सातवीं मुहर्रम : महिलाओं की महफ़िल में गूंजी या हुसैन की सदा

गोरखपुर। ‘जिक्रे शोह-दाए-कर्बला’ महफ़िलों के नाम रहा। उलमा किराम ने दीन-ए-इस्लाम, शहादत और कर्बला के बाबत विस्तार से बयान किया। सातवीं मुहर्रम को करीब एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में ‘जिक्रे शोह-दाए-कर्बला’ महफिलों का दौर जारी रहा। मुहर्रम की सातवीं तारीख़ को जालिम यजीदियों ने हज़रत इमाम हुसैन व उनके साथियों के लिए पानी पर रोक लगा दी थी। कर्बला का वाकया सुनकर अकीदतमंद इमाम हुसैन की याद में डूब गए।

मकतब इस्लामियात चिंगी शहीद इमामबाड़ा तुर्कमानपुर में महिलाओं की महफ़िल हुई। महफ़िल या हुसैन की सदाओं से गूंजती रही। अध्यक्षता ज्या वारसी ने की। संचालन सादिया खातून ने किया। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत नूर फातिमा ने की। नात-ए-पाक सना खान, नूर सबा, शिफा नूर, शफक, गुल अफ्शा व हदीस -ए-पाक फिजा खातून ने पेश की। मुख्य वक्ता गाजिया ख़ानम अमजदी ने कहा कि कर्बला के 72 शहीदों ने जो बेमिसाल काम किया, उसकी मिसाल दुनिया में नहीं मिलती है। हज़रत सैयदना इमाम हुसैन सन् 61 हिजरी मुहर्रम की दो तारीख़ को कर्बला पहुंचे।

सातवीं मुहर्रम को कर्बला के मैदान में जालिम यजीद की फौज ने इमाम हुसैन और उनके साथियों पर पानी की आपूर्ति बंद कर दी ताकि वो शासक जालिम यजीद की मातहती स्वीकार कर लें मगर इमाम हुसैन और उनके साथियों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। नहरे फुरात पर यजीदी फौजियों को लगा दिया गया, ताकि हज़रत इमाम हुसैन का काफिला पानी न पी सके। तीन दिन का भूखा प्यासा रखकर इमाम हुसैन व उनके साथियों को कर्बला की तपती ज़मीन पर शहीद कर दिया गया। इमाम हुसैन कल भी ज़िंदा थे, आज भी ज़िंदा हैं। 

शिफा खातून ने कहा हज़रत इमाम हुसैन ने मुल्क या हुकूमत के लिए जंग नहीं की, बल्कि वह इंसानों के सोये हुए जेहन को जगाने आए थे। उनके कुनबे में शामिल बूढ़े, जवान, बच्चे और औरतों ने खुद पर जुल्म सहन कर लिया लेकिन पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के दीन-ए-इस्लाम को जालिम यजीद से बचा लिया। आलमे इस्लाम को यह मानने पर मजबूर होना पड़ा कि हक़ और बातिल के बीच हुई जंग में कर्बला के शहीदों ने जो जीत हासिल की वह कयामत तक कायम रहेगी।

गाजी मस्जिद गाजी रौजा में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी ने कहा कि आशूरा मुहर्रम की रात खत्म हुई और दसवीं मुहर्रम सन् 61 हिजरी की कयामत नुमा सुबह नमूदार हुई। इमाम हुसैन के अहले बैत व जांनिसार एक-एक कर शहीद हो गए और दीन-ए-इस्लाम का परचम बुलंद कर गए।

गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद निजामी ने कहा कि इमाम हुसैन के साथ मक्का शरीफ से इराक की जानिब सफर करने वालों में आपके तीन पुत्र हज़रत अली औसत (इमाम जैनुल आबेदीन), हज़रत अली अकबर, छह माह के हज़रत अली असगर शामिल थे। इमाम हुसैन के काफिले में कुल 91 लोग थे। जिसमें 19 अहले बैते (पैग़ंबरे इस्लाम के घर वाले) और अन्य 72 जांनिसार थे।

जामा मस्जिद रसूलपुर में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि अपनी औलाद को तीन बातें सिखाओ। अपने पैग़ंबर की उल्फत व मुहब्बत। अहले बैत (पैग़ंबरे इस्लाम के घर वाले) की उल्फत व मुहब्बत। क़ुरआने करीम की किरात। जब तक मुसलमानें के हाथों में क़ुरआन और अहले बैत का दामन रहा वह कभी गुमराह और रुसवा नहीं हुए बल्कि हमेशा फतह उनके कदम चूमती रही लेकिन जैसे ही मुसलमानों ने उन दोनों के दामन से दूरी बनाई हर जगह जिल्लत व रुसवाई उनके सामने आती चली गई। लिहाजा आज भी अगर हम क़ुरआन व अहले बैत से ताल्लुक जोड़ लें तो कामयाबी हमारे कदम चूमेगी।

बेलाल मस्जिद अलहदादपुर में कारी शराफत हुसैन कादरी ने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने इरशाद फरमाया कि अगर तुम हिदायत चाहते हो और गुमराही और जलालत से अपने आपको दूर रखना चाहते हो तो अहले बैत का दामन थाम लो। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान व तरक्की की दुआ मांगी गई। शीरीनी बांटी गई।

लस्सी व लंगरे हुसैनी बांटा गया

रहमतनगर में सातवीं मुहर्रम को भी अकीदतमंदों में लंगरे हुसैनी बांटा गया। वहीं गौसे आज़म फाउंडेशन ने तुर्कमानपुर में लस्सी बांटी। लंगर व लस्सी बांटने में समीर अली, मो. फैज, मो. जैद कादरी, अली गजनफर शाह, मो. जैद, हाफिज सैफ अली, अमान अहमद, मो. शारिक, एहसन खान, मो. अरीब, रियाज अहमद, मौलाना दानिश रज़ा, हाफिज अशरफ रज़ा आदि ने महती भूमिका निभाई।
डॉक्टर रघुनाथ चंद स्मृति नवज्योति पुरस्कार के आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई
गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं प्रताप सभागार फाउंडेशन ट्रस्ट की एक बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें इंजीनियर योगेंद्र सिंह सेंगर, सुभाष राव, समर बहादुर सिंह, कृष्ण मोहन शाही, दिलीप शाही, विजय बहादुर सिंह सहित अन्य भाई सम्मिलित हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जनपद इकाई तारामंडल रोड गोरखपुर एवं प्रताप सभागार फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी डॉक्टर रघुनाथ चंद स्मृति नवज्योति पुरस्कार समारोह 4 अगस्त 2024 दिन रविवार को दिया जाएगा।


जिसमें हाई स्कूल/ इंटर के किसी भी बोर्ड के टॉपर 21 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए मार्कशीट की फोटो कॉपी और उसके पीछे पिता का नाम,  पताऔर पिता का मोबाइल नंबर जिससे उन्हें कॉल किया जा सके निम्नलिखित नंबरों पर 28 जुलाई 2024 दिन रविवार तक संपर्क किया जाए जो आवेदन की अंतिम तारिख है।

राधे श्याम चंद जिला महामंत्री 8318541026 ,
रामदेव सिंह संरक्षक8004335854
इन्द्रजीत चंदेल महानगर महामंत्री ,8423356047.
अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के खिलाड़ियों का हुआ चयन

गोला-गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के खिलाडियों के चयन पर लोगो ने सभी प्रतिभागियों को खुशी का इजहार कर दी बधाई।

आगामी 26 27 व 28 जुलाई तक कोलकाता स्थित नेता जी इनडोर स्टेडियम वेस्ट बंगाल में होने वाली इंटरनेशनल सोतो कान प्रतियोगिता में गोला क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर कस्बा स्थित संचालित इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डू- क्योंकाई,गोरखपुर सेंटर से 12 खिलाडियों का चयन हुआ है उक्त जानकारी एसोसिएशन के महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) शिहान दीपक शाही ने देते हुए बताया की इस प्रतियोग में भारत के साथ बांग्लादेश, नैपाल, भूटान, श्रीलंका, मलेशिया, सऊदी अरबिया, ईरान देशों के कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। स्थानीय लोगो ने खिलाड़ियो को बधाई दे शुभकामना दी है।

ये खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

रतन कुमार 18 वर्ष, जितेंद्र कुमार 17वर्ष, आबिद हुसैन 19 वर्ष, मंगेश कुमार 14 वर्ष उदित विश्वकर्मा 11वर्ष राजकपूर 13 वर्ष शिवांश सिंह 16 वर्ष , आदित्य सिंह 15 वर्ष आयुष कुमार सिंह 15 वर्ष , विशाल भारती 18 वर्ष , अनमोल राव 17 वर्ष , तथा सतीश मौर्य 18 वर्ष का चयन हुआ है।

कुंआंनों नदी में तैरता मिला मगरमच्छ, इलाके में दहशत ,सिकरीगंज में मछुआरों ने मगरमच्छ की वीडियो बनाई

खजनी गोरखपुर। इलाके में सिकरीगंज कस्बे के समीप स्थित कुंआंनों नदी में तैरते हुए मगरमच्छ को देख कर लोगों में दहशत फैल गई। वर्षों से कुंआंनों नदी में किसी को मगरमच्छ नहीं दिखाई दिया था। नदी के पानी में मछलियां पकड़ने पहुंचे मछुआरों ने जैसे ही पानी में तैरते हुए मगरमच्छ को देखा तो मोबाइल फोन से उसकी वीडियो भी बना ली। नदी में मगरमच्छ मिलने की जानकारी मिलते ही यह खबर क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैल गई है।

दरअसल कुंआंनों नदी के पानी में प्राय: बच्चे और युवा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं, वहीं दिन हो या रात मछुआरे बेखौफ होकर नदी में मछलियां पकड़ने में लगे रहते हैं। पहली बार नदी के पानी में लोगों को मगरमच्छ दिखाई दिया है। स्थानीय लोगों में तबरेज, संतोष, हिमांशु, राहुल, विवेक मौर्या, सुधीर शर्मा,असलम, जावेद रमेश आदि ने बताया कि नदी में बाढ़ आई है पानी लबालब भर चुका है। पहली बार नदी के पानी में मगरमच्छ दिखाई दिया है, अब हम सभी को सतर्क रहना होगा।

कलियुगी बहू बेटे ने पिता को पीट कर अधमरा किया, बचाव में बहु ने दी थाने में छेड़खानी की तहरीर

खजनी गोरखपुर। थाना क्षेत्र के मऊंमुक्तामन गांव के निवासी भगवान तिवारी को उनके बेटे संतोष तिवारी और बहु गुंजन तिवारी ने घर के भीतर मारपीट कर अधमरा कर दिया। किसी तरह से बच कर घर से बाहर निकले भगवान तिवारी को पड़ोस के लोगों ने संभाला और पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद गंभीर रूप से घायल हालत में उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर जिला उपाध्यक्ष में भर्ती कराया गया है।

मामला भूमि विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों अपने बेटे और बहू की प्रताणना से क्षुब्ध भगवान तिवारी अपने बेटे संतोष तिवारी के साथ अपनी पैतृक जमीन को गांव के निवासी एक युवक को बेचने के लिए खजनी तहसील पर पहुंचे थे। इस बीच रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार होने के बाद वहां पहुंची बहु गुंजन तिवारी ने दस्तावेज फाड़ कर फेंक दिए थे। पिता ने बताया कि घर पहुंचने पर बहू बेटे मिलकर उन्हें कमरे में बंद कर मारपीट कर प्रताणित करने लगे। अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराने के साथ ही खजनी पुलिस ने पिता की तहरीर पर मारपीट की गंभीर धाराओं में बहू बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

इस बीच आज खजनी थाने में पहुंची बहू गुंजन तिवारी ने थाने में तहरीर देकर अपने श्वसुर भगवान तिवारी और गांव के निवासी युवक के खिलाफ यौन उत्पीड़न तथा छेड़खानी का आरोप लगाया है। वहीं बेटे संतोष तिवारी ने बताया कि अहमदाबाद रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं परिवार में एक नाबालिग बेटा और बेटी हैं मां का वर्षों पहले निधन हो चुका है पिता सारी जमीन बेचने की धमकी देते हैं। बीते दिनों रजिस्ट्री के लिए तहसील पहुंच गए थे, बेटे ने अपने ही पिता पर पत्नी पर बुरी नीयत रखने का आरोप लगाते हुए बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घर में बनी रसोई पड़ी रह जाती है कोई खा नहीं पाता है।

खजनी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। भूमि विवाद से हुए पारिवारिक विवाद का मामला है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सांसद से बिजली विभाग के जेई की शिकायत, धांधली तथा उपभोक्ताओं से बद्तमीजी से पेश आने का आरोप

खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल उपकेंद्र के अवर अभियंता पर स्थानीय लोगों ने धांधली और उपभोक्ताओं के साथ बद्तमीजी से पेश आने की शिकायत क्षेत्रीय सांसद रवि किशन से की है। सांसद को भेजे गए पत्र में लोगों ने बताया कि जरूरत के समय फोन करने पर जेई फोन नहीं उठाते, यदि कोई उपभोक्ता अपनी समस्याएं बताता है तो उसके खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं।

आरोप है कि बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या -3 में बिजली का जर्जर पोल बदलने तथा नए कनेक्शन जोड़ने के लिए जब जेई राजेश कन्नोजिया से कहा गया तो वे उपभोक्ताओं के साथ बद्तमीजी से पेश आए। सांसद को दिए गए शिकायती पत्र में कूड़ा भरथ गांव के ग्रामप्रधान रमेश कुमार रतसहीं गांव की ग्रामप्रधान चंदा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामेश्वर प्रजापति, रामपाल पांडेय, रामकुमार, श्यामसुंदर, रविन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, गुड्डू मद्धेशिया, मृत्युंजय, जयहिंद, देवेन्द्र यादव, रामनयन,रतन गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने जेई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।

इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि जेई के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है। सांसद रवि किशन को अवगत करा दिया गया है।

*थाने के समाधान दिवस में 4 मामले निस्तारित,समस्याएं लेकर पहुंचे 8 फरियादी*

गोरखपुर- शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए थानों में हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में,आज जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में थाने में कुल 8 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें 4 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी मामलों को सुलह समझौते और प्रभावी विधिक कार्रवाई के बाद समाधान करा दिया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में परसौनी गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामस्वरूप साहनी ने बताया कि आजादी के बाद से गांव में संपर्क मार्ग नहीं है, चकमार्ग पर मिट्टी डालने के बाद गांव के व्यक्ति ने मिट्टी खोद कर अपने खेत में मिला लिया और मार्ग निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। तहसीलदार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया।इसी प्रकार भिउरी गांव की निवासी महिला संगीता देवी और भरोहियां गांव की महिला साधना ने रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायतों की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान राजस्व लेखपाल और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

*प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले*

गोरखपुर- गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित बेलघाट के द चंद्रकांता पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों तथा राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया। भारतीय एकता जागरण समाज के बैनर तले हुए इस समारोह पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवम सिंह एसडीएम विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इं गिरजेश कुमार भास्कर , ब्लाक प्रमुख डॉ० पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक, विनय कुमार शाही प्रो विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी पुष्पलता सिंह अम्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 168 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में शिवम सिंह ने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणांचल में ऐसे आयोजन का होना बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है समाजसेवियों के द्वारा क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अपनी कक्षा में टॉपर्स बच्चों को सम्मानित करना निश्चित रूप से उनको हौशला प्रदान करेगा और वे सफलता की ऊंचाइयों पर जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक अवस्था में प्रोत्साहित और सम्मानित करना उनके लिए प्रेरणादायक होगा और वे अपनी मंजिल को प्राप्त करने में गतिमान होंगे उन्होंने क्षेत्र में निरंतर ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम के संरक्षक समाजसेवी इंजीनियर गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा कि ऐसे प्रेरक सामाजिक कार्यक्रम होना नवयुवकों में ऊर्जा संचार करता है तथा प्रतिभावान बच्चों को सफलता की और ले जाने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए सदैव हर संभव साथ और सहयोग देने की बात कही तथा उपस्थित लोगों को आभार धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि श्री भास्कर जी हमेशा सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों में पूरे क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार दूबे ने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन और सम्मान मिलना जरूरी है अन्यथा प्रतिभा के कुंठित होने का भय रहता है। इस क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सामुदायिक सहयोग से इस तरह के आयोजन करने की हिम्मत कर पाया, श्री दुबे ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

संरक्षक गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा की यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा जिससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और उच्च सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलघाट के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे देश के भविष्य इन बच्चों को उत्साहित और प्रोत्साहित किया जा सके उन्होंने कार्यक्रम की अति प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि विनय कुमार शाही ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन का होना गौरव की बात है इसके लिए हम सदैव तन मन धन से साथ हैं उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद सिंह और बीके प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को शिवाजी चंद कौशिक भिखारी प्रजापति तारकेश्वर मिश्र विजय कुमार चौधरी डा० रोहित कुमार गुलाब सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर केडी यादव पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ उमापति दूबे पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कौशलानंद तिवारी अब्दुल रहमान अमरनाथ गुलाब सिंह उमेश यादव शिवेंद्र सिंह राजमंगल मौर्य विनय यादव विनय मौर्य मनोज मौर्य दिनेश शुक्ल सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक और सम्मानित क्षेत्रीय जन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

*अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक गंभीर*

गोरखपुर- शनिवार सबेरे लगभग 8 बजे सतुआभार बिगही मार्ग से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली कटघर चौराहे के मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो कर गनई विश्वकर्मा घर मे घुस गई। जिससे उनका टिन शेड, गुमटी और वेल्डिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान ट्राली सड़क पर पलट गई। घटना में ट्रैक्टर चालक प्रवीन गोसाईं (32 वर्ष) निवासी बांसपार थाना गीडा गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि डीएस मार्का ईंट भट्ठे के मालिक अरविंद सिंह की ट्रैक्टर ट्राली है। वहीं हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने पर शिवानंद विश्वकर्मा ने खजनी थाने में प्रार्थना पत्र देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

*बाढ़ प्रभावित गांव का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर- नेपाल द्वारा नदियों में पानी छोड़े जाने से गोरखपुर में भी बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जनपद के समस्त एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया है कि आपने अपने तहसील अंतर्गत भ्रमणशील रहकर बाढ़ संबंधित ग्राम सभाओं का बराबर निरीक्षण करते रहें। जिससे बाढ़ आने की संभावना पर बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर कैंपों में पहुंचाया जा सके।

जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने तहसील के अंतर्गत सेंदुली वेंदुली गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अपने लेखपाल और कानूनगो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ संभावित गांव पर बराबर निगरानी बनाए रखें जिससे बाढ़ आने की स्थिति पर ग्राम वासियों को राहत शिविर केंद्र पर पहुंचाया जा सके और जिन स्थानों पर नाव की जरूरत हो वहां नाव लगा दी जाएं। जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने की दिक्कत न होने पाए।

क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्राम वासियों को राहत सामग्री उपलब्ध करा दिया जाए जिससे खाने के लिए किसी वस्तु की कमी नही हो सके ग्रामवासी को परेशानी न होने पाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्षेत्रीय लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लेखपाल बराबर गांव में कैंप करें जिससे बाढ़ आने की संभावना से निपटने के लिए तत्काल सहायता किया जा सके।