शिवसेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने जताया विरोध

अयोध्या। प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना स्थित ग्राम गहरी के रहने वाले राजाराम वर्मा के पुत्री सोनिया के पुत्री के साथ निकाह करने व धर्म परिवर्तन करने के लिए काफी दिन से असगर नाम का युवक दबाव बना रहा है वह राजाराम वर्मा उनके परिवारवालों को बद्दी बद्दी गलियां व जान से मारने की धमकी दे रहा है । जिसका एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजाराम अपना घर बेचकर भागने के लिए पोस्टर लगा रखा है । 

इस वीडियो की जानकारी मिलने के बाद शिवसेना प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने अपने संगठन के अवध प्रांत प्रचारक उमेश मिश्रा को निर्देशित किया कि इस वीडियो की सत्यता की जानकारी किया जाए जिससे मोहम्मद असगर नाम के दरिंदे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराई जा सके । इस घटना की जानकारी अवध प्रांत संयोजक उमेश मिश्रा द्वारा प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी व एसीपी से वार्ता करने के बाद अवगत कराया कि उक्त घटना 2024 की है इसमें इस सागर नाम के लड़के के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और जेल भी गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद पुन्: या दरिंदा राजाराम वर्मा वा उनके परिवार वालों को और उसकी लड़की को फिर धमकी दे रहा है और धर्म परिवर्तन कर शादी के लिए मजबूर कर रहा है । 

जिसको देखते हुए डीएम   प्रतापगढ़ ने पुन: एक बार जेल भेजना की तैयारी कर रहे हैं ऐसा अवगत हुआ है शिवसेना की तरफ से प्रशासन को बता दिया गया है कि अवसर दुराचारी व्यक्ति के खिलाफ कठोर करवाईवाई की जाए और वर्मा जी के परिवार के सुरक्षा की तत्काल व्यवस्था कराई जाए और यदि प्रशासन इसमें हेला हवाली करता है तो शिवासैनिक खुद प्रतापगढ़ पहुंचेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की होगी ।

डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है: एच के यादव

अयोध्या। अयोध्या प्रधान डाकघर में मण्डल के सैकड़ों सबपोस्टमास्टर व डाक सहायक के साथ डाक जीवन बीमा व्यवसाय को गति देने के उद्देश्य तथा डाक वितरण प्रणाली में सुधार के लिए अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने अपने मातहतों के साथ समीक्षा एवं सुझाव बैठक आयोजित किया बैठक में 23 जुलाई को डाक जीवन बीमा महाअभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिसमें डाक कर्मी अपने क्षेत्र के अध्यापक, पुलिस कर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, पत्रकार के साथ साथ स्नातक डिग्री धारकों से सम्पर्क कर भारत सरकार के डाक जीवन बीमा योजना का लाभ दिलवाने के लिए खूबियों से रूबरू करवाते हुए बीमा पॉलिसी करने का लक्ष्य होगा ।

इस दौरान प्रवर अधीक्षक एच के यादव ने कहा कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए प्राइमरी अध्यापक, पुलिस कर्मियों को पीएलआई में सबसे अधिक फायदा है डाक जीवन बीमा सुरक्षा कवच के साथ साथ धन संचय में भी लाभदायक है । साथ ही बताया कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है । उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचौलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम प्राइवेट बीमा कंपनियों से ही नहीं बल्कि सभी बीमा कम्पनियों से भी कम है ।

भारत सरकार की यह योजना सभी अध्यापकों एवं कर्मचारियों के लिए लाभदायक है इसका लाभ सभी को लेना चाहिए जिससे अल्प बचत के साथ आयकर में छूट भी है जो कर्मचारियों के भविष्य को सँवारने में अहम भूमिका निभायेगा । इस दौरान श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा पॉलिसी में किश्त कम अधिक भुगतान बोनस दिया जाता है। इससे पॉलिसी होल्डर को सीधा लाभ होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि अब डाक जीवन बीमा का दायरा भी बढ़ा दिया गया है । अब डॉक्टर, इंजीनियर, वकील सहित, स्नातक डिग्री धारक तथा अन्य पेशों से जुडे़ लोग भी डाक जीवन बीमा करवा सकेंगे। अभी तक यह योजना केवल केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए ही लागू थी और अब निजी शिक्षण संस्थाओं को भी दिया जाने लगा है । इस दौरान सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह, डाक निरीक्षक हरिमोहन सिंह, डाक निरीक्षक अभिनव गुप्ता, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र दूबे, जयशंकर प्रसाद वर्मा, दीपक तिवारी, राहुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।

जादूगरों ने किया दर्शन

अयोध्या। 200 से ज्यादा जादूगरों ने रामलला का लिया आशीर्वाद, रामलला के दरबार में सूक्ष्म रूप से दिखाया जादू, भगवान के नाम के अंकित ध्वज का खाली हाथों से किया चमत्कारी रूप से प्रकट,वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए शाम को करेंगे प्रयास, राम लला के दरबार में जादू दिखाने की नहीं मिली जादूगरों को अनुमति,देश और विदेश के जादूगरों ने रामलला का लिया आशीर्वाद, रामलला का आशीर्वाद लेने वाले जादूगरों में मुस्लिम जादूगर भी रहे शामिल, भगवान से आशीर्वाद लेकर दिखे मुस्लिम जादूगर हाशिम ने कहा राम लला का आशीर्वाद लेकर अपनी कला का करेंगे प्रदर्शन, रामनगरी में आयोजित है दो दिवसीय जादू समागम ।

पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण जरूरी


सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोहवाल द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रचारक योगेंद्र ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और स्वच्छ पर्यावरण और पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन हेतु आवश्यक है। स्वैच्छिक रूप से वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान को सफल करने का आह्वान किया और साथ ही जोर दिया की वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करनी होगी।

पर्यावरण स्वच्छ रह सके और बीमारियों से बचाव हो सके। दिनेश परमार ने बताया कि इन आपदाओं को कम करने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर नागरिक को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि पृथ्वी पर प्राकृतिक संतुलन बना रहे। विक्रम परमार ने कहा कि यहां की प्राकृतिक वातावरण काफी शुद्ध व स्वच्छ है। सह संघ चालक हिटलर तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर पेड़ पौधे हमें फल और छाया देते हैं, वहीं पेड़ पौधों से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां मिलती हैं। चाहे कोई भी दवा हो, कहीं न कहीं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से वनस्पतियों से जुड़ी हुई होती है ।

इस दौरान कप्तान तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधे इस धरा के अनमोल आभूषण होते हैं। उनसे ही मनुष्य का जीवन आगे बढ़ता है। इनके अभाव में जीवन संभव नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि पेड़ पौधे अवश्य लगाएं। साथ ही उनकी रक्षा करें।जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी ने कहा इस प्राकृतिक वातावरण को बचाए रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। अगर समय रहते ही प्राकृतिक को नहीं बचाया गया तो आने वाले दिनों में पृथ्वी पर निवास करने वालो को जल एवं वायु संकट से जूझना पड़ेगा अत: प्राकृतिक को बचाने के लिए आम लोगों को प्राकृतिक की रक्षा करने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए।

इस अवसर खंड कार्यवाह राजकुमार त्यागी, प्रिंस तिवारी हर्षित तिवारी, दारा तिवारी, रजीत सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*अयोध्या जिलाधिकारी के निर्देश पर बाढ़ राहत कार्य में आई तेजी*

अयोध्या- जनपद में घाघरा (सरयू) नदी पर दो तटबन्ध स्थित हैः- प्रथम: रौनाही तटबन्ध यह तटबन्ध घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित है। जिसकी लम्बाई 14.550 कि0मी0 है। द्वितीयः अयोध्या-बिल्वहरिघाट तटबन्ध 13.140 कि0मी0 है। उपरोक्त के अतिरिक्त तमसा नदी(मडहा) के बांये तट पर गोशाईगंज शहर सुरक्षा तटबन्ध है, जिसकी लम्बाई 05.340 कि0मी0 है। उपरोक्त तटबंध सुरक्षित है।

वर्तमान में जनपद अयोध्या के तहसील सदर के 05 ग्राम (01-मूड़ाडीहा, 02-मूड़डीहा बस्ती 03-पिपरी संग्राम 04-सलेमपुर 05-पूरे चेतन), तहसील रूदौली के 01 ग्राम (कैथी मांझा) व तहसील सोहावल के 01 ग्राम (मांझाकला) इस प्रकार जनपद अयोध्या के कुल 07 ग्राम बाढ़ से प्रभावित है। जिलाधिकारी अयोध्या द्वारा बाढ़ के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने तथा सभी सम्बन्धित विभागों को समस्त आवश्यक प्रबन्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, चिकित्सा विभाग व पशुचिकित्सा विभाग द्वारा बनाई गयी टीमों द्वारा भी बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण किया गया है। चिकित्सा विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा अभियान चलाकर जनपद के प्रभावित ग्रामों में पशु टीकाकरण एवं क्लोरीन की गोलियां व ओ0आर0एस0 के पैकेट वितरित किये गये एवं शिविर लगाकर लोगों की जांच की गयी।

जिलाधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को राहत/खाद्य सामग्री यथा तिरपाल, एवं राशन किट का वितरण किया गया है, जिसमें मा0 विधायक बीकापुर डॉ0 अमित चौहान द्वारा सोहावल तहसील के प्रभावित ग्राम मांझाकला में 202 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है तथा मा0 विधायक रूदौली श्री रामचन्द्र यादव द्वारा रूदौली तहसील के प्रभावित ग्राम कैथी मांझा में 100 बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था कर ली गई है। आकस्मिकता की स्थिति में किसी भी बाढ़ प्रभावित व्यक्ति/परिवार को कोई असुविधा न हो साथ ही वहां पर प्रकाश, स्वास्थ्य, पेयजल, साफ-सफाई आदि का विशेष प्रवन्ध किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।

जनपद में सम्भावित बाढ़ व किये गये बचाव राहत कार्य का विवरण

नदी के खतरे का जलस्तर 92.730 मीटर (खतरे का बिन्दु)

अधिकतम जलस्तर 94.010 मीटर (वर्ष 2009)

आज दिनांक 13.07.2024 का जलस्तर 92.700 मीटर

*परिवहन विभाग का चला चाबुक, शर्तो के विरूद्ध संचालित वाहनों पर हुई कार्रवाई*

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देशों के क्रम में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर परिवहन विभाग का प्रवर्तन दल हरकत में आ गया है। इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/ प्रवर्तन डॉ आर पी सिंह ने संघन चेकिंग अभियान शुरू की।

जिसमें स्कूली बसों अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन डॉ आर पी सिंह ने शनिवार को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में परिवहन विभाग द्वारा स्कूली बसों व अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्रवाईकी जा रही है। उक्त के अनुपालन में 7 स्कूली वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई तथा अनाजीकृत रूप से संचालित पांच बसों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त आठ ओवरलोड वाहन को भी थानों में निरूद्ध किया गया।

*इंजीनियर अनुराग व नवीन की पीएचडी उपाधि के लिए मौखिकी परीक्षा सम्पन्न*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी संस्थान के दो शिक्षकों की पी०एच०डी० उपाधि के लिए मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। विश्वविद्यालय के अभियंत्रण इंजीनियरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर अनुराग सिंह व इंजीनियर नवीन पटेल, असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग की पी०एच०डी० उपाधि हेतु पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विनोद कुमार चौधरी के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया।

इंजीनियर अनुराग सिंह ने ‘डिजाइन आॅफ सिस्टम टू इनकैपैसिटेट माइक्रोआर्गेनिज्म फ्राम दी सरफेस आॅफ वेरियस आब्जेक्ट’ विषय अपना शोध-प्रबन्ध जमा किया है। जोकि रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली वस्तुओं के सतह पर रहने वाले रोगाणुओं एवं उनकें हटाने के उपाय हेतु एक मशीन का विकास पर्यावरण विज्ञान विभाग की सरयू प्रयोगशाला में किया गया है।दूसरी ओर इंजीनियर नवीन पटेल ने ‘डेवलपमेंट आॅफ बायो एडसाॅवेंट फार दी एडाॅप्शन आॅफ नाइट्रेट एण्ड फ्लुराइड फाॅर्म वाॅटर’ विषय पर शोध-प्रबन्ध जमा किया है। इन्होंने शोध में पानी में पाए जाने वाले नाइट्रेट एवं फ्लुराइड को जैवीय पदार्थों के माध्यम से पानी से अलग करने की विधि पर कार्य किया है।

शोध मौखिकी के दौरान विशेषज्ञों ने दोनों शिक्षकों के उत्कृष्ट शोध कार्य की सराहना करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोध-पत्रिकाओं में प्रकाशित करने की संस्तुति की। शिक्षकों की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न होने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं शोधार्थियों ने बधाई दी।

*आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रजेंद सिंह ने प्री जोनल वर्कशॉप का किया शुभारंभ*

अयोध्या- आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा दिनांक 12 और 13 जुलाई को कृषि विज्ञान केन्द्र की दो दिवसीय प्री जोनल वर्कशॉप विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के कमेटी रूम में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दूसरे दिन 12 कृषि विज्ञान केन्द्र ने अपने-अपने केन्द्र का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में दिए गए तकनीकी सुझाव को सम्मिलित करते हुए कृषकों की समृद्धि हेतु कार्य करें।

कुलपति ने वैज्ञानिकों को पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अपने-अपने जनपद के अधिक से अधिक कृषकों के बीच पहुंच कर उनको कृषि की नवीनतम तकनीकियों से निपुण करें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से कृषि तकनीकी हस्तांतरण के लिए अधिक कार्य करने हेतु बल दिया। कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि अटारी कानपुर के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक डॉ एस के सिंह कहा कि वैज्ञानिक प्रदेश एवं देश में दलहन एवं तिलहन का उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास करें, जिससे कि आम जनमानस की थाली में दालों का बेहतर समावेश हो सके एवं दलहन - तिलहन के क्षेत्र मे अत्मनिर्भर बन सके।

अपर निदेशक प्रसार डॉ आर आर सिंह ने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रगति की समीक्षा की तथा प्रस्तुतीकरण में दिए गए सुधारो को शीघ्र ही शामिल करने हेतु निर्देशित किया। कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह, उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक एवं सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ साधना सिंह ने भी अपने-अपने विषय पर तकनीकी सुझाव दिए। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉक्टर के एम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

*राम लला के दर्शन को पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी, जानें क्या लाए उपहार *

अयोध्या- अयोध्या धाम में पवित्र राम जन्मभूमि में श्री रामलला के दर्शन के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर में नारा गूंज उठा। छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम। इस तरह पूरा परिसर राम भक्ति के माहौल में, ननिहाल से आए भक्तों की स्नेह सिक्त वाणी से गुंजायमान हो गया।

जिस तरह माता शबरी की शिवरीनारायण में भगवान श्री राम के पुण्य दर्शन की इच्छा पूरी हुई थी। वही साध ननिहाल के हर राम भक्त को होती है। उसी तरह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी कैबिनेट की भी रामलला के दर्शन की इच्छा आज पूरी हो गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उनके कैबिनेट के सदस्यों ने आज अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाँचा राम के ननिहाल का उपहार भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ से शबरी माता की भूमि शिवरीनारायण से बेर तथा पवित्र जल, विष्णु भोग का चावल, अनारसा, करी लड्डू तथा कोसे के वस्त्र प्रभु को अर्पित किए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर प्रभु श्री राम से छत्तीसगढ़ के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग पूरी कैबिनेट के साथ श्री रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या धाम आए। भगवान श्रीराम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। भांचा राम के दर्शन के लिए हम लोग बहुत उत्सुक थे। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से वो शुभ घड़ी आ गई है जब हम लोगों को अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने अयोध्या धाम जाने का निर्णय लिया तो सोचा कि जब अपने भांजे के दर्शन के लिए जाएंगे तो उनके लिए ननिहाल की तरफ से क्या उपहार लेकर जाएं।

फिर विचार आया कि इससे अच्छा उपहार भगवान श्रीराम के लिए क्या हो सकता है कि हम उस पवित्र भूमि शिवरीनारायण से बेर ले जाकर भगवान को भेंट करें, जहां के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्रीराम को अपने हाथों से खिलाये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जूठे बेरों का स्मरण हमेशा के लिए लोक स्मृति में दर्ज हो गया है। माता शबरी की इस धरती से भगवान श्रीराम के लिए यह उपहार ले जाने का हमें सौभाग्य मिला इससे बढ़कर हमें क्या चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजातीय प्रदेश है। यहां माता शबरी और अनेक जनजातीय विभूतियों ने भगवान श्रीराम का स्वागत किया है। हमारी यह धरती धन्य है। यह अद्भुत संयोग है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है और यह उनके वन गमन पथ का हिस्सा भी है। रामकथा से जुड़े विद्वान बताते हैं कि श्रीराम ने अपने वनवास के चौदह वर्षों में दस वर्ष यहीं गुजारे। उन्होंने रामायण के प्रसंगों से भी अपनी बात बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण के प्रसंग जनजातीय लोगों से श्रीराम के अद्भुत स्नेह तथा प्रभु श्रीराम के जनजातीय लोगों से अपार प्रेम की कहानी कहते हैं।उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश के मुखिया के रूप में अयोध्या पहुंच कर छत्तीसगढ़ के लोगों के अपने आराध्य के प्रति अगाध स्नेह और भक्ति व्यक्त करने का माध्यम बना हूँ।

रामलला के दर्शनों से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम ने हमें रामराज्य का आदर्श दिया है। छत्तीसगढ़ में रामराज्य के आदर्श को लेकर हम चल रहे हैं। श्रीरामलला का दर्शन कर हमने प्रभु से अपने प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम श्रीरामलला दर्शन योजना के माध्यम से हमारे प्रदेश के बहुत से श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन का पुण्य लाभ ले चुके हैं। उन सबसे श्रीरामलला के भव्य मंदिर और उनकी मंजुल मूर्ति की प्रशंसा सुनकर मन बहुत प्रसन्न होता था। आज हमें भी रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के कैबिनेट के सहयोगी उपमुख्यमंत्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे।

*अयोध्या में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस पीसीएस अफसरों किया गया सम्मानित*

अयोध्या- राम नगरी में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस पीसीएस अफसरों का हुआ सम्मान, परिजनों के साथ अयोध्या पहुंचे थे सभी चयनित आईएएस पीसीएस के अफसर, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के प्रांगण में हुआ सम्मान समारोह,संकल्प संस्था के जरिए आयोजित था।

सम्मान समारोह, सम्मान समारोह में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हुए शामिल, चयनित अभ्यर्थियों को रामलला की तस्वीर और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, रामलला के आशीर्वाद के साथ आईएएस और पीसीएस के अफसर करेंगे अपने जीवन की शुरुआत, राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए अभ्यर्थियों से किया गया निवेदन, कल परिजनों के साथ करेंगे रामलला का दर्शन।