*थाने के समाधान दिवस में 4 मामले निस्तारित,समस्याएं लेकर पहुंचे 8 फरियादी*
गोरखपुर- शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए थानों में हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में,आज जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में थाने में कुल 8 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें 4 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।
दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी मामलों को सुलह समझौते और प्रभावी विधिक कार्रवाई के बाद समाधान करा दिया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में परसौनी गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामस्वरूप साहनी ने बताया कि आजादी के बाद से गांव में संपर्क मार्ग नहीं है, चकमार्ग पर मिट्टी डालने के बाद गांव के व्यक्ति ने मिट्टी खोद कर अपने खेत में मिला लिया और मार्ग निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। तहसीलदार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया।इसी प्रकार भिउरी गांव की निवासी महिला संगीता देवी और भरोहियां गांव की महिला साधना ने रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायतों की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान राजस्व लेखपाल और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Jul 14 2024, 18:36