सरायकेला :हाथी ने ओड़िया गांव के भगीरथ महतो के घरों को किया क्षतिग्रस्त,रात भर ग्रामीणों ने की मशाल और लाईट लेकर पहरेदारी
सरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत के ओड़िया गांव में बीते रात्रि 12 बजे भोजन की तलाश में हाथी की झुंड ने भागीरथ महतो की घर को तोड़ा।उसके घर के खपड़े ओर अल्बेस्टर को क्षतिग्रस्त किया साथ ही घर में रखे अनाज को अपना निवाला बनाया ।
इस घर के अंदर भागीरथ महतो आपने परिवार के साथ रात्रि में सोए हुए थे ।खपड़े और अल्वेस्टर टूटने की आवाज सुनने के बाद भागकर दूसरे घरों आपने और परिवार की जान बचाया । मिट्टी बने दीवार को विशाल हाथी ने तोड़ डाला ।दीवार गिरने से पहले घर में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचायी नही तो दीवार से दब जाने से घायल हो जाते।
इस घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लगने लगा ।इस क्षेत्र के ग्रामीण अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए, मशाल ,लाइट,टॉर्च,फटाके की प्रयोग करके हाथी भगाते रहे।
कहा से पहुंच जाते हैं हाथी ,
दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी चांडिल और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी पहाड़ से इन गांवों मे हाथी के झुंड यहां पहुंचते हैं और ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में आतंक और दहशत मचाते है। हाथी दिन के उजाले में गांव में प्रवेश कर जाते ओर उपद्रव करते हे।केंद्र सरकार ओर राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष करोड़ों रुपया वन एवं
पर्यावरण विभाग को मुहैया कराया जाता है । जंगल में पोष्टिक भोजन और पानी की तलाश में सेंचुरी छोड़कर वन्य जीवजंतु गांव के आसपास छोटे बड़े जंगल में डेरा डाला हुए है।
चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना अंतर्गत दर्जनों गांव हाथी प्रभावित क्षेत्र बन गया है। जहां बारहों महीना हाथी की झुंड गांव के आसपास जंगल में डेरा डाले हुए है ।वन विभाग द्वारा आस पास के गांव को अबतक एलिफेंट जोन घोषित नही किया गया। न ही चिन्हित किया गया । जहां हाथी की झुंड विचरण करते रहते हैं ।











चाईबासा : कोल्हान के सेल की गुवा खदान में संयुक्त यूनियन, सेलकर्मी व ठेका मजदूरों का अनिश्चितकालिन स्लो डाउन आंदोलन पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा़ के नेतृत्व में 11 जुलाई को लगातार आठवें दिन भी जारी रहा।
सरायकेला : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल सरायकेला परिसर में विश्व परिवार कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि, सरायकेला विधानसभा श्री सनंद कु. आचार्य के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त नें कहा कि हर साल 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान दें और जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान भी अवश्य दें। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि के मुख्य कारण उच्च जन्म दर, अशिक्षा एवं अज्ञानता, बाल विवाह, अंधविश्वास आदि प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए कार्य योजना के तहत जनसख्या नियंत्रण की क्षेत्र में कार्य करें। वही जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें आम लोगों से अपील की और कहा कि लोग जनसंख्या नियंत्रण करने में सहयोग करें तथा स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाकर परिवार नियोजन को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम योग्य दंपति तक गर्भनिरोधक की पहुंच को सुनिश्चित किया जाना है , जिससे मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा के द्वारा परिवार नियोजन की विधियों इसके लाभ इत्यादि के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन से मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को घटाया जा सकता है परिवार नियोजन में पुरुष नसबंदी को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य जाँच के साथ महिला वाजीकरण पुरुष नसबंदी, कंडोम एवं माला-डी का वितरण किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चिकित्सक, एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को मंचाशीन अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही नव विवाहित जोड़ो को परिवार नियोजन तथा स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से "नई पहल किट" प्रदान किया गया।
चाईबासा: कोल्हान के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा गुरुवार को हाटगम्हारिया प्रखंड के हाथी प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और वही कीताहातु गांव में बैठक कर ग्रामीणों से हाथी के आतंक के बारे में सुरक्षा को लेकर चर्चा की और ग्रामीणों की हाथी की समस्याओं के। बारे रुरूब हुए।
Jul 13 2024, 12:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.5k