टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर , टैंकर  चालक को  पकड़ कर लोगों ने  पुलिस के हवाले  किया,
डुमरी: डुमरी थाना क्षेत्र  जामतारा के समीप डुमरी-गिरिडीह पथ पर रविवार को टैंकर और कार के बीच हुई टक्कर में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल- बाल बच गए। दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर को लोगो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुआ से से शादी कर दूल्हा और दुल्हन कार से बारातियों के साथ बोकारो लौट रहा था। इसी दौरान जामतारा के समीप विपरीत दिशा को ओर तेज रफ्तार से जा रही एक टैंकर ने कार को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस दुर्घटना में कार चला रहे बोकारो के सद्दाम अंसारी गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में कार में बैठे दूल्हा और दुल्हन बाल बाल बच गए।  कार के पीछे चल रहे बारातियों ने मौके से ही घायल कार चालक को अपने साथ इलाज के लिये बोकारो ले गए। वहीं अन्य बारातियों ने दुर्घटना के बाद भाग रहे टैंकर का पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि इस दौरान टैंकर चालक फरार हो गया।
सर्पदंश से एक किशोर की मौत ,
डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो पंचायत के बसगोहरा गांव में सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बस गोहरा निवासी अशोक मंडल का 14 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार शुक्रवार की रात अपने छोटे भाई के साथ घर के कमरे में सोया था। इसी दौरान एक करैत सांप ने उसे डश लिया। चंदन ने इसकी जानकारी घरवालों को दी। बताया जाता है कि घरवालों ने स्थानीय स्तर पर ईलाज करवाने लगे, जब उसकी हालत और बिगड़ गयी तो शनिवार को उसे गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत की देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी। सूचना के बाद डुमरी पुलिस मृतक के घर पहुंची घर वालों से पोस्टमार्टम कराने की बात कही। परंतु घरवालों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में ससारखो मुखिया कमलपति मंडल ने बताया कि मृतक का पिता बैंगलोर में मजदूरी का काम करता है। मृतक दसवीं कक्षा का छात्र था।
किसानों के बीच मक्का बीज़ का वितरण,
डुमरी:प्रखण्ड के लक्ष्मणटुंडा के 29 किसानों के बीच कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये एक-एक किग्रा मक्का का बीज का वितरण शुक्रवार को कृषक मित्र संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह झारखण्ड एकता किसान मजदूर युनियन कें केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो द्वारा किया गया।संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि डुमरी प्रखंड के सभी पंचायतों में कृषक मित्र की उपस्थिति में किसानों को एक-एक किग्रा मक्का का बीज दिया जा रहा है ताकि किसान समय पर मकई का फसल की उपज कर सके।इस दौरान रबीन्द्र कुमार,जाफर अंसारी,सुभाष पंडित,मदन मोहली,मोहन महतो,मीना देवी,अशोक कुमार महतो,सावित्री देवी,कलावती देवी, भागीरथ महतो,झुमरी देवी,वैजयंती देवी,उर्मिला देवी, उपाशी देवी,राजेश कुमार,नारायण महतो,सुदामा देवी, सरिता देवी,काशी महतो,राजू साहू,लियाकत अंसारी, सहदेव पंडित,जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&;(किसानों के बीच बीज का वितरण करते)
एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में अवैध पशु लदा ट्रक ज़ब्त
डुमरी:पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पशु की तस्करी का रोकथाम हेतु निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बारह जुलाई (शुक्रवार) एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में डुमरी एवं निमियांघाट थाना के द्वारा कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप बिहार के तरफ से आते हुए ट्रक संख्या बीआर 26जीए-5400 को रोका गया। उक्त ट्रक की जाँच-पड़ताल करने पर उसमें क्रूरतापूर्वक भैंस-19 एवं भैस का बच्चा-12, कुल- 31 भैंस को काफी सख्त तरीके से बंधा हुआ पाया।सभी भैंसों को मवेशी तस्कर के द्वारा कसाई खाना ले जाया जा रहा था जिसे कसाई खाना ले जाने से मुक्त कराया गया है। इस घटना में संलिप्त चार (04) व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बीएनएस एवं अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जूटी थी।
डुमरी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई ,
डुमरी:मुहर्रम पर्व 2024 के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुरूवार को डुमरी थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित प्रसाद की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमे डुमरी अनुमंडल के एवम थाना क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति, प्रमुख, मुखिया जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए तथा सभी मुहर्रम जुलूस अखाड़ा के सदस्य भी इस बैठक में शामिल हुए। सभी के द्वारा इस पर्व को प्रशासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुरूप मनाने का निर्णय लिया गया।बैठक में प्रमुख उषा देवी झामुमो नेता राजकुमार पांडेय आजसू नेता छक्कन महतो पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह थाना प्रभारी प्रिनन आदि दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
रेफरल अस्पताल डुमरी के परिसर में गुरूवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन ,
डुमरी:रेफरल अस्पताल डुमरी के परिसर में गुरूवार को परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया।उद्घाटन रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश कुमार महतो एवं चिकित्सा पदाधिकारी
डा सरोज कुमारी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस दौरान प्रभारी ने
परिवार नियोजन पखवाड़ा के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए परिवार नियोजन के विभिन्न विकल्पों के बारे में
जानकारी दी।कहा कि देश को यदि हमें विकसित देश बनाना है तो जनसंख्या नियंत्रण बहुत आवश्यक है क्योंकि सुखी परिवार वहीं है जिसका परिवार छोटा
है।प्रभारी ने सभी सहियाओं से अपने अपने क्षेत्र के
गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करने,परिवार नियोजन के विधि को अपनाने,
परिवार नियोजन के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि आदि की प्रचार प्रसार करने का अपील किया।
इस दौरान बीपीएम पूजा कुमारी बीएएम राम प्रवेश
बीटीटी मानिकचंद महतो व अर्जुन मोदी आदि सभी
स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
फोटो:&&&&;( परिवार नियोजन पखवाड़ा का उद्घाटन करते हुए)
जनता से किए हर वादे को पूरा करने का प्रयास – सुनीता कुमारी,
डुमरी:15वें वित जिला परिषद मद की करीब तीन लाख की लागत से बनने वाली खैराटुंडा रांगामाटी की श्मशान घाट एवं शव की दाह संस्कार करने हेतू पक्का शेड निर्माण कार्य की शिलान्यास गुरूवार को जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी के नारियल फोड़कर किया जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने कहा कि हमारा सोच है जो बड़े-बड़े शहरों में इस तरह की अंतिम संस्कार हेतु शेड बनाया जाता है वैसा शेड डुमरी प्रखंड में हर जगह बने जिसकी शुरुआत मैं यहां से कर दी हूं आगामी राशि से और जगह इस तरह की शेड का निर्माण कराऊंगी.इस दौरान भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार मुखिया रांगामाटी जागेश्वर यादव खैराटुंडा मुखिया भुनेश्वर साव दीपक कुमार मनोज साव युगल यादव उमेश यादव महेन्द्र पंडित देबू साव पप्पू कुमार राजेश कुमार निरंजन शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल थे। फोटो:&&&&;( शिलान्यास करते हुए)
शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को लेकर अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न,
ुमरी:मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने को लेकर गुरूवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमण्डल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।बैठक में एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद एलआरडीसी जीतराय उरांव बीडीओ डुमरी अन्वेषा ओना प्रमुख उषा देवी 20सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेता राजकुमार पांडेय,बरकत अली जिप सदस्य बैजनाथ महतो डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। एसडीएम ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश से अवगत कराते हुए पर्व में सौहार्दपूर्ण व शांति के वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा जबकि जुलूस अपने पूर्व की निर्धारित रूट पर निकलेगा साथ ही मुहर्रम अखाड़ा समिति के पदाधिकारी अपने थाना को रूट चार्ट और सदस्यों के नाम की जमा करेंगे साथ ही जुलूस के दौरान कोई भड़काऊ भाषण एवं गाना नहीं बजाना है अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।बताया कि सभी सार्वजनिक स्थलों,संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी जो शांति भंग करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई करेगी।एसडीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार की संपन्नता में सहयोग की अपील की।बैठक में डुमरी विधानसभा प्रभारी आजसू पार्टी यशोदा देवी मुखिया जामतारा खेमलाल महतो,डालोराम महतो युवा कांग्रेस नेता सरफराज अहमद,अनिल रजक,डुमरचन्द महतो, विवेक कुमार,पंकज कुमार आदि दोनों समुदाय के दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य)
मंत्री बेबी देवी ने लगाया जनता दरबार ,

डुमरी:सूबे के मंत्री सह स्थानीय विधायक बेबी देवी ने गुरूवार को किसान भवन में साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों आए लोगों की निजी एक सामूहिक समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दुरभाष पर आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार समाज के सभी वर्गों की सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.
जिप सदस्य ने किया पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास,
ुमरी:मधगोपाली के गंजू टोला में बुधवार को 15वें वित जिप मद की 6 लाख 39 हजार रुपये की लागत से 450 फीट बनने वाली पीसीसी पथ की शिलान्याश जिला परिषद सदस्या सुनीता कुमारी ने नारियल फोड कर किया,इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी यह दलित बस्ती रोड से वंचित रहा यह दुख का विषय था जो अब दूर होगा उन्होने कहा इस समाज के लोगों को कुछ राजनीतिक दल सिर्फ वोट बैंक की तरह प्रयोग करते आ रहा है उनके यहां रोड पानी बिजली की व्यवस्था है या नहीं है उसकी चिंता उन दल के नेताओं का नहीं है,उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद के द्वारा पंचायत को गोद लेने के बाद करीब सौ करोड़ की लागत से कई बड़ी रोड, तालाब की काम हुआ है,शेप छोटे रोड,जिला परिषद सदस्य होने के नाते पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे जिप सदस्य ने संवेदक को गुणवता पूर्ण रोड का काम करने को कहा।इस दौरान भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार मुखिया जागेश्वर महतो पंसस सतनारायण महतो वार्ड सदस्य बनवारी भुइंया नरेश सिंह आजसू यूवा नेता मोहन महतो जगदीश भोक्ता मोती भोक्ता पप्पू भोक्ता बोधी भोक्ता जगदीश साव हरी साव टेकलाल महतो विजय पंडित सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। फोटो:&&&;( रोड का शिलान्यास करते जिप सदस्य)