स्कूल प्रबंधकों से अपील बच्चों को पेड़-पौधा भी बांटे- सरदार पतविंदर सिंह
Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ- विश्वनाथ प्रताप सिंह
नैनी प्रयागराज /भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ जगह जगह पौधारोपण कर आह्वान करते हुए कहा कि वायु में घुल रहे कार्बन डाई आक्साइड गैस के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने की जरूरत है विद्यालय प्रबंधक को पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरूकता लानी होगी शुद्ध हवा जीवनदायिनी हैं इसके बारे में सब को सोचना होगा ऑक्सीजन के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा समय की मांग है प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए आगे आना होगाl
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने स्कूल प्रबंधकों से अपील करते हुए कहा कि जैसे बेल्ट-टाई -मोजा-जूता-पुस्तक-कॉपी बच्चों को शुल्क से वितरित करते हैं किंतु निःशुल्क पेड़ पौधा वितरित करें जिससे बच्चें अपने स्थानीय समुदाय के विकास के लिए पौधे भी तैयार करें हर स्कूल में नर्सरी स्थापित अनिवार्य होl नर्सरी में फलदार और फूल वाले पौधे को तैयार करने में बच्चों की इच्छा वाले पौधे को प्राथमिकता दी जानी चाहिए साथ ही स्कूल मे 'माली भी नियुक्त' करें यह माली विद्यार्थियों को प्रशिक्षण भी दे बच्चों को हर पौधे की खासियत उनके अनुकूल वातावरण और उनके विकास के लिए बरते जाने वाले एहतियात के बारे में भी जानकारी देंl इससे स्कूली बच्चे सामाजिक वानिकी के तौर तरीकों से भी अवगत हो सकेंगे उनमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलेगी और बच्चे अपनी मां के नाम से पौधरोपण कर उसे वृक्ष के रूप में विकसित होने तक देखभाल भी करते रहेंगेl भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि विद्यालय के शिक्षक बच्चों के पाठ्य विषय-वस्तु से नर्सरी के पौधों को जोड़कर भी विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धन कर सकते हैंl पौधारोपण कर अपने-अपने आसपास वातावरण को शुद्ध करना खुशहाल बनाना हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।
जागरूकता में हरमन जी सिंह,दलजीतकौर,सत्यनारायण,ओम प्रकाश,आलोक,मिथिलेश,राहुल रहे।
Jul 13 2024, 20:29