गांव में घुसा आमी नदी के बाढ़ का पानी,तहसीलदार कूड़ा भरत गांव में उपलब्ध कराई नाव
![]()
खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के कूंड़ा भरत गांव के एक मौजे में निचले इलाके के कुछ घर आमी नदी के बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं। गांव के समीप से बहने वाली आमी नदी पर पीपे का पुल बना था जो कि पानी के तेज बहाव से बह चुका है। वहीं गांव के कई मजदूर नदी पार करके 7/8 किलोमीटर की दूरी तय कर रोज शहर में मजदूरी करने के लिए आते जाते हैं। समस्या की जानकारी मिलते ही आज गांव में पहुंचे तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी ने गांव के लिए छोटी डोंगीं नाव उपलब्ध कराई। इस दौरान लेखपाल राजीव रंजन शर्मा ग्राम प्रधान रमेश पासवान सहित बड़ी संख्या में गांव के निवासी मौजूद रहे। समस्या का समाधान मिलने पर लोगों ने तहसील प्रशासन के प्रति आभार जताया।
बता दें कि पहाड़ो पर हो रही बारिश और पड़ोसी देश नेपाल से पानी छोड़े जाने के साथ ही इलाके में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण घाघरा राप्ती जैसी बड़ी नदियों के साथ ही उनसे जुड़ी छोटी और सहायक नदियां भी उफान पर हैं। नदियों का पानी लगातार बढ़ने के कारण उनके किनारे बसे गांवों के निचले इलाकों में पानी भर चुका है, गांवों के किसानों के खेत जलमग्न हो गए हैं।












गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट की एक बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें इंजीनियर योगेंद्र सिंह सेंगर, सुभाष राव, समर बहादुर सिंह, कृष्ण मोहन शाही, दिलीप शाही, विजय बहादुर सिंह सहित अन्य भाई सम्मिलित हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई तारामंडल रोड गोरखपुर एवं प्रताप सभागार फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉक्टर रघुनाथ चंद स्मृति नवज्योति पुरस्कार समारोह 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को दिया जाएगा।
Jul 15 2024, 19:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k