sports news

Jul 13 2024, 12:18

बुमराह को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज ने कही ये बात

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे। उनके प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ रमीज राजा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

बुमराह को लेकर कह दी ये बड़ी बात

बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,’मुझे लगता है कि वो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार गेंदबाज हैं। मौजूदा समय में उनसे बेहतर कोई भी गेंदबाज नहीं है। उन्होंने क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में शानदार किया है। आप देख सकते हैं कि वो कहां से ऍन हैं। एक लड़का कहां से यहां तक पहुंचा है। उसमे विश्वास नहीं था और उसका अजीब था।

निभाई अहम भूमिका

अपने यूट्यूब चैनल पर बुमराह की तारीफ करते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘वो अनफिट थे और उन्होंने फिर से टीम इंडिया में वापसी की। अपनी वापसी में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।

T20 वर्ल्ड कप में किया था यादगार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट हासिल की थी। इस दौरान उनका इकोनॉमी 4.17 का था।

टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह ने टीम इंडिया को कई बार कठिन समय से निकाला था। उन्होंने जरूरत के समय विकेट हासिल किये थे। उन्होंने फाइनल में भी शानदार गेंदबाजी की थी।उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे। T20 वर्ल्ड कप में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट था। उन्होंने टूर्नामेंट में 29.4 ओवरों की गेंदबाजी की थी। वो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

sports news

Jul 13 2024, 11:26

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024,भारत-पाक की फाइनल मुकाबला आज,9:30 बजे बर्मिघंम में खेला जाएगा।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में अब इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच भिडंत होने वाली है। 

फाइनल मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे बर्मिघंम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच पहले भी मैच खेला जा चुका है।

 इस मैच को पाकिस्तान चैंपियंस ने जीत लिया था।

 ऐसे में अब इंडिया चैंपियंस के पास पिछली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

sports news

Jul 13 2024, 10:20

WCL 2024 :- ऑलराउंडर युवराज सिंह की विस्फोटक पारी देख फैंस को याद आया 2007 वाला सेमीफाइनल

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 17 साल पहले 2007 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कुटाई कर दिया था. 

युवी की उस विस्फोटक पारी को फैंस आज भी नहीं भूल पाए हैं. क्रिकेट का कोई सा भी फॉर्मेट हो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने आते ही युवराज का बल्ला आग उगलने लगता है.

 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सिक्सर किंग युवी का जोश ठंडा नहीं हुआ है. उन्होंने शुक्रवार रात एक बार फिर से कंगारू गेंदबाजों की बैंड बजा दी. युवराज ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का ठीक वही हाल किया, जोकि उन्होंने 17 साल पहले डरबन में खेले गए 2007 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में किया था.

विस्फोटक बल्लेबाज युवराज ने शुक्रवार रात को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और धुआंधार पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्कों की मदद से 59 रनों की लाजवाब पारी खेली. भारत ने युवराज सहित अपने चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन का विशाल स्कोर बना डाला.

भारत ने 56 रन के अंदर ही अपने दो विकेट खो दिए जब अंबाति रायुडू और सुरेश रैना जल्दी ही आउट हो गए. इसके बाद पावरप्ले में युवी को बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. उन्होंने आते ही अपना खतरनाक रूप दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने 210 के स्ट्राइक रेट से कंगारुओं की बैंड बजा दी.

sports news

Jul 13 2024, 09:38

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विंबलडन देखने के लिए पहुंचे इंग्लैंड

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा विंबलडन देखने के लिए इंग्लैंड पहुंचे है. रोहित का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रोहित ने भारत को 17 साल बाद टी20 विश्व कप जिताया है. जिसके बाद भारतीय टीम का घर पर का काफी शानदार स्वागत हुआ था.वही रोहित पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए थे जो दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे है. रोहित भारत को वनडे विश्व कप में भी फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.

वही इसके साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने का भी ऐलान कर दिया था. जिसके बाद रोहित अब फ्री हो चुके है और पूरे परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए इंग्लैंड रवाना हुए है. रोहित इंग्लैंड में इस वक्त टेनिस का मजा ले रहे है. जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. रोहित शर्मा का एक फोटो पोस्ट करते हुए विंबलडन ने कैप्शन भी लिखा है. कैप्शन में विंबलडन ने लिखा है की रोहित शर्मा आपका विंबलडन में स्वागत है.

रोहित शर्मा विंबलडन में पुरुष सिंगल्स का सेमीफाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचे थे. पुरुष सिंगल्स का सेमीफाइनल मैच कार्लोस अल्काराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच खेला गया. कार्लोस अल्काराज और डेनियल मेदवेदेव के बीच कड़ा टक्कर देखने को मिला. जिसमें कार्लोस अल्काराज ने डेनियल मेदवेदेव को 7 -6, 6-3,6-4 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.विंबलडन में रोहित से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. जिनका इंग्लिश दर्शकों ने खड़े होकर स्वागत किया था और उसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

sports news

Jul 12 2024, 18:08

दमदार जीत के साथ खत्म हुआ जेम्स एंडरसन का करियर

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दमदार जीत के साथ टेस्ट सीरीज में अपना खाता खोला. वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने मैच के तीसरे ही दिन बुरी तरह हरा दिया.

 पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 371 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 136 पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की जीत के हीरो गस एटकिंसन रहे जिन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए. वैसे इस मैच में जीत के साथ ही जेम्स एंडरसन का करियर भी समाप्त हो गया. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज का ये आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था.

एंडरसन का करियर समाप्त

जेम्स एंडरसन का करियर 22 साल लंबा रहा. इस खिलाड़ी ने साल 2002 में डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने पहला टेस्ट 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला.

 एंडरसन ने अपने करियर में 188 टेस्ट खेले और इस दौरान उन्होंने 704 विकेट अपने नाम किए. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं. वनडे में भी एंडरसन ने 269 विकेट हासिल किए और टी20 में उनके नाम 18 विकेट रहे.

इंग्लैंड का दमदार खेल

इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स में सिक्के की बाजी जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. वेस्टंडीज की टीम इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में विकेट पर जम ही नहीं सकी. पहली पारी में सबसे पहले कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट के विकेट के साथ खत्म हुआ.

 ब्रेथवेट सिर्फ 6 रन बना सके और उनका विकेट एटकिंसन ने लिया. ये गस एटकिंसन का पहला टेस्ट विकेट भी था. इसके बाद वो किर्क मैकेंजी का विकेट ले गए. देखते ही देखते एटकिंसन ने पहली पारी में 7 विकेट चटकाते हुए वेस्टइंडीज को सिर्फ 121 रनों पर ढेर कर दिया

sports news

Jul 12 2024, 11:00

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने पर दिया बड़ा बयान

भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है. अब सबकी नजरें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर जा टिकी हैं, जिसमें विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में खेलते दिखाई देंगे. चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में होनी है और इस पर भारत सरकार ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मगर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि विराट कोहली एक बार पाकिस्तान आएंगे तो भारत की आवभगत भूल जाएंगे.

एक मीडिया इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने कई विषयों पर बात की. उन्होंने विराट कोहली के पाकिस्तान में खेलने पर कहा, "मैं इतना कहूंगा कि जो प्यार विराट कोहली को भारत में मिला है, वो यहां आएंगे तो भारत की आवभगत भूल जाएंगे. पाकिस्तान के लोगों में विराट कोहली का बहुत क्रेज़ है और उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. यहां तक कि विराट मेरा भी फेवरेट खिलाड़ी है."

टी20 क्रिकेट से नहीं लेनी चाहिए थी रिटायरमेंट

शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि विराट कोहली की अपनी अलग क्लास है लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लेनी चाहिए थी. अफरीदी अनुसार विराट अब भी छोटे फॉर्मेट में खेलना जारी रख सकते थे क्योंकि वो फॉर्म में हैं, फिट हैं और रोज ट्रेनिंग करते हैं. 

वहीं विराट के होने से वो अपना अनुभव युवाओं से बांट सकते थे क्योंकि एकसाथ सभी युवा खिलाड़ियों की टीम को टॉप लेवल पर तैयार करना मुश्किल होगा. अफरीदी मानते हैं कि विराट अभी युवाओं को काफी कुछ सिखा सकते थे.

शाहिद अफरीदी ने उस विषय पर भी चुप्पी तोड़ी कि 2023 एशिया कप में भारतीय टीम क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई थी. वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है. अफरीदी ने कहा - मुझे लगता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट, सीरीज, इन चीजों को सियासत से दूर रखना चाहिए. इससे अच्छी सियासत कुछ नहीं है कि 2 देश आपस में क्रिकेट खेल रहे हैं और एक-दूसरे के देश जाकर खेलें. मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा खूबसूरत रिलेशनशिप कोई हो सकता है.

sports news

Jul 12 2024, 10:14

बाबर आजम के सपोर्ट में उतरे हसन अली, कहा वो हमेशा मेरा किंग रहेगा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सर्जरी शुरू हो चुकी है. कोच गैरी कर्स्टन ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर पीसीबी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उनकी रिपोर्ट में शाहीन अफरीदी सबसे बड़े दोषी निकलकर सामने आए हैं. उन पर कप्तान बाबर को लेकर खराब बर्ताव करने और टीम में माहौल बिगाड़ने के आरोप लगे हैं. इससे बाबर पर उठ रहे सारे सवाल अब शाहीन की तरफ मुड़ गए हैं. इस बीच बाबर आजम के पक्के दोस्त माने जाने वाले ने चुप्पी तोड़ते हुए उनका समर्थन किया है. उनके मुताबिक, पाकिस्तानी कप्तान ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के अलावा कभी खराब प्रदर्शन नहीं किया. हसन अली ने उन्हें अपना और पाकिस्तान के बैटिंग लाइनअप का किंग भी बताया है.

पीसीबी की ‘सर्जरी’ और बाबर पर क्या कहा?

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट पाकिस्तान को एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उनसे पीसीबी के हालिया एक्शन को लेकर सवाल किया गया. अली ने इसके जवाब में टीम में कई तरह की सुधार की जरूरत बताई. हालांकि, उन्होंने पीसीबी जल्दबाजी में कोई फैसला लेने पर चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की बड़ी सर्जरी वाली बात को लेकर कहा कि उन्हें पता नहीं आखिर इससे उनका क्या मतलब था. अगर वो पूरी टीम को बदलना चाहते हैं, तो ऐसा मुमकिन नहीं होगा, क्योंकि टीम के पास बैकअप खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं.

हसन अली ने बाबर आजम को लेकर कहा कि वो पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप के किंग है. इसलिए जैसे हर खिलाड़ी अपने आप में सुधार लाता है, उन्हें भी सुधार लाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी कप्तान ने सुधार लाए भी हैं और उनके मुताबिक, केवल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान शतक नहीं लगा सके. इसके अलावा हर जगह उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.

किंग कहने पर ट्रोल होते रहे हैं हसन

हसन अली ठीक इसी तरह से एक पाकिस्तानी पॉडकास्ट के दौरान बाबर आजम को किंग कहा था. इसके बाद उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई थी. हसन अली पर ये भी आरोप लगे थे कि बाबर ने इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में चुना था. क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में उन्होंने फिर से पाकिस्तान के कप्तान को किंग कहा. हसन ने ये कहते ही बोला कि उन्हें पहले भी इसके लिए गाली दी जा चुकी है और फिर से उनकी ट्रोलिंग होगी, लेकिन यही सच्चाई है. उनके मुताबिक, बाबर पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, बस वो कप्तान के तौर पर कोई ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं.

sports news

Jul 12 2024, 09:44

श्रेयस अय्यर, बारिश में बहाया पसीना, टीम इंडिया में होगी वापसी?

श्रेयस अय्यर ने लंबे समय से टीम इंडिया के लिए कोई मैच नहीं खेला है. बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को अनुशासन तोड़ने के आरोप में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया था. गौतम गंभीर ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला. ऐसे में अय्यर एक बार फिर से टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इन उम्मीदों के बीच रनिंग करते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसके अलावा खुद वो भी अपने सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार अपनी प्रैक्टिस और एक्सरसाइज की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

बारिश में बहाया पसीना

श्रेयस अय्यर का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वो बारिश के बीच दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अय्यर ने गिले ट्रैक पर मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की तरह दौड़ लगाई. कई फैंस ने उनके वीडियो को शेयर किया है और उनकी मेहनत की तारीफ की है. 10 जुलाई को ही अय्यर ने बैटिंग प्रैक्टिस के बाद आराम करते हुए अपनी तस्वीर को शेयर किया था. कुछ दिन पहले भी उन्होंने दौड़ते हुए और एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो को शेयर किया था.

sports news

Jul 11 2024, 20:08

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल जारी, जानिए कब होंगे मुकाबले

भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की T20I सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. 

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का आगाज 26 जुलाई से होगा. पहले T20I सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज का आगाज होगा. भारत 26, 27 और 29 जुलाई को पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन T20 मैच खेलेगा, जिसके बाद कोलंबो में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

इस दौरे पर भारत की कमान नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका को भी सनथ जयसूर्या के रूप में नया कोच मिलेगा. गंभीर ने हाल ही में राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिन्होंने भारत को अमेरिका में अपना दूसरा T20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था, जबकि जयसूर्या को क्रिस सिल्वरवुड की जगह शामिल किया गया है.

भारत ने अभी तक सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए आराम दिया जाएगा.

ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को T20I टीम की कमान मिल सकती है, जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.

 इस बीच, T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप चरणों में बाहर होने वाली श्रीलंका को भी नया कप्तान मिलेगा, क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. साल 2021 के बाद भारत पहली बार श्रीलंका का व्हाइट-बॉल द्विपक्षीय दौरा करेगी.

sports news

Jul 11 2024, 15:02

कौन होगा अगला भारतीय बॉलिंग कोच, जानें

जब से गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है तभी से उनके सपोर्ट स्टाफ पर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एल. बालाजी और जहीर खान का नाम गेंदबाजी कोच के लिए दो संभावित उम्मीदवारों के तौर पर पेश किया है। 

खबरों की मीड अनुसार आर विनय कुमार का नाम भी सामने आ रहा है, जिन्हें गौतम गंभीर की पसंद माना जा रहा है। दरअसल, 42 वर्षीय गंभीर मुंबई के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर को बैटिंग कोच और कर्नाटक के तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार को गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं,

 लेकिन एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई को विनय की नियुक्ति में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह नया गेंदबाजी कोच बनने के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ चर्चा कर रहा है।

जहीर और बालाजी में किसका पलड़ा भारी

भारत के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान 2011 वनडे विश्व कप में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 

वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का अहम हिस्सा है और लगातार युवा प्लेयर्स को पॉलिश करने का काम करते हैं। दूसरी ओर बालाजी आईपीएल में सीएसके के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं

इसी महीने तय हो जाएगा सपोर्ट स्टाफ

गौतम गंभीर 27 जुलाई को भारत के मुख्य कोच के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने के लिए तैयार हैं, जब भारत तीन मैच की सीरीज के पहले टी-20 में श्रीलंका से भिड़ेगा।

 श्रीलंका दौरे के दौरान भारत तीन वनडे मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की घोषणा कर दी थी वो शायद वनडे सीरीज में न खेले। 

उम्मीद हौ कि इन दिग्गजों की सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में वापसी होगी।