Ayodhya

Jul 14 2024, 19:23

कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव और अंकुर खत्री के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

अयोध्या।पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत दर्शन नगर के तकपूरा गांव में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अंकुर खत्री के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे पर्यावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षों की बहुत ही महती आवश्यकता है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार विकास के नाम पर सभी प्रमुख मार्गो से बड़ी तादाद में फलदार और छाव देने वाले वृक्षों को कटवा रही है। अयोध्या में हो रहे विकास की कीमत हमारे वृक्षों और पर्यावरण को चुकानी पड़ रही है। सरकार पुराने वृक्ष कटवा रही है पर उनकी जगह नए वृक्ष नहीं लगाई जा रहे हैं जो की बहुत ही निंदनीय कार्य है।

कांग्रेस नेता अंकुर खत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरित क्रांति चलकर पूरे देश में वृक्षारोपण और उन्नतशील खेती को बढ़ावा देने का अभियान चलाया था। अयोध्या में बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं पेड़ सत्ताधारी दल की पर्यावरण के प्रति उदासीनता को दर्शाता है।

श्री अंकुर खत्री ने कहा कि विकास के लिए पेड़ों का काटना यदि बहुत आवश्यक है तो हम कांग्रेस जनों की यह मांग है कि जितने पेड़ काटे जाए उसके 10 गुना फलदार और छाया देने वाले पेड़ लगाए जाएं।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि लगभग एक माह तक चलने वाले राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान कि आज शुरुआत की गई तथा कांग्रेस जनों ने तीन वर्षों तक लगाए गए वृक्षों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल पीसीसी सदस्य महेश वर्मा, उग्रसेन मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद अमीरू, सेवादल महानगर अध्यक्ष वसंत मिश्रा, दीप कृष्ण वर्मा,पूरा ब्लॉक अध्यक्ष राम चरित्र मौर्य, बूथ अध्यक्ष मनोज वर्मा,रोहित यादव, विष्णू वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 14 2024, 17:00

उदय यश फाउंडेशन ने किया वृहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन

सोहावल अयोध्या।सलारपुर अयोध्या रोड आर्शी एचपी पेट्रोल पंप के सामने उदय यश मदद फाउंडेशन (एनजीओ) ऑफिस जो की शिक्षा ,विवाह, ऑपरेशन, मृत्यु, आदि पर अपने ही संस्था के सदस्यों द्वारा अपने ही संस्था के सदस्यों का आर्थिक सहयोग करने का कार्य करती है ।

जिसके संस्थापक बाल गोविंद राजबब्बर हैं। इसमें डॉ रजनीश वर्मा,रंजीत कुमार ,दीपक भार्गव, सूर्य प्रताप सिंह ,दिलीप वर्मा,आलोक कुमार सिंह जी के मौजूदगी पर आम ,नीम,अमरूद,जामुन,पीपल,अनार, आंवला,निबू आदि नए पौधों का नि:शुल्क वितरण वातावरण शुद्ध तथा जन कल्याण के लिए किया जा रहा हैं । इस अवसर पर लगभग 2100 पौधों का वितरण किया गया । इस दौरान मौजूद सभी लोगो ने सभी ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील किया है ।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:57

अयोध्या जिलाधिकारी बनाए गए चंद्र विजय सिंह

अयोध्या ।चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का जिलाधिकारी बनाया गया है । अयोध्या जिलाधिकारी रहे नितीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया गया है।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:55

ऑनलाइन हाजिरी बंद करके तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण करने की किया मांग

अयोध्या।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की एक बैठक पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में हुई । कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया। इस दौरान जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पांडे ने राजकीय माध्यमिक शिक्षकों तथा कर्मचारी व प्राथमिक शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी के बिना वेतन न दिए जाने के निर्णय का कड़ा प्रतिरोध किया है।

श्री पांडे ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है जबकि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। सरकार व शासन दूषित मानसिकता के तहत उत्पीड़न करने के उद्देश्य से ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू की है। श्री पांडेय ने तदर्थ शिक्षकों के मुद्दे को उठाते हुए कहा की 2000 पहले के तथा बाद के सभी शिक्षकों को विनियमितीकरण किया जाना चाहिए। सरकार द्वारा बहुत ही काम मंडे पर नियुक्ति उनके साथ अन्याय है जिसे माध्यमिक शिक्षक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा । जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा की यह सरकार शिक्षक और कर्मचारी विरोधी है । नए-नए फरमान जारी करके शिक्षकों का उत्पीड़न करती है। बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के फॉरेस्ट जिला उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी एवं प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी , जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी , ऑडिटर रामनारायण पांडे महानगर अध्यक्ष अनूप पांडे,महानगर मंत्री डॉ पंकज शुक्ला, प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार मिश्र, देवदत्त शुक्ला, अतुल मिश्रा, अनिल पांडे, पंकज सिंह सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:53

भाजपा का सफाया तय अखिलेश यादव

अयोध्या। देश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर अयोध्या में भी कांग्रेस ने मनाया जश्न, एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेसियों ने जश्न मनाया । इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नफरत की राजनीति करने वाले पर्दाफाश हो गया है,पहले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी से मिला था आशीर्वाद और भगवान विष्णु ने बद्रीनाथ में दिया आशीर्वाद, झूठ की राजनीति करने वाले का पर्दाफास हो गया है, प्रभु श्रीराम ने इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देकर अयोध्या के साथ-साथ बद्रीनाथ सीट भी कांग्रेस की झोली में डाल दी, बद्री विशाल ने अपना आशीर्वाद कांग्रेस को दिया है, अब नफरत की राजनीति और झूठ की राजनीति नहीं चलेगी, 13 सीटों में 10 सीट कांग्रेस को मिली है ।

उन्होने कहा कि भाजपा की नफरत की राजनीति का सफाया हो गया है, आम जनमानस ने तय कर लिया है नफरत की राजनीति नहीं चलेगी, अयोध्या में भगवान राम ने आशीर्वाद दिया तो भगवान विष्णु ने बद्री विशाल की धरती पर आशीर्वाद दिया है इससे अब साफ जाहिर है भाजपा का सफाया होना तय है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,मीडिया प्रभारी उग्रसेन मिश्रा ,जिला सचिव शैलेंद्र विक्रम सिंह ,चंचल सोनकर, कविंद्र साहनी, मोहम्मद आरिफ, व कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकता उपस्थित थे ।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:52

शिवसेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने जताया विरोध

अयोध्या। प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना स्थित ग्राम गहरी के रहने वाले राजाराम वर्मा के पुत्री सोनिया के पुत्री के साथ निकाह करने व धर्म परिवर्तन करने के लिए काफी दिन से असगर नाम का युवक दबाव बना रहा है वह राजाराम वर्मा उनके परिवारवालों को बद्दी बद्दी गलियां व जान से मारने की धमकी दे रहा है । जिसका एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजाराम अपना घर बेचकर भागने के लिए पोस्टर लगा रखा है । 

इस वीडियो की जानकारी मिलने के बाद शिवसेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने अपने संगठन के अवध प्रांत प्रचारक उमेश मिश्रा को निर्देशित किया कि इस वीडियो की सत्यता की जानकारी किया जाए जिससे मोहम्मद असगर नाम के दरिंदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जा सके । इस घटना की जानकारी अवध प्रांत संयोजक उमेश मिश्रा द्वारा प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी व एसीपी से वार्ता करने के बाद अवगत कराया कि उक्त घटना 2024 की है इसमें इस सागर नाम के लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और जेल भी गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद पुन्: या दरिंदा राजाराम वर्मा वा उनके परिवार वालों को और उसकी लड़की को फिर धमकी दे रहा है और धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए मजबूर कर रहा है । 

जिसको देखते हुए डीएम   प्रतापगढ़ ने पुन: एक बार जेल भेजना की तैयारी कर रहे हैं ऐसा अवगत हुआ है शिवसेना की तरफ से प्रशासन को बता दिया गया है कि अवसर दुराचारी व्यक्ति के खिलाफ कठोर करवाईवाई की जाए और वर्मा जी के परिवार के सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था कराई जाए और यदि प्रशासन इसमें हेला हवाली करता है तो शिवासैनिक खुद प्रतापगढ़ पहुंचेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की होगी ।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:50

डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है: एच के यादव

अयोध्या। अयोध्या प्रधान डाकघर में मण्डल के सैकड़ों सबपोस्टमास्टर व डाक सहायक के साथ डाक जीवन बीमा व्यवसाय को गति देने के उद्देश्य तथा डाक वितरण प्रणाली में सुधार के लिए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अपने मातहतों के साथ समीक्षा एवं सुझाव बैठक आयोजित किया बैठक में 23 जुलाई को डाक जीवन बीमा महाअभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें डाक कर्मी अपने क्षेत्र के अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार के साथ साथ स्नातक डिग्री धारकों से सम्पर्क कर भारत सरकार के डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाते हुए बीमा पॉलिसी करने का लक्ष्य होगा ।

इस दौरान प्रवर अधीक्षक एच के यादव ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है । साथ ही बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है । उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है ।

भारत सरकार की यह योजना सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी है जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने में अहम भूमिका निभायेगा । इस दौरान श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा पॉलिसी में किश्त कम अधिक भुगतान बोनस दिया जाता है। इससे पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि अब डाक जीवन बीमा का दायरा भी बढ़ा दिया गया है । अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित, स्नातक डिग्री धारक तथा अन्य पेशों से जुडे़ लोग भी डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे। अभी तक यह योजना केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ही लागू थी और अब निजी शिक्षण संस्थाओं को भी दिया जाने लगा है । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, डाक निरीक्षक हरिमोहन सिंह, डाक निरीक्षक अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र दूबे, जयशंकर प्रसाद वर्मा, दीपक तिवारी, राहुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:49

जादूगरों ने किया दर्शन

अयोध्या। 200 से ज्यादा जादूगरों ने रामलला का लिया आशीर्वाद, रामलला के दरबार में सूक्ष्म रूप से दिखाया जादू, भगवान के नाम के अंकित ध्वज का खाली हाथों से किया चमत्कारी रूप से प्रकट,वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए शाम को करेंगे प्रयास, राम लला के दरबार में जादू दिखाने की नहीं मिली जादूगरों को अनुमति,देश और विदेश के जादूगरों ने रामलला का लिया आशीर्वाद, रामलला का आशीर्वाद लेने वाले जादूगरों में मुस्लिम जादूगर भी रहे शामिल, भगवान से आशीर्वाद लेकर दिखे मुस्लिम जादूगर हाशिम ने कहा राम लला का आशीर्वाद लेकर अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन, रामनगरी में आयोजित है दो दिवसीय जादू समागम ।

Ayodhya

Jul 14 2024, 16:48

पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण जरूरी


सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोहवाल द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रचारक योगेंद्र ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।

पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। दिनेश परमार ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। विक्रम परमार ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। सह संघ चालक हिटलर तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है ।

इस दौरान कप्तान तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने कहा इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

इस अवसर खंड कार्यवाह राजकुमार त्यागी, प्रिंस तिवारी हर्षित तिवारी, दारा तिवारी, रजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 13 2024, 20:51

*अयोध्या जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ राहत कार्य में आई तेजी*

अयोध्या- जनपद में घाघरा (सरयू) नदी पर दो तटबन्ध स्थित हैः- प्रथम: रौनाही तटबन्ध यह तटबन्ध घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित है। जिसकी लम्बाई 14.550 कि0मी0 है। द्वितीयः अयोध्या-बिल्वहरिघाट तटबन्ध 13.140 कि0मी0 है। उपरोक्त के अतिरिक्त तमसा नदी(मडहा) के बांये तट पर गोशाईगंज शहर सुरक्षा तटबन्ध है, जिसकी लम्बाई 05.340 कि0मी0 है। उपरोक्त तटबंध सुरक्षित है।

वर्तमान में जनपद अयोध्या के तहसील सदर के 05 ग्राम (01-मूड़ाडीहा, 02-मूड़डीहा बस्ती 03-पिपरी संग्राम 04-सलेमपुर 05-पूरे चेतन), तहसील रूदौली के 01 ग्राम (कैथी मांझा) व तहसील सोहावल के 01 ग्राम (मांझाकला) इस प्रकार जनपद अयोध्या के कुल 07 ग्राम बाढ़ से प्रभावित है। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने तथा सभी सम्बन्धित विभागों को समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, चिकित्सा विभाग व पशुचिकित्सा विभाग द्वारा बनाई गयी टीमों द्वारा भी बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण किया गया है। चिकित्सा विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जनपद के प्रभावित ग्रामों में पशु टीकाकरण एवं क्लोरीन की गोलियां व ओ0आर0एस0 के पैकेट वितरित किये गये एवं शिविर लगाकर लोगों की जांच की गयी।

जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत/खाद्य सामग्री यथा तिरपाल, एवं राशन किट का वितरण किया गया है, जिसमें मा0 विधायक बीकापुर डॉ0 अमित चौहान द्वारा सोहावल तहसील के प्रभावित ग्राम मांझाकला में 202 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है तथा मा0 विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव द्वारा रूदौली तहसील के प्रभावित ग्राम कैथी मांझा में 100 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था कर ली गई है। आकस्मिकता की स्थिति में किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति/परिवार को कोई असुविधा न हो साथ ही वहां पर प्रकाश, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई आदि का विशेष प्रवन्ध किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।

जनपद में सम्भावित बाढ़ व किये गये बचाव राहत कार्य का विवरण

नदी के खतरे का जलस्तर 92.730 मीटर (खतरे का बिन्दु)

अधिकतम जलस्तर 94.010 मीटर (वर्ष 2009)

आज दिनांक 13.07.2024 का जलस्तर 92.700 मीटर