पटनासिटी के एक घर मे दर्ज़नो बदमाश घुसे/घरवालों से की मारपीट/महिला के ज्वेलरी भी ले भागे
पटनासिटी, बीती रात एक घर मे 12 से 15 बदमाश घुस गए औऱ घर मे मौजूद लोगों को बहुत ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया औऱ घर से भागते समय एक महिला की ज्वेलरी ले भागे।मामला बायपास थाना क्षेत्र के टेंट सिटी रोड का है जहां बीती रात गौरव जी के मकान में 12 से 15 बदमाश अचानक घुस गए औऱ घर मे मौजूद दो लोगों को बहुत ही बेरहमी से पीटने लगा औऱ उसके बाद सभी भागते समय महिला का ज्वेलरी ले चले गए।
पीड़ित गौरव ने बताया की रात करीब 10 बजे सारे बदमाश घर मे घुस गए और सभी के हाथों में ईंट,लोहे के रॉड,दो लोगो के हाथ पिस्टल मौजूद था।घर मे घुसे बदमाशो ने कहा कि रिवाल्वर लाओ ,हमलोग समझ नही पाए क़ई आखिर ये लोग है कौन,किसी को पहचानते तक नही।गौरव ने कहा कि जब हमने कहा कि आपलोग है कौन क्या चाहिए तो बे लोग मेरे औऱ मेरे पिताजी को बहुत ही बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिसमें हमदोनो बुरी तरह जख्मी हो गए।जब गौरव ने घर के बाहर निकल शोर मचाना शुरू किया तब सारे बदमाश भाग निकले ,भागते समय गौरव की माँ के ज्वेलरी ले भागे।
ज्वेलरी की कीमत कितनी तक की है यह स्पस्ट अभी नही हो पाया है ।फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी जा चूंकि है।
Jul 14 2024, 11:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.4k