*राम लला के दर्शन को पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी, जानें क्या लाए उपहार *

अयोध्या- अयोध्या धाम में पवित्र राम जन्मभूमि में श्री रामलला के दर्शन के लिए जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट के सहयोगी पहुंचे। पूरे मंदिर परिसर में नारा गूंज उठा। छत्तीसगढ़ के भांचा राम, जय श्री राम, जय श्री राम। इस तरह पूरा परिसर राम भक्ति के माहौल में, ननिहाल से आए भक्तों की स्नेह सिक्त वाणी से गुंजायमान हो गया।

जिस तरह माता शबरी की शिवरीनारायण में भगवान श्री राम के पुण्य दर्शन की इच्छा पूरी हुई थी। वही साध ननिहाल के हर राम भक्त को होती है। उसी तरह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी कैबिनेट की भी रामलला के दर्शन की इच्छा आज पूरी हो गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित उनके कैबिनेट के सदस्यों ने आज अयोध्या धाम पहुंचकर श्रीरामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भाँचा राम के ननिहाल का उपहार भी प्रभु के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने छत्तीसगढ़ से शबरी माता की भूमि शिवरीनारायण से बेर तथा पवित्र जल, विष्णु भोग का चावल, अनारसा, करी लड्डू तथा कोसे के वस्त्र प्रभु को अर्पित किए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर प्रभु श्री राम से छत्तीसगढ़ के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग पूरी कैबिनेट के साथ श्री रामलला के दर्शन के लिए आज अयोध्या धाम आए। भगवान श्रीराम हमारे छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। भांचा राम के दर्शन के लिए हम लोग बहुत उत्सुक थे। भगवान श्रीराम के आशीर्वाद से वो शुभ घड़ी आ गई है जब हम लोगों को अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमने अयोध्या धाम जाने का निर्णय लिया तो सोचा कि जब अपने भांजे के दर्शन के लिए जाएंगे तो उनके लिए ननिहाल की तरफ से क्या उपहार लेकर जाएं।

फिर विचार आया कि इससे अच्छा उपहार भगवान श्रीराम के लिए क्या हो सकता है कि हम उस पवित्र भूमि शिवरीनारायण से बेर ले जाकर भगवान को भेंट करें, जहां के बेर खुद माता शबरी ने प्रभु श्रीराम को अपने हाथों से खिलाये थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन जूठे बेरों का स्मरण हमेशा के लिए लोक स्मृति में दर्ज हो गया है। माता शबरी की इस धरती से भगवान श्रीराम के लिए यह उपहार ले जाने का हमें सौभाग्य मिला इससे बढ़कर हमें क्या चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनजातीय प्रदेश है। यहां माता शबरी और अनेक जनजातीय विभूतियों ने भगवान श्रीराम का स्वागत किया है। हमारी यह धरती धन्य है। यह अद्भुत संयोग है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल भी है और यह उनके वन गमन पथ का हिस्सा भी है। रामकथा से जुड़े विद्वान बताते हैं कि श्रीराम ने अपने वनवास के चौदह वर्षों में दस वर्ष यहीं गुजारे। उन्होंने रामायण के प्रसंगों से भी अपनी बात बताई। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण के प्रसंग जनजातीय लोगों से श्रीराम के अद्भुत स्नेह तथा प्रभु श्रीराम के जनजातीय लोगों से अपार प्रेम की कहानी कहते हैं।उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि प्रदेश के मुखिया के रूप में अयोध्या पहुंच कर छत्तीसगढ़ के लोगों के अपने आराध्य के प्रति अगाध स्नेह और भक्ति व्यक्त करने का माध्यम बना हूँ।

रामलला के दर्शनों से अभिभूत मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीराम ने हमें रामराज्य का आदर्श दिया है। छत्तीसगढ़ में रामराज्य के आदर्श को लेकर हम चल रहे हैं। श्रीरामलला का दर्शन कर हमने प्रभु से अपने प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम श्रीरामलला दर्शन योजना के माध्यम से हमारे प्रदेश के बहुत से श्रद्धालु श्रीरामलला के दर्शन का पुण्य लाभ ले चुके हैं। उन सबसे श्रीरामलला के भव्य मंदिर और उनकी मंजुल मूर्ति की प्रशंसा सुनकर मन बहुत प्रसन्न होता था। आज हमें भी रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिल गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के कैबिनेट के सहयोगी उपमुख्यमंत्री अरुण साव, श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, खेल मंत्री टंक राम वर्मा भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद रहे।

*अयोध्या में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस पीसीएस अफसरों किया गया सम्मानित*

अयोध्या- राम नगरी में 300 से ज्यादा चयनित आईएएस पीसीएस अफसरों का हुआ सम्मान, परिजनों के साथ अयोध्या पहुंचे थे सभी चयनित आईएएस पीसीएस के अफसर, राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के प्रांगण में हुआ सम्मान समारोह,संकल्प संस्था के जरिए आयोजित था।

सम्मान समारोह, सम्मान समारोह में राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हुए शामिल, चयनित अभ्यर्थियों को रामलला की तस्वीर और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित, रामलला के आशीर्वाद के साथ आईएएस और पीसीएस के अफसर करेंगे अपने जीवन की शुरुआत, राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने के लिए अभ्यर्थियों से किया गया निवेदन, कल परिजनों के साथ करेंगे रामलला का दर्शन।

*जिला जज ने किया राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ*

अयोध्या- मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ वृहद राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश गौरव कुमार श्रीवास्तव ने किया। मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के समय राहुल कुमार कात्यायन, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, शेषमणि, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण, अयोध्या, सुशील कुमार शशी, पीठासीन अधिकारी, कामर्शियल न्यायालय, अयोध्या, शैलेश कुमार तिवारी, भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनव्र्यस्थापन प्राधिकरण, अयोध्या, श्रीमती अल्पना सक्सेना, अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अयोध्या एवं अन्य सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्री श्रीवास्तव जी ने कहा कि लोक अदालत की मूल भावना में लोक कल्याण की भावना समाहित है। सुलह समझौता के दौरान सभी का मान, सभी का सम्मान, सभी को न्याय मिले इसका ध्यान रखा जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों के हितों को ध्यान में रखकर आपसी सुलह-समझौते के माध्यम से वादों को निस्तारित कराया जाता है। इतिहास में दर्ज है कि सदियों पहले जब अदालतें नहीं हुआ करती थी तब दो पक्षों के आपसी मतभेद को सुलह-समझौता के माध्यम से समाज के गणमान्य व्यक्ति एक निर्धारित स्थल पर बैठकर दोनों पक्षों की बात सुनकर यह निर्णय लेते थे कि दोनों पक्षों का हित किसमें हैं। इसी को देखते हुए सुलह-समझौता कराते थे और समाज में इसके सार्थक परिणाम भी दिखाई पड़तें थे। सुलह समझौते में दोनों पक्षों के मध्य आपसी क्लेश, मतभेद एवं दुर्भावना समाप्त हो जाती थी।

लोक कल्याण के भावना से ओत-प्रोत उसी स्वरूप को माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय द्वारा विस्तार रूप देते हुए एक स्थल, एक मंच पर बहुत सारे वादों को सुलह-समझौता के आधार पर समाप्त कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित कराने का निर्देश दिये जाते हैं, जिसमें दोनों पक्षों के हित के साथ सामाजिक प्रेम भावना भी समाहित है। उन्होंने आगे कहा कि लोग मिल-जुल कर प्रेम भावना से रहे, जो समाज एवं राष्ट्र के हित में है। यदि आपसी मतभेद पनपते भी हैं, तो उसे शांत एव सदभाव के साथ समाप्त करने का प्रथम प्रयास दोनों पक्षों द्वारा किया जाना चाहिए। यदि प्रथम प्रयास में दोनों पक्ष सफल नहीं होते है तभी उन्हें न्यायालय के शरण जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि जनपद न्यायालय परिसर के अतिरिक्त क्लेक्टेªट एवं सभी तहसीलों में आपसी सुलह-समझौता के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाएगा।

इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि लोक अदालत के आयोजन में आने वाले दोनों पक्षों के बैठने, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था करायी गई है। लोक अदालत में आने वाले सभी व्यक्ति के सुविधा का ख्याल रखा गया है और यह प्रयास किया जा रहा है कि आज इस वृहद लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को आपसी सुलह-समझौता के माध्यम से समाप्त कराकर लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के उद्देश्य का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंनें आगे बताया की धारा 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम (एन.आई.ऐक्ट), बैंक वसूली वाद, श्रम विवाद वाद, विद्युत एंव जलवाद बिल, (अशमनीय वादों को छोड़कर) अन्य आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक एंव अन्य व्यवहार वाद, पारिवारिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सर्विस मैटर से संबन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद, जो जनपद न्यायालय में लम्बित हों, अन्य सिविल वाद आदि निस्तारित किये गये ।श्रीमती नूरी अन्सार अपर जिला जज/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, एवं अनिल कुमार वर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय अयोध्या के अनुसार दिनांक 13.07.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 40105 वादों को निस्तारित किया गया एवं कुल समझौता राशि मु0 148408418/- रू0 है। जिसमें वर्चुअल कोर्ट द्वारा 12,000 वादों का निस्तारण किया गया। जो वर्चुअल कोर्ट के न्यायिक अधिकारी द्वारा किया गया प्रशंसनीय कार्य है।

स्टेट बैंक आफ इण्डिया, मुख्य शाखा सिविल लाइन, अयोध्या द्वारा श्री अवधेश कुमार सिंह निवासी सलारपुर, तहसील सोहावल, अयोध्या के प्रकरण में बकाया धनराशि 2,98,635/- रूपये को समझौता के आधार पर 1,50,000/- रूपये जमा करने की शर्त पर निस्तारण किया गया। स्टेट बैंक आफ इंडिया का यह एक सराहनीय कदम है ।

क्षीण हो रही मृदा को बचाने हेतु उप गन्ना आयुक्त ने किसानों को किया जागरूक

अयोध्या। उप गन्ना आयुक्त, संजय गुप्ता एवं जिला गन्ना अधिकारी अयोध्या हुदा सिद्दीकी ने बलरामपुर चीनी मिल्स लि0, यूनिट - रौजागाँव के मिल गेट के मीसा ग्राम के गन्ना सर्वे क्षेत्रफल के आंकड़ों की शुद्धता को भी मौके पर जांचा गया और उसके बाद सभी को समुचित निर्देश जारी किए गए तथा मीसा ग्राम में एक वृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन करते हुए उप गन्ना आयुक्त के द्वारा उपस्थित किसानो को सम्बोधित करते हुए क्षीण हो रही मृदा को बचाने हेतु कृषको को जागरूक किया।

उप गन्ना आयुक्त के द्वारा किसानो को अपनी मृदा का परीक्षण कराने के साथ की गई अनुसंशा के अनुसार खाद एवं उर्वरको का प्रयोग अधिक से अधिक कार्बनिक खाद से देने हेतु बताया गया साथ ही हरी खाद के रूप में सनई व ढैचा की बुवाई करने, ट्रैश मल्चर का प्रयोग करने, पेड़ी प्रबंधन यंत्र, गोबर की खाद आदि का प्रयोग करने की जानकारी दी गई साथ उपस्थित चीनी मिल स्टाफ को किसानो को मृदा परीक्षण के आधार पर खाद एवं उर्वरको का प्रयोग करने हेतु अभियान चला कर जागरूक करने हेतु निर्देशित किया। इसी क्रम में जिला गन्ना अधिकारी के द्वारा 20-07-2024 से 63 कॉलम के प्रदर्शन शुरू होने के बारे में कृषको को जानकारी दी गई। इस मौके पर जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रौजागाँव कपिल कुमार दीछित, सचिव गनौली अनिल कुमार एवं मिल अधिकारी दिनेश सिंह, अनिल शुक्ल, अजीत राय, हरिश्चंद्र शुक्ला, समिति पर्वेक्षक तथा सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एफिलियेटिंग एजेन्सी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजूकेशन अर्थात बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम व स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित करने तथा पी0एफ0एम0एस0 से संबंधित प्रकरण यथा-ट्रांजेक्शन फेल आदि के कारण वंचित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है।

समय सारिणी के अनुसार समस्त संबंधित छात्रों द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परीणाम को ठीक किये जाने एवं आनलाइन सबमिट किये जाने की प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2024 से दिनांक 24 जुलाई 2024 तक की जायेगी। सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों की हार्डकापी वांछित सलग्नकों सहित संबंधित शिक्षण संस्थान में दिनांक 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है। छात्रों द्वारा जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी से मिलान करने, पोर्टल पर आनलाइन आवेदन पत्र को प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की प्रक्रिया संबंधित शिक्षण संस्थानो द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2024 से दिनांक 30 जुलाई, 2024 तक की जायेगी।

संबंधित संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजीटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने एवं अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमो, संस्थाओं को ब्लॉक करने सम्बन्धी प्रक्रिया सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2024 से दिनांक 08 अगस्त, 2024 तक की जायेगी। उन्होंने जनपद अयोध्या के समस्त संबंधित संस्थानो के प्राचार्य/प्राचार्या/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि अपने संस्थानों के सभी संबंधित छात्र/छात्राओं से उक्त समय सारिणी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुए अपने स्तर से भी सभी संबंधित कार्यवाही ससमय पूर्ण करना/कराना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उक्त जानकारी जय नाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

अच्छी शिक्षा से कॅरियर का चुनाव आसानः डाॅ0 विनय कुमार







अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में कॅरियर सेंसिटिविटी इन यूथ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया।







इस व्याख्यान के बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के डॉ0 विनय कुमार यादव रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॅरियर का चुनाव करते समय जागरूक रहना आवश्यक है। इससे रोजगार की प्राप्ति में आसानी होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है।







अच्छी शिक्षा लेने से अच्छे पद की प्राप्ति संभव है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने से हम सभी के समक्ष तकनीकी चुनौती बढ गई हैं। कॅरियर की दृष्टि से आज सभी को डिजिटल टेक्नोलॉजी से पारंगत होना होगा। कार्यक्रम में उन्होंने छात्र छात्राओं के कॅरियर संबंधी प्रश्नों का समाधान किया।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 राकेश कुमार ने किया। इस दौरान sप्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राना रोहित सिंह, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धियां

अयोध्या।जिला पंचायत के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होंने तीन वर्ष में जिला पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम की पुण्य धरा के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है।

पीएम नरेन्द्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ की शीर्ष प्राथमिकता में ग्रामीण क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा तीन वर्षों में 77.877 किमी सड़क का नवीनीकरण कराया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन सुगम हो सके। उन्होनें बताया कि तीन वर्षों में 16.52 किमी सड़को का नवनिर्माण कराया गया है। 19.881 किमी सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। 45.546 किमी खडंजा रोड का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जलनिकासी के लिए तीन वर्षों में 23.054 किमी आरसीसी नालों का निर्माण कराया गया है। जल संरक्षण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवरों का निर्माण कराया गया है। सरोवरों के चारों ओर पौधे रोपित किया गए है। जिससे सरोवरों के आस पास का क्षेत्र हरा-भरा रहे। ग्रामीण क्षेत्र में सार्वजनिक स्थल पर प्रकाश की उत्तम व्यवस्था के लिए 5807 एलईडी लाइटें लगवाई गई है तथा और स्थानों पर लाइटें लगवाई जा रही है। जिला पंचायत के पार्कों का सौर्न्दयीकरण का कार्य कराया गया है।

उन्होंने ने बताया कि जनसहयोग से जिला पंचायत कार्यालय में भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा लगवाई गई। जिसका अनावरण डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या द्वारा किया गया।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा विगत तीन वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के सराहनीय कार्य किए गए हैं। विधायक राम चन्दर यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में अयोध्या है।

जिला पंचायत द्वारा किए गए कार्यो से ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को सुगमता हुई है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जिला पंचायत का तीन वर्ष का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र में लगातार सुविधाओं का विकास करा रहा है। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा ग्रामीण में आवागमन की सुविधाओं के विकास के लिए जिला पंचायत लगातार कार्य कर रहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र उपस्थित थे।

अयोध्या में एक अगस्त को होगा भव्य आयोजन

अयोध्या।आगामी एक अगस्त को भारत रत्न महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद हिंदी भाषा के लिए पूरा जीवन समर्पण करने वाले भारत के महान सपूत राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन जी की जयंती के शुभ अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि आगामी 1 अगस्त 2024 दिन बृहस्पतिवार को प्रातः 10:00 बजे धारा रोड स्थित बाल साक्षरता केंद्र स्कूल में हाई स्कूल वइंटर की परीक्षा में यूपी बोर्ड में अच्छा परसेंटेज लाने वाली दो बालिकाओं को राजर्शी टंडन सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा तथा स्कूल में गरीब परिवार के शिक्षा प्राप्त कर रहे लगभग 100 बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण करके धूमधाम से मनाया जाएगा बच्चों को शिक्षा सामग्री राकेश चंद्र कपूर पल्लू भैया सेवा संस्था के अध्यक्ष सुप्रीत कपूर द्वारा दिया जाएगा तथा पांच पेड़ों लगाकर वृक्षारोपण भी किया जाएगा ।

यह निर्णय खत्री सभा की एक संपन्न हुई बैठक में लिया गया बैठक में विनोद खन्ना जी रिटायर इलाहाबाद बैंक को कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन सभा के महामंत्री कविंद्र साहनी ने किया बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक सुधीर मेहरोत्रा महामंत्री कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष संजय कपूर सचिव सचिन सरीन सचिव रोहन मेहरोत्रा सचिव आशीष महिंद्रा राणा सिंबल विनोद खन्ना मुख्य रूप से शामिल थे ।

उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय ने लिया जायजा

अयोध्या।उपजिलाधिकारी सदर राजकुमार पांडे ने बाढ़ क्षेत्र का जायजा लिया । इस अवसर पर उन्होंने मुड़ाडीहा , पिपरी संग्राम ,पूरे चेतन माझा ,सलेमपुर माझा ,रामपुर पुवारी मांझा, मढ़ना मांझा ,एवं मांझा काजीपुर बिसवा में बाढ़ का निरीक्षण किया और बाढ़ चौकियों के निर्माण के साथ-साथ बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होंने पशुपालन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उनको हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया तथा बताया कि आने जाने के लिए हर गांव में नाव की व्यवस्था कराई गई है ।

चौराहों पर लगे कैमरों से ई-चालान कटने शुरू, 150 पर हुई कार्रवाई

अयोध्या।नगर निगम के सहयोग से जुड़वाँ शहरों अयोध्या और फैजाबाद के चौक-चौराहों पर लगवाए गए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने कार्य करना शुरू कर दिया है। अब यातायात नियमों के अतिक्रमण पर तीसरी नजर भी रहेगी।

पहले दिन गुरुवार को सिस्टम की ओर से यातायात नियमों के अतिक्रमण को लेकर 150 ई चालान किये गये। एसपी यातायात अयोध्या प्रसाद सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौराहों-तिराहों पर सुगम और सुचारु यातायात तथा यातायात नियमों का अतिक्रमण रोकने के लिए पूर्व से स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सिग्नल प्रणाली को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है।

अब आईटीएमएस के स्वचालित प्रणाली के तहत यातायात नियमों जैसे बिना हेलमेट, तीन सवारी, गलत दिशा, नंबर प्लेट, रेड लाइट जम्प, जेब्रा क्रॉसिंग आदि के उल्लंघन करने पर ई-चालान की कार्यवाही की जा रही है।अमानीगंज में स्थापित आईटीएमएस सिग्नल प्रणाली के कन्ट्रोल रूम ओर से कुल 150 ई-चालान की कार्यवाही की गयी है।

उन्होंने बताया कि चालान अथवा शमन शुल्क से बचने के लिए वाहन चालक और मालिक शहर क्षेत्र में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। साथ ही लोगों को भी यातायात नियमों के पालन के लिये जागरूक व प्रेरित करें।