अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के खिलाड़ियों का हुआ चयन
गोला-गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के खिलाडियों के चयन पर लोगो ने सभी प्रतिभागियों को खुशी का इजहार कर दी बधाई।
आगामी 26 27 व 28 जुलाई तक कोलकाता स्थित नेता जी इनडोर स्टेडियम वेस्ट बंगाल में होने वाली इंटरनेशनल सोतो कान प्रतियोगिता में गोला क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर कस्बा स्थित संचालित इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई,गोरखपुर सेंटर से 12 खिलाडियों का चयन हुआ है उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) शिहान दीपक शाही ने देते हुए बताया की इस प्रतियोग में भारत के साथ बांग्लादेश, नैपाल, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, सऊदी अरबिया, ईरान देशों के कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्थानीय लोगो ने खिलाड़ियो को बधाई दे शुभकामना दी है।
ये खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
रतन कुमार 18 वर्ष, जितेंद्र कुमार 17वर्ष, आबिद हुसैन 19 वर्ष, मंगेश कुमार 14 वर्ष उदित विश्वकर्मा 11वर्ष राजकपूर 13 वर्ष शिवांश सिंह 16 वर्ष , आदित्य सिंह 15 वर्ष आयुष कुमार सिंह 15 वर्ष , विशाल भारती 18 वर्ष , अनमोल राव 17 वर्ष , तथा सतीश मौर्य 18 वर्ष का चयन हुआ है।
Jul 15 2024, 13:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k