छोटे मियां साहब ने कहा कि पहले नमाज, फिर जुलूस
गोरखपुर । हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत याद रखेगी । कर्बला के मैदान में हक और बातिल की जंग हुई जिसमे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ यजीद की फौज का मुकाबला किया और शहादत का जाम पिया उन्हीं की याद में मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है शोहदा ए कर्बला याद में आज मोहर्रम की पांचवी तारीख को मियां बाजार स्थित इमामबाड़ा स्टेट से मियां साहब का शाही जुलूस पूरी शानो शौकत के साथ निकाला।
जुलूस में सबसे आगे इस्लामी झंडा और शहनाई बज रही थी मियां साहब के निजी सिपासालार अपने पोशाक में बलम ,बंदूक और लाठी लिए हुए उनकी सुरक्षा में चल रहे थे। बैंड बाजा घुड़सवार आलम लिए हुए सिपासालार चल रहे थे पुलिस प्रशासन की तरफ से भी कोतवाली थाने की वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद राय भी अपने साथियों के साथ पूरे जुलूस में मौजूद रहे। छोटे मियां अयान अली शाह ने बाबा रोशन अली शाह की मजार पर फतिया पढ़ा और फिर जुलूस इमामबाड़ा स्टेट के पश्चिमी गेट से निकलकर बक्शीपुर अलीनगर चरण लाल चौराहा बेनीगंज जाफरा बाजार होते हुए करबला पहुंचा जहां पर छोटे मियां अयान अली शाह वहां कुछ देर के लिए रुके चूंकि आज जुमा है इसलिए पहले जुमे की नमाज अदा की फिर छोटे मियां साहब का काफिला कर्बला से निकाला मियां साहब का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया ।
खूनीपुर पहुंचने पर हाजी कलीम फर्जन्द अपने साथियों के साथ मियां साहब इस्तकबाल किया और गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा की गई और उन्हें ड्राई फ्रूट खिलाया गया जगह-जगह मियां साहब का स्वागत हुआ छोटे मियां अयान अली शाह ने बताया कि अपने पूर्वजों की रिवायत के अनुसार आज पांचवी मोहर्रम की तारीख को जुलूस निकाला गया है हजरत इमाम हुसैन की शहादत को दुनिया ता कयामत तक याद रखेगी क्योंकि आज जुम्मा है इसलिए हम लोगों ने कर्बला पहुंचकर पहले जुमे की नमाज अदा की और फिर अपने जुलूस को आगे बढ़ाया गया । छोटे मियां साहब ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और नगर निगम को धन्यवाद दिया ।
इस अवसर पर मियां साहब के साथ सैयद शहाब पार्षद समद गुफरान तौकीर आलम सैयद इरशाद अहमद मंजूर आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस बार जुलूस में खासचीज देखने को मिली कि मियां साहब के शाही जुलूस में पार्षद समद गुफरान के प्रयास से आधा दर्जन से अधिक सफाई कर्मी पूरे जुलूस में रहे मौजूद।
Jul 12 2024, 19:18