MANOJ GARG

Jul 15 2024, 19:49

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने पहुंचे उनके आवास
बोकारो चास के रामराज पैलेस में आज कांग्रेस के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं या बैठक किया गया जिसमे मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित हुए जिन्हे फू

MANOJ GARG

Jul 15 2024, 19:21

बोकारो स्कूटी के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी
बोकारो - बोकारो में आज एक स्कूटी के शोरूम में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। यह हाथ फैल कर ऊपर उठने लगी और आज से इस भवन में रहने वाले स्कूली छात्र भी बुरी तरह से फंस गए। स्कूटी का शोरूम के ऊपर में बच्चों का हॉस्टल है और इसके बगल में ही बच्चों का हॉस्टल है आग ने अपनी बिनाशलीला दिखाते हुए अगल-बगल के मकानों को भी प्रभावित किया और लगभग 20 बच्चे जो सिटी सेंटर के हास्टल में रहते हैं,वे आग से तबाह हो गए परेशान हो गए। किसी तरह उन्हें वहां से निकला। आग स्कूटी के शोरूम से बढ़कर अगल-बगल में भी तांडव मचाने लगी। धुंआ का गुबार उठने लगा, आग की लपटें इधर-उधर फैलने लगी जिससे दहशत का वातावरण बन गया। झारखंड अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। यह आग स्कूटी के बैटरी के फटने से भड़की और फिर विकराल बन गयी। फिलहाल आग से हुई क्षति का आकलन नहीं हो पाया है।

MANOJ GARG

Jul 15 2024, 16:15

बोकारो विस्थापितों का सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना में चक्का जाम आंदोलन शुरु, सीसीएल को जमीन देने के बाद रिफुजी की तरह जीवन बसर कर रहे है रैयत -
बोकारो - बोकारो थर्मल में विस्थापित प्रमाणपत्र निर्गत करने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लहरियाटांड़ के विस्थापितों ने सोमवार को सीसीएल के गोविन्दपुर परियोजना का चक्का जाम आंदोलन शुरु किया। इस दौरान बिस्थापितो ने सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना से होने वाली कोयला एवं ओबी ट्रास्पोटिग कार्य को बंद करवा दिया। वही ट्रांसपोटिग कार्य ठप होने के बाद सीसीएल के गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी अरविंद कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचे एवम विस्थापित प्रतिनिधियों से वार्ता किए। वार्ता में परियोजना पदाधिकारी श्री तिवारी ने 15 दिनों के अंदर सभी बिस्थापितो को विस्थापित प्रमाण पत्र सीसीएल के द्वारा निर्गत कर देने का आश्वासन दिए साथ ही गांव में अन्य बिनियादी सुविधा भी जल्द बहाल करने का आश्वासन दिए । आश्वासन मिलने के बाद बिस्थापितो ने चक्का जाम आंदोलन स्थगित करते हुवे उसके स्थान पर 15 दिनों तक शांति पूर्ण धरना आंदोलन शुरु कर दिया। आंदोलन में उपस्थित बेरमो प्रखण्ड उपप्रमुख बिनोद कुमार साहू सहित लहरियाटांड़ ग्राम बिकास समिति के सचिव दुलेश्वर प्रजापति , अध्यक्ष चंद्रिका रजक, जिप सदस्य शहजादी बानो ,पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 1980 में हम लोगो की जमीन को सीसीएल गोविन्दपुर परियोजना के द्वारा अधिग्रहण किया गया था। जिसके बाद हम सभी भूमि हीन हो गए हैं और अपने ही गांव में रिफुजी की तरह जीवन बसर करने को मजबूर है। सीसीएल ने जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी हम लोगो को पुनर्वासित नही किया। जिस कारण हम सभी लहरियाटांड़ गांव में ही 44 वर्षो से रह रहे है । सीसीएल प्रबंधन के द्वारा न हम लोगो को पुनर्वासित कर रही है और न ही जमीन का मालिकाना हक दी दे रही है। इसके अलावे सीसीएल प्रबंधन के द्वारा गांव में कोई भी बिकास कार्य भी नही करवा रही है जिस कारण हम ग्रामीणों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। साथ ही कहा की विस्थापन प्रमाण पत्र न मिलने से ग्रामीण सरकारी योजनाओं और सुविधाओं से भी वंचित हैं। विस्थापितों की प्रमुख मांगों में विस्थापन प्रमाण पत्र जारी करना, गांव के मुख्य सड़क का निर्माण और पानी की समस्या हल करना आदि शामिल है। कहा की सोमवार को सुबह से सीसीएल गोविंदपुर परियोजना का चक्का जाम आंदोलन शुरु किया गया था परंतु सीसीएल के परियोजना पदाधिकारी ने 15 दिनों के अंदर बिस्थापितो के मांगो को मान लेने का लिखितआश्वासन दिया है कहे की जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती बिस्थापितो का आंदोलन जारी रहेगा । आश्वासन के बाद फिलहाल चक्का जाम आंदोलन स्थगित करते हुवे धरना आंदोलन शुरू किया गया है। सीसीएल अधिकारियो के द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन पूरा नहीं हुआ तो 15 दिनों के बाद धरना आंदोलन फिर से चक्का जाम आंदोलन में परिवर्तित हो जायेगी।इस अवसर पर ग्राम बिकास समिति अध्यक्ष चंद्रिका रजक, सचिव दुलेश्वर प्रजापति,सहित कृष्णा रजक,राजेश रजक, चोलाराम, राजकुमार प्रजापति, घनश्याम रजक, बालगोविंद प्रजापति,खुशी प्रजापति,प्रेमचंद प्रजापति, कांति देवी, किरण देवी, कुमारी सीमा, अनिता देवी बबिता देवी, गुलाबचंद प्रजापति,माणिक चन्द प्रजापति, रामेश्वर प्रसाद , अनिल रजक, आनद प्रजापति,प्रेमचंद रजक,महेश रजक, बिरसा रजक सहित बोकारो थर्मल थाना की पुलिस भी उपस्थित थे।

MANOJ GARG

Jul 15 2024, 15:36

बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा एवं मोहर्रम को लेकर बैठक
एंकर--------
बोकारो पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा एवं मोहर्रम को लेकर बैठक हुई जिसमें बोकारो पुलिस अधीक्षक के द्वारा बोकारो जिला के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक , पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गयी इस दौरान आगामी मुहर्रम पर्व के लिए सभी को दिशा निर्देश दिया गया। जिला मे लंबित सभी अपराधों यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध, आदि की समीक्षा की गयी तथा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान pocso संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया, बैठक के दोरान सावन पर्व को लेकर भी सतर्कता हेतु निर्देश दिया गया हैl
बाईट - पूज्य प्रकाश, एसपी बोकारो