सांसद से बिजली विभाग के जेई की शिकायत, धांधली तथा उपभोक्ताओं से बद्तमीजी से पेश आने का आरोप
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उनवल उपकेंद्र के अवर अभियंता पर स्थानीय लोगों ने धांधली और उपभोक्ताओं के साथ बद्तमीजी से पेश आने की शिकायत क्षेत्रीय सांसद रवि किशन से की है। सांसद को भेजे गए पत्र में लोगों ने बताया कि जरूरत के समय फोन करने पर जेई फोन नहीं उठाते, यदि कोई उपभोक्ता अपनी समस्याएं बताता है तो उसके खिलाफ एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं।
आरोप है कि बीते दिनों उनवल नगर पंचायत के वार्ड संख्या -3 में बिजली का जर्जर पोल बदलने तथा नए कनेक्शन जोड़ने के लिए जब जेई राजेश कन्नोजिया से कहा गया तो वे उपभोक्ताओं के साथ बद्तमीजी से पेश आए। सांसद को दिए गए शिकायती पत्र में कूड़ा भरथ गांव के ग्रामप्रधान रमेश कुमार रतसहीं गांव की ग्रामप्रधान चंदा देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामेश्वर प्रजापति, रामपाल पांडेय, रामकुमार, श्यामसुंदर, रविन्द्र कुमार, धर्मेंद्र, गुड्डू मद्धेशिया, मृत्युंजय, जयहिंद, देवेन्द्र यादव, रामनयन,रतन गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने जेई पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस संदर्भ में सांसद प्रतिनिधि सर्वेंद्र सिंह ने बताया कि जेई के खिलाफ शिकायती पत्र मिला है। सांसद रवि किशन को अवगत करा दिया गया है।
Jul 14 2024, 18:37