सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर का हुआ भव्य विदाई समारोह
गोरखपुर। सोमवार को भारत नेपाल मैत्री समाज, वीर सेनानी कल्याण संस्थान व अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक विकास प्रकोष्ठ ने संयुक तत्वावधान में ज़िला सैनिक कल्याण के अधिकारी विंग कमांडर मुकेश तिवारी का लखनऊ ईटीएफ के पद पर हुए तबादले पर ज़िला सैनिक कल्याण परिषद के हाल में भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ।
जिसमे मुकेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा की जब गोरखपुर उनका तबादला हुआ था तो यहाँ आने का मन नहीं हो रहा था कारण यहाँ के क्राइम को देखते सुनते हुए पर जब आ गया तो लोगो से उनके असीम प्यार मिलने पर वो बात ख़त्म हो गई अब जाने की इच्छा नहीं हो रही पर तबादले तो नौकरियों में होते ही रहते हैं।
कार्यक्रम में तीनों संस्थानों के अध्यक्षों ने बारी बारी से विंग कमांडर मुकेश तिवारी को माला पहनाया साथ ही वीर सेनानी के अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की विंग कमांडर मुकेश तिवारी के गोरखपुर कार्यकाल के दरम्यान सभी पूर्व सैनिकों का काम जिम्मेदारीपूर्ण तरीक़े से बिना भेदभाव के निबटाते रहें। अब उनके लखनऊ तबादला हो जाने से वो अभाव तो हम सभी पूर्व जवानों को खलेगा।
भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष ने कहा कि सेना के पूर्व जवानो की इज्जत हम सभी के दिलों में है उन्हें किसी राजनीतिक दल का पिछलग्गू नहीं बनना चाहिए उनके किसी भी उचित कार्य को बिना किसी लाग लपेट के भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों को करना चाहिए बग़ैर कोई एहसान जताए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विंग कमांडर मुकेश तिवारी को सभी लोगो ने उनके द्वारा ज़िला सैनिक कल्याण परिषद के अधिकारी के रूप में पूर्व सैनिकों के लिए किए गए कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में भारत नेपाल मैत्री समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, अखिल भारतीय भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के शीतल प्रताप सिंह, वीर सेनानी कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अनिरुद्ध शाही, ओंकार नाथ मिश्र, अबुल हसन अंसारी, रामराज प्रसाद, बैद्यनाथ पोद्दार अभिनंदन मिश्र, सुधाकर दुबे, रमन दूबे, हरिश्चंद्र सिंह, लाल बहादुर, शिवाजी यादव, राकेश कुमार भारतीय, रामनाथ, शाल, बैजनाथ गुप्ता, सुदर्शन चौधरी, फ़रियाद अहमद, रामज्ञा प्रसाद, ज्योति कुमारी चौबे आदि शामिल रहे
Jul 16 2024, 10:04