कुलावों तक नहीं पहुंचा नहर का पानी,पंपिंग सेट के सहारे सिंचाई
खजनी गोरखपुर। तमाम प्रयास के बाद भी सरयू नहर के पानी का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। नहर में पानी की आपूर्ति तो की गई है लेकिन नहर की पेंदी में पानी होने के कारण वह कुलावों से होकर खेतों में नहीं पहुंच पा रहा है। नहर की साफ-सफाई में जब से जेसीबी का प्रयोग किया जाने लगा, तब से सफाई के नाम पर प्रत्येक वर्ष नहर को अत्यधिक गहरा कर दिया जा रहा है। इस कारण पानी नहर की पेंदी से ऊपर आता ही नहीं है।
नहर के निर्माण के समय बनाए गए कुलावा अब काफी ऊपर हो गए हैं। इस कारण नहर का पानी कुलावा तक पहुंचता ही नहीं जिससे कि पानी खेतों तक जा सके। अब यदि कुलावा को भी नीचे किया जाए तो लोगों के खेत भी कुलावा से काफी ऊपर हो जाएंगे फिर खेतों तक कुलावा के माध्यम से पानी पहुंचना असंभव हो जाएगा। विवशता में किसानों को पंपिग सेट लगाकर नहर के पानी से खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है। ऐसे में उन्हें अधिक श्रम और धन खर्च करना पड़ रहा है। भाजपा नेता परमात्मा दूबे ने बताया कि इस सिलसिले में जब एसडीओ मनीष राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नदी में जिस स्थान से नहर में पानी आता है वहां पर पानी कम होने की वजह से नहर में कम पानी आ रहा है।
भाजपा नेता का कहना है कि सभी नदियां उफान पर हैं बाढ़ आ गई है लेकिन एसडीओ की बात गले से नीचे नहीं उतर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नहर की सफाई यदि मजदूरों से कराई जाती तो ऐसी समस्या उत्पन्न नहीं होती। क्षेत्र के किसान पंपिंग सेट लगा कर अपने धान के फसल की रोपाई और सिंचाई कर रहे हैं।
Jul 13 2024, 15:39