सीएम का फरमान जारी, मुहर्रम को लेकर अलर्ट पुलिस फोर्स भारी बाजार खाला कोतवाली पुलिस कर रही निगरानी
लखनऊ । मोहर्रम पर कोई भी मनमानी न कर पाये किसको लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने फरमान जारी किया। जिसको मद्देनजर रखते हुए लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सेंगर ने रणनीति तैयार करके अपने पुलिस जवानों को लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए हैं।
खास कर पश्चिम जोन बाजार खाला चौक ठाकुर गंज ताल कटोरा इन थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही थाना प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखा जाये। जिसको मद्देनजर रखते हुए बाजार खाला इंस्पेक्टर संतोष आर्या अपने बुद्धि विवेक से अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौक चौराहे गली मुहल्लों में अपने पुलिस जवानों को तैनात कर दिए हैं बिल्लौच पुरा हैदरगंज चौराहा बुलाकी अड्डा टिकैत तालाब ऐशबाग खजुआ भदेवा बाजार खाला नौ बस्ता ऐसे जगहों पर खुद पैदल गश्त करके कड़ी मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी के साथ निभाते नजर आ रहे हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार पायेगा।
और मुहर्रम शांती सदभावना के साथ मनाया जायेगा यदि भूल से कोई अराजक तत्वों द्वारा अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो बाजार खाला कोतवाली पुलिस उसे मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। आपको बता दें बाजार खाला कोतवाली जिस तरह मिलन सार है गरीब कमजोर वर्ग की मदद भी करते हैं व्योहार कुशल है तो वहीं पर अराजक तत्वों के लिए काल भी हैं अपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वाले को तत्काल कार्यवाही करके सलाखों के पीछे भेजने में देर भी नहीं करते हैं।
Jul 15 2024, 19:28