Gorakhpur

Jul 13 2024, 18:14

*थाने के समाधान दिवस में 4 मामले निस्तारित,समस्याएं लेकर पहुंचे 8 फरियादी*

गोरखपुर- शासन के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए थानों में हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में,आज जुलाई माह के पहले समाधान दिवस में तहसीलदार खजनी कृष्ण गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में थाने में कुल 8 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जिनमें 4 मामले पुलिस विभाग से संबंधित पाए गए।

दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने सभी मामलों को सुलह समझौते और प्रभावी विधिक कार्रवाई के बाद समाधान करा दिया। वहीं राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में परसौनी गांव के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामस्वरूप साहनी ने बताया कि आजादी के बाद से गांव में संपर्क मार्ग नहीं है, चकमार्ग पर मिट्टी डालने के बाद गांव के व्यक्ति ने मिट्टी खोद कर अपने खेत में मिला लिया और मार्ग निर्माण नहीं होने दे रहे हैं। तहसीलदार के निर्देश पर मामले की जांच के लिए राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर पहुंच कर जांच और समाधान कराने का निर्देश दिया।इसी प्रकार भिउरी गांव की निवासी महिला संगीता देवी और भरोहियां गांव की महिला साधना ने रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा न मिलने की शिकायत की। अधिकारियों ने शिकायतों की जांच के लिए टीम बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान राजस्व लेखपाल और थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 13 2024, 18:14

*प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित होकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले*

गोरखपुर- गोरखपुर के दक्षिणांचल में स्थित बेलघाट के द चंद्रकांता पैलेस में प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों तथा राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण बच्चों को प्रोत्साहित और सम्मानित किया गया। भारतीय एकता जागरण समाज के बैनर तले हुए इस समारोह पूर्ण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवम सिंह एसडीएम विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इं गिरजेश कुमार भास्कर , ब्लाक प्रमुख डॉ० पूजा सूर्य प्रकाश सिंह कौशिक, विनय कुमार शाही प्रो विजय प्रकाश मणि त्रिपाठी पुष्पलता सिंह अम्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कुल 168 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में शिवम सिंह ने कहा कि गोरखपुर के दक्षिणांचल में ऐसे आयोजन का होना बहुत ही सराहनीय और प्रशंसनीय है समाजसेवियों के द्वारा क्षेत्र के बहुमुखी प्रतिभा के धनी अपनी कक्षा में टॉपर्स बच्चों को सम्मानित करना निश्चित रूप से उनको हौशला प्रदान करेगा और वे सफलता की ऊंचाइयों पर जाएंगे। ब्लॉक प्रमुख पूजा सिंह ने कहा कि बच्चों को प्राथमिक अवस्था में प्रोत्साहित और सम्मानित करना उनके लिए प्रेरणादायक होगा और वे अपनी मंजिल को प्राप्त करने में गतिमान होंगे उन्होंने क्षेत्र में निरंतर ऐसे कार्यक्रम में सहयोग करने की बात कही।

कार्यक्रम के संरक्षक समाजसेवी इंजीनियर गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा कि ऐसे प्रेरक सामाजिक कार्यक्रम होना नवयुवकों में ऊर्जा संचार करता है तथा प्रतिभावान बच्चों को सफलता की और ले जाने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए सदैव हर संभव साथ और सहयोग देने की बात कही तथा उपस्थित लोगों को आभार धन्यवाद दिया। ज्ञात हो कि श्री भास्कर जी हमेशा सामाजिक शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यों में पूरे क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं। संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार दूबे ने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन और सम्मान मिलना जरूरी है अन्यथा प्रतिभा के कुंठित होने का भय रहता है। इस क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के उद्देश्य से सामुदायिक सहयोग से इस तरह के आयोजन करने की हिम्मत कर पाया, श्री दुबे ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।

संरक्षक गिरजेश कुमार भास्कर ने कहा की यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा जिससे बच्चे प्रोत्साहित होंगे और उच्च सफलता प्राप्ति के लिए प्रेरित होंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ बेलघाट के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने इस कार्यक्रम को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में होते रहने चाहिए जिससे देश के भविष्य इन बच्चों को उत्साहित और प्रोत्साहित किया जा सके उन्होंने कार्यक्रम की अति प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि विनय कुमार शाही ने कहा कि क्षेत्र में ऐसे आयोजन का होना गौरव की बात है इसके लिए हम सदैव तन मन धन से साथ हैं उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद सिंह और बीके प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को शिवाजी चंद कौशिक भिखारी प्रजापति तारकेश्वर मिश्र विजय कुमार चौधरी डा० रोहित कुमार गुलाब सिंह ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर केडी यादव पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ उमापति दूबे पूर्व अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ कौशलानंद तिवारी अब्दुल रहमान अमरनाथ गुलाब सिंह उमेश यादव शिवेंद्र सिंह राजमंगल मौर्य विनय यादव विनय मौर्य मनोज मौर्य दिनेश शुक्ल सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक और सम्मानित क्षेत्रीय जन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 13 2024, 18:12

*अनियंत्रित होकर घर में घुसा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, चालक गंभीर*

गोरखपुर- शनिवार सबेरे लगभग 8 बजे सतुआभार बिगही मार्ग से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली कटघर चौराहे के मोड़ पर अचानक अनियंत्रित हो कर गनई विश्वकर्मा घर मे घुस गई। जिससे उनका टिन शेड, गुमटी और वेल्डिंग मशीन क्षतिग्रस्त हो गई।

इस दौरान ट्राली सड़क पर पलट गई। घटना में ट्रैक्टर चालक प्रवीन गोसाईं (32 वर्ष) निवासी बांसपार थाना गीडा गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि डीएस मार्का ईंट भट्ठे के मालिक अरविंद सिंह की ट्रैक्टर ट्राली है। वहीं हादसे में मकान क्षतिग्रस्त होने पर शिवानंद विश्वकर्मा ने खजनी थाने में प्रार्थना पत्र देकर क्षतिपूर्ति की मांग की है।

Gorakhpur

Jul 13 2024, 15:39

*बाढ़ प्रभावित गांव का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण*

गोरखपुर- नेपाल द्वारा नदियों में पानी छोड़े जाने से गोरखपुर में भी बाढ़ आने की संभावना को देखते हुए जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश जनपद के समस्त एसडीएम और तहसीलदार को निर्देशित किया है कि आपने अपने तहसील अंतर्गत भ्रमणशील रहकर बाढ़ संबंधित ग्राम सभाओं का बराबर निरीक्षण करते रहें। जिससे बाढ़ आने की संभावना पर बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविर कैंपों में पहुंचाया जा सके।

जिसके अनुपालन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपने तहसील के अंतर्गत सेंदुली वेंदुली गांव का स्थलीय निरीक्षण कर अपने लेखपाल और कानूनगो को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बाढ़ संभावित गांव पर बराबर निगरानी बनाए रखें जिससे बाढ़ आने की स्थिति पर ग्राम वासियों को राहत शिविर केंद्र पर पहुंचाया जा सके और जिन स्थानों पर नाव की जरूरत हो वहां नाव लगा दी जाएं। जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने की दिक्कत न होने पाए।

क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित ग्राम वासियों को राहत सामग्री उपलब्ध करा दिया जाए जिससे खाने के लिए किसी वस्तु की कमी नही हो सके ग्रामवासी को परेशानी न होने पाए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने क्षेत्रीय लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लेखपाल बराबर गांव में कैंप करें जिससे बाढ़ आने की संभावना से निपटने के लिए तत्काल सहायता किया जा सके।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 19:18

कुलावों तक नहीं पहुंचा नहर का पानी,पंपिंग सेट के सहारे सिंचाई

खजनी गोरखपुर। तमाम प्रयास के बाद भी सरयू नहर के पानी का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। नहर में पानी की आपूर्ति तो की गई है लेकिन नहर की पेंदी में पानी होने के कारण वह कुलावों से होकर खेतों में नहीं पहुंच पा रहा है। नहर की साफ-सफाई में जब से जेसीबी का प्रयोग किया जाने लगा, तब से सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष नहर को अत्यधिक गहरा कर दिया जा रहा है। इस कारण पानी नहर की पेंदी से ऊपर आता ही नहीं है।

नहर के निर्माण के समय बनाए गए कुलावा अब काफी ऊपर हो गए हैं। इस कारण नहर का पानी कुलावा तक पहुंचता ही नहीं जिससे कि पानी खेतों तक जा सके। अब यदि कुलावा को भी नीचे किया जाए तो लोगों के खेत भी कुलावा से काफी ऊपर हो जाएंगे फिर खेतों तक कुलावा के माध्यम से पानी पहुंचना असंभव हो जाएगा। विवशता में किसानों को पंपिग सेट लगाकर नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें अधिक श्रम और धन खर्च करना पड़ रहा है। भाजपा नेता परमात्मा दूबे ने बताया कि इस सिलसिले में जब एसडीओ मनीष राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नदी में जिस स्थान से नहर में पानी आता है वहां पर पानी कम होने की वजह से नहर में कम पानी आ रहा है।

भाजपा नेता का कहना है कि सभी नदियां उफान पर हैं बाढ़ आ गई है लेकिन एसडीओ की बात गले से नीचे नहीं उतर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की सफाई यदि मजदूरों से कराई जाती तो ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होती। क्षेत्र के किसान पंपिंग सेट लगा कर अपने धान के फसल की रोपाई और सिंचाई कर रहे हैं।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:25

छोटे मियां साहब ने कहा कि पहले नमाज, फिर जुलूस

गोरखपुर । हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत याद रखेगी । कर्बला के मैदान में हक और बातिल की जंग हुई जिसमे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ यजीद की फौज का मुकाबला किया और शहादत का जाम पिया उन्हीं की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है शोहदा ए कर्बला याद में आज मोहर्रम की पांचवी तारीख को मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट से मियां साहब का शाही जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ निकाला।

जुलूस में सबसे आगे इस्लामी झंडा और शहनाई बज रही थी मियां साहब के निजी सिपासालार अपने पोशाक में बलम ,बंदूक और लाठी लिए हुए उनकी सुरक्षा में चल रहे थे। बैंड बाजा घुड़सवार आलम लिए हुए सिपासालार चल रहे थे पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कोतवाली थाने की वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद राय भी अपने साथियों के साथ पूरे जुलूस में मौजूद रहे। छोटे मियां अयान अली शाह ने बाबा रोशन अली शाह की मजार पर फतिया पढ़ा और फिर जुलूस इमामबाड़ा स्टेट के पश्चिमी गेट से निकलकर बक्शीपुर अलीनगर चरण लाल चौराहा बेनीगंज जाफरा बाजार होते हुए करबला पहुंचा जहां पर छोटे मियां अयान अली शाह वहां कुछ देर के लिए रुके चूंकि आज जुमा है इसलिए पहले जुमे की नमाज अदा की फिर छोटे मियां साहब का काफिला कर्बला से निकाला मियां साहब का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ।

खूनीपुर पहुंचने पर हाजी कलीम फर्जन्द अपने साथियों के साथ मियां साहब इस्तकबाल किया और गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की गई और उन्हें ड्राई फ्रूट खिलाया गया जगह-जगह मियां साहब का स्वागत हुआ छोटे मियां अयान अली शाह ने बताया कि अपने पूर्वजों की रिवायत के अनुसार आज पांचवी मोहर्रम की तारीख को जुलूस निकाला गया है हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत तक याद रखेगी क्योंकि आज जुम्मा है इसलिए हम लोगों ने कर्बला पहुंचकर पहले जुमे की नमाज अदा की और फिर अपने जुलूस को आगे बढ़ाया गया । छोटे मियां साहब ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम को धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर मियां साहब के साथ सैयद शहाब पार्षद समद गुफरान तौकीर आलम सैयद इरशाद अहमद मंजूर आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस बार जुलूस में खासचीज देखने को मिली कि मियां साहब के शाही जुलूस में पार्षद समद गुफरान के प्रयास से आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी पूरे जुलूस में रहे मौजूद।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:18

इमाम हुसैन की याद में शर्बत व लंगर बांटा गया

गोरखपुर। इमाम हुसैन की याद में शुक्रवार को बाद नमाज़ जुमा चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर के पास गौसे आज़म फाउंडेशन ने सैकड़ों राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस दौरान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मौलाना महमूद रज़ा कादरी, मो. फैज, मो. ज़ैद, रियाज अहमद, अमान अहमद, नूर मोहम्मद दानिश, मो. शारिक, मो. ज़ैद कादरी, एहसन खान, वसीम अहमद, सैफ अली आदि मौजूद रहे।

वहीं रहमतनगर में अली बहादुर शाह यूथ कमेटी द्वारा सैकड़ों लोगों में दूसरी बार लंगरे हुसैनी बांटा गया। लंगर बांटने में अली गजनफर शाह, सरफराज, अमन, रेहान, आसिफ अली, तनवीर अहमद, रियाज अली आदि शामिल रहे।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:16

*उफान पर आमी नदी, बाढ़ के पानी में डूबा स्कूल*

बांसगांव।खजनी तहसील क्षेत्र के जरलही गांव में स्थित सरकारी परिषदीय स्कूल में आमी नदी के बाढ़ का पानी भर चुका है। नदी के समीप स्थित इस स्कूल में बाढ़ का पानी भरने की घटना कोई नई नहीं है। ऐसा प्रायः प्रति वर्ष नदी में आई बाढ़ और बारिश के पानी के कारण होता रहा है। निचले इलाके में स्थित यह पूर्व माध्यमिक स्कूल घुटनों से ऊपर तक पानी में डूब चुका है। सतह से लगभग 2 फुट से अधिक ऊंचाई तक पानी भर चुका है। पानी भरने के कारण स्कूल में पठन-पाठन बंद हो चुका है, बच्चों को गांव के पंचायत भवन में बुला कर पढ़ाने की जानकारी दी गई है।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:14

डीएम ने कलेक्ट्रेट के 142 कर्मचारियों में वितरित किया रेनकोट व छाता

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश कलेक्ट्रेट परिसर पर्यटन भवन पर अपने कर्मचारियों लिपिक, वर्गीय/आशुलिपको, 64 नजारत, अर्दली, वाहन चालक 78 समेत कुल 142 कलेक्ट कर्मचारी को बरसात से बचने के लिए रेनकोट व छाता का वितरित किया। बरसात के मौसम में कोई कर्मचारी भीगने ना पाए सुचारू रूप से अपने घर से ऑफिस और ऑफिस से घर जा सके जिसकी सुरक्षा के लिए कलेक्ट्रेट प्रशासन अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सदैव तत्पर रहता है आज कलेक्ट कर्मचारी रेनकोट और छाता पाकर प्रफुल्लित हो गए। और जिलाधिकारी ने अपने कर्मचारियों से कहा कि बरसात होने पर भी कोई कर्मचारी बहाने बाजी ना करने पाए वह अपनी ड्यूटी के प्रति सदैव तत्पर रहे समय से ड्यूटी पर आए जिससे सरकारी कार्य बाधित न होने पाए और समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे अंडर ट्रेनिग उप जिला अधिकारी दीपक सिंह कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ मंत्री विशेष शुक्ला कोषाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव संयुक्त सचिव सुग्रीव कुमार कचहरी क्लब कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 12 2024, 18:13

एक ही तहसील में जमे 13 लेखपालों का तबादला

गोरखपुर। एक ही तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहने वाले लेखपालों को जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के स्वीकृती पर मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ ने 13 लेखपालों को जनपद के अन्य तहसीलों में तबादला किया ।

जिससे तहसीलों की सुचिता बनी रहे और शासनादेश का अनुपालन सुचारू अनुपालन हो सके। दिनेश कुमार पंकज को सदर तहसील से चौरी चौरा मोहम्मद जावेद खान को सदर तहसील से चौरी चौरा गिरिश चंद को सदर तहसील से चौरी चौरा राहुल श्रीवास्तव को बांसगांव से सहजनवा कृष्ण कुमार श्रीवास्तव को बांसगांव से खजनी राजू को खजनी से बासगाव ओम प्रकाश यादव को गोला से बांसगांव नरसिंह को गोला से खजनी उमेश को गोला से बांसगांव रवि प्रताप सिंह को गोला से खजनी संजय तिवारी को गोला से कैंपियरगंज कमलेश कुमार यादव को सहजनवा से खजनी रामकुमार पांडे को कैंपियरगंज से सहजनवा भेजा गया। रामजन्म यादव और अर्जुन को भी एक तहसील में 10 वर्ष से अधिक रहते हो गया है ।

लेकिन उनका रिटायरमेंट 2 साल के अंदर होने वाला है शासनादेश के अनुसार सेवानिवृत्ति से 2 साल तक अपने तहसील या जनपद में रह सकता है उसका अनुपालन करते हुए दो लेखपालों का तबादला नहीं किया गया है। शासनादेश जैसा कहता है कि 5 साल से अधिक रहने वाले कानूनगो का तबादला होना चाहिए कुछ कानूनगो एक ही तहसील में जमे हुए हैं उनका भी तबादला जल्द किया जाएगा।