sultanpur

Jul 14 2024, 15:58

*डॉ0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में मंत्रीगणों की उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक*
आज लखनऊ के डॉ0 राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी,प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह,उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या,बृजेश पाठक व मंत्रीगणों कि उपस्थिति में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित हुआ। _________________
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________

sultanpur

Jul 12 2024, 19:06

*उद्यान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो किसानों को किया बीज का वितरण।*
सुल्तानपुर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह।* 

*चौपाल के साथ साथ लोगों के सुख दुःख में शामिल हो, जरूरतमंदों को मदद का दिलाया भरोसा।*

सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह का कार्यक्रम आज भी जारी रहा। इस दौरान सबसे पहले वे कृषि विज्ञान केंद्र स्थित सभागार पहुंचे और उद्यान विभाग द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में शामिल हो किसानों को बीज वितरण किया। इस दौरान किसानों को शालभाजी, प्याज बीज और पुष्प बीज का वितरण किया गया। यहां के बाद विधायक विनोद सिंह पितांबरपुर कला गांव पहुंचे और प्रधान आदित्य मिश्रा की बहन की शादी में शामिल हुए और परिवार वालों को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। यहां के बाद बरियौना गांव पहुंचे विधायक विनोद सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण का आश्वासन दिया। यहां के बाद वे सेवरा चरथई गांव पहुंचे और कोटेदार वीरेंद्र दूबे के यहां पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर शोक जताया। इसके बाद वे जज्जौर स्थित टीकाशुक्ल का पुरवा गांव पहुंचे और ब्रह्मदीन शुक्ला उर्फ छेदी शुक्ला के निधन पर परिवार वालों ने मिले और शोक संवेदना व्यक्त की। आज के दौरे के दौरान उन्होंने तमाम ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी साथ ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।

sultanpur

Jul 12 2024, 13:26

*राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की रसोई ने 450 लोगो को भरपेट भोजन कराया*
सुल्तानपुर,बरसात के मौसम में भी मानवीय सेवा का जज्बा फ़लीभूत हो रही है। जिला चिकित्सालय/जिला महिला अस्पताल और रेलवे स्टेशन पर मरीजो और उनकी देख रेख कर रहे तीमारदारों, यात्रियों तथा जरूरतमन्दों को राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई हर बृहस्पतिवार को भर पेट भोजन करा रही है निःशुल्क। बृहस्पतिवार के दिन सैकड़ो मरीजो, तीमारदारों ,यात्रियों जरूरतमन्दों के लिए सहारा बनी राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की निःशुल्क रसोई। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में साप्ताहिक निःशुल्क भोजन का वितरण किया जा रहा है।देर रात बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय /जिला महिला अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ ताबिश बारी ने जरूरतमन्दों भोजन की थाली देकर कार्यक्रम की शुरुआत किया उन्होंने नेक काम की तारीफ किया समाज के लोगो से जुड़ने की अपील की। उन्होंने सगठन के निःशुल्क रसोई कोष एक हजार रुपये का आर्थिक सहायता प्रदान किया।उधर रेलवे स्टेशन पर नवागत STE अभिषेक सिंह ने यात्रियों और जरूरतमन्दों को भोजन थाली बांटी।अन्नदान को महान कार्य बताया ।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान बताया कि मेन्यू में अरहर की दाल ,आलू सोयाबीन की सब्जी रोटी और चावल की थाली 450 जरूरतमन्दों बांटी गई।जिला चिकित्सालय में 287 और रेलवे स्टेशन पर 163 लोगो ने मुफ़्त भोजन का लाभ उठाया।

प्रमुख सहयोगियों में प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,सत्य प्रकाश वर्मा,राज कुमार यादव,सिंकन्दर वर्मा, संजय सिंह,राजेश मिश्रा,डॉ शादाब खान,सरदार गुरप्रीत सिंह,राशिद खान,राशिद वर्दी टेलर,आदिल हसन,अरशद खान,बैजनाथ प्रजापति, इंजीनियर दानिश खान,सुफियान खान,सुल्तान सलाहुद्दीन ,मोहम्मद अब्दुल,मोहम्मद सद्दाम इत्यादि ने भोजन वितरण में योगदान किया।

sultanpur

Jul 12 2024, 04:37

*राज्यसभा सांसद व आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह का 22 जुलाई को होगा भाग्य का फैसला*
* राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह 23 वर्ष पूर्व के एक मामले में आज कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में संजय सिंह को 3 माह की सजा हो चुकी है और संजय ने इसी के खिलाफ अपील दायर कर रखी थी और आज इस पर फैसला आना था,लेकिन कोर्ट द्वारा दो अभियुक्तों की क्रिमिनल हिस्ट्री तलब करने के कारण अब फैसला 22 जुलाई को आने की संभावना है। दरअसल ये मामला है सन 2001 का, जब संजय सिंह,सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व सपा विधायक अनूप संडा सहित तमाम लोगों ने बिजली पानी की समस्या को लेकर नगर के गभड़िया पुल के पास आंदोलन किया था। इसी मामले में पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 3 माह की सजा दी थी। इसी के खिलाफ संजय सिंह ने अपील की थी और आज इसी पर फैसला आना था। लेकिन कोर्ट द्वारा 2 अभियुक्तों की क्रिमिनल हिस्ट्री तलब की गई है लिहाजा आज फैसला नहीं आ सका। अब 22 जुलाई को इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है।

sultanpur

Jul 11 2024, 16:44

*आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सरकार पर बड़ा हमला बोला*
सुल्तानपुर पहुंचे आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एक मामले में जमानत के बाद रिहा होने के बाद संजय सिंह मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण दो बड़ा मुद्दा है और देश की जनता ने इसी के खिलाफ यूपी में अपना जनादेश दिया। इसी के विरोध में मौजूदा सरकार,पीएम और दल एक एक लोग को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया,सत्येंद्र जैन जेल में हैं। मुझे भी 6 माह जेल में रखा गया। भारतीय न्याय पालिका के इतिहास में कभी नहीं सुना गया कि बगैर ऑर्डर की कॉपी के हाईकोर्ट से ईडी ने स्टे ले लिया। खुले आम कानून और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम लोग अपनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने विश्वास जताया की हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से अरविंद, मनीष और सत्येंद को न्याय मिलेगा। वही रोजगार के मुद्दे पर सांसद संजय सिंह ने कहा की रोजगार देश की सबसे बड़ी समस्या है। 144 करोड़ लोगों द्वारा बनाई गई सरकारी कंपनियों को बेचा जा रहा। सेल, रेल, कोल, गैस, बिजली, पानी, एयरपोर्ट और पोर्ट बेचा जा रहा और सब प्रधानमंत्री के मित्रों को दिया जा रहा। तो रोजगार कहां से मिलेगा। सरकार अपनी तरफ से हजारों करोड़ खर्च कर एयरपोर्ट बनाती है फिर उसे पीएम के मित्र को दे दिया जाता है तो रोजगार कैसे मिलेगा। जब सरकारी कंपनियां बचेंगी ही नहीं तो सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी। संजय सिंह ने कहा की आज शिक्षक,नौजवान, किसान सहित हर वर्ग दुखी है। आगामी 22 तारीख से सत्र शुरू हो रहा है। इंडिया गठबंधन की ओर से ये सवाल उठायेंगे। वहीं संजय सिंह ने एनडीए सरकार पर बड़ा बयान देते हुए कहा की इस सरकार का अधिकतम कार्यकाल एक साल है,एक साल बाद ये सरकार गिरेगी। वहीं अनुप्रिया पटेल द्वारा सरकार पर आरक्षण के मुद्दा उठाने पर संजय सिंह ने कहा कि अनुप्रिया पटेल,संजय निषाद और ओम प्रकाश राजभर ये घटक दल आवाज उठाते हैं,लेकिन कार्यवाही के नाम पर इन्ही के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं। ये दोहरा तरीका नही हो सकता। उन्होंने कहा कि अगर आप आवाज उठा रहे। तो उस पर एक्शन लीजिए। संजय सिंह ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी का मारा गया आरक्षण। हमने ये मुद्दा उठाया था और सड़क पर आंदोलन किया था। अब अनुप्रिया पटेल सवाल उठा रही।

sultanpur

Jul 11 2024, 16:23

*कांग्रेस संविधान की सबसे बड़ी विरोधी,चला दिया था बुलडोजर : करुणा शंकर द्विवेदी*
*आपातकाल में कांग्रेस ने लोकतंत्र व संविधान को रौंदने का किया था काम : डॉ आरए वर्मा*

*भाजपा ने विधानसभा स्तर पर मनाया आपातकाल दिवस*

सुलतानपुर,कांग्रेस शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तर पर आपातकाल दिवस मनाया। सुलतानपुर विधानसभा का आपातकाल दिवस पयागीपुर स्थित बीजेपी जिला कार्यालय पर आयोजित हुआ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी ने कहा कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर जनता से उनके मौलिक अधिकार छीनने का काम किया था। 25 जून 1975 को लगायें गये आपातकाल के दौरान कांग्रेस ने संविधान पर बुलडोजर चलाकर संविधान की आत्मा खत्म कर दी थी।इस दौरान 38 वां, 39 वां और 42 वां संशोधन कर संविधान के आत्मा को छिन्न-भिन्न कर दिया गया। संविधान की सबसे बड़ी विरोधी कांग्रेस को संविधान की रक्षा की बातें शोभा नहीं देती।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल पर विस्तार से चर्चा की।वही भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने लंभुआ विधानसभा में आयोजित आपातकाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने 1975 में आपातकाल लगाकर देश के लोकतंत्र व संविधान को रौंदने का काम किया था।इस मौके पर डॉ एमपी सिंह,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह,आनंद द्विवेदी,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, घनश्याम चौहान, अनीता पाण्डे, डॉ प्रीति प्रकाश,संजय त्रिलोचंदी,अजय सिंह लीडर,धर्मेन्द्र कुमार डॉ वी पी सिंह, राम नारायण उपाध्याय, कोकिला तिवारी,अवध कुमार सिंह, गांधी सिंह,चन्दन नारायन सिंह,डां रामजी गुप्ता, जितेंद्र सिंह,रेखा निषाद‌ आदि मौजूद रहे।

sultanpur

Jul 11 2024, 15:40

*विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दिवस का सीएमओ ने किया शुभारंभ*
सुल्तानपुर,विश्व जनसंख्या दिवस पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया गया उन्होंने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 15 से 49 वर्ष तक के योग दंपतियों को परिवार नियोजन से संबंधितगर्भनिरोधक दवाओं/सामग्रियों को उपलब्ध कराना एवं परिवार नियोजन से संबंधित समस्त सुविधाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना है। पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि परिवार नियोजन से होने वाले लाभ का एक बड़ा कारण है कि सीमित परिवार रखने से लोगों को आसानी से लाभ मिल सकता है। परिवार नियोजन की सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा रही है। और योग्य दंपतियों से आवाहन किया कि बढ़-चढ़कर इस पखवाड़े का लाभ उठाएं। कार्यक्रम के प्रचार –प्रसार के लिए वाहन को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवानगी की गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच), डीपीएम ,डीसीपीएम, जिला प्रबंधक फैमिली प्लैनिंग एंड लॉजिस्टिक , जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट, हॉस्पिटल मैनेजर, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

Jul 11 2024, 12:49

*दीवार बनाने को लेकर चटकी लाठियां,4 गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस घटना में दोनो पक्ष से 4 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है विवादित भूमि पर कोर्ट ने स्थगन आदेश दे रखा था,बावजूद विपक्षी जबरन निर्माण कर रहे थे। वहीं जब विरोध किया गया तो विपक्षी हमलावर हो गए और जमकर पिटाई कर दी। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के वलीपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले जय प्रकाश निषाद का गांव के ही माता प्रसाद से जमीनी विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है लिहाजा कोर्ट ने इस विवादित जमीन पर स्थगन आदेश देकर निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके आज माता प्रसाद के लोग जबरन इन विवादित भूमि पर निर्माण करने लगे। जय प्रसाद और इनके परिवार वालों ने विरोध किया तो विपक्षी एक जुट हो गए और हमला बोल दिया। जिसमें जय प्रसाद की ओर से तीन लोग और दूसरी ओर से एक लोग घायल हो गए। आनन फानन जयप्रकाश घायलों को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को कार्यवाही को लेकर तहरीर दी। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्यवाही को लेकर घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

sultanpur

Jul 10 2024, 14:41

*सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक*
सूबे के प्राविधिक शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आलाधिकारियों ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के बाद वे मीडिया से रूबरू आशीष पटेल ने हाथरस मामले मायावती द्वारा ट्वीट करने के सवाल पर कहा कि हाथरस मामले में एक आयोग का गठन सरकार द्वारा किया जा चुका है और वो जांच शुरू कर रहा है। फिलहाल उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं प्रतियोगी परीक्षाओ में लगातार नकल माफियाओं की सक्रियता पर मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार इस मामले में अलग अलग जांच करवा रही है। यूपी सरकार तो इसके लिए अलग से कानून ला रही है। ऐसे कार्यों में जिनकी भी संलिप्तता पाई जायेगी उन्हें भारत के इतिहास में सबसे बड़ी सजा मिलेगी। वहीं उन्नाव में हुए सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत पर मंत्री आशीष पटेल ने दुख व्यक्त किया, साथ ही अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में जो भी जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्यवाही होती है, और इसमें भी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

sultanpur

Jul 10 2024, 12:49

*प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर गार्ड ऑफ आनर की सलामी,जिले के आलाधिकारियों के साथ नवीन सभागार में शुरू की समीक्षा बैठक*
सुल्तानपुर,जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर गार्ड ऑफ आनर की सलामी लेने के बाद पहुंचे कलेक्ट्रेट। डीएम कृतिका ज्योत्सना,एसपी सोमेन बर्मा और सीडीओ अंकुर कौशिक सहित जिले के आलाधिकारियों के साथ नवीन सभागार में शुरू की समीक्षा बैठक। सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह,सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा,कादीपुर विधायक राजेश गौतम भी पहुंचे समीक्षा बैठक में।