सच्चाई का आईना कितना भी धूमिल हो पर बुराई को तने से जड़ तक स्पष्ट दिखा देता है जिला मंत्री राजेश तिवारी


- विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज।सच्चाई का आईना कितना भी धूमिल हो पर बुराई को तने से जड़ तक स्पष्ट दिखा देता है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री ने समाजसेवी प्रमोद द्विवेदी से उनके जनरल मर्चेन्ट शॉप पर हनुमानपुर धरवारा करछना में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक एवं मित्रवत सम्बन्ध हैं।समाजसेवी द्विवेदी प्रभू बजरंग बली के बहुत ही बड़े भक्त है और अपने शॉप से सटे स्थल नहर के किनारे स्थित बजरंग बली के मन्दिर में नित सुबह-शाम पूजा-अर्चना करते रहते हैं।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाजसेवी श्री द्विवेदी की इस प्रभू हनुमानभक्ति को देखकर उनके हृदय से उठती तरंग के आध्यात्मिक ज्ञान से आज एक स्वरचित श्लोक प्रभू हनुमान जी चरणों में समर्पित करते हुए समाजसेवी श्री द्विवेदी को यह श्लोक नित बजरंग बली के पाठ में पढ़ने हेतु प्रदान करता हूँ।श्लोक.........

भक्तरक्षणम गदाधारणम श्रीरामदूतम पुण्याभिपुण्यरूपम।

दुःखदरिद्रनाशनम भूतप्रेतविनाशनम शुभ्याभिशुभरूपम।।

पुण्यप्रसारणम न्यायप्रियम अमरम सत्याभिसत्यरूपम।

नमामि नित केशरीनन्दनम धर्मरक्षणम धर्माभिधर्मरूपम।।

आगे जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णित किया कि यह समूचा ब्रह्माण्ड ही शून्य में समाहित हो ईश्वर के श्री चरणों में घूम रहा है और ईश्वर के ही इशारे पर सूर्य,चाँद एवं अन्य ग्रह अपने सतह पर परिक्रमा कर रहे हैं एवं ईश्वर के इशारे पर ही वायु,अग्नि,पृथ्वी,जल एवं आकाश अपने तत्वों का संचालन कर जीव-जन्तुओं का निर्माण कर इस सृष्टि में योगदान दे रहे हैं।अन्ततः यह सब ईश्वर से ही उत्पन्न और ईश्वर में ही समाहित हो जाएगा।मनुष्य का परम कर्तव्य सदा ही सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते जाना है और दया,करुणा,परोपकार एवं सहानुभूति के मानवीय गुणों को अपने आत्मा में समाहित करते जाना है तभी हम मानव जीवन को परिपूर्ण कर सकेंगे।जिला मंत्री के इस विराट आध्यात्मिक ज्ञान पुँज को सुनकर वहाँ उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा जो आज इस जगत की वास्तविक सच्चाई का वर्णन किया गया इसे सुनकर कुछ समय के लिए मैं ठिठक गया एवं अविरल भावविभोर हो गया।जिला मंत्री ने मानव-मुक्ति के मार्ग को कितने ही सरलतम भाषा में समझाया है।इस विराट आध्यात्मिक जगत की वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बै

विश्वनाथ प्रताप सिंह

मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आपरेशन कायाकल्प, निर्माण कार्य, निपुण भारत मिशन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निर्माण के प्रगति एवं टास्क फोर्स, यू-डायस, डिजिटल उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, डीबीटी, नवीन नामांकन व समेंकित शिक्षा आदि एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विकास खण्डों में आपरेशन कायाकल्प की प्रगति 93 प्रतिशत से कम है, वे सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी उन विद्यालयों का निरीक्षण कर कार्य में तेजी लाये व जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराये। उन्होंने उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आॅपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की थर्ड पार्टी से जांच कराते हुए संतृप्त, निर्माणाधीन, अपूर्ण व पूर्ण की प्रविष्टियां अद्यतन रखे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कम्पोजिट ग्रांट को विद्यालय के लिए निर्धारित मद में ही व्यय किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालयों के भौतिक निरीक्षण के समय कार्यों की मास्टर काॅपी/गूगल शीट अवश्य रखने व वहां पर कराये गये कार्यों की मास्टर काॅपी/गूगल शीट से मिलान करने एवं यदि उसमें कोई अंतर पाया जाय, तो उस प्रवृष्टि को सही ढंग से फीड कराते हुए अद्यतन रखे जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आॅपरेशन कायाकल्प के शेष कार्यों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण कराते हुए कार्यपूर्णता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विद्यालयों में उनके द्वारा उपलब्ध करायी गयी पीपीटी से कक्षावार बाला पेंटिंग कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को बेसिक शिक्षा विभाग से सम्बंधित कार्यालयों, विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण करते हुए परिसर में यदि कोई जर्जर भवन है, तो उसकी सूचना एकत्रित कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम श्री के तहत ब्लाकवार एसीआर व शौचालयों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों को एक सप्ताह में पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने निपुण भारत की ब्लाकवार प्रगति की समीक्षा करते हुए कम प्रतिशत वाले ब्लाकों के सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों की विद्यालय में उपस्थिति प्रेरणा एप्प पर डिजिटल माध्यम से किया जाना सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। उन्होंने जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम है, उन विद्यालयों को चिन्हित करते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु कहा है। उन्होंने डीबीटी हेतु जिन ब्लाकों में बच्चों के डेटा वेरीफिकेशन का कार्य अपूर्ण है, उन ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर बच्चों के आधार नम्बर, एकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड आदि का डेटा वेरीफाइ कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में नवीन नामांकन की जानकारी लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को स्कूल चलो अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नवीन नामांकन कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्कूल प्रबंधकों से अपील बच्चों को पेड़-पौधा भी बांटे- सरदार पतविंदर सिंह

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह

नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ जगह जगह पौधारोपण कर आह्वान करते हुए कहा कि वायु में घुल रहे कार्बन डाई आक्साइड गैस के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने की जरूरत है विद्यालय प्रबंधक को पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लानी होगी शुद्ध हवा जीवनदायिनी हैं इसके बारे में सब को सोचना होगा ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा समय की मांग है प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए आगे आना होगाl

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधकों से अपील करते हुए कहा कि जैसे बेल्ट-टाई -मोजा-जूता-पुस्तक-कॉपी बच्चों को शुल्क से वितरित करते हैं किंतु निःशुल्क पेड़ पौधा वितरित करें जिससे बच्चें अपने स्थानीय समुदाय के विकास के लिए पौधे भी तैयार करें हर स्कूल में नर्सरी स्थापित अनिवार्य होl नर्सरी में फलदार और फूल वाले पौधे को तैयार करने में बच्चों की इच्छा वाले पौधे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए साथ ही स्कूल मे 'माली भी नियुक्त' करें यह माली विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दे बच्चों को हर पौधे की खासियत उनके अनुकूल वातावरण और उनके विकास के लिए बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी देंl इससे स्कूली बच्चे सामाजिक वानिकी के तौर तरीकों से भी अवगत हो सकेंगे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलेगी और बच्चे अपनी मां के नाम से पौधरोपण कर उसे वृक्ष के रूप में विकसित होने तक देखभाल भी करते रहेंगेl भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों के पाठ्य विषय-वस्तु से नर्सरी के पौधों को जोड़कर भी विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन कर सकते हैंl पौधारोपण कर अपने-अपने आसपास वातावरण को शुद्ध करना खुशहाल बनाना हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।

जागरूकता में हरमन जी सिंह,दलजीतकौर,सत्यनारायण,ओम प्रकाश,आलोक,मिथिलेश,राहुल रहे।

अनाथ महिला को घर से निकल बाहर फेंका गया सामान, सौपा गया ज्ञापन : जिला पंकज प्रताप सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।क्षेत्र के गाढ़ा कटरा के पास स्थापित जेके सीमेंट प्लांट में आने जाने वाले बड़े बड़े वाहनों के सड़क के दोनो तरफ खड़े रहने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन भानू ने डीएम प्रयागराज बता दें कि हाल ही में शुरू हुए जेके सीमेंट प्लांट में आने वाले वाहन हाइवे पर दोनो तरफ खड़े रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से समाचार पत्रों में इसकी खबर भी छापी गई लेकिन सीमेंट प्लांट ने इन वाहनों को पार्किंग में नही खड़ा करवाया।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 35 प्रयागराज बांदा पर स्थित जेके सीमेंट प्लांट के संचालक ने बिना पार्किंग की व्यवस्था किये सीमेंट का प्रोडक्शन चालू कर दिया जिससे दिन रात रोड के दोनों तरफ गाड़ियों का काफिला खड़ा रहता है। अहम और बड़ा सवाल यह है कि कंपनी संचालक ने अपने प्लांट में पार्किंग बनवाया ही नहीं है और कंपनी का संचालन शुरू कर दिया इसकी वजह से बड़े-बड़े वाहन सड़क की पटरियों पर दोनों तरफ खड़े रहते हैं।

जिसकी वजह से आए दिन जाम से लोगों को जूझने का खतरा बना रहता है यही नहीं दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं और हर समय दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। इससे आम पब्लिक को मुसीबत झेलनी पड़ रही है लेकिन अफसरों का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है। वाहन चालक सड़क पर अपने वाहन खड़ा कर प्लांट के अंदर जाने की अपनी बारियों का इंतजार करते रहते हैं और कुछ वाहन चालक ढाबा पर जाकर भोजन कर ऐसो आराम फरमाते हैं। रोड पर आड़े तिरछे खड़े वाहनों से काफी भीड़ होने पर वाहन सवार भी आपस में भिड़ जाते हैं इससे मारपीट की नौबत तक आ जाती है। यही नहीं अफसर भी इस जाम में फंसे रहते हैं लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं की जाती है। उनका वाहन प्रेशर हार्न देते हुए आगे निकल जाता है।

इस तरह के प्रतिदिन हालात से आम पब्लिक पूरी तरह से त्रस्त है फिर भी अफसर अपने आप में मस्त हैं ध्यान नहीं दे रहे।ऐसे में जे के सीमेंट प्लांट के तानाशाही रवैया से रोड पर खड़ी हो रही गाड़ियों से जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी कर सीमेंट प्लांट द्वारा प्रोडक्शन चालू कर आम जनों की परवाह न करते हुए सिर्फ अपनी तिजोरी भरने के चक्कर में क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है। अतएव मामले को संज्ञान में लेते हुए ट्रक पार्किंग व्यवस्था कराने एवं रोड को खाली कराने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें।

थाना मेजा क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बगहा गांव में लाल बहादुर यादव जिंदा है इस जिंदा आदमी की मृतक होने की पुष्टि प्रशासन द्वारा की जा चुकी है जिसको जिंदा सिद्ध करने के लिए सन 2021 से अब तक शासन प्रशासन के दरवाजे पर एड़ियां रगड़नी पड़ रही है लेकिन प्रशासन जिंदा होने का सबूत मांगती है यहां सोचने की यह बात है कि जो व्यक्ति जिंदा है उसे प्रशासन द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया जिसे जिंदा होने का प्रमाण देने की नौबत आ गयी है ।

कुसुम कली पत्नी स्वर्गीय शंकर लाल ग्राम जमुना मेजा प्रयागराज क्षेत्र की रहने वाली है जिसके दो बेटे कभी हुआ करते थे दोनों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था आज इस महिला के साथ घर में रहने भी नहीं दिया जा रहा है उसका सारा सामान इस भरी बरसात में घर से बाहर निकाल कर फेंक दिया गया है जो कि महिला आज महीनों से शासन प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है जिसका कोई सुनने वाला नहीं है आज यह असहाय महिला भगवान भरोसे भगवान भोलेनाथ के मंदिर में बैठकर उनकी छाया में किसी तरीके से बची हुए जिंदगी के समय को काट रही है इसका कोई सुनने वाला नहीं है जिनकी तहरीर कई बार थाने पर दी जा चुकी है और आज डीएम महोदय के कार्यालय में भी दिया गया देखना है आगे चलकर इस महिला के साथ न्याय होता है या यूं ही भोलेनाथ के शरण में ही भोलेनाथ के मंदिर में ही दम तोड़ देगी ।

वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने शोभनाथ इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय शंकर द्विवेदी (लाल जी) से हनुमानपुर धरवारा करछना में कही।ज्ञातव्य कराते चले कि प्रोपराइटर द्विवेदी एवं जिला मंत्री के बीच बहुत ही गहरे पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा में कि इस संसार में वास्तव में जीवन की सफलता सत्य एवं न्याय के पथ से ही होकर गुजरती है।असत्य एवं अन्याय से चाहे जितनी भी धन-सम्पदा कोई भी प्राप्त कर ले परन्तु उसे सुख और शांति कभी नही मिल सकता और अन्तत: असत्य एवं अन्याय से बनायी गयी धन-सम्पदा सम्पूर्ण नष्ट हो जाती है और असत्य एवं अन्याय के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति स्वत: ही अपने कर्मों का फल भोगते हुए नर्कगामी हो जाता है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि शोभनाथ इण्टरप्राइजेज के प्रोपराइटर विजय शंकर द्विवेदी (लाल जी) बहुत ही ईश्वर भक्त एवं सदा सत्य एवं न्याय के पथ चलते है और ईश्वर की कृपा से आज श्री द्विवेदी के पास सभी प्रकार की सुख एवं शांति प्राप्त है और साथ ही साथ समूचे करछना क्षेत्र में मान एवं सम्मान है।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि मनुष्य को किस बात की चिंता क्या था अपना जो खो गया।जो लिया यही से लिया और इसी में विलीन हो गया।मनुष्य के लिए मूल कर्तव्य सत्य एवं न्याय के पथ पर निरन्तर कर्म करते जाना है बस यही कर्म मनुष्य को महानता की श्रेणी में ले जाकर उसके द्वारा किये गए कर्मों के आधार पर फल देता है और जो यह फल मिला उसे ईश्वर में समर्पित करते हुए उसी में सन्तुष्ट रहना ही मूल मानव का जीवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने शुक्ला ने कहा जिला मंत्री हमारे मेजा के महानतम रत्नों में से एक अनमोल रत्न हैं जो सदा सत्य एवं न्याय के पथ पर चलते हुए मानव-उद्धार हेतु अच्छे वचनों को मानव समाज में प्रेषित करते रहते है जिससे लोग इसका अनुशरण कर अपने मानव जीवन को सफल बना सके।इस मार्मिक एवं मनुष्य कल्याणकारी वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

प्रमुख सचिव, नगर विकास ने महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा शुक्रवार को प्रमुख सचिव, नगर विकास, अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख सचिव ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में कार्य को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा है कि सभी विभागों का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाये। उन्होंने कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा। प्रमुख सचिव ने कार्यों की गुणवत्ता की जांच थर्ड पार्टी से नियमित रूप से कराने एवं जांच की रिपोर्ट के अनुसार कार्य कराये जाने के लिए कहा है। बैठक में सर्वप्रथम मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनंद ने अभी तक कराए गए कार्यों की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति एवं उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसके पश्चात् कार्यों की विभागवार समीक्षा की गई।

सेतु निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने सभी शेष कार्यो को ससमय एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए नए एवं पुराने ब्रिजेज पर लगे हुए जॉइंट्स के कारण आवागमन में लग रहे झटकों को कम करने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को यथासंभव जो भी निराकरण किए जा सकते हैं उन्हें करने के निर्देश दिए।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया तथा मैनपावर बढ़ाते हुए शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। यह अवगत कराए जाने पर कि प्राधिकरण में जेई एवं एई की संख्या कम होने के कारण कार्य कराने में कठिनाई आ रही है उन्होंने अपेक्षित संख्या में जेई एवं एई को अति शीघ्र डिप्यूट करने का आश्वासन दिया तथा मण्डलायुक्त से कहा कि जब तक जेई एवं एई नहीं भेजे जाते हैं तब तक अन्य विभागों से जेई एवं एई को सम्बद्ध कर लिया जाए ताकि किसी भी सूरत में कार्य की प्रगति धीमी न होने पाये। इसके अतिरिक्त उन्होंने हर साईट पर कितने लेबर हैं इसकी डेली रिपोर्ट बनाते हुए थर्ड पार्टी एजेंसी से आवश्यकतानुसार कॉन्ट्रैक्टर्स की वर्कशॉप कराने के निर्देश दिये जिससे कि जानकारी के अभाव से कहीं भी गुणवत्ता में कोई कमी न आए।

इसी क्रम में उन्होंने नगर निगम द्वारा बनाई जा रही सड़कों पर सीआरआरआई गाइडलाइंस के अनुसार सड़क बनाने में प्लास्टिक का यूज करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज कल सड़क बनाने में वृहद स्तर पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जा रहा है अत: यहां भी नगर निगम को इस दिशा में कार्य करना चाहिए। सड़कों में आवागमन को स्मूथ बनाने के दृष्टिगत उन्होंने टेबल टॉप वाले स्पीड ब्रेकर्स लगाने, सौन्दर्यीकरण के दृष्टिकोण से डिवाइडर्स पर मौसम के अनुकूल पेड़ लगाने तथा हर सड़क पर पानी निकासी हेतु ड्रेनेज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव ने कहा कि जहां पर सीवर लाइन बिछी हुई है, वहां पर प्रत्येक घरों का कनेक्शन सीवर लाइन से अनिवार्य रूप से जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में जहां भी सीवर कनेक्शन हो सकता है एवं नहीं है, वहां पर यथासम्भव सीवर कनेक्शन देने का प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही कुम्भ मेले के दौरान पाइप लीकेज की समस्या के निराकरण हेतु जल निगम के संबंधित अधिकारियों को पाइप लीकेज के चिन्हांकन हेतु टेक्नोलॉजी का यूज करने के निर्देश दिए तथा इस दिशा में एक कार्ययोजना बनाने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तत्परता को परखने हेतु पुलिस एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय समय पर मॉकड्रिल कराने के निर्देश दिए, जिससे कि इतनी भारी मात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं हेतु स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का सही आंकलन लगाया जा सके। उन्होंने इस दिशा में एक एसओपी तैयार करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के दृष्टिगत उन्होंने सभी मंदिरों पर फसाड लाइटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही सावन के दृष्टिगत मनकामेश्वर मंदिर में चल रहे कार्यों की वजह से श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सावन शुरू होने से पूर्व सकुर्लेटिंग एरिया क्लियर करने तथा वहां कराए जा रहे सभी कार्यों की डेली मॉनीटरिंग कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी श्री प्रेम कुमार गौतम, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान, एसएसपी कुम्भ मेला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बारा क्षेत्र के कपारी व गाढ़ाकटरा में हो रहा नकली सीमेंट का कारोबार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ/बारा(प्रयागराज) बारा क्षेत्र के कपारी व गाढ़ा कटरा में नकली सीमेंट कारोबारियों का हब बनता जा रहा है । इस अवैध कारोबार का कई बार खुलासा भी हो चुका है । छापेमारी में ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली सीमेंट बनाने वाली कई फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है , लेकिन ट्रांसपोर्टर व पासर गिरोह के कुछ लोग एक धार्मिक संगठन का चोला ओढ़कर इस तरह सक्रिय हैं कि प्रशासन इस पर नकेल नहीं कस पा रही है ।

आप को बता दे कि बारा क्षेत्र में गाढ़ा कटरा ,कपारी ,लोहगरा ,नीबी में ट्रांसपोर्टर व पासर गिरोह के कुछ सदस्य जो एक धार्मिक संगठन का चोला ओढ़कर नकली सीमेंट का कारखाना चला रहें हैं । इस नकली सीमेंट के कारोबार से लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं तो सरकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है । पूर्व में हुई थी छापामारी।आपको बता दें कि लगभग तीन वर्ष पहले बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पावरप्लांट , लोहगरा , नीबी और मिश्रा के पुरवा में अल्ट्राटेक सीमेंट की अवैध तरीके से सप्लाई की जा रही थी ।

क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने पर तहसील प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया था और ग्राम सभा नीबी के लोहगरा बाजार के पंचायत भवन के पीछे छापेमारी भी की थी ,तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध तरीके से अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई को रोका था और सारी बोरियां कब्जे में ले ली थी , लेकिन तब भी आरोपी मौके से फरार हो गए थे । तब से आज तक प्रशासन मुख्य आरोपी की तलाश नहीं कर पाई जिनके इशारों से ट्रांसपोर्टिंग द्वारा अवैध सीमेंट के नकली कारखाने चल रहे थे ।

फिनिक्स लाइब्रेरी का प्रमुख प्रतिनिधि ने किया उद्घाटन, प्रतियोगी छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा शहर

विश्वनाथ प्रताप सिंह , करछना । प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले छात्र व छात्राओं को शहर में रहकर पढ़ाई करना पड़ रहा था। लेकिन जो छात्र पैसे के अभाव में शहर तक नहीं पहुंच पा रहे थे। अब उन्हें शहर जैसी सुविधा गांव में ही मिलेगी।

इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी। गुरुवार को करछना क्षेत्र के कचरी मोरी के सामने फिनिक्स लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी भीरपुर अमित सिंह ने फीता काट कर किया। प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज में आत्म सम्मान और समानता का दर्जा मिलता है।

युवा वर्ग अपनी ऊर्जा को अनावश्यक नष्ट न करें, बल्कि शिक्षा ग्रहण करने में उनका उपयोग करें। अत्याधुनिक सुविधा वाई-फाई, प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तके, साप्ताहिक पत्रिका, एवं समाचार पत्रों से लैस फिनिक्स लाइब्रेरी ग्रामीणांचल क्षेत्र में खुलने से छात्रों की स्वर्णिम विकास में कारगर साबित होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान धर्मराज सिंह पटेल, अरविंद कुमार गुप्ता, रवि गुप्ता,रंगबली, अशोक पटेल, राज बहादुर पटेल, इंद्र बहादुर, संजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

डिजिटल हाजिरी के नाम पर गुरुजनों के सम्मान पर कुठाराघात : ननकेश बाबू

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट प्रयागराज ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष/शिक्षक विधायक लाल बिहारी यादव के द्वारा लिए गए निर्णय के समर्थन में प्रदेश भर के लाखों परिषदीय शिक्षकों के लिए डिजिटल हाजिरी संबंधी आदेश का पुरजोर विरोध किया है। ज्ञात हो कि वर्तमान प्रदेश सरकार अच्छी शिक्षा देने का ढोंग फैलाकर मनमानी करके डिजिटल हाजिरी के बहाने शिक्षकों के उत्पीड़न पर आमादा है। जिसका संघ की जिला इकाई प्रयागराज खुला विरोध करती है।

जहा एक तरफ प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का नारा देकर वाह-वाही लूटने का काम करती है। वही गुरुजनों का विश्वास घटाकर उन्हें उपस्थिति के नाम पर परेशान कर रही है। जिसका पूरे प्रदेश भर के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बहिस्कार कर रहे हैं।

संघ की जिला इकाई की आपात बैठक राम नारायण लाल इंटर कॉलेज करछना में जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के समर्थन में सरकार के निर्णय का खुला विरोध किया गया।

बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष ननकेश बाबू , अभय राज सिंह, फूलचंद कनौजिया, सीता शरण सिंह, नवीन शुक्ला, बुधराम यादव, अमर बहादुर सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, कमलचंद, शिवमोहन पटेल, प्रेमचंद, रमेश यादव, भुवाई लाल, शिव मूरत पटेल, महेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट जज शिवशंकर प्रसाद ने एक साथ तीन भाषाओं में फैसला सुना कायम की ऐतिहासिक मिसाल
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहली बार अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत तीन भाषाओं में एक साथ फैसला सुनाते हुए ऐतिहासिक पहल की है।कोर्ट ने कहा है कि यदि परिवार अदालत ने धारा 125 सी आर पी सी के तहत अंतरिम गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है तो उस पर अमल कराने के लिए धारा 482 की अर्जी पोषणीय नहीं है। याची को धारा 128 में आदेश का अनुपालन कराने का उपचार प्राप्त है।

वह हाईकोर्ट में आने के बजाय परिवार अदालत में ही धारा 128 की अर्जी दाखिल कर सकती है। यह आदेश न्यायमूर्ति शिवशंकर प्रसाद ने श्रीमती कंचन रावत की याचिका को खारिज करते हुए दिया है। याची की शादी 1 दिसम्बर 2009 को विपक्षी बैजलाल रावत के साथ हुई। शादी में परिवार ने 7-8 लाख रुपये खर्च किए। किंतु दहेज को लेकर याची को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता रहा। एक दिन मजबूर होकर उसे घर छोड़कर मायके आना पड़ा। जहां उसे 26 नवम्बर 11 को एक बच्चा गौरव पैदा हुआ। उसने पति से गुजारा भत्ता मांगा। नहीं देने पर परिवार अदालत गाजीपुर में केस दर्ज किया। परिवार अदालत ने धारा 125 में अंतरिम गुजारा भत्ता चार हजार रुपए प्रतिमाह देने का पति को आदेश दिया। जिसका भुगतान किया गया।

किंतु बकाया 80 हजार रूपए का भुगतान नहीं किया गया। तो अदालत ने दस हजार रुपए प्रतिमाह बकाया जमा करने का आदेश दिया। जिसका पालन न करने पर भुगतान करने का आदेश जारी करने की मांग में हाईकोर्ट में धारा 482 के तहत याचिका दायर की थी। विपक्षी द्वारा याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की गई। कहा याची को धारा 128 में राहत पाने का अधिकार है। याचिका खारिज की जाय। कोर्ट ने फैसला सुनाया और एक साथ तीन भाषाओं में फैसला सुनाकर मिसाल कायम की है।