जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एफिलियेटिंग एजेन्सी यथा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज द्वारा डी0एल0एड0 (डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजूकेशन अर्थात बी0टी0सी0) पाठ्यक्रम व स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों का परीक्षा परिणाम विलम्ब से घोषित करने तथा पी0एफ0एम0एस0 से संबंधित प्रकरण यथा-ट्रांजेक्शन फेल आदि के कारण वंचित अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है।
समय सारिणी के अनुसार समस्त संबंधित छात्रों द्वारा किये गये आनलाइन आवेदन में गत वर्ष के परीक्षा परीणाम को ठीक किये जाने एवं आनलाइन सबमिट किये जाने की प्रक्रिया दिनांक 15 जुलाई 2024 से दिनांक 24 जुलाई 2024 तक की जायेगी। सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्रों की हार्डकापी वांछित सलग्नकों सहित संबंधित शिक्षण संस्थान में दिनांक 16 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक किया जा सकता है। छात्रों द्वारा जमा किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी से मिलान करने, पोर्टल पर आनलाइन आवेदन पत्र को प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करने तथा पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की प्रक्रिया संबंधित शिक्षण संस्थानो द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2024 से दिनांक 30 जुलाई, 2024 तक की जायेगी।
संबंधित संस्था की मान्यता, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का वर्ष एवं अध्ययनरत वर्गवार वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को डिजीटल हस्ताक्षर से आनलाइन सत्यापित करने एवं अपात्र छात्रों, पाठ्यक्रमो, संस्थाओं को ब्लॉक करने सम्बन्धी प्रक्रिया सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2024 से दिनांक 08 अगस्त, 2024 तक की जायेगी। उन्होंने जनपद अयोध्या के समस्त संबंधित संस्थानो के प्राचार्य/प्राचार्या/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या एवं छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों/कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि अपने संस्थानों के सभी संबंधित छात्र/छात्राओं से उक्त समय सारिणी के अनुसार आवश्यक कार्यवाही कराते हुए अपने स्तर से भी सभी संबंधित कार्यवाही ससमय पूर्ण करना/कराना सुनिश्चित करें, जिससे कोई भी पात्र छात्र/छात्रा छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। उक्त जानकारी जय नाथ गुप्ता जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या ने दी है।
Jul 12 2024, 20:18