एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा ने लगाए दर्ज़नो पौधे।
पटनासिटी,पर्यावरण दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत भाजपा किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में प्रभात तेरी निकाल कर गांधी सरोवर परिसर में वृक्ष लगाने एवं बचाने का लिया संकल्प l आज प्रातः बेला पाटलिपुत्र परिषद की ओर से आयोजित प्रभातफेरी पटना सिटी राजकीय हाई स्कूल से निकलकर गांधीसरोवर होते हुए हाथो में श्लोग्न तख़्ती लिए पेड़ है जहाँ जीवन है जीवन है वहाँ पेड़ लगायेंगे ऑक्सीजन बढ़ायेंगे साँसें हो रही है कम आओ पेड़ लगायें हम जैसे नारों के साथ लोगो को प्रेरित करते मनोज कमलिया स्टेडियम पहुँचकर पेड़ लगाने एवं बचाने का संकल्प लिया। किसान मोर्चा पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत गांधी सरोवर परिसर में पंचबृक्ष - पीपल, बरगद,नीम,बेल,आँवला सहित कदम, जामुन के लगभग 100 पौधा लगाये । सभी लोग अपने माता-पिता का फ़ोटो रखकर पौधारोपण किया साथ ही सेल्फ़ी भी लिया। परिषद अध्यक्ष डॉ टी पी गोलवारा ने कहा की वातावरण संतुलन एवं शुद्ध ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन बलराम माथुरी एवं धन्यवाद ज्ञापन परिषद संरक्षक शिव प्रसाद मोदी ने की । इस मौके पर रेड क्रॉस पटना सिटी शाखा के चेयरमैन गोविंद कनोडिया, पटना महानगर प्रवक्ता राजेश साह, चौक मण्डल महामंत्री विनय कुमार, प्राचार्य राजदीप कुमार कुशवाहा, जवाहर प्रसाद यादव, नैयर इक़बाल, बी एन कपूर,राजीव कुमार इंस्पेक्टर, सुबोध कुमार यादव,सन्नी यादव, अजीत बोरा,कुणाल राणा,अवदेश यादव, मो रफ़ीक,श्याम सुंदर शर्मा सहित अनेकों खिलाड़ियों ने पौधारोपण किया।
पटनासिटी के एक घर मे दर्ज़नो बदमाश घुसे/घरवालों से की मारपीट/महिला के ज्वेलरी भी ले भागे
पटनासिटी, बीती रात एक घर मे 12 से 15 बदमाश घुस गए औऱ घर मे मौजूद लोगों को बहुत ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया औऱ घर से भागते समय एक महिला की ज्वेलरी ले भागे।मामला बायपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी रोड का है जहां बीती रात गौरव जी के मकान में 12 से 15 बदमाश अचानक घुस गए औऱ घर मे मौजूद दो लोगों को बहुत ही बेरहमी से पीटने लगा औऱ उसके बाद सभी भागते समय महिला का ज्वेलरी ले चले गए। पीड़ित गौरव ने बताया की रात करीब 10 बजे सारे बदमाश घर मे घुस गए और सभी के हाथों में ईंट,लोहे के रॉड,दो लोगो के हाथ पिस्टल मौजूद था।घर मे घुसे बदमाशो ने कहा कि रिवाल्वर लाओ ,हमलोग समझ नही पाए क़ई आखिर ये लोग है कौन,किसी को पहचानते तक नही।गौरव ने कहा कि जब हमने कहा कि आपलोग है कौन क्या चाहिए तो बे लोग मेरे औऱ मेरे पिताजी को बहुत ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिसमें हमदोनो बुरी तरह जख्मी हो गए।जब गौरव ने घर के बाहर निकल शोर मचाना शुरू किया तब सारे बदमाश भाग निकले ,भागते समय गौरव की माँ के ज्वेलरी ले भागे। ज्वेलरी की कीमत कितनी तक की है यह स्पस्ट अभी नही हो पाया है ।फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी जा चूंकि है।
पकड़ा गया पच्चास हज़ार का इनामी रामप्रवेश राय/जेठूली गोलीकांड का था अभियुक्त।
पटनासिटी,पटना पुलिस को आज एक अहम और बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।जेठूली गोलीकांड के मुख्य अभियुक्त रामप्रवेश राय की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली हैं।मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया की जेठूली गोलीकांड जिसमे चार लोगो की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी उसी मामले का मुख्य अभियुक्त रामप्रवेश राय को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आगे उन्होंने बताया की रामप्रवेश राय पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हज़ार का इनाम भी रखा था।उन्होंने बताया की घटना के बाद से भारत के क़ई हिस्सों में यह वेश बदलकर छुप कर रहा करता था।नगर पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में कल पुलिस ने रामप्रवेश राय को दीघा थाना क्षेत्र के आशियाना मोड़ के पास से पकड़ लिया गया।यह अपना हुलिया बदलकर पुलिस को चकमा देकर पटना में छुपा हुआ था। पकड़े जाने पर इसने अपना पहचान छुपाने की कोशिश भी की लेकिन इसकी चालाकी काम ना आई और इस तरह से जेठूली गोलीकांड का आरोपी पकड़ लिया गया।रामप्रवेश राय पर पहले से क़ई मामले दर्ज है।छापेमारी दल में नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार और अपर थानाध्यक्ष चुनून कुमार भी शामिल रहे।
पटनासिटी के दनियावां रेलवे हॉल्ट पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के छह डिब्बे/क़ई गाडियो के रूट बदले गए।
पटना में दानापुर मंडल के दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह बॉगी बेपटरी हो गए। घटना के बाद फौरन इसकी सूचना रेलवे को दी गई। रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर आवागमन दुरुस्त करने में जुट गए। इधर, रेलवे ने हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया। साथ ही कई ट्रेनें कैंसिल कर दी। हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार, दानापुर मंडल के फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के निकट प्वाइंट नं. 51 पर मालगाड़ी के छह डिब्बे के अवपथन के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड के पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। परिचालन फिर से बहाल करने के लिए दानापुर से घटना स्थल के लिए दुर्घटना राहत यान (SPART) रवाना हो चुकी है। मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इनमें कई ट्रेनें शामिल हैं। विज्ञापन गाड़ी सं. 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर गाड़ी सं. 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर गाड़ी सं. 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर गाड़ी सं. 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर गाड़ी सं. 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर
मरीन ड्राइव कंगन घाट पर स्कॉर्पियो और इनोवा का आपस मे टक्कर/घटना में मोटरसाइकिल से जा रहे सिपाही भी आया चपेट मे।तीन घायलों को भेजा गया अस्पताल।
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां पटना के मरीन ड्राइव कंगन घाट पर दो फ़ॉर व्हीलर्स की आपस मे टक्कर हो गयी है जिसमे तीन लोग जख्मी बताये जा रहे है ।मामला चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट मरीन ड्राइव की है जहां दो कार आपस मे टकरा गया जिसमें एक सिपाही जो मोटरसाइकिल से जा रहा था बो भी इस टक्कर के हादसे का शिकार हो गया। घटना की सूचना के बाद से स्थानीय चौक थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गयी।इस दुर्घटना में सिपाही सहित कार में बैठे दी अन्य लोग घायल बताये जा रहे है।पुलिस ने इन तीनो घायलों को इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा है जहां उन सभी का इलाज़ किया जा रहा है ।चौक थाना के दारोगा ने बताया कि इस हादसे में बख्तियारपुर में पोस्टिंग सिपाही भी घायल हो गया है।फिलहाल टक्कर हुए बाहनो को पुलिस ने क्रेन के सहारे सड़क से हटा लिया है।
पटना साहिव स्टेशन पर विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत/स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कहा महिला ने लेटकर दे दी जान।
पटनासिटी, पटना साहिव स्टेशन पर आज एक विवाहिता की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी जिसके बाद स्टेशन पर देखने बालो की काफी भीड़ इकठ्ठा ही गयी। पटना साहिव जीआरपी प्रभारी देव नन्दन सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन जो पटना जंक्सन जा रही थी उसी से कटकर इसकी मौत हो गयी है।उन्होने बताया कि मृतक सुधा कुमारी के भाई को इसकी खबर दे दी गयी जिसके यह पता चला कि मृतक शब्जी लाने के लिए घर से निकली थी। मृतक का भाई अखवार का हॉकर है।लेकिन स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला पटरी पर लेटकर अपनी जान दे दी है।फिलहाल जीआरपी ने मृत महिला के शव को ट्रैक से हटा लिया जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है।
माता काली की मूर्ति स्थापना से पहले निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा।सैंकड़ो श्रद्धालु रहे मौजूद।
मां काली की मूर्ति स्थापना से पहले निकली कलश शोभा यात्रा/सैंकड़ो महिलाएं कलश यात्रा में रही मौजूद। पटनासिटी,पटनासिटी के दिदारगंज धर्मशाला स्थित बिचला टोला मंदिर में मां काली की मूर्ति स्थापित की जानी है। मां काली की मूर्ति स्थापना सोमवार को होनी है ठीक उससे पहले आज भव्य कलश यात्रा निकाला गया।यह कलश यात्रा मंदिर प्रांगण स्थल से निकलकर दिदारगंज बालू घाट पहुँचा। कलश यात्रा में सामिल सैंकड़ो महिलाएं चुंदरी साड़ी पहने अपने सिर पर कलश ले कर गंगा जलभराई के लिए बालू घाट पहुँची जहां जलभराई के बाद कलश यात्रा पुनः मंदिर पूजा स्थल पर आ गयी। इस यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ढोल नगाड़ों के आवाज पर लोग थिडकते देखे गए औऱ जय माता दी कि नारे लगाते रहे। आयोजनकर्ता मंदिर कमिटी के सदस्य चंदन साहनी और सूरज साहनी ने बताया कि चार दिवसीय चलवे बाले अनुष्ठान में आज सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाला गया जिसके बाद शुक्रवार को मंडप प्रवेश,सोमवार को मंदिर में मां काली की मूर्ति की स्थापना एवम अंतिम दिन पूर्णाहुति हवन पूजन एवम भंडारा का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटेंगे।
जबान बेटे को तलाश रही बुढ़ी आँखें.... दो मासुम के सर से उठा पिता का साया... अपराधियों ने 23 जून को कर दी थी प्रॉपर्टी डीलर अरूण कुमार की हत्या..
पटना सिटी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि 23 जून की सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी दो अपराधियों गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पटना नगर निगम के महापौर सीता साहु के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा खरबर गोप, रवि गोप और मनीष गोप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। परिजनों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में सिर्फ एक की गिरफ्तारी हुई है। अरूण कुमार जमीन का कारोबार करते थे और निगम के चुनाव में मेयर का विरोध किया था इसलिए मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने मारने की धमकी भी दिया था। उंची रसुख और मेयर पुत्र होने के बजह से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। बेटे की हत्या के बाद घर में मातम और गुस्से का माहौल है। माँ और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अरूण कुमार के माँ का कहना है कि पुलिस जल्द हत्यारों गिरफ्तार करे, वहीं पत्नी आशा कुमारी को इस बात का रोष है कि हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी मेयर पुत्र शिशिर कुमार के साथ तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।
जबान बेटे को तलाश रही बुढ़ी आँखें.... दो मासुम के सर से उठा पिता का साया... अपराधियों ने 23 जून को कर दी थी प्रॉपर्टी डीलर अरूण कुमार की हत्या..
पटना सिटी के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बता दें कि 23 जून की सुबह जब अरुण अपने घर के बाहर चहलकदमी कर रहे थे तभी दो अपराधियों गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें पटना नगर निगम के महापौर सीता साहु के पुत्र शिशिर कुमार के अलावा खरबर गोप, रवि गोप और मनीष गोप को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। परिजनों का कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। मामले में सिर्फ एक की गिरफ्तारी हुई है। अरूण कुमार जमीन का कारोबार करते थे और निगम के चुनाव में मेयर का विरोध किया था इसलिए मेयर के पुत्र शिशिर कुमार ने मारने की धमकी भी दिया था। उंची रसुख और मेयर पुत्र होने के बजह से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। बेटे की हत्या के बाद घर में मातम और गुस्से का माहौल है। माँ और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक अरूण कुमार के माँ का कहना है कि पुलिस जल्द हत्यारों गिरफ्तार करे, वहीं पत्नी आशा कुमारी को इस बात का रोष है कि हत्या कांड के 18 दिन गुजर जाने के बाद भी मेयर पुत्र शिशिर कुमार के साथ तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेपी सेतू के तीसरे फेज का किया लोकार्पण/दीघा से कंगन घाट तक का सफर हुआ आसान।
पटनासिटी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जेपी सेतू के तीसरे फेज का उद्घाटन आज हो गया।तीसरे फेज यानी गायघाट से लेकर कंगन घाट तक के एलिवेटेड पथ का लोकार्पण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर दिया हैं। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा,पटना साहिव सांसद रविशंकर प्रसाद ,बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह पटना साहिव बिधायक नंदकिशोर यादव भी मौजूद रहे।मुख्यमंत्री ने आज बिहार की जनता को खासकर राजधानी पटना के लोगो को एक नई सौगात दी है।जय प्रकाश गंगा पथ के तीसरे फेज में आज गायघाट से कंगन घाट तक का एलिवेटेड पथ की शुरुआत कर दी गयी है जिसपर आज से अब सीधे दीघा से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक का सफर को पूरा किया जा सकता है।इसके शुरू हो जाने से पटनासिटी में ट्रैफिक दबाव कम देखने को मिलेगी।आपको बताये की जय प्रकाश गंगा पथ बनने की शुरुआत अक्टूबर 2013 में हुई थी जिसकी कुल लागत 31000 करोड़ रुपये है जिसका निर्माण आज तक चल रहा है। हालांकि इसका प्रथम फेज दीघा से लेकर पीएमसीएच दूसरा फेज पीएमसीएच से लेकर गायघाट और तीसर फेज गायघाट से लेकर पटनासिटी के कंगन घाट तक बनकर तैयार होने के बाद गाड़िया सरपट भाग रही है।जेपी सेतू जिसको लोग मरीन ड्राइव से ज्यादा जानते है इसकी कुल लम्बाई दीघा से लेकर दिदारगंज तक 20.5 किलोमीटर की है । इस जेपी सेतू से आप पटना के किसी भी जगह आप निकल सकते है।शहर से इसकी कनेक्टिविटी हर जगह दी गयी है,या फिर यो कहे तो यह एक कॉरिडोर के रूप में है जिसे जेपी सेतू ,गांधी सेतू, कच्ची दरगाह बिददुपुर सेतू इन तीनो ब्रिज को यह कॉरिडोर जोड़ देगा।आपको बताये की कंगन घाट पर सोलर पैनल लगाए है इसी तरह से सोलर पैनल जेपी सेतू के क़ई जगह पर लगाये गए है औऱ इसी सोलर पैनल के सहायता से सेतू पर लगे स्ट्रीट लाइट जलती है। अटल पथ की तरह साइड बैरियर भी लगाए गए है ताकि कोई गाड़ी आने से आंखों को रिफ्लेक्ट ना कर सके।फिलहाल इसपर पैदल चलने के लिए चार लेन के कॉरिडोर में दोनो तरफ फुटपाथ भी बनाया गया है।