमति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में आईएमसी (इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह कराने की तैयारी में हैं। सोमवार को यह खबर सामने आते ही राजनीतिक गलियारों के साथ ही विशेष समुदाय के लोगों में हलचल तेज हो गई है। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर का दावा है कि उनके पास करीब 23 आवेदन आ चुके हैं। वह प्रथम चरण में पांच जोड़ों का निकाह करा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन से भी अनुमति मांगी है। यह चर्चा का विषय बन गया है।


आईएमसी प्रमुख ने कहा कि हमने पाबंदी लगाई थी कि लालच और किसी के इश्क में आकर कोई लड़का या लड़की इस्लाम कुबूल करना चाहता है तो उनका मुस्लिम बनने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लेकिन पिछले दिनों से काफी दबाव बन रहा था, जिसमें सामने आया कि ऐसे बहुत सारे लड़के लड़कियां हैं जो पढ़ाई और काम साथ-साथ कर रहे हैं। इस वजह से उनके संबंध भी बन गए हैं और कई जगह तो लिव-इन में भी रह रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि लिवइन की कानून इजाजत देता है, लेकिन मजहब इजाजत नहीं देता। हिंदू धर्म में भी इसको पसंद नहीं किया जाता है। कानून में तो समलैंगिकता का भी अधिकार है, लेकिन हिंदुस्तानी सभ्यता और संस्कार इसकी इजाजत नहीं देते हैं। मौलाना ने बताया कि आठ लड़कें और 15 लड़कियों के आवेदन आएं हैं। इन्होंने अपने रिश्ते पहले से तय किए हुए हैं। 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंड्री स्कूल में पहले चरण में पांच जोड़ों के धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया कर सामूहिक निकाह कराया जाएगा। 

आईएमसी की ओर से संगठन प्रभारी नदीम कुरैशी ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया है। इसको 11 जुलाई को भेजा गया था। आईएमसी को प्रशासन की अनुमति का इंतजार है। मौलाना ने कहा कि प्रशासन को भी इसमें कोई एतराज होना नहीं चाहिए, वह लोग कोई गैर कानूनी काम नहीं कर रहे हैं।सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा की ओर से अनुमति संबंधी प्राप्त प्रार्थना पत्र एनओसी के लिए पुलिस को भेज दिया गया है। जो रिपोर्ट मिलेगी, उसी आधार पर आगे कार्रवाई होगी

lucknow

Jul 16 2024, 10:02

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय को निलंबित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवीशरण उपाध्याय को निलंबित कर दिया है। उन्हें पिछले दिनों सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद, प्रयागराज के पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत कर दिया गया था। अलीगढ़ में जमीनों के पट्टे के मामले में गलत ढंग से आदेश देने के आरोप में मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है।

देवीशरण उपाध्याय वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्हें जुलाई 2022 में सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज में तैनाती दी गई थी। उन पर अलीगढ़ में 35 भूखंडों के पट्टों को मनमाने तरीके से बहाल करने का आरोप है। अलीगढ़ जिला प्रशासन ने इन पट्टों को नियम विरुद्ध दिए जाने पर खारिज करने की संस्तुति की थी। यह मामला राजस्व परिषद में गया था। जिला प्रशासन की स्पष्ट संस्तुति के बाद उन्होंने इन पट्टों को बहाल करने का आदेश पारित कर दिया।

अलीगढ़ के मंडलायुक्त ने उच्च स्तर पर इसकी शिकायत की थी। नियुक्ति विभाग ने 13 जुलाई को उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वह राजस्व परिषद से संबंध रहेंगे। इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बना दी गई है।

lucknow

Jul 15 2024, 20:14

परिवहन आयुक्त ने उन्नाव बस दुर्घटना प्रकरण में किया रविचन्द्र त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित
लखनऊ।परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश चंद्रभूषण सिंह ने आज उन्नाव बस दुर्घटना प्रकरण में कार्रवाई करते हुए रविचन्द्र त्यागी, यात्री/मालकर अधिकारी, बाराबंकी को उ०प्र० सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में रविचन्द्र त्यागी, कार्यालय परिवहन आयुक्त, मुख्यालय से सम्बद्ध रहेंगे।

प्रकरण में 10 जुलाई, 2024 को जनपद उन्नाव में वाहन संख्या-यूपी 95 टी-4729 एवं टैंकर के मध्य हुयी सडक दुर्घटना में कतिपय यात्रियों की आकस्मिक मृत्यु हो गयी तथा कुछ घायल हो गये। इस प्रकरण में मुख्यालय स्तर से गठित 03 सदस्यीय समिति द्वारा अपनी आख्या में स्पष्ट किया गया कि उक्त बस प्राय: बिहार से कुशीनगर होते हुए गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर आगरा नोएडा व गाजियाबाद के रास्ते संचालित हो रही थी। प्रश्नगत बस प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हुए जनपद-कुशीनगर तदोपरान्त गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ होते हुए जनपद उन्नाव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

इसके साथ ही प्रश्नगत वाहन ए०एस०आई० 119 के मानक के अनुरूप भी नहीं पायी गयी।नेशनल वाहन पोर्टल से प्राप्त सूचना के अनुसार त्यागी द्वारा यात्रीकर अधिकारी, गोरखपुर के पद पर रहते हुये प्रश्नगत वाहन के 07 चालान किये गये। उक्त 07 चालान दिन के समय में किये गये। चालान संख्या यूपी 993221221102510 जो 21 दिसंबर 2022 को प्रात: 10 बजकर 25 मिनट पर जीरो प्वाइण्ट, कालेसर पर किया गया है, वहां से सहजनवां थाना की दूरी लगभग 02 कि०मी० है, परन्तु त्यागी द्वारा वाहनों के प्रपत्रों की वैधता की समाप्ति के दृष्टिगत गम्भीर विमर्श नहीं करते हुये प्रवर्तन अधिकारी के रूप में दृढ इच्छाशक्ति की कमी एवं पूर्ण मनोयोग से प्रवर्तन कार्य नहीं किये जाने के कारण वाहन का फिटनेस समाप्त होने के बावजूद वाहन को थाने में निरुद्ध न करके चालान करके जाने दिया गया। त्यागी ने यदि वाहन को निरूद्ध किया होता तो यह घटना घटित होने से बचा जा सकता था।

पाया गया है कि रविचन्द्र त्यागी द्वारा शासन एवं विभाग की मंशा अनुरूप प्रवर्तन कार्य नहीं किया गया है. जो उनके शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को परिलक्षित कर रहा है। रविचन्द्र त्यागी के विरुद्ध संस्थित उक्त अनुशासनिक कार्यवाही में आरटीओ (ए) कानपुर को जाँच अधिकारी नामित किया गया है, जो जाँच प्रक्रिया पूर्ण कर जाँच आख्या एक माह के अन्दर मुख्यालय को उपलब्ध करायेंगे।

lucknow

Jul 15 2024, 13:58

पति-पत्नी मिलकर लखनऊ में चलाते थे सेक्स रैकेट, कस्टमर से विवाद होने पर महिला के पति का कर लिया अपहरण, चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


लखनऊ। बिजनौर थाना पुलिस ने रविवार को चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक युवक का अपहरण करके उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि युवक अपहर्ताओं को चकमा देकर उनके चुंगल से भाग निकला। इसके बाद पुलिस महिला की तहरीर पर अपहर्ताओं की तलाश में थी।पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कानपुर के कल्यानपुर निवासी हिमांशु यादव, कन्नौज का संदीप सिंह, श्याम जी कुशवाहा और इटावा का सौरभ यादव हैं। इनके पास से अपहरण में उपयोग की गई कार भी बरामद कर ली गई है।

पति-पति दोनों मिलकर ऑनलाइन पकड़ते थे कस्टमर

पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला किडनैप का नहीं बल्कि सेक्स रैकेट से जुड़ा है। जिन महिला ने पुलिस से पति के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही सेक्स रैकेट चलाने वाले निकले। ये पति पत्नी दिल्ली से लखनऊ में आकर हाेटल में रुकते थे यहीं से ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाते थे। इन दोनों का काम था कि ऑनलाइन कस्टमर को पकड़ना फिर इसके बाद उन्हें सर्विस प्राेवाइड करना था। जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है वह इन्हीं के कस्टमर निकले। पैसे के लेने देन को लेकर विवाद हुआ तो महिला के पति को उठा ले गए।

12 जुलाई को पति के अपहरण की दर्ज कराई थी रिपोर्ट

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली हिमांशी पत्नी महेन्द्र कालरा ने 12  जुलाई को बिजनौर थाने में तहरीर दी। जिसमें उसने बताया कि वह अपने पति महेंद्र के साथ एसआर होटल के पास पहुंची थी। यहां पर कुछ अज्ञात लोगों ने उसके पति के साथ मारपीट कर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है। न देने पर पति की हत्या का लाश को गंगा नदी में फेंकने की धमकी भी दी है। डर के कारण उसने अपहरणकर्ताओं को पचास हजार रुपये पेटीएम भी किए।

चार अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस बीच घटना के दिन शाम को जब अपहरणकर्ता कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर कार खड़ी करके चाय पी रहे थे, तभी महेंद्र उन लोगों को चकमा देकर बस स्टैण्ड में पहुंच गया। वहां से वो किसी तरह पत्नी के पास लखनऊ पहुंचा। इधर, महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सर्विलांस की मदद से अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। पुलिस ने रविवार काे चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को दिए गये पचास हजार रुपये भी फ्रीज करा लिये गये। डीसीपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।