*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई ने 450 लोगो को भरपेट भोजन कराया*
सुल्तानपुर,बरसात के मौसम में भी मानवीय सेवा का जज्बा फ़लीभूत हो रही है। जिला चिकित्सालय/जिला महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर मरीजो और उनकी देख रेख कर रहे तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई हर बृहस्पतिवार को भर पेट भोजन करा रही है निःशुल्क।
बृहस्पतिवार के दिन सैकड़ो मरीजो, तीमारदारों ,यात्रियों जरूरतमन्दों के लिए सहारा बनी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में साप्ताहिक निःशुल्क भोजन का वितरण किया जा रहा है।देर रात बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय /जिला महिला अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ ताबिश बारी ने जरूरतमन्दों भोजन की थाली देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया उन्होंने नेक काम की तारीफ किया समाज के लोगो से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने सगठन के निःशुल्क रसोई कोष एक हजार रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया।उधर रेलवे स्टेशन पर नवागत STE अभिषेक सिंह ने यात्रियों और जरूरतमन्दों को भोजन थाली बांटी।अन्नदान को महान कार्य बताया ।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान बताया कि मेन्यू में अरहर की दाल ,आलू सोयाबीन की सब्जी रोटी और चावल की थाली 450 जरूरतमन्दों बांटी गई।जिला चिकित्सालय में 287 और रेलवे स्टेशन पर 163 लोगो ने मुफ़्त भोजन का लाभ उठाया।
प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,राज कुमार यादव,सिंकन्दर वर्मा, संजय सिंह,राजेश मिश्रा,डॉ शादाब खान,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद खान,राशिद वर्दी टेलर,आदिल हसन,अरशद खान,बैजनाथ प्रजापति, इंजीनियर दानिश खान,सुफियान खान,सुल्तान सलाहुद्दीन ,मोहम्मद अब्दुल,मोहम्मद सद्दाम इत्यादि ने भोजन वितरण में योगदान किया।
Jul 14 2024, 16:10